10 Line School- विद्यालय पर निबंध

10 Line School – विद्यालय जिसे शिक्षा का मंदिर कहा जाता हैं प्रत्येक इंसान के जीवन की प्रगति और दिशा को तय करता हैं साथ ही हम अपने जीवन का बहुत समय पहली कक्षा से लेकर बाहरी कक्षा अपने विद्यालय में गुज़ारते हैं जिसे हम शिक्षा ग्रहण करने के साथ अनेकों गुण सीखते है।

अक़्सर हमें स्कूलों व कॉलेजों में निबंध व भाषण लिखने के लिए दिए जाते है इसलिए आज हम आपको विद्यालय पर 10 लाइन में छोटे निबंध प्रदान करें रहे हैं उम्मीद है आपको हमारे द्वारा लिखे गए निबंध पसंद आयगे।

10 Line School Vidyalaya short essay hindi

औऱ आप भी हमें विद्यालय- School पर 10 लाइन निबंध लिखकर भेज सकते हैं जोकि यूनिक व ओरिजनल होना चाहिए जिसकों हमारी वेबसाइट के माध्यम से हजारों लोग पढ़ेगें इसके लिए हमारे इस फेसबुक पेज पर मैसज करें।

10 Line School Short Essay Hindi- पहला

1. मेरे विद्यालय का नाम प्राथमिक बाल विद्यालय है।

2. मेरे विद्यालय में 20 अध्यापक है और वह सब हमें बहुत प्यार से पढ़ाते है।

3. मेरे विद्यालय की इमारत हरे रंग की है और इसके ऊपर हमेशा हमारा तिरंगा लहरा रहा होता है।

4. विद्यालय में 20 कमरें है और एक प्रधानाचार्य का कमरा तथा एक स्टाफ रुम है।

5. सभी कमरों में कूड़ेदान रखे हुए है और सभी बच्चे अपनी कक्षाओं को साफ रखते है।

6. सुबह सबसे पहले अध्यापक हमसे ईश्वर की प्रार्थना करवाते है और फिर हम सब राष्ट्रगान गाते है।

7. हमारे खेल अध्यापक हमें बहुत से खेल खिलाते है जैसे खो-खो, कबड्डी, दौड़, वॉलीबॉल आदि।

8. मेरे विद्यालय का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक का है औऱ मुझे यह समय बिताने में बहुत मज़ा आता है।

9. मेरे विद्यालय में मिड डे मील का भी प्रबंध होता है और मुझे अपने विद्यालय का भोजन बहुत पसंद है।

10. मेरा विद्यालय मुझे बहुत अच्छा लगता है।


10 Line School Short Essay Hindi- दूसरा

1. मेरे विद्यालय का नाम दिल्ली पब्लिक स्कूल है।

2. मेरे विद्यालय में नर्सरी कक्षा से पांचवी कक्षा तक की पढ़ाई होती है।

3. मेरा विद्यालय मेरे घर के बहुत पास है इसलिए मैं समय से पहले ही विद्यालय पहुँच जाती हूँ।

4. मेरे विद्यालय में एक बहुत बड़ा बागीचा है जिसमें बहुत से रंग-बिरंगे फूल उगे हुए है।

5. मेरे विद्यालय की इमारत गुलाबी रंग की है और इसमें एक बहुत बड़ा हॉल भी है जहाँ हम सुबह की प्रार्थना करते है।

6. मेरा विद्यालय बहुत बड़ा है और इसमें एक बड़ा सा खेल का मैदान भी है।

7. मेरे विद्यालय में नियमों का पालन करना अनिवार्य है और जो विद्यार्थी ऐसा नही करते उन्हें दण्ड भी दिया जाता है।

8. मेरे विद्यालय में गरीब बच्चो की मुफ्त शिक्षा का भी प्रबंध है।

9. मेरे विद्यालय की पुस्तकें बहुत ही सरल और रोचक है और हमारे अध्यापकों का पढ़ाने का तरीका भी बहुत मज़ेदार है।

10. मैं कभी छुट्टी नही करती और हर साल गर्मियों की छुट्टियों में मुझे अपना विद्यालय बहुत याद आता है।


10 Line School Short Essay Hindi- तीसरा

1. मेरे विद्यालय का नाम माता सरस्वती विद्यालय है।

2. मेरे विद्यालय में नर्सरी कक्षा से आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई करवाई जाती है।

3. यहाँ पर बहुत सारे पेड़-पौधे लगे हुए है तथा प्रधानाध्यापक के कमरे के बाहर बहुत से गुलाब के पौधे लगे हुए है।

4. मेरे विद्यालय में 25 कमरे है और सभी में चार-चार बड़ी-बड़ी खिड़किया लगी हुई है।

5. हम कमरे के अंदर भी बाहर की हवा का पूरा मज़ा लेते है और लाइट जानें पर भी मज़े से पढ़ाई करते है।

6. हमारे सभी अध्यापक सारे विषय बहुत ही सरल तरीके से पढ़ाते है।

7. हमारे सभी अध्यापक समय पर विद्यालय आते है और उन्हें देखकर सभी विद्यार्थी भी समय पर विद्यालय पहुँचने का प्रयास करते है।

8. विद्यालय की प्रयोगशाला में अध्यापक हमसे विज्ञान के छोटे-छोटे प्रयोग भी करवाते है।

9. मेरे विद्यालय की पत्रिका सभी बच्चों को मुफ्त दी जाती है जिसमें पूरे साल की गतिविधियों का ब्यौरा होता है।

10. मेरा विद्यालय मुझे बहुत प्रिय है।


10 Line School Short Essay Hindi- चौथा

1. मेरे विद्यालय का नाम राजकीय उच्च माध्यमिक बाल विद्यालय है।

2. मेरे विद्यालय में कक्षा प्रथम से कक्षा दसवीं तक की पढ़ाई होती है।

3. हमारे सभी अध्यापक हर त्यौहार हमारे साथ मिलजुल कर मनाते है।

4. वह हमें विद्यालय के हर समारोह और प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये प्रोत्साहित करते है।

5. मेरे विद्यालय में 30 कमरे,  एक लैब और एक लायब्रेरी है।

6. यहाँ बहुत से सुंदर-सुंदर पौधे है जिनकी देखभाल के लिए माली भी है।

7. विद्यालय के दो बड़े-बड़े द्वार है जिन पर दो चौकीदार हमेशा निगरानी के लिए हाज़िर रहते है।

8. मेरा विद्यालय हमारे शहर का सबसे अच्छा विद्यालय माना जाता है क्योंकि यहाँ के अधिकतर विद्यार्थी अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होते है।

9. दूर-दूर से बच्चे इस विद्यालय में पढ़ने आते है औऱ दूर से आने वाले बच्चों को विद्यालय की बस लेने जाती है।

10. मैं भी बस से विद्यालय जाती हूँ और मन लगा कर पढ़ती हूँ।


10 Line School Short Essay Hindi- पांचवा

1. मेरे विद्यालय का नाम उच्चतर माध्यमिक बाल विद्यालय है।

2. मेरे विद्यालय में छठी कक्षा से बारहवीं कक्षा तक की शिक्षा दी जाती है।

3. हमारे सभी शिक्षक बहुत ही अनुशासित है और वह सभी विद्यार्थियों को भी अनुशासन में रखते है।

4. हमारे प्रधानाचार्य जी के कक्ष के बाहर सभी कक्षाओं की समय सारणी रोज़ लिखी जाती है।

5. विद्यालय में हमारी सुबह गायत्री मंत्र से शुरु होती है उसके बाद हम प्रार्थना करते है और फिर सभी राष्ट्रगान गाते है।

6. प्रार्थना आदि के बाद हमारे खेल अध्यापक हमें पीटी और योग अभ्यास करवाते है।

7. मेरे विद्यालय में बहुत सारे विषय पढ़ाये जाते है तथा अतिरिक्त भाषा सीखने का भी प्रबंध है।

8. विद्यालय में चित्रकला, संगीत तथा नृत्य की कक्षाएं भी चलती है और हमारे विद्यालय के विद्यार्थी इन क्षेत्रों में कई पुरस्कार जीत चुके है।

9. सभी राष्ट्रीय पर्वों पर बाल सभाएं भी आयोजित होती है जिनमें सभी बच्चें पूरे उत्साह के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते है।

10. हमारे सभी अध्यापक बहुत परिश्रमी है और वह हमें पढ़ाई के साथ बहुत सी अच्छी-अच्छी बातें भी सिखाते है मुझे अपने विद्यालय पर गर्व है।

छठ पूजा पर निबंध प्रदूषण समस्या पर निबंध
दीवाली पर निबंध सोशल मीडिया पर निंबध
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ दहेज पर निबंध
जन्माष्टमी पर निबंध
ग्लोबल वार्मिंग निबंध
रक्षाबंधन पर निबंध
आज का पंचांग देखें
जन्माष्टमी पर निबंध
होली पर निबंध
ओणम पर निबंध
नवरात्रि पर निबंध

तो दोस्तों हमने आपको School पर 10 लाइन निबंध अलग-अलग प्रकार के लिखे हैं अगर आपको हमारे यह निबंध पसंद आते हैं तो आप अपनी आवश्यकता के अनुसार स्कूलों में इनका इस्तेमाल कर सकते हैं और साथ ही आपको भी इसके बारे में लोगों को अवगत करना चाहिए।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया 10 Line School निबंध काफी पसंद आए होंगे तो अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो उसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और अगर आपका कोई सवाल है तो हमे कमेंट करें।

हर जानकारी अपनी भाषा हिंदी में सरल शब्दों में प्राप्त करने के हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जहाँ आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें

HP Jinjholiya
मेरा नाम HP Jinjholiya है, मैंने 2015 में ब्लॉगस्पॉट पर एक ब्लॉगर के रूप में काम करना शुरू किया उसके बाद 2017 में मैंने NewsMeto.com बनाया। अब मैं ब्लॉगिंग, यूट्यूबर, डिजिटल मार्केटिंग और कंटेंट क्रिएटर के क्षेत्र में एक बहुमुखी पेशेवर हूं। मैं गहन शोध करता हूं और हमारे पाठकों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री उत्पादित करता हूं। हर एक सामग्री मेरे व्यापक विशेषज्ञता और गहरे शोध पर आधारित होती है।