10 Line Meri Maa- मेरी माँ पर निबंध

10 Line Meri Maa – माँ के रिश्ते को दुनिया मे सबसे अधिक सम्मान दिया जाता हैं जो हमे 9 महीने अपने गर्भ में रखतीं हैं और हमें जीवन प्रदान करती हैं तथा माँ ममता, स्नेह, त्याग और प्रेम की मूर्ति रूप में होती है जो आपको हर स्थिति सिर्फ़ सुख प्रदान करती हैं।

अक़्सर हमें स्कूलों व कॉलेजों में निबंध व भाषण लिखने के लिए दिए जाते है इसलिए आज हम आपको मेरी माँ पर 10 लाइन में छोटे निबंध प्रदान करें रहे हैं उम्मीद है आपको हमारे द्वारा लिखे गए निबंध पसंद आयगे।

औऱ आप भी हमें मेरी माँ- Meri Maa पर 10 लाइन निबंध लिखकर भेज सकते हैं जोकि यूनिक व ओरिजनल होना चाहिए जिसकों हमारी वेबसाइट के माध्यम से हजारों लोग पढ़ेगें इसके लिए हमारे इस फेसबुक पेज पर मैसज करें।

10 Line Meri Maa Short Essay Hindi- पहला

1. मेरी माँ का नाम लक्ष्मी देवी है उनकी आयु 45 वर्ष की है।

2. मेरी माँ सुबह सूरज निकलने से पहले ही उठ जाती है।

3. वह सबसे पहले स्नान करती है और फिर पूजा करती है।

4. फिर वह भोजन तैयार करती है तथा मेरी माँ बहुत स्वादिष्ट भोजन बनाती है।

5. फिर माँ हम सब भाई-बहनो को स्कूल के लिए तैयार करती है।

6. स्कूल में भी मेरे सहपाठी मेरे टिफिन का खाना बहुत पसंद करते है।

7. वह मेरी माँ के हाथ का खाना खाने के लिए कभी-कभी मेरे घर भी आते है।

8. माँ उन सब को भी बहुत प्यार से खाना खिलाती है।

9. मेरी माँ घर का सारा काम करती है और रात को सबके सोने के बाद सोती है।

10. मेरी माँ दुनिया की सबसे प्यारी माँ है।


10 Line Meri Maa Short Essay Hindi- दूसरा

1. मेरी माँ का नाम सुनीता देवी है वह एक संयुक्त परिवार की बहू है।

2. हमारे परिवार में दादा, दादी, दो ताऊ, दो ताई, मेरे माता-पिता और मैं हूँ।

3. मेरी माँ घर की सबसे छोटी बहू है इसलिए मेरी माँ से सभी की बहुत अपेक्षाएं रहती है।

4. मेरी माँ सुबह सबसे पहले उठ जाती है फिर वह स्नान और पूजा करती है।

5. फिर वह घर के अन्य काम-काज में व्यस्त हो जाती है और मेरी दोनो ताई भी मेरी माँ के साथ घर के काम में हाथ बँटाती है।

6. माँ मेरे स्कूल के समय से पहले ही घर का सब काम कर लेती है और फिर मुझे स्कूल के लिए तैयार करती है।

7. स्कूल से आने के बाद मैं दादा-दादी और अपने अन्य भाई-बहनो के साथ समय बिताती हूँ।

8. मेरी माँ घर के काम-काज के कारण मुझे अधिक समय नही दे पाती।

9. मैं रात होने का इन्तज़ार करती हूँ जब मेरी माँ सारा काम खत्म करके मेरे पास आयेंगी और मेरे साथ खेलेंगी।

10. मेरी माँ मुझे सोते समय बहुत अच्छी-अच्छी कहानियाँ सुनाती है।


10 Line Meri Maa Short Essay Hindi- तीसरा

1. मेरी माँ का नाम कमला देवी है उनकी आयु 40 वर्ष है।

2. हम एक गाँव में रहते है और मैं गाँव के स्कूल में पाँचवी कक्षा में पढ़ती हूँ।

3. हम चार भाई-बहन है और हमारा परिवार एक निम्नवर्गीय परिवार है।

4. मेरे पिता जी की कमाई बहुत कम है इसलिए मेरी माँ को बहुत ही किफायत से घर चलाना होता है।

5. मेरी माँ घर में कपड़े सिलने का काम करती है जिससे घर की आजीविका चलाने में पिताजी की मदद हो सके।

6. मेरी माँ कभी भी पुरानी वस्तुओं को फैंकती नही है बल्कि उनका किसी न किसी रूप में सदुपयोग करती हैं।

7. माँ हमें भी हमेशा यही शिक्षा देती है कि कोई भी वस्तु कभी बेकार नही होती है।

8. मेरी माँ पूरे परिवार के खाना-खाने के बाद ही खाना खाती है।

9. मेरी माँ हम सब भाई-बहनो के कपड़े अपने हाथों से ही सिलती है।

10. मुझे अपनी माँ पर गर्व है औऱ मैं उन्हें बहुत प्यार करती हूँ।


10 Line Meri Maa Short Essay Hindi- चौथा

1. मेरी माँ का नाम सुजाता देवी है उनकी आयु 46 वर्ष है।

2. वह एक बहुत ही सुशील और समझदार गृहणी है वह सभी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाती है।

3. वह घर को बहुत ही साफ और व्यवस्थित रखती है।

4. मेरी माँ सुबह मुझे स्कूल के लिए तैयार करती है और फिर मुझे स्कूल छोड़ कर भी आती है।

5. माँ मेरे स्कूल से आने से पहले घर का सारा काम खत्म करके फिर मुझे स्कूल से लेने आती है।

6. घर पर माँ मुझे अपने हाथ से खाना खिलाती है।

7. माँ मुझे स्कूल का होमवर्क भी करवाती है और पढ़ाई में मेरी मदद करती है।

8. शाम को माँ मुझे पार्क में खेलने के लिए ले जाती है।

9. रात को माँ खाना जल्दी बना लेती है और फिर हम सब साथ में टीवी देखते है।

10. हर रविवार को माँ मुझे बाहर घुमाने भी ले जाती है।


10 Line Meri Maa Short Essay Hindi- पांचवा

1. मेरी माँ का नाम सुनंदा देवी है वह 48 वर्ष की है।

2. वह एक कामकाजी महिला है इसलिए वह बहुत व्यस्त रहती है।

3. वह सुबह 5 बजे उठ जाती है और घर के काम-काज को निपटाने में लग जाती है।

4. वह मेरे स्कूल के समय से पहले ही मेरा, मेरे पिता का और अपना टिफिन तैयार कर लेती है।

5. मैं अपनी स्कूल बस से स्कूल जाती हूँ और माँ और पिताजी अपने-अपने ऑफ़िस चले जाते है।

6. मैं स्कूल से आने के बाद दादा-दादी के साथ समय व्यतीत करती हूँ।

7. मेरी माँ शाम को ऑफ़िस से घर आती है और आते ही घर के काम में जुट जाती है।

8. वह रात का खाना बनाती है और फिर हम सब एक साथ खाना खाते है।

9. मेरी माँ रात को मेरा स्कूल का होमवर्क देखती है और मेरी गल्तियां ठीक करवाती है।

10. माँ मुझे प्यार से थपकियाँ देकर सुलाती है और मैं उनकी गोदी में सिर रखकर शांति से नींद में सो जाती हूँ।

छठ पूजा पर निबंध प्रदूषण समस्या पर निबंध
दीवाली पर निबंध सोशल मीडिया पर निंबध
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ दहेज पर निबंध
जन्माष्टमी पर निबंध
ग्लोबल वार्मिंग निबंध
रक्षाबंधन पर निबंध
आज का पंचांग देखें
जन्माष्टमी पर निबंध
होली पर निबंध
ओणम पर निबंध
नवरात्रि पर निबंध

तो दोस्तों हमने आपको Meri Maa पर 10 लाइन निबंध अलग-अलग प्रकार के लिखे हैं अगर आपको हमारे यह निबंध पसंद आते हैं तो आप अपनी आवश्यकता के अनुसार स्कूलों में इनका इस्तेमाल कर सकते हैं और साथ ही आपको भी इसके बारे में लोगों को अवगत करना चाहिए।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया 10 Line Meri Maa निबंध काफी पसंद आए होंगे तो अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो उसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और अगर आपका कोई सवाल है तो हमे कमेंट करें।

हर जानकारी अपनी भाषा हिंदी में सरल शब्दों में प्राप्त करने के हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जहाँ आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें

HP Jinjholiya
HP Jinjholiyahttps://newsmeto.com/
मेरा नाम HP Jinjholiya है, मैंने 2015 में ब्लॉगस्पॉट पर एक ब्लॉगर के रूप में काम करना शुरू किया उसके बाद 2017 में मैंने NewsMeto.com बनाया। मैं गहन शोध करता हूं और हमारे पाठकों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री उत्पादित करता हूं। हर एक सामग्री मेरे व्यापक विशेषज्ञता और गहरे शोध पर आधारित होती है।

Must Read