10 Line Dadi Maa- दादी माँ पर निबंध

WhatsApp Channel Join

10 Line Dadi Maa – मेरी दादी माँ जिसे बड़ी माँ के नाम से भी पुकारा जाता हैं वह हमें सबसे अधिक प्यार करती हैं इसलिए वह हमारी बड़ी माँ कहलाती हैं जिसके साथ बचपन मे हम सबसे ज्यादा समय बिताते है वह हमारी दादी माँ होती हैं।

अक़्सर हमें स्कूलों व कॉलेजों में निबंध व भाषण लिखने के लिए दिए जाते है इसलिए आज हम आपको मेरी दादी माँ पर 10 लाइन में छोटे निबंध प्रदान करें रहे हैं उम्मीद है आपको हमारे द्वारा लिखे गए निबंध पसंद आयगे।

औऱ आप भी हमें दादी माँ- Dadi Maa पर 10 लाइन निबंध लिखकर भेज सकते हैं जोकि यूनिक व ओरिजनल होना चाहिए जिसकों हमारी वेबसाइट के माध्यम से हजारों लोग पढ़ेगें इसके लिए हमारे इस फेसबुक पेज पर मैसज करें।

10 Line Dadi Maa Short Essay Hindi- पहला

1. मेरी दादी माँ का नाम सुनीता देवी है।

2. मेरी एक बहन और दो भाई है औऱ मेरी दादी माँ हम सब भाई बहनों को बहुत प्यार करती है।

3. वह रोज़ सुबह 4 बजे उठ जाती है औऱ फिर वह नहा-धो कर पूजा पाठ करती है।

4. उसके बाद वह हमें उठाती है और हम सब भाई बहनों को पास के पार्क में सैर कराने ले जाती है।

5. हमें दादी माँ के साथ घूमना और खेलना बहुत अच्छा लगता है।

6. पार्क से वापिस आकर दादी माँ, मम्मी के साथ घर के काम में हाथ बँटाती है।

7. इसलिये घर का काम जल्दी खत्म हो जाता है और फिर मम्मी भी हमारे साथ समय बिता पाती है।

8. दादी माँ बहुत समझदार गृहणी है इसलिये मम्मी घर के काम उनसे सलाह ले कर ही करती है।

9. हमारी दादी माँ छुट्टियों में हमें चाचा जी के घर ले जाती है और वहां हम सब अपने चचेरे भाई-बहनों के साथ खूब मज़े करते है।

10. मैं अपनी दादी माँ से बहुत प्यार करती हूँ।


10 Line Dadi Maa Short Essay Hindi- दूसरा

1. दादी माँ कितनी प्यारी होती है यह मुझे कुछ समय पहले ही पता चला जब मेरी दादी माँ हमारे घर पर हमारे साथ रहने आईं।

2. 2 साल पहले तक दादा जी और दादी जी गाँव में रहते थे और हमारे पुश्तैनी घर को छोड़ना नही चाहते थे।

3. लेकिन दादाजी की मृत्यु के बाद दादी माँ अकेली रह गई थी इसलिए मम्मी पापा उन्हें अपने साथ ले आये।

4. पहले मैं साल में एक बार सिर्फ गर्मियों की छुट्टियों में दादी माँ से मिलती थी और इसलिये उन्हें ठीक से जान ही नही पाई थी।

5. लेक़िन जब से दादी माँ हमारे पास रहने लगी है तो मुझे अहसास हुआ कि दादी माँ का प्यार मम्मी पापा से किसी भी प्रकार से कम नही है।

6. बल्कि, अब तो दादी माँ मेरी पक्की दोस्त बन गई है और वह कई बार मेरी फ़रमाइशों के लिये मम्मी पापा से मेरी सिफारिश भी कर देती है।

7. दादी माँ मेरे दिल के बहुत करीब है और जो बात मम्मी पापा से कहने में डर लगता है वह भी मैं दादी माँ को बता सकती हूँ।

8. मेरी दादी माँ को पूजा-पाठ करना बहुत पसंद है वह रोज़ सुबह रामायण का पाठ करती है और मुझे उसका मतलब भी समझाती है।

9. मेरी दादी माँ को संस्कृत बहुत अच्छी तरह से आती है इसलिए दादी माँ मेरे स्कूल की संस्कृत की पुस्तक पढ़ने में मेरी मदद करती है।

10. हम सब दादी माँ के साथ रह कर बहुत खुश है।


10 Line Dadi Maa Short Essay Hindi- तीसरा

1. मेरी दादी माँ का नाम मालती देवी है और वह 65 वर्ष की है।

2. लेकिन वह अब भी अपने बराबर की आयु वालो से अधिक स्वस्थ्य रहती है।

3. मेरी दादी माँ के पिता वैद्य थे इसलिए दादी माँ को आयुर्वेद की बहुत गहरी जानकारी है।

4. दादी माँ की इस जानकारी की वजह से हमें छोटे-मोटे शारीरिक रोगो के लिए अस्पताल नही जाना पड़ता है।

5. दादी माँ अपना अधिकतर समय परिवार के लिये लाभदायक आयुर्वेदिक दवाईयाँ बनाने में बिताती है।

6. मैं भी दादी माँ की उनके काम में मदद करती हूँ इससे मुझे भी बहुत कुछ सीखने को मिलता है।

7. मेरी दादी माँ को खाना बनाना भी बहुत पसंद है और हम सबको उनके हाथ का खाना बहुत स्वादिष्ट लगता है।

8. मम्मी भी दादी माँ से पूछ-पूछ कर बहुत से पकवान बनाना सीख गईं हैं।

9. दादी माँ मुझे बहुत प्यार करती है और उन्हें पूरे परिवार के स्वास्थ्य की चिंता रहती है।

10. मेरी दादी माँ दुनिया की सबसे अच्छी दादी माँ है।


10 Line Dadi Maa Short Essay Hindi- चौथा

1. मेरी दादी माँ एक बहुत ही मेहनती महिला है उनका नाम सावित्री देवी है।

2. उनकी आयु 70 वर्ष है और वह नज़र का चश्मा लगाती है।

3. पहले दादाजी और दादी जी गाँव में खेती करते थे पर अब उनकी उम्र अधिक हो गई है इसलिए खेती का काम ताऊ जी संभालते है।

4. अब दादाजी और दादी जी शहर में हमारे पास रहते है और फसल कटने के समय वह ताऊ जी की मदद करने गाँव जाते है।

5. दादी माँ को खेती-बाड़ी का सारा काम आता है और वह यहाँ पर भी मन लगाने के लिये बागवानी करतीं हैं।

6. दादी माँ ने हमारे घर के आंगन को बहुत सुंदर बागीचा बना दिया है।

7. दादी माँ ने बागीचे में बहुत से फूल और खूब सारी सब्जियां उगा रखी है।

8. इसलिए हमें कभी भी सब्ज़ी लेने बाज़ार नही जाना पड़ता हैं।

9. दादी माँ ने हमारे अड़ोस-पड़ोस के लोगो को भी बागवानी के लिये प्रोत्साहित किया और अब वह सब भी अपने घर की खाली जगह में बागवानी करने लगे हैं।

10. मेरी प्यारी दादी माँ पर मुझे बहुत गर्व है।


10 Line Dadi Maa Short Essay Hindi- पांचवा

1. मेरी दादी माँ का नाम कविता देवी है उनकी आयु 63 वर्ष है।

2. मेरी दादी माँ पढ़ी-लिखी और बहुत ही आधुनिक विचारों वाली महिला है।

3. मेरी दादी माँ एक प्राईवेट स्कूल की प्रधानाचार्या है जिसकी स्थापना उन्होनें स्वयं की थी।

4. मेरे पापा-मम्मी भी इस स्कूल में पढ़ाते है और स्कूल चलाने  में दादी माँ को सहयोग देते है।

5. मैं भी इसी स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ती हूँ और यहाँ के सभी बच्चें दादी माँ का बहुत सम्मान करते है।

6. घर पर भी दादी माँ मेरी पढ़ाई को लेकर बहुत सजग रहती है और होम वर्क करने में मेरी सहायता करती है।

7. दादी माँ मेरे साथ शाम को पार्क भी जाती है और वहाँ हम खूब खेलते है।

8. हम सब दादी माँ के साथ टीवी का आनन्द भी लेते है और सिनेमा भी जाते है।

9. रात को दादी माँ मुझे बहुत अच्छी-अच्छी कहानियाँ सुनाती है उनकी मज़ेदार कहानियाँ और किस्से मुझे बहुत पसंद है।

10. मेरी दादी माँ जितनी गुणवान है उतनी किसी की भी दादी माँ नही होंगी।

छठ पूजा पर निबंध प्रदूषण समस्या पर निबंध
दीवाली पर निबंध सोशल मीडिया पर निंबध
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ दहेज पर निबंध
जन्माष्टमी पर निबंध
ग्लोबल वार्मिंग निबंध
रक्षाबंधन पर निबंध
आज का पंचांग देखें
जन्माष्टमी पर निबंध
होली पर निबंध
ओणम पर निबंध
नवरात्रि पर निबंध

तो दोस्तों हमने आपको Dadi Maa पर 10 लाइन निबंध अलग-अलग प्रकार के लिखे हैं अगर आपको हमारे यह निबंध पसंद आते हैं तो आप अपनी आवश्यकता के अनुसार स्कूलों में इनका इस्तेमाल कर सकते हैं और साथ ही आपको भी इसके बारे में लोगों को अवगत करना चाहिए।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया 10 Line Dadi Maa निबंध काफी पसंद आए होंगे तो अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो उसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और अगर आपका कोई सवाल है तो हमे कमेंट करें।

हर जानकारी अपनी भाषा हिंदी में सरल शब्दों में प्राप्त करने के हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जहाँ आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें

WhatsApp Channel Join

NewsMeto
Logo