Reliance jio के टेलीकॉम क्षेत्र में आते ही सब कंपनियों की दुर्दशा हो गई है क्योंकि रिलायंस जिओ ऐसे ऑफर पेश कर रही है जो कि लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं यह ऑफर बाकी कंपनियों को मुकाबले काफी सस्ते और अच्छे साबित हो रहे हैं बाकी कंपनियां भी जियो को टक्कर देने के प्रयास में है और हर दिन उनके द्वारा भी नए-नए ऑफर पेश किए जा रहे हैं वही jio ने अपना एक नया ऑफर लॉन्च कर दिया है जोकि jio happy new year offer 2018 के लिए है
Google Maps Apps Bike Mode आया Android mobile में जानिए ख़ासियत
Reliance jio ने अपने नए प्लान jio happy new year offer 2018 के लिए पेश कर दिए हैं यह प्लान Reliance jio ने अपने कस्टमर के लिए न्यू ईयर के मौके पर लॉन्च किए है Reliance जियो एक बार फिर से अपने इस नए ऑफर से धमाका करने वाली है बाकी कंपनियां भी सस्ते और आकर्षक प्लान पेश कर रही है पर देखने वाली बात यह होगी की ग्राहकों को कौन सी कंपनी लुभा पाती है क्या कुछ खास इस नए प्लान में चलिए जानते हैं
All Heading
Reliance jio happy new year offer 2018 क्या है खास
रिलायंस जिओ के नए jio happy new year offer 2018 में दो नए प्लान लॉन्च किए गए हैं माना जा रहा है की कंपनी के यह नये ऑफर उन लोगो के लिए काफी फायदेमंद होंगे जो इंटरनेट डाटा के लिए ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं इन प्लांस पर ना केवल आपको डाटा का बेनिफिट मिलेगा बल्कि साथ में आपको वॉइस कॉलिंग, नेशनल रोमिंग और MMS आदि भी मिलेंगे
jio happy new year offer 199 Rs
सबसे पहले बात करते हैं 199 रुपय के प्लान के बारे में इस प्लान में यूजर को 1.2 GB का 4जी डाटा हर दिन यूज़ करने के लिए मिलेगा इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है यह प्लान उन लोगों के लिए काफी अच्छा है जो हर महीने रिचार्ज कराना पसंद करते हैं इसके साथ ही आपको इसमें वॉइस कॉलिंग ,मैसेज और अन्य बेनिफिट भी मिलते हैं
jio happy new year offer 299 Rs
अगर बात करें 299 रुपय के प्लान की इसमें भी आपको 28 दिन की वैलिडिटी ही मिलेगी परंतु इसमें आपको हर दिन 2 GB का हाई स्पीड डाटा यूज़ करने के लिए दिया जाता है बाकी दोनों प्लान में आपको समान बेनिफिट दिया जाते हैं इसमें भी आपको वॉइस कॉलिंग, मैसेज और अन्य बेनिफिट मिलते हैं