Download: Helo App क्या है और पैसे कैसे कमाये

4.4/5 - (13 votes)

हर दिन बाज़ार में ऐसी ऐप्प आ रही है जो आपके मनोरंजन के साथ-साथ पैसे कमाने का अवसर प्रदान करती है Helo App भी उन्ही में से एक है जो इन्ह दिनों बहुत पॉपुलर हो रही है जिसे इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल से पैसे भी कमा सकते है।

आप अपने मोबाइल में ऐसे बहुत सारे ऐप्प का इस्तेमाल करते होगें जिनके इस्तेमाल से आपको कोई पैसा नही मिलता होगा लेकिन अगर आप Helo App इस्तेमाल करते हैं तो आपको हर दिन कुछ पैसे कमाने को मिलते हैं।

helo app se paise kaise kamaye download hindi

Helo App को 100 मिलियंस से ज्यादा लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका हैं जिसका इस्तेमाल WhatsApp Status Funny Video, Shayari, Photo इत्यादि के लिए किया जाता हैं साथ ही Helo App 14 भाषओं में उपलब्ध है जैसे- Hindi, Tamil Bengali, kannada , Odia, Telugu Marathi, Gujrati, Panjabi, Malayalam, Bhojpuri, Assamese, Hariyanvi, Rajsthani etc

तो अगर आप मनोरंजन के साथ-साथ अपने मोबाइल से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको Helo App का इस्तेमाल करना चाहिए इसलिए आज हम आपको Helo App क्या है और हेलो ऐप्प से पैसे कैसे कमातें है इसके बारे में विस्तार से बताने वाले है।

Helo App क्या हैं

हेलो ऐप्प इंडिया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं जो पॉपुलर शार्ट वीडियो ऐप्प जैसे TikTok, Like App आदि की तरह ही काम करता हैं लेक़िन इसमें बहुत सारे ऐसे फ़ीचर है जो इसे ख़ास बनाते हैं।

Helo App की सबसे ख़ास बात यह है कि आप इस ऐप्प को इस्तेमाल करने के साथ-साथ पैसे कमा सकते हैं औऱ TikTok App की तरह यहां पर शार्ट वीडियो बना सकते हैं, टेक्स्ट, फ़ोटो, पोल, MV इत्यादि क्रिएट कर सकते हैं।

चूँकि टिकटोक एक पॉपुलर ऐप्प बन चुका है जिस पर अब फेमस होना भी मुश्किल हो चुका है परंतु यह एक नया प्लेटफॉर्म हैं जो आपको बाक़ी सोशल मीडिया के मुकाबले जल्दी फेमस बन सकता हैं क्योंकि अभी यहाँ पर इसके अवसर ज्यादा मौजूद है।

अगर आप Helo App इस्तेमाल करते हैं तो यहाँ पर आपके मनोरंजन के लिए विभिन्न तरह का कंटेंट देखने को मिलते हैं

WhatsApp Status Videos
-Wishes & Quotes
-Trending News
-Entertainment Gossips
-Cricket News
-Comedy Videos
-Song Videos
-Love Quotes
-Good Morning
-Good Night
-Shayaris

Helo App Download कैसे करें

Step-1 Helo App को डाउनलोड और इनस्टॉल करना बहुत आसान हैं आप इसे गूगल प्ले स्टोर या फिऱ नीचे लिंक पर क्लिक करें डाउनलोड कर सकते हैं।

App Download

Step-2 रेफ़रल कोड मांगने पर “CXHTBRE” डालें जिसके लिए आपको रुपये मिलते हैं।

Step-3 डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद Helo App पर अपना एकाउंट बनायें क्योंकि तभी आप इसे पैसे कमा सकते हैं

Step-4 अपना मोबाइल नंबर डालें जिसके बाद उस पर एक TOP आता हैं और अपना नाम, उम्र आदि डालने के बाद आपका एकाउंट बनकर तैयार हो जाता हैं।

Helo App से पैसे कैसे कमायें

Helo App से पैसे कमाने के कई तरीके हैं जो इस ऐप्प में देखने को मिलते हैं जैसे अगर आप Helo में 3 मिनट के लिए पढ़ते है तो 20 सिक्के मिलते हैं, 5 मिनट के लिए 30 सिक्के, 10 मिनट के लिए 40 सिक्के और 20 मिनट के लिए पढ़ते है तो 100 सिक्के मिलते हैं जिसे पैसों में बदला जाता हैं इस प्रकार नीचे दिए गये तरीक़ो से आप Helo App से पैसे कमा सकते हैं।

Referal द्वारा Helo App से 350₹ कैसे कमायें

Step-1 सबसे पहले Helo App को नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड और इनस्टॉल करें।

App Download

Step-2 अब हेलो ऐप्प पर एकाउंट बनायें

Step-3 इसके बाद हेलो ऐप्प से अपना रेफ़रल कोड को WhatsApp के द्वारा दोस्तों को शेयर करें।

Step-4 अगर आपका दोस्तों Helo App डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद उसे 30 दिन तक चलाता है तो आपको 335 रुपये मिलेगें और अगर आगे भी इस्तेमाल करता रहता हैं तो आपको अतिरिक्त 15 रुपये और मिलते हैं इसे नीचे दिए फ़ोटो से समझें।

Helo App के फ़ीचर जानिये

-हेलो ऐप्प पर आपको चुटकुले, व्हाट्सएप स्टेटस, शायरी और मनोरंजन समाचार देखने और पढ़ने को मिलते हैं।

-हेलो ऐप्प पर आप विभिन्न प्रकार के ट्रेंडिंग और वायरल वीडियो देखें सकते हैं।

-हेलो ऐप्प पर मजेदार वीडियो जैसे टिकटॉक वीडियो, टीवी शो क्लिप, मूवी क्लिप, नृत्य-गीत वीडियो लगभग सभी प्रकार की वीडियो देखने को मिलती हैं।

-हेलो ऐप्प की किसी भी वीडियो पर अपनी भावना व्यक्त करने के लिए कमेंट, लाइक और शेयर कर सकते हैं।

-हेलो ऐप्प पर आप फोन नंबर, फेसबुक, गूगल और ट्विटर सहित कई तरीकों से अपना एकाउंट बना सकते हैं।

-फ़ोटो और वीडियो को शानदार बने के लिए आपको यहाँ पर कई तरह के effect भी देखने को मिलते है

-हेलो ऐप्प पर आप किसी भी विषय पर लोगों की राय मांगने के लिए पोल्ल क्रिएट कर सकते हैं

>Mobile से पैसे कैसे कमाये 10 तरीकें
>घर बैठे पैसे कैसे कमाये
>Roz Dhan App इस्तेमाल करें और मोबाइल से पैसे कमाये
>21+Mobile App पैसा कमाने वाले ऐप्प से हजारो-लाखो कमाओ

Helo App पर फेमस क्रिएटर बने के लिए महत्वपूर्ण

1. सबसे पहले अपनी प्रोफाइल यानी DP को अच्छी तरह सेट करें

2. एक आकर्षक औऱ याद होने योग्य यूज़रनेम दें।

3. आकर्षक और हाई क़्वालिटी पिक्चर को प्रोफाइल में लगायें।

4. बहुत कम शब्दों के साथ अपना प्रोफाइल Bio लिखें।

5. हेलो ऐप्प पर अच्छी वीडियो से सीखें औऱ बेहतर करने का प्रयास करें।

6. पॉपुलर क्रिएटर को ढूंढे और उन्हें फॉलो करें ताकि उनसे आप सिख सके।

7. हेलो ऐप्प पर वीडियो बने के लिए ट्रेंडिंग औऱ पॉपुलर टॉपिक को चुनें।

8. हेलो ऐप्प पर ज्यादा से ज्यादा ग्रुप को जॉइन करें जिसे आप यह पता कर सकते हैं कि हेलो ऐप्प पर पॉपुलर क्या हो रहा है।

9. अपनी वीडियो में फ़िल्टर और इफ़ेक्ट लगकर उसे औऱ आकर्षक बनायें।

10. हेलो वीडियो में म्यूजिक का इस्तेमाल करें ताकि लोग उन्हें मनोरंजन के साथ देख सकें।

11. अपनी वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लोगो यक पहुँचने के लिए हैशटैग का इस्तेमाल करें।

12. अपनी फैन फॉलोइंग बने के लिए हर रोज वीडियो अपलोड करें।

तो दोस्तों इस प्रकार आप Helo App का इस्तेमाल कर सकते हैं और साथ ही इस पर अपनी फैन फॉलोइंग बन सकते हैं और Helo App की मद्त से पैसे भी कमा सकते हैं इसके बारे में हमें आपको स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी हैं।

तो अब हम उमीद करतें है कि Helo App क्या है और इसे पैसे कैसे कमातें हैं यह आर्टिकल आपको बहुत पसंद आया होगा इस आप का इस्तेमाल आप WhatsApp Video Status Download करने के लिए भी कर सकते है।

अगर आपको हमर यह आर्टिकल पसंद आता हैं तो इसे अपने उन्ह दोस्तों के साथ शेयर करे जो मोबाइल एप्प से मनोरंजन के साथ साथ कुछ थोड़े बहुत पैसे कमाना चाहते हैं क्योंकि इस तरह के आप से न तो आप अमीर बन सकते हैं और न ही लम्बें समय तक काम कर पाते हैं।

हर जानकारी अपनी भाषा हिंदी में सरल शब्दों में प्राप्त करने के हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जहाँ आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें

My Name is HP Jinjholiya In 2015, I Started Working as a Blogger on Blogspot After that in 2017 created NewsMeto.com Now I am a Versatile Professional With Experience in Blogging, Youtuber, Digital Marketing & Content Creator. I Conduct Thorough Research and Produce High-Quality Content for Our Readers. Every Piece of Content Is Based on My Extensive Expertise and In-Depth Research.

9 COMMENTS

  1. बहुत अच्छी जानकारी

    आपकी साइट ब्लॉगर पर हे या वर्डप्रेस पर इसकी थीम कौन सी कृपया इसकी जानकारी बताए3 बहुत अच्छा लग आपसे मिलकर

  2. Bahut hi achha content help application ke baare ,waise aapne jo image diya hai padhne aur samjhne me user ko jyada asaani hoti hai ,dhanywad ..earning application ke baare me achhi jaankari

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.