Aaj Ka Suvichar- हर इंसान को अपने जिंदगी में कामयाबी की तलाश होती हैं जिसके लिए वह सुबह से शाम तक भागदौड़ और कठिन परिश्रम करता हैं इसलिए हर सुबह अपने दिन की शरुवात आज का सुविचार पढ़कर और शेयर करकें करें ताकि आप महान लोगों के आशीर्वाद और प्रेणा से तेज़ी कामयाबी हासिल करें।
क्योंकि जो लोगों अपने जीवन मे सफ़लता और कामयाबी तेज़ी से हासिल कर पाते हैं वह किसी न किसी सफ़ल व्यक्ति को फॉलो करते हैं क्योंकि सफ़लता के रास्ते पर चलते हुए आपकों बहुत सारी उन्ही समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं जिसे वह गुज़र चुका हैं इसलिए होते हैं सुविचार औऱ किताबें जो हमें बहुत कुछ सिखाती हैं।
किताबें पढ़ना थोड़ा बोरिंग होती है लेक़िन सुविचार ऐसे शब्द होते हैं जो आपकों जीवन मे सरात्मक सोच, ऊर्जा और दिशा प्रदान करने के साथ-साथ आपके नजरिये को और बेहतर बनाते हैं।
शब्दों में बहुत ताक़त होती है औऱ महान लोगों द्वारा कहे गए वचन या सुविचार हमनें दुनिया को देखने का नजरिया सीखतें हैं इसलिए हम हर रोज Aaj Ka Suvichar (आज का सुविचार) जो किसी महान शख्सियत द्वारा कहा जाता हैं या फ़िर वह सुविचार जिसे आपकों जीवन मे सरात्मक सोच औऱ ऊर्जा प्रदान होती है हम आपकों प्रदान करते हैं।
आज का सुविचार- Aaj Ka Suvichar
सुविचार ऐसे शब्द होते है जिनको महान लोगों द्वारा बोला जाता हैं औऱ जिन्होंने अपने जीवन मे इतनी उपलब्धियां हासिल की होती हैं जो उन्हें महान व्यक्तित्व प्रदान करती हैं!!
“जैसे चाणक्य जी, उनके हर शब्द का महत्व है जैसे वह अपने शब्दों से हमें वर्तमान और भविष्य का ज्ञान प्रदान कर रहे हैं इसी प्रकार महान व्यक्ति वह देखते हैं जो कोई आम आदमी नही देख पाता हैं।
उन्ही से बनते है “सुविचार” जो एक सिद्धन्त की तरह काम करते हैं इसलिए रह रोज अपने जीवन की शरुवात आज का सुविचार पढ़कर करें और साथ ही इसे अपने स्टेटस औऱ प्यार लोगों के साथ शेयर करें!!
आज का सुविचार क्या हैं
उस शिक्षा का कोई मतलब नहीं जो इंसानियत नहीं सीखती आती हो
क्षमा करने से पिछला समय तो नहीं बदलता लेकिन भविष्य सुनहरा हो उठता है
लक्ष्य पर आधे रास्ते तक जाकर कभी वापस न लौटें क्योंकि वापस लौटने पर भी आधा रास्ता पार करना पड़ता है
चाहे आप सफल हो या असफल
सभी लोग सिर्फ आनंद की प्राप्ति के लिए संघर्ष करते हैं
अगर आप खुश व आनंदित हो तो यकीन मानिए आप सफल हो
आदतें आपके जीवन को बदल देती है जैसी आदतें वैसा जीवन बनेगा।
उठो जागो और तब तक नहीं रुको जब तक कि लक्ष्य ना प्राप्त हो जाए
ज़िन्दगी के हाथ नहीं होते..
लेकिन कभी कभी वो ऐसा थप्पड़ मारती हैं जो पूरी उम्र याद रहता हैं
कहते हैं बुरा वक़्त सबका आता है पर कोई निखर जाता है तो कोई बिखर जाता है !
ज़िन्दगी में इतनी शिद्दत के साथ अपने किरदार को निभाओ!
कि पर्दा गिरने के बाद भी तालियां बजती रहें!!
पैसों पर सिर्फ ज़रूरतें निर्भर होती हैं, खुशियां नहीं। कई लोग ऐसे हैं, जिनके पास बहुत पैसे हैं, पर थोड़ी सी भी खुशी नहीं
जिस घर में सब मिल जुलकर रहते हैं, वो घर भी स्वर्ग से कम नहीं होता।-Aaj Ka Suvichar
मुसीबत में फंस जाने पर मनुष्य को गृह दोष, वास्तु दोष, पितृ दोष, शनि दोष, कालसर्प दोष सब दिखाई देने लगते हैं केवल खुद का दोष दिखाई नहीं देता..
“दूसरों की मदद करते हुए यदि दिल में ख़ुशी हो तो वही सेवा है, बाक़ी सब दिखावा है”-Aaj Ka Suvichar
मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता है, जैसा वो सोचता है, वैसा वो बन जाता है..
“इच्छा शक्ति के बिना प्रतिभा का कोई महत्व नहीं होता”-Aaj Ka Suvichar
“मोह में हम बुराइयां नहीं देख पाते और घृणा में हम अच्छाइयां नहीं देख पाते”
“पंछी कभी भी अपने बच्चों के भविष्य के लिए घोंसला बनाकर नहीं देते, वे तो बस उन्हें उड़ने की कला सिखाते हैं”
“किरण चाहे सूर्य की हो या आशा की जीवन के सारे अन्धकार मिटा देती है”
“जिसके पास उम्मीद है वह हारकर भी नहीं हारता”-Aaj Ka Suvichar
“मन के जिस दरवाजे से ‘शक’ अन्दर प्रवेश करता है, ‘प्यार’ और ‘विश्वास’ उसी दरवाजे से बाहर निकल जाते हैं”
“आपकी कीमत इसमें है कि आप क्या हैं, इसमें नहीं कि आपके पास क्या है”
मनुष्य के लिए बुरी संगत उस कोयले के समान है,
जो गर्म हो तो हाथ जला देता है
और ठंडा हो तो हाथ काले कर देता है..
“हर व्यक्ति मुझसे किसी ना किसी बात में बेहतर होता है और मैं उसी से वह बात सीख लेता हूं”-Aaj Ka Suvichar
“जीतते वही हैं जो हर परिस्थिति में उम्मीद का दामन थाम कर चलते हैं”
“क्यों हम भरोसा करें गैरों पर,
जबकि हमें चलना है अपने ही पैरों पर”
“मुझे तैरने दे या फिर बहना सिखा दे
अपनी रजा में अब तू रहना सिखा दे
शिकायत ना हो कभी भी किसी से
हे ईश्वर! सुख और दुख के पार जीना सिखा दे”
“भलाई करते रहिए बहते पानी की तरह,
बुराई खुद ही किनारे लग जाएगी कचरे की तरह”-Aaj Ka Suvichar
“उपवास हमेशा अन्न का ही क्यों? लोभ, लालच, चुगली, काम, क्रोध, बुरे विचारों का भी होना चाहिए”
“जब आप खुद को तराशते हैं, तब दुनिया आपको तलाशती है”
“रिश्ते चन्दन की तरह रखने चाहिए, टुकड़े हजार भी हो जाएं पर सुगंध ना जाए”
“घड़ी को देखो मत, बल्कि वो करो जो घड़ी करती है, लगातार चलते रहो”
लोग क्या कहेंगे,
यह सोचकर जीवन जीते हैं…
भगवान क्या कहेंगे
कभी इसका विचार किया है?
“दिल से फैसला करो तुम्हें क्या करना है, दिमाग अपने आप तरकीब निकाल लेगा”-Aaj Ka Suvichar
“नियत साफ़, सब माफ”
“दो ही चीजें ऐसी हैं जिन्हें देने से किसी का कुछ नहीं जाता, एक मुस्कुराहट और दूसरी दुआ, इन्हें जितना बाटेंगे, उतनी ही ज़्यादा आपको मिलेंगी”
“हममें से कई लोग अपने सपने को नहीं जीते, क्योंकि वे अपने डर को जीते हैं”-Aaj Ka Suvichar
“किसी का सरल स्वभाव उसकी कमज़ोरी नहीं… बल्कि उसके मां बाप के के दिए हुए संस्कार होते हैं”
“जो चाहा वो मिल जाना सफलता है,
जो मिला, उसे चाहना प्रसन्नता है”
“वक़्त वही है, चाहो तो सोना बना लो, चाहो तो सोने में गुजार दो”-Aaj Ka Suvichar
“ज़िन्दगी में जब बचपन के खेल ख़त्म हो जाते हैं उसके बाद फिर किस्मत के खेल शुरू होते हैं..”
“कभी मायूस मत होना दोस्तों, ज़िन्दगी अचानक कहीं से भी अच्छा मोड़ ले सकती है”
“जरूरी ये नहीं कि आपकी उम्र क्या है, जरूरी ये है, कि आप किस उम्र की सोच रखते हो”-Aaj Ka Suvichar
“अपने दिल को हमेशा हल्का रखो किसी भी परिस्थिति में डूबोगे नहीं”
“नेक इंसान बनने के लिए उतने ही प्रयास कीजिए जितने खूबसूरत बनने के लिए करते हो”
घर से दरवाजा छोटा,दरवाजे से ताला छोटा,ताले से चाबी छोटी…पर छोटी सी चाबी से पूरा घर खुल जाता है। “छोटे छोटे विचार बड़े बदलाव लाने में सक्षम हैं”
“जीवन में गुरू ज़रूरी है
ग़ुरूर नहीं “-Aaj Ka Suvichar
“आंखें भी खोलनी पड़ती हैं रोशनी के लिए
महज सूरज निकलने से अंधेरा नहीं जाता”
” देना ” शुरू कर दें,
आना खुद शुरू हो जाएगा
इज्जत भी, दौलत भी…
“जैसी दृष्टि वैसी सृष्टि”-Aaj Ka Suvichar
मेहनत का फल और समस्या का हल देर से ही सही पर मिलता जरूर है।
ज़िन्दगी होश में जियो, होड़ में नहीं।
“अंदाजा ‘ताकत’ का लगाया जा सकता है, ‘हौसलों’ का नहीं”
“प्यार में ही ताक़त है दुनिया को झुकाने की वरना क्या जरूरत थी रामजी को जूठे बेर खाने की”
लक्ष्य सही होना चाहिए क्योंकि काम तो दीमक भी दिन रात करती है, पर वो निर्माण नहीं विनाश करती है।
“जिसका मन मस्त है उसके पास समस्त है”-Aaj Ka Suvichar
“ऐसी कोई मंजिल नहीं है, जहां पहुंचने का कोई रास्ता न हो”
किसी से बदला लेने का नहीं अपितु खुद को बदल लेने का विचार ज़्यादा श्रेष्ठ है…
“बात इतनी मधुर रखो कि, कभी वापस लेनी पड़े तो खुद को कड़वी ना लगे”
“अपनी किस्मत को कभी दोष मत दीजिए, इंसान के रूप में जन्म मिला है, ये किस्मत नहीं तो और क्या है”
जो था अच्छा था,
जो है बेहतर है,
जो मिलेगा बेहतरीन मिलेगा.
“त्याग के बिना कुछ भी पाना संभव नहीं, क्योंकि सांस लेने के लिए भी पहले सांस छोड़नी पड़ती है”
सम्बन्धों की मधुरता के लिए सम्बोधन की मधुरता अनिवार्य है।-Aaj Ka Suvichar
मीठी जुबान, अच्छी आदतें, अच्छा व्यवहार और
अच्छे लोग, हमेशा सम्मानित होते हैं।
आवाज़ ऊँची होगी तो कुछ लोग ही सुनेंगे,
लेकिन बात ऊँची होगी तो बहुत लोग सुनेंगे…
“जीवन में हर सम्बन्ध को समय देना चाहिए, क्या पता कल हमारे पास समय हो और सम्बन्ध ना हो”
“दीर्घ आयु के लिए खुराक आधी करें, पानी दोगुना पियें, व्यायाम तीन गुना करें, हंसना चार गुना करें, और भगवान का ध्यान सौ गुना करें”
“अगर मेहनत आदत बन जाए तो कामयाबी किस्मत बन जाती है”-Aaj Ka Suvichar
सफल रिश्तों के यही उसूल हैं
वो सब बातें भूलिए जो फ़िज़ूल हैं
हम जितना कम बोलते हैं, उतना अधिक सुने जाते हैं।
जो सुख में साथ दें वो रिश्ते होते हैं और जो दुःख में साथ दें वो फरिश्ते होते हैं।
“छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता
टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता”-Aaj Ka Suvichar
“रिश्ते अगर दिल में हों तो तोड़ने से भी नहीं टूटते,
और अगर दिमाग में हों तो जोड़ने से भी नहीं जुड़ते।”
हारे हुए की सलाह
जीते हुए का अनुभव
और स्वयं की बुद्धि
इंसान को कभी हारने नहीं देते हैं..
“निकलता है हर सुबह सूरज ये बताने को,
उजाला बांटने से, उजाला कम नहीं होता”
प्रसन्नता वो औषधि है जो दुनियां के किसी बाजार में नहीं सिर्फ अपने अन्दर ही मिलती है।
हमारी समस्या का समाधान
केवल हमारे पास है
दूसरों के पास सिर्फ़ सुझाव है…
मन से झुकना बहुत जरूरी है, केवल सर झुकाने से भगवान नहीं मिलते।
ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है, आसान करने के लिए समझना पड़ता है।-Aaj Ka Suvichar
देश में राजा, समाज में गुरु और परिवार में पिता कभी साधारण नहीं होते, निर्माण और प्रलय दोनों इन्हीं के हाथों में होते हैं।
यदि चार बातों का पालन किया जाए- एक महान उद्देश्य, ज्ञान प्राप्त करना, कड़ी मेहनत और दृढ़ता – तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है।
सफल होने के लिए सफलता की इच्छा असफलता के भय से अधिक होनी चाहिए।
दुःख भोगने वाला आगे चलकर
सुखी हो सकता है,
मगर दुःख देने वाला कभी सुखी नहीं हो सकता.
मोह में हम बुराइयां नहीं देख पाते और घृणा में हम अच्छाइयां नहीं देख पाते।
शान्ति की इच्छा हो, तो पहले इच्छा को शांत करो।
बेहिसाब हसरतें ना पालिए, जो मिला है उसे सम्भालिए।
जल्दी जागना हमेशा ही फायदेमंद होता है, चाहे फिर वो नींद से हो, अहम से हो या वहम से।
गलतफहमियों के सिलसिले में अक्सर ये होता है, हर ईंट यही सोचती है कि दीवार उसी पर टिकी है।-Aaj Ka Suvichar
अंहकार में तीनों गए धन, वैभव और वंश।
ना मानो तो देख लो, रावण, कौरव, कंस।।
संघर्ष जितना बड़ा होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी।-Aaj Ka Suvichar
जीवन वह नहीं है, जो हमें मिला है
जीवन वह है, जो हम बनाते हैं।
अपेक्षाएं जहां ख़त्म होती हैं
सुकून वहीं से शुरू होता है।
भूल होना ” प्रकृति ” है,
मान लेना ” संस्कृति ” है,
सुधार लेना ” प्रगति ” है…
जिस धागे की गाँठे खुल सकती हैं,
उस धागे पर कैंची नहीं चलानी चाहिये
यदि हमारा लक्ष्य इसी जीवन में परमात्मा को पाना है,तो परमात्मा के घर का पासवर्ड है
‘प्रेम’
माना कि बरगद और पीपल जैसे विशाल हम नहीं।
पर गमलों में उगने वाली तुलसी भी किसी से कम नहीं।
आजाद रहिए विचारों से…
लेकिन बंधे रहिये
अपने संस्कारों से..-Aaj Ka Suvichar
हम उमीद करते हैं कि आपकों हमारे द्वारा प्रदान किये गए Aaj Ka Suvichar- आज का सुविचार पसंद आया होगा और इसे आपकों जीवन मे सरात्मकता औऱ मार्गदर्शन मिला होगा जो आपके जीवन मे जोश और नई उमंग पैदा करने वाला होगा।
>आज और कल का पंचांग देखें |
>आज और कल का चौघड़िया देखें |
>हिन्दू कलेंडर 2021 देखें |
>Meditation क्या है और कैसे करें सीखें |
साथ ही आप हमें कमेंट के माध्यम से बातये की आपका सबसे पसंदीदा सुविचार कौन सा हैं जिसकों पढ़कर आपकों जीवन मे आगे बढ़ने की प्रेणा और शक्ति मिलती हैं।
सभी सवालों के जवाब |
aaj ka suvichar in hindi |
aaj ka suvichar good morning |
aaj ka suvichar shayari |
aaj ka suvichar anmol vachan |
aaj ka suvichar achha wala |
aaj ka suvichar batao |
aaj ka suvichar best |
aaj ka suvichar chhota |
aaj ka suvichar dp |
aaj ka suvichar ek line mein |
सुविचार वह शब्द होते है जिसकों पढ़कर हमारे जीवन पर प्रभाव पड़े औऱ हमें ज्ञान प्राप्त हो तो अगर आपके अंदर ऐसी प्रतिभा हैं तो आप कमेंट के जरिये हमे अपने सुविचार भेज सकते हैं अगर वह आपके ख़ुद के होंगे औऱ प्रेणादायक होंगे तो हम उन्हें अपनी पोस्ट में शामिल करने का प्रयास करेगें।
हर जानकारी अपनी भाषा हिंदी में सरल शब्दों में प्राप्त करने के हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जहाँ आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Thankyou bhut hi acha waky likha gaya hay mai chahta hu sabhi is waky ko padhe