Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

Aaj Ka Suvichar- हर इंसान को अपने जिंदगी में कामयाबी की तलाश होती हैं जिसके लिए वह सुबह से शाम तक भागदौड़ और कठिन परिश्रम करता हैं इसलिए हर सुबह अपने दिन की शरुवात आज का सुविचार पढ़कर और शेयर करकें करें ताकि आप महान लोगों के आशीर्वाद और प्रेणा से तेज़ी कामयाबी हासिल करें।

क्योंकि जो लोगों अपने जीवन मे सफ़लता और कामयाबी तेज़ी से हासिल कर पाते हैं वह किसी न किसी सफ़ल व्यक्ति को फॉलो करते हैं क्योंकि सफ़लता के रास्ते पर चलते हुए आपकों बहुत सारी उन्ही समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं जिसे वह गुज़र चुका हैं इसलिए होते हैं सुविचार औऱ किताबें जो हमें बहुत कुछ सिखाती हैं।

Aaj Ka Suvichar Hindi

किताबें पढ़ना थोड़ा बोरिंग होती है लेक़िन सुविचार ऐसे शब्द होते हैं जो आपकों जीवन मे सरात्मक सोच, ऊर्जा और दिशा प्रदान करने के साथ-साथ आपके नजरिये को और बेहतर बनाते हैं।

शब्दों में बहुत ताक़त होती है औऱ महान लोगों द्वारा कहे गए वचन या सुविचार हमनें दुनिया को देखने का नजरिया सीखतें हैं इसलिए हम हर रोज Aaj Ka Suvichar (आज का सुविचार) जो किसी महान शख्सियत द्वारा कहा जाता हैं या फ़िर वह सुविचार जिसे आपकों जीवन मे सरात्मक सोच औऱ ऊर्जा प्रदान होती है हम आपकों प्रदान करते हैं।

आज का सुविचार- Aaj Ka Suvichar

सुविचार ऐसे शब्द होते है जिनको महान लोगों द्वारा बोला जाता हैं औऱ जिन्होंने अपने जीवन मे इतनी उपलब्धियां हासिल की होती हैं जो उन्हें महान व्यक्तित्व प्रदान करती हैं!!

“जैसे चाणक्य जी, उनके हर शब्द का महत्व है जैसे वह अपने शब्दों से हमें वर्तमान और भविष्य का ज्ञान प्रदान कर रहे हैं इसी प्रकार महान व्यक्ति वह देखते हैं जो कोई आम आदमी नही देख पाता हैं।

उन्ही से बनते है “सुविचार” जो एक सिद्धन्त की तरह काम करते हैं इसलिए रह रोज अपने जीवन की शरुवात आज का सुविचार पढ़कर करें और साथ ही इसे अपने स्टेटस औऱ प्यार लोगों के साथ शेयर करें!!

आज का सुविचार क्या हैं

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

उस शिक्षा का कोई मतलब नहीं जो इंसानियत नहीं सीखती आती हो

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

क्षमा करने से पिछला समय तो नहीं बदलता लेकिन भविष्य सुनहरा हो उठता है

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

लक्ष्य पर आधे रास्ते तक जाकर कभी वापस न लौटें क्योंकि वापस लौटने पर भी आधा रास्ता पार करना पड़ता है

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

चाहे आप सफल हो या असफल
सभी लोग सिर्फ आनंद की प्राप्ति के लिए संघर्ष करते हैं
अगर आप खुश व आनंदित हो तो यकीन मानिए आप सफल हो

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

आदतें आपके जीवन को बदल देती है जैसी आदतें वैसा जीवन बनेगा।

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

उठो जागो और तब तक नहीं रुको जब तक कि लक्ष्य ना प्राप्त हो जाए

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

ज़िन्दगी के हाथ नहीं होते..
लेकिन कभी कभी वो ऐसा थप्पड़ मारती हैं जो पूरी उम्र याद रहता हैं

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

कहते हैं बुरा वक़्त सबका आता है पर कोई निखर जाता है तो कोई बिखर जाता है !

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

ज़िन्दगी में इतनी शिद्दत के साथ अपने किरदार को निभाओ!
कि पर्दा गिरने के बाद भी तालियां बजती रहें!!

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

पैसों पर सिर्फ ज़रूरतें निर्भर होती हैं, खुशियां नहीं। कई लोग ऐसे हैं, जिनके पास बहुत पैसे हैं, पर थोड़ी सी भी खुशी नहीं

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

जिस घर में सब मिल जुलकर रहते हैं, वो घर भी स्वर्ग से कम नहीं होता।-Aaj Ka Suvichar

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

मुसीबत में फंस जाने पर मनुष्य को गृह दोष, वास्तु दोष, पितृ दोष, शनि दोष, कालसर्प दोष सब दिखाई देने लगते हैं केवल खुद का दोष दिखाई नहीं देता..

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

“दूसरों की मदद करते हुए यदि दिल में ख़ुशी हो तो वही सेवा है, बाक़ी सब दिखावा है”-Aaj Ka Suvichar

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता है, जैसा वो सोचता है, वैसा वो बन जाता है..

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

“इच्छा शक्ति के बिना प्रतिभा का कोई महत्व नहीं होता”-Aaj Ka Suvichar

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

“मोह में हम बुराइयां नहीं देख पाते और घृणा में हम अच्छाइयां नहीं देख‌ पाते”

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

“पंछी कभी भी अपने बच्चों के भविष्य के लिए घोंसला बनाकर नहीं देते, वे तो बस उन्हें उड़ने की कला सिखाते हैं”

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

“किरण चाहे सूर्य की हो या आशा की जीवन के सारे अन्धकार मिटा देती है”

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

“जिसके पास उम्मीद है वह हारकर भी नहीं हारता”-Aaj Ka Suvichar

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

“मन के जिस दरवाजे से ‘शक’ अन्दर प्रवेश करता है, ‘प्यार’ और ‘विश्वास’ उसी दरवाजे से बाहर निकल जाते हैं”

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

“आपकी कीमत इसमें है कि आप क्या हैं, इसमें नहीं कि आपके पास क्या है”

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

मनुष्य के लिए बुरी संगत उस कोयले के समान है,
जो गर्म हो तो हाथ जला देता है
और ठंडा हो तो हाथ काले कर देता है..

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

“हर व्यक्ति मुझसे किसी ना किसी बात में बेहतर होता है और मैं उसी से वह बात सीख लेता हूं”-Aaj Ka Suvichar

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

“जीतते वही हैं जो हर परिस्थिति में उम्मीद का दामन थाम कर चलते हैं”

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

“क्यों हम भरोसा करें गैरों पर,
जबकि हमें चलना है अपने ही पैरों पर”

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

“मुझे तैरने दे या फिर बहना सिखा‌ दे
अपनी रजा‌ में अब तू रहना सिखा दे
शिकायत ना हो कभी भी किसी से
हे ईश्वर! सुख और दुख के पार जीना सिखा दे”

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

“भलाई करते रहिए बहते पानी की तरह,
बुराई खुद ही किनारे लग जाएगी कचरे की तरह”-Aaj Ka Suvichar

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

“उपवास हमेशा अन्न का ही क्यों? लोभ, लालच, चुगली, काम, क्रोध, बुरे विचारों का भी होना चाहिए”

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

“जब आप खुद को तराशते हैं, तब दुनिया आपको तलाशती है”

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

“रिश्ते चन्दन की तरह रखने चाहिए, टुकड़े हजार भी हो जाएं पर सुगंध ना जाए”

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

“घड़ी को देखो मत, बल्कि वो करो जो घड़ी करती है, लगातार चलते रहो”

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

लोग क्या कहेंगे,
यह सोचकर जीवन जीते हैं…
भगवान क्या कहेंगे
कभी इसका विचार किया है?

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

“दिल से फैसला करो तुम्हें क्या करना है, दिमाग अपने आप तरकीब निकाल लेगा”-Aaj Ka Suvichar

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

“नियत साफ़, सब माफ”

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

“दो ही चीजें ऐसी हैं जिन्हें देने से किसी का कुछ नहीं जाता, एक मुस्कुराहट और दूसरी दुआ, इन्हें जितना बाटेंगे, उतनी ही ज़्यादा आपको मिलेंगी”

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

“हममें से कई लोग अपने सपने को नहीं जीते, क्योंकि वे अपने डर को जीते हैं”-Aaj Ka Suvichar

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

“किसी का सरल स्वभाव उसकी कमज़ोरी नहीं… बल्कि उसके मां बाप के के दिए हुए संस्कार होते हैं”

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

“जो‌ चाहा वो मिल जाना सफलता है,
जो मिला, उसे चाहना प्रसन्नता है”

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

“वक़्त वही है, चाहो तो सोना बना लो, चाहो तो सोने में गुजार दो”-Aaj Ka Suvichar

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

“ज़िन्दगी में जब बचपन के खेल ख़त्म हो जाते हैं उसके बाद फिर किस्मत के खेल शुरू होते हैं..”

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

“कभी मायूस मत होना दोस्तों, ज़िन्दगी अचानक कहीं से भी अच्छा मोड़ ले सकती है”

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

“जरूरी ये नहीं कि आपकी उम्र क्या है, जरूरी ये है, कि आप किस उम्र की सोच रखते हो”-Aaj Ka Suvichar

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

“अपने दिल को हमेशा हल्का रखो किसी भी परिस्थिति में डूबोगे नहीं”

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

“नेक इंसान बनने के लिए उतने ही प्रयास कीजिए जितने खूबसूरत बनने के लिए करते हो”

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

घर से दरवाजा छोटा,दरवाजे से ताला छोटा,ताले से चाबी छोटी…पर छोटी सी चाबी से पूरा घर खुल जाता है। “छोटे छोटे विचार बड़े बदलाव लाने में सक्षम हैं”

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

“जीवन में गुरू ज़रूरी है
ग़ुरूर नहीं “-Aaj Ka Suvichar

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

“आंखें भी खोलनी पड़ती हैं रोशनी के लिए
महज सूरज निकलने से अंधेरा नहीं जाता”

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

” देना ” शुरू कर दें,
आना खुद शुरू हो जाएगा
इज्जत भी, दौलत भी…

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

“जैसी दृष्टि वैसी सृष्टि”-Aaj Ka Suvichar

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

मेहनत का फल और समस्या का हल देर से ही सही पर मिलता जरूर है।

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

ज़िन्दगी होश में जियो, होड़ में नहीं।

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

“अंदाजा ‘ताकत’ का लगाया जा सकता है, ‘हौसलों’ का नहीं”

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

“प्यार में ही ताक़त है दुनिया को झुकाने की वरना क्या जरूरत थी रामजी को जूठे बेर खाने की”

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

लक्ष्य सही होना चाहिए क्योंकि काम तो दीमक भी दिन रात करती है, पर वो निर्माण नहीं विनाश करती है।

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

“जिसका मन मस्त है उसके पास समस्त है”-Aaj Ka Suvichar

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

“ऐसी कोई मंजिल नहीं है, जहां पहुंचने का कोई रास्ता न हो”

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

किसी से बदला लेने का नहीं अपितु खुद को बदल लेने का विचार ज़्यादा श्रेष्ठ है…

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

“बात इतनी मधुर रखो कि, कभी वापस लेनी पड़े तो खुद को कड़वी ना लगे”

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

“अपनी किस्मत को कभी दोष मत‌ दीजिए, इंसान के रूप में जन्म मिला है, ये किस्मत नहीं तो और क्या है”

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

जो था अच्छा था,
जो है बेहतर है,
जो मिलेगा बेहतरीन मिलेगा.

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

“त्याग के बिना कुछ भी पाना संभव नहीं, क्योंकि सांस लेने के लिए भी पहले सांस छोड़नी पड़ती है”

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

सम्बन्धों की मधुरता के लिए सम्बोधन की मधुरता अनिवार्य है।-Aaj Ka Suvichar

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

मीठी जुबान, अच्छी आदतें,‌ अच्छा व्यवहार और
अच्छे लोग, हमेशा सम्मानित होते हैं।

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

आवाज़ ऊँची होगी तो कुछ लोग ही सुनेंगे,
लेकिन बात ऊँची होगी तो बहुत लोग सुनेंगे…

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

“जीवन में हर सम्बन्ध को समय देना चाहिए, क्या पता कल हमारे पास समय हो और सम्बन्ध ना हो”

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

“दीर्घ आयु के लिए खुराक आधी करें, पानी दोगुना पियें, व्यायाम तीन गुना करें, हंसना चार गुना करें, और भगवान का ध्यान सौ गुना करें”

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

“अगर मेहनत आदत बन जाए तो कामयाबी किस्मत बन जाती है”-Aaj Ka Suvichar

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

सफल रिश्तों के यही उसूल हैं
वो सब बातें भूलिए जो फ़िज़ूल हैं

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

हम जितना कम बोलते हैं, उतना अधिक सुने जाते हैं।

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

जो सुख में साथ दें वो रिश्ते होते हैं और जो दुःख में साथ दें वो फरिश्ते होते हैं।

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

“छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता
टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता”-Aaj Ka Suvichar

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

“रिश्ते अगर दिल में हों तो तोड़ने से भी नहीं टूटते,
और अगर दिमाग में हों तो जोड़ने से भी नहीं जुड़ते।”

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

हारे हुए की सलाह
जीते हुए का अनुभव
और स्वयं की बुद्धि
इंसान को कभी हारने नहीं देते हैं..

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

“निकलता है हर सुबह सूरज ये बताने को,
उजाला बांटने से, उजाला कम नहीं होता”

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

प्रसन्नता वो औषधि है जो दुनियां के किसी बाजार में नहीं सिर्फ अपने अन्दर ही मिलती है।

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

हमारी समस्या का समाधान
केवल हमारे पास है
दूसरों के पास सिर्फ़ सुझाव है…

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

मन से झुकना बहुत जरूरी है, केवल सर झुकाने से भगवान नहीं मिलते।

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है, आसान करने के लिए समझना पड़ता है।-Aaj Ka Suvichar

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

देश में राजा, समाज में गुरु और परिवार में पिता कभी साधारण नहीं होते, निर्माण और प्रलय दोनों इन्हीं के हाथों में होते हैं।

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

यदि चार बातों का पालन किया जाए- एक महान उद्देश्य, ज्ञान प्राप्त करना, कड़ी मेहनत और दृढ़ता – तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है।

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

सफल होने के लिए सफलता की इच्छा असफलता के भय से अधिक होनी चाहिए।

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

दुःख भोगने वाला आगे चलकर
सुखी हो सकता है,
मगर दुःख देने वाला कभी सुखी नहीं हो सकता.

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

मोह में हम बुराइयां नहीं देख पाते और घृणा में हम अच्छाइयां नहीं देख पाते।

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

शान्ति की इच्छा हो, तो पहले इच्छा को शांत करो।

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

बेहिसाब हसरतें ना‌ पालिए, जो मिला है उसे सम्भालिए।

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

जल्दी जागना हमेशा ही फायदेमंद होता है, चाहे फिर वो नींद से हो, अहम से हो या वहम से।

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

गलतफहमियों के सिलसिले ‌में अक्सर ये होता है, हर ईंट यही सोचती है कि दीवार उसी पर टिकी है।-Aaj Ka Suvichar

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

अंहकार में तीनों गए धन, वैभव और वंश।
ना मानो तो देख लो, रावण, कौरव, कंस।।

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

संघर्ष जितना बड़ा होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी।-Aaj Ka Suvichar

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

जीवन वह नहीं है, जो हमें मिला है
जीवन वह है, जो हम बनाते हैं।

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

अपेक्षाएं जहां ख़त्म होती हैं
सुकून वहीं से शुरू होता है।

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

भूल होना ” प्रकृति ” है,
मान लेना ” संस्कृति ” है,
सुधार लेना ” प्रगति ” है…

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

जिस धागे की गाँठे खुल सकती हैं,
उस धागे पर कैंची नहीं चलानी चाहिये

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

यदि हमारा लक्ष्य इसी जीवन में परमात्मा को पाना है,तो परमात्मा के घर का पासवर्ड है
‘प्रेम’

Aaj Ka Suvichar- कल और आज का सुविचार {फोटो, शायरी, स्टेटस}देखें

माना कि‌ बरगद और पीपल जैसे विशाल हम नहीं।
पर गमलों में उगने वाली तुलसी भी किसी से कम नहीं।

Aaj Ka Suvichar

आजाद रहिए विचारों से…
लेकिन बंधे रहिये
अपने संस्कारों से..-Aaj Ka Suvichar

Aaj Ka Suvichar

 

Aaj Ka Suvichar

 

Aaj Ka Suvichar

 

जिन्हें सफर में मज़ा आता है,
उन्होंने कभी मंज़िल की फ़िक्र नहीं की।

कुछ कर गुज़रने वाले लोग मांगने पर नहीं,
सुबह जागने और मेहनत करने पर विश्वास करते है।

वाणी से ही ख़ुशी, वाणी ही गम का कारण,
वाणी ही पीड़ा, और वाणी ही मरहम

जो अपनी मन की स्थिति बदल लेता है,
फिर वो अपनी ज़िंदगी की परिस्थिति भी बदल लेता है।

कुछ ऐसा करो,
आपको अपना नाम किसी को बताने की जरुरत ना पड़े।

आजकल आवाजों में तो हर किसी के ताकत होती है,
आप अपनी विचारों को भी दो थोड़ी सी ताकत

गुजर रही है उम्र,
पर जीना अभी बाकी हैं।
जिन हालातों ने पटका है जमीन पर,
उन्हें उठकर जवाब देना अभी बाकी हैं।

चल रहा हूँ मन्जिल के सफर मैं,
मन्जिल को पाना अभी बाकी हैं,
कर लेने दो लोगों को चर्चे मेरी हार के,
कामयाबी का शोर मचाना अभी बाकी है।

वक्त को करने दो अपनी मनमानी,
मेरा वक्त आना अभी बाकी है,
कर रहे है सवाल मुझे जो loser समझ कर,
उन सबको जवाब देना अभी बाकी है।

निभा रहा हूँ अपना किरदार जिदंगी के मंच पर
परदा गिरते ही तालीयाँ बजना अभी बाकी है,
कुछ नहीं गया हाथ से अभी तो, दीप
बहुत कुछ पाना बाकी हैं…

जिंदगी में दो मिनट कोई मेरे पास ना बैठा,
आज सब मेरे पास बैठे जा रहे है..

कोई तोहफा ना मिला आज तक,
और आज फूल ही फूल दिए जा रहे है…

तरस गए थे हम किसी एक हाथ के लिए,
और आज कन्धे पे कन्धे दिए जा रहे थे…

दो कदम साथ चलने को तैयार ना था कोई,
और आज काफिला बन साथ चले जा रहे थे…

आज पता चला की मौत कितनी हसीन थी,
कम्बख़्त हम तो यूँ ही जिंदगी जिये जा रहे थे…

सोचता हूं मैं अक्सर क्या जिंदगी यही है।
सब कुछ तो है पास पर कुछ भी नहीं है

कहने को तो सारी दुनिया ही अपनी है।
पर इस दुनिया में कोई भी अपना नहीं है

रिश्ते रह गए हैं बस नाम के दुनिया में
अपना पन अब कहीं बचा ही नहीं है

जीवन में उलझन ही उलझन हैं।
क्या इनका कोई हल ही नहीं है

यहां झूठ फरेब का जोर है हर सु
क्या इंसान कुछ समझता नहीं है.

500 फेसबुक दोस्‍त और 25 व्‍हाट्सएप ग्रुप
होने के बाद भी जब उसे हार्ट अटैक हुआ तो
आई.सी.यू. के बाहर सिर्फ उसकी पत्‍नी, मॉं, बाप और भाई, बहन बच्‍चे ही खड़े थे जिनके लिये कभी भी उसके पास वक्‍त नही होता था,
काल्‍पनिक दुनिया से बाहर निकलिये और अपने परिवार को वक्‍त दीजिये आपका परिवार ही आपके बुरे वक्‍त में आपका साथ देता है।

जिंदगी मे इतनी तेज़ी से आगे दौड़ की लोगों के बुराई के धागे आपके पैरों मे ही आकर टूट जाए… – सुप्रभात, आपका दिन मंगलमय हो…

हम सबको सहन करना सीखना चाहिए, क्यूंकि हमारी बहुत सी कमियों को दूसरे भी सहते होंगे. – सुप्रभात

बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं, लौटने पर भी उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी जितनी दूरी तय कर लक्ष्य तक पहुच सकते है। – Good Morning

खुशियां बनी-बनाई नहीं मिलतीं वे आपके स्वयं के कार्यों से उत्पन्न होती हैं।

कामयाब होने के लिए कई बार हमें जो है उसी में शुरुआत कर लेनी होती है,
भले तैयारी पूरी ना हो क्योंकि यह इंतजार करने से काफी बेहतर है।

एक झूठे व्यक्ति को हमेशा अच्छी याददाश्त की जरुरत होती है!

इंसान कहता हैं कि पैसा आये तो मैं कुछ कर के दिखाऊ
और पैसा कहता हैं कि तू कुछ कर तो मैं आऊं. – सुप्रभात, आपका दिन मंगलमय हो…

अच्छे लोगों की सबसे बड़ी खूबी यह होती है कि
उन्हें याद रखना नहीं पड़ता, वो याद रह जाते है

निशब्‍द हो जाता हूँ जब देखता हूँ
दो घड़ी की रोटी के लिए इतनी मेहनत
और…
एक हम नमक ज्‍यादा है,
कहकर थाली खिसका देते है।

तहजीब देखता हूँ अक्‍सर,
गरीबों के घर में,
दुपट्टा फटा ही सही लेकिन सर पर होता है!!

अब तो जीवन में तन्हाई है
पापा, आपके यादों का है पहरा।
न जाने किस तरफ ले जाएगी जिंदगी
न मांझी बचा न पतवार का सहारा।

पैसा वही है, जो पास में है,
ताकत वही है, जो हाथ में है,
और अपने वही है, जो साथ में है!

सबसे बड़ी बाधा – अधिक बोलना!
सबसे बड़ा पाप – भय
सबसे खतरनाक – घृणा
सबसे बुरी भावना – इष्र्या
सबसे बड़ी भूल – समय की बर्बादी
विश्वसनीय मित्र – अपना हाथ
कभी न वापस मिलने वाला – खोया सम्मान

पानी की एक बूंद गर्म तवे पर पड़े तो मिट जाती है,
कमल के पत्ते पर गिरे तो मोती की तरह चमकने लगती है,
शिप में आये तो खुद मोती सी बन जाती है पानी की बून्द तो वही है,
बस संगत का फर्क है!!


ये कफन, ये जनाजे, ये कब्र सिर्फ बातें है
मेरे दोस्त,
वरना मर तो इंसान तभी जाता है
जब उसे याद करने वाला कोई ना हो!

इंसान मकान बदलता है,
वस्त्र बदलता है,
संबंध बदलता है,
फिर भी दुःखी रहता है,
क्योकि वह अपना स्वभाव नहीं बदलता!!

अपनी प्रशंसा,
आप न करें…
यह कार्य आपके सत्कर्म स्वयं करा लेंगे

ये ना पूछँना
ज़िन्दगी ख़ुशी कब देती है,
क्योकि शिकायते तो उन्हें भी है..
जिन्हें ज़िन्दगी सब देती है !!
मानो तो मौज हैं…
नही तो समस्या हर रोज हैं!!
सामना करो उसका जैसे खुद मे एक फौज है|
जिन्दा दिल जीते रहो जिन्दगी मे काफी खोज है|

ये जरूरी तो नहीं कि इंसान हर रोज मंदिर जाए..
बल्कि कर्म ऐसे होने चाहिए की
इंसान जहाॅ भी जाए मंदिर वहीं बन जाए!!

झूठ बोलने में सबसे बड़ी परेशानी यह है कि झूठ याद रखने पड़ते है…!!

जो लोग दर्द को समझते है…
वो लोग कभी भी दर्द की वजह नहीं बनते!

संतुलित दिमाग के जैसी कोई सादगी नहीं हैं,
संतोष के जैसा कोई सुख नहीं हैं,
लोभ के जैसी कोई बीमारी नहीं हैं,
और दया के जैसा कोई पुण्य नहीं है।

परिश्रम ही जीवन है और सुस्ती ही बीमारी है
शरीर के हर एक हिस्से का जीवन इसी में हैं
कि आपने कार्य की पूर्ति करता रहे!!

मैं सब कुछ और तू कुछ नहीं!!
बस यही सोच…
हमें इंसान बनने नहीं देती.!!

रिश्ते ‘विश्वास’ के बुनियाद पर टिके होते हैं जिस

दिन ‘विश्वास’ रिश्ते से खत्म हुआ।
उसी दिन रिश्ता भी खत्म हो जाता है।
क्योंकि बिना बुनियाद का किसी भी
मकान का वजूद नहीं होता है।

जिंदगी के झोले में रिश्ते बहुत थे
पर ताज्जुब तब हुआ जब झोला ही
फटा हुआ निकला।

तुम बहुत साराहे जाओगे
तुम बहुत पहचाने भी जाओगे।
जब तक जेब में पैसा और किरदार पर शोहरत है
तब तक तुम मंदिर के देवता भी बनाए जाओगे।

हर मुस्कुराहट के पीछे
खुशी ही हो यह कोई जरूरी तो नहीं ।
कभी-कभी मुस्कुराने की वजह मजबूरी भी होती हैं।

जिस दिन तुम्हारा सबसे करीबी साथी तुम पर गुस्सा करना छोड़ दे
तब समझ लेना कि… तुम उस इंसान को खो चुके हो!!

समंदर बनके क्या फायदा…
अगर बनना है तो उस तालाब की तरह बनों
जहां शेर भी पानी पीता है और बकरी भी!!
मगर सर झुका के….।।

बातों से बात नहीं बनती,
कुछ अमल भी कमाना पड़ता है!!
सिर का झुक जाना काफी नहीं,
मन को भी झुकाना पड़ता है!!

जरूरी नहीं की कुछ तोड़ने के लिए,
पत्थर ही मारा जाए…!!
लहजा बदल कर बोलने से भी,
बहुत कुछ टूट जाता है…!!

कबर की मिट्टी हाथ में लिए सोच रहा हॅू,
कि लोग मरते है तो गुरूर कहां जाता है??

किसी का किया एहसान कभी भूलो मत,
और अपना किया एहसान कभी याद मत करो!

सपने पूरे करने के लिए नींद की बलि देनी पड़ती है

दीपक रात भर अँधेरे से लड़ता है
तभी उजाला करता है,
तुम भी लड़ो और उजाला करो

ज़िन्दगी में हमेशा सबकी जरूरत रखो
पर कभी किसी की कमी नहीं…
क्योंकि जरूरत कोई भी पूरी कर सकता है,
पर किसी की कमी कोई पूरी नहीं कर सकता…

“जिन्हें सपना देखना अच्छा लगता है,
उन्हें रात छोटी लगती है
और जिन्हें पूरा करना अच्छा लगता है
उन्हें दिन छोटा लगता है

सत्य की भूख सबको है,
लेकिन… सत्य जब परोसा जाता है तो,
बहुत कम लोगों को इसका स्वाद अच्छा लगता है…

संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है,
जब-जब जग उस पर हंसा है,
तब-तब उसी ने इतिहास रचा है…

दो हाथ से हम पचास लोगों को नहीं मार सकते पर…
दो हाथ जोड़कर हम करोड़ों लोगों का दिल जीत सकते हैं

पत्नी के दिल में भी झाककर देखों खोई हुई गर्ल फ्रेंड मिल जाएगी
कभी बेटे से दोस्ती करके देखों जवानी फिर से दस्तक दे जाएगी
सबसे पहला दोस्त याद करके देखों माँ की याद आ जाएगी
बुढे बाप से दो बाते कर के देखो एक सुलझी दोस्ती घर में ही मिल जाएगी…

अच्छे के साथ अच्छे बनें पर बुरे के साथ बुरे नहीं!
क्योंकि… हीरे से हीरा तराशा जा सकता है,
पर कीचड़ से कीचड़ साफ नहीं किया जा सकता!

दुनिया में किसी पर भी हद से ज्यादा निर्भर न रहें
क्योंकि जब आप किसी की छाया में होते हैं
तो आपको अपनी परछाई नजर नहीं आती!

जो पहले क्षमा मांगता है वह सबसे ज्यादा बहादुर है!

अपनी जुबान से दूसरों के ऐब बयां करने से पहले
ये सोच लेना की ऐब तुम में भी है,
और जुबान दूसरों के पास भी है!!

कभी किसी के चेहरे को मत देखो
बल्कि उसके दिल को देखो,
क्योंकि अगर ‘‘सफेद’’ रंग में वफा होती
तो ‘‘नमक’’ जख्मों की दवा होती!

सबको हंसाना लेकिन कभी किसी पे हंसना मत!
सबके दुःख बांटना लेकिन किसी को दुःखी करना मत!
सबकी राह में दीप जलाना
लेकिन किसी का दिल जलाना मत
यही जीवन की रीत है,
जैसा बोओगे वैसा ही पाओगे!

सच्‍चाई के रास्‍ते पर चलने में फायदा है
क्‍योंकि इस रास्‍ते पर भीड़ कम मिलती है।

वक्‍त की एक आदत बहुत अच्‍छी है,
जैसा भी हो गुजर जाता है

मस्जिद या मंदिर में सीमेंट की बोरी देने से पहले
पड़ोस में देख लीजिए,
अगर गरीब हो तो आटे की बोरी पहले दीजिए।

मुझे पता नही…
पाप और पुण्य क्या है!
बस इतना पता है
जिस कार्य से किसी का दिल दुखे
वो पाप और
जिस कार्य से किसी के चेहरे पे मुस्कान आये वो पुण्य!

बात करने का मजा तो उन लोगों के साथ आता है,
जिनके साथ बोलने से पहले कुछ सोचना न पड़ें!

लड़ाई-झगड़ा कर लेना पर बोलचाल बंद मत करना
क्‍योंकि बोलचाल बंद होते ही सुलह के सारे रास्ते भी बंद हो जाते हैं!!

सच्चा है मां का दरबार
मैया सब पर दया करती समान!
मैया है मेरी शेरोंवाली,
शान है मां की बड़ी निराली….
दुर्गा मां के आशीर्वाद में
असर बहुत है…!!!

यदि आप शराब पीकर
मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारा या चर्च नहीं जाते!
तो फिर घर कैसे जाते हो!?
जहाँ आपको जन्म देने वाली माँ, प्यार करने वाली बहन, सम्मान देने वाली पत्नी, साथ निभाने वाला भाई, और सहारा देने वाला पिता रहता हैं घर भी तो एक मन्दिर हैं!!!

अक्‍लमंद इत्र के डिब्‍बे के समान है,
जो चुप रहता है लेकिन गुण दिखाता है।
मूर्ख नट के ढोल के समान है,
जो शोर बहुत करता है,
पर भीतर से पोला है।

उबाल इतना भी ना हो कि,
खून सूख कर उड़ जाए…
धैर्य इतना भी ना हो कि,
खून जमे तो खौल भी ना पाएं।

जो लोग मन में उतरते हैं,
उन्‍हें संभाल कर रखिए।
और…
जो मन से उतरते हैं,
उनसे संभल कर रहिए।

जरूरत से ज्यादा मिले उसको कहते है नसीब…
भगवान का दिया सब कुछ है फिर भी रोता है उसे कहते है बदनसीब
और कुछ भी ना होकर भी खुश रहता है
उसको कहते है खुशनसीब
ख्वाईश मनुष्य को जीने नहीं देती
और मनुष्य ख्वाईश को मरने नहीं देता!

शमशन की राख देख के मन में एक ख्‍याल आया…
सिर्फ राख होने के लिए इंसान जिंदगी भर दूसरे से कितना जलता है

खुद से बहस करोगे तो सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे!
अगर दुसरो से करोगे तो और नये सवाल खड़े हो जायेंगे !!
जब मनुष्य अपनी ग़लती का वक़ील और दूसरों की गलतियों का जज बन जाता है
तो फैसले नही फासले हो जाते है!!

सबको गिला है,
बहुत कम मिला है,
जरा सोचिए… जितना आपको मिला है,
उतना कितनों को मिला है

“बुराई” करना रोमिंग की तरह है!
करो तो भी चार्ज लगता है और सुनो तो भी चार्ज लगता है!
और “नेकी” करना जीवन बीमा की तरह है!
जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी
तो “धर्म” की प्रीमियम भरते रहिये और
अच्छे कर्म का”बोनस” पाते रहिये!
🌹 सुप्रभात🌹 आपका जीवन खुशियों भरा रहे।

मधुर वाणी बोलना एक महँगा शौक है,
जो हर किसी के बस की बात नहीं!
अपने खराब मूड के समय बुरे शब्द न बोलें,
क्योंकि खराब मूड को बदलने के बहुत मौके मिलेंगें
पर… शब्दों को बदलने के नहीं !!

किसी के घर जाओ तो अपनी “आंखो” को इतना काबू में रखो
कि उसके “सत्कार” के अलावा उसकी “कमियाँ” न दिखे और
जब उसके घर से निकलो तो अपनी “ज़ुबान” काबू में रखो
ताकि उसके घर की “इज़्ज़त” और “राज़” दोनो सलामत रहे।

जब दिमाग कमजोर होता है तो परिस्थितियां अवसर बन जाती हैं
जब दिमाग स्थिर होता है तो परिस्थितियां आसान बन जाती हैं – Good Morning

शुक्रगुजार होना भी एक आदत है,
इसकी आदत डालनी पड़ती है। – सुप्रभात

खौलते हुये पानी में जिस तरह प्रतिबिम्ब नहीं देखा जा सकता
वैसे ही क्रोध की स्थिति में भी सच को नहीं देखा जा सकता!

मुस्कुराओ क्या गम है,
जिंदगी में टेंशन किसको कम है,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
जिंदगी का नाम ही.. कभी खुशी कभी गम है!! ? “सुप्रभात”

वक़्त का पासा कभी भी पलट सकता है
इसलिए वही सितम कर जो तू भी सह सके

मुस्कुराने की वजह न ढूँढो,
वर्ना जिन्दगी यूँ ही कट जाएगी.,
कभी बेवजह भी मुस्कुरा के देखो,
आपके साथ साथ जिन्दगी भी मुस्कुरायेगी….!!!सुप्रभात!!

वक्त का काम तो गुजर जाना है
बुरा है तो सब्र करो अच्छा है तो शुक्र करो

अर्ज़ सिर्फ इतना है दोस्ती के बारे में,
आदमी गलत समझा आदमी के बारे में..!!

खुद से जीतने की जिद है खुद को हारूंगा,
भीड़ नहीं हूं अंतिम हथौड़ा मै ही मरूंगा..!!

कुछ सिखाकर यह दौर भी गुजर जाएगा,
फिर एक बार और इंसान मुस्कुराएगा,
मायूस ना होना, इस बुरे वक्त से,
कल, आज है और आज, कल हो जाएगा।

जब विचार,
प्रार्थना और इरादा सब पॉजिटिव हो
तो जिंदगी अपने आप पॉजिटिव हो जाती है।

मुस्कुराने का असर सेहत पर होता है,
इसलिये मुस्कुराकर खुद को सेहतमंद बनाएं। सुप्रभात

ख़ुद भी ख़ुश रहो और अपने चारों तरफ़ भी खुशियाँ फैलाओ।
ये ज़िन्दगी बहुत खूबसूरत है। !!सुप्रभात!!

आजकल हर कोई बड़ा आदमी बनना चाहता है।
लेकिन पहले इंसान बनना अक्सर हम भूल जाते हैं। सुप्रभात।।

क्रोध में हो तो जवाब ना दो,
बहुत खुश हो तो कभी वादा न करों
और दुखी मन हो तो कोई फैसला ना करों..!!

क्रोध एक शक्ति नहीं लेकिन,
शांति एक महान शक्ति है..
ऐसे वैसे बात करने को शक्ति चाहिए ही नहीं,
लेकिन, मौन रहने को शक्ति चाहिए…
जब क्रोध में भी शब्द में सम्मान हो
अपशब्द न हो ज़ुबान पर इसे ही संस्कार कहते है
जब क्रोध मे भी रिश्ते का ध्यान हो चोट न हो मान…

क्या हुआ जो कल अच्छा नहीं था
बुरा जो देखा सपना वो सच्चा नहीं था
नयी सुबह लायी है उम्मीदों का पिटारा
मेहनत बदल देगी जीवन ये सारा सुप्रभात! ये दिन तुम्हारा है!

उदासियों की वज़ह तो बहुत है ज़िन्दगीं में,
लेकिन बिना वज़ह के ख़ुश रहने का मज़ा ही कुछ और है,
इसलिए हमेशा खुश रहो। शुभ प्रभात।

जब देखा है सपना तो पूरा भी हम करेंगे
आज जाए मुश्किल जितनी भी पीछे नहीं हटेंगे
मिल जाए ना मंजिल जबतक आगे हम बढ़ेंगे।

भगवान का सबसे बड़ा आशीर्वाद आपको जगाना है।
तो आप अपने समय का सही इस्तेमाल करे। !!सुप्रभात!!

आईने में मुस्कुराओ।
हर सुबह ऐसा करें, और
आप अपने जीवन में एक बड़ा अंतर देखना शुरू करेंगे। सुप्रभात!

एक और सुबह मेरी झोली में डाल तो दी है मेरे प्रभु,
आज हर पल को तेरे ही मुताबिक गुजारू,
ये आशिर्वाद भी मुझे दे दे…। सुप्रभात!

अगर ईश्वर तुम्हें ज्यादा प्रतिक्षा करवा रहे हैं
हो सकता है , जितना तुमने मांगा
उससे ज्यादा देने वाला हो । ।

ज्यादा हंसने और बोलने वाला व्यक्ति
अगर चुप हो जाए
तो मान लेना वह भीतरसे टूट चुका है। ।

सपने को पाने के लिए समझदार नहीं
पागल बनना पड़ता है – सुप्रभात

भूखा पेट,
खाली जेब,
और झूठा प्रेम,
इंसान को जिदंगी जीने का सलीका और अनुभवी बना देता है!

क्रोध आने पर चिल्लाने के लिये ताकत नहीं चाहिए
मगर क्रोध आने पर चुप रहने के लिए बहुत ताकत चाहिए!

ये राहें ले ही जायेंगी मंजिल तक!
हौसला रख,
कभी सुना है कि अंधेरे ने सवेरा होने न दिया? सुप्रभात!!

हार और जीत हमारी सोच पर निर्भर है,
यदि हमने मान लिया तो वो हमारी हार है
और यदि ठान लिया तो जीत… 🙏🏻 शुभप्रभात 🙏🏻

परिवार 🕒 घड़ी की सूइयो जैसा होना चाहिये…
कोई छोटा हो, कोई बड़ा हो, कोई स्लो हो, कोई फास्ट हो,
पर जब किसी के 12 बजाने हो तो सब साथ हो……!! 🌹सुप्रभात🌹

हमें क्या करना है और कैसे करना है,
इसका बेहतर निर्णय करने के लिए पहले,
हम कहां है और किधर बढ़ रहे है, जानना जरूरी है… सुप्रभात

दुआ का रंग नहीं होता
मगर ये रंग ले आती है… सुप्रभात

कुछ लोग महान उपलब्धियों का बस सपना देखते हैं,
जबकि अन्य सफल लोग जागते हैं
और उन्हें पाने के लिए प्रयास भी करते हैं


जल्दी जागना हमेशा ही फायदेमंद होता हैं,
फिर चाहे वो नींद से हो,
या अहम् से या फिर वहम् से हो

ज़ीन्दगी बदलने के लिए लड़ना पडता हैं,
ओर आसान करने के लिए समझना पड़ता है।
– सुप्रभात, आपका दिन मंगलमय हो…

जो आपके साथ दिल से बात करता हो,
उनको कभी दिमाग से जवाब मत देना।
– Good Morning

अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो,
तो पहले सूरज की तरह जलना सीखो।……..
-डॉo ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

जैसा तुम सोचते हो,
वैसे ही बन जाओगे,
खुद को निर्बल मानोगे तो निर्बल
सबल मानोगे तो सबल ही बन जाओगे

जब दिमाग कमजोर होता है तो परिस्थितियां अवसर बन जाती हैं
जब दिमाग स्थिर होता है तो परिस्थितियां आसान बन जाती हैं
– Good Morning

जहां दूसरों को समझाना मुश्किल हो जाए
वहां खुद को समझाना लेना बेहतर होता है
– Good Morning

चलने से कदमों के निशान हो जाते हैं,
रास्ते कठिन से आसान हो जाते है,
चढ़ाई का मत देखो एवरेस्ट को देखो,
चढ़ने वाले एक दिन आसमान हो जाते हैं।
– Good Morning

लोग आपके आइडिया को ग़लत बताते है
तो आपकी ज़िम्मेदारी है की इसे सही साबित करके दिखाए! – सुप्रभात

शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है
एक शिक्षित व्यक्ति हर जगह सम्मान पता है
शिक्षा सौंदर्य और यौवन को परास्त कर देती है

हमे एक दूसरे के साथ चेहरे पर मुस्कान के साथ मिलना चाहिए
क्योंकि यही से प्यार की शुरुआत होती है – Good Morning

परेशानी में कोई सलाह मांगे,
तो सलाह के साथ अपना साथ भी देना,
क्योकि सलाह गलत हो सकती है, साथ नहीं..!!

कामयाब होने के लिए कई बार हमें जो है उसी में शुरुआत कर लेनी होती है,
भले तैयारी पूरी ना हो
क्योंकि यह इंतजार करने से काफी बेहतर है।


अपनी पहली सफलता के बाद विश्राम मत करो
क्योंकि अगर आप दूसरी बार में असफल हो गए
तो बहुत से होंठ यह कहने के इंतज़ार में होंगे कि
आपकी पहली सफलता केवल एक तुक्का थी।……..
-डॉo ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते,
पर अपनी आदतें तो बदल सकते हैं,
और बदली हुई आदतें आपका भविष्य बदल देंगी।……..


जीवन में समस्याएं आपको बर्बाद करने के लिए नहीं आती हैं,
बल्कि आपकी छिपी हुई प्रतिभा और ताकत की पहचान कराने के लिए आती हैं।……..


बारिश के दौरान सारे पक्षी आश्रय की तलाश करते हैं,
लेकिन बाज बादलों के ऊपर उड़कर बारिश को ही अवॉयड कर देते हैं,
समस्याएं कॉमन हैं, लेकिन आपका नजरिया इनमे अंतर पैदा करता है।……..
-डॉo ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

विकल्प बहुत है बिखरने के लिए
संकल्प एक ही काफी है सवरने के लिए..
सुप्रभात

शब्दों की ताकत को कम मत आंकिए साहब…
क्योंकि छोटी सी “हां” और छोटी सी “ना” पूरी जिंदगी बदल देती है..
सुप्रभात…

भाग्यशाली वह नहीं होते जिन्हें सब कुछ अच्छा मिलता है,
बल्कि वह होते हैं जिन्हें जो मिलता है,
उसे वे अच्छा बना लेते हैं! सुप्रभात

ये दो बातें अपने अन्दर पैदा कर लो..
एक तो चुप रहना और दूसरा माफ़ करना
क्योंकि चुप रहने से बेहतर कोई जवाब नहीं…
और माफ़ कर देने से बेहतर कोई सजा नहीं….!!

कोशिश कर हल निकलेगा,
आज नहीं तो कल निकलेगा,
मेहनत कर पौधों को पानी दे,
बंजर जमीन से भी फल निकलेगा,
ताकत जुटा हिम्मत को आग दे,
फौलाद का भी बाल निकलेगा,
जिंदा रख दिल में उम्मीदों को,
गरज के समंदर से भी गंगाजल निकलेगा,
कोशिश कर हल निकलेगा ….!!


मैंने अपने हर दर्द को समझा दिया तू सब्र रख…
और हर मैंने अपने कोशिशों को सपनों में लगा दिया जीत हासिल कर….
यार क्या हुआ जो उसकी जुबान पलट गई कोई बात नहीं….
खामोश खामोश रहो उसकी औकात वक्त बता देगा तू सब्र रख…!!


जीतूँगा मैं,
यह ख़ुद से वादा करो,
जितना सोचते हो,
कोशिश उससे ज्यादा करो,
तकदीर भी रूठे पर हिम्मत न टूटे,
मजबूत इतना अपना इरादा करो….!!👍👈


अगर कोई आपकी उम्मीद से जीता है
तो आप भी उसके यकीन पर खरा उतरिये
क्योंकि उम्मीद इंसान उसी से रखता है जिसको वो
अपने सबसे करीब मानता हैं

मनपसंद व्यक्ति की संगत में रही
उससे भी इम्यूनिटी बढ़ती है
सुप्रभात

गीता में स्पष्ट लिखा है कि
निराश ना हों,
कमजोर आपका वक्त है
आप नहीं

तेरी खुशबू,
तेरी चाहत,
तेरी यादें लाये हैं..
आज फिर मेरे शहर में बादल आये हैं..!!

बादशाह सिर्फ वक्त होता है,
इन्सान तो यूँ ही गुरुर करता है !!
सुप्रभात

डर से बड़ा कोई वायरस नहीं है,
और हिम्मत से बड़ी कोई वैक्सीन नही है…

जिंदगी कुछ साल के लिए लीज पर मिली है
रजिस्ट्री के चक्कर में न पड़ें
मस्त रहें , स्वस्थ रहें और अगर
चिन्तामुक्त रहना है तो व्यस्त रहें
शुभ प्रभात

कुछ क्षण एकांत में रहना सीखो,
आपको बहुत सारी महत्वपूर्ण बातों का आभास होगा…


रिश्ता दर्मियाँ कुछ इतना अनोखा हो गया है
कि परिंदे को पिंजरे पर भरोसा हो गया है
सुप्रभात

मन की सच्चाई और अच्छाई कभी व्यर्थ नहीं जाती,
ये वो पूजा है जिसकी खोज खुद इश्वर भी करते है !!
Good Morning

हमेशा हंसते रहिए एक दिन जिंदगी भी
आपको परेशान करते-करते थक जाएगी!
Good Morning!

जब दर्द और कड़वी बोली दोनों सहन होने लगे,
तो समझ लेना जीना आ गया!
सुप्रभात

पानी को कितना भी गर्म कर लें
पर वह थोड़ी देर बाद अपने मूल स्वभाव में आकर शीतल हो जाता हैं ।
इसी प्रकार हम कितने भी क्रोध में, भय में,अशांति में रह लें,
थोड़ी देर बाद-बोध में, निर्भयता में और प्रसन्नता में
हमें आना ही होगा क्योंकि यही हमारा मूल स्वभाव है।

सुख दुख तो अतिथि है, बारी बारी से आएंगे,
चले जाएंगे यदि वह नहीं आएंगे तो, हम अनुभव कहां से लाएंगे!

किसने कहा रिश्ते मुफ़्त मिलते है,
मुफ़्त तो हवा भी नहीं मिलती !
एक साँस भी तब आती है,
जब एक साँस छोड़ी जाती है

इतनी ऊंचाई कभी मत देना मेरे ईश्वर,
जहाँ से इंसानियत नीचे छूट जाये।

प्यार एक दूसरे को यह बोलना नहीं है की हम तुम्हें कितना प्यार करते हैं।
प्यार तो वह अहसास है जो आपको बोलना भी न पड़े
और सामने वाला महसूस कर ले।

आजकल हर कोई बड़ा आदमी बनना चाहता है।
लेकिन पहले इंसान बनना अक्सर हम भूल जाते हैं।

जब लड़ाई अपनों से हो तो हार जाना ही बेहतर होता है।
अपनों से आप यदि लड़ाई जीत भी गए
तो रिश्तों को हमेशा के लिए खो देंगे

मंजिल मिल ही जाएगी एक दिन,
चाहे देर से ही मिले।
मगर नादान तो वो लोग हैं
जो घर से निकलते ही नहीं।

पहाड़ पर चढ़ने पर हमको यह सीखने को मिलता है
कि जब ऊँचा उठना हो तो झुकना पड़ता है।

विचार एक जल की तरह है
आप उसमें गंदगी मिला दो तो
वह नाला बन जायेगा
अगर उसमें सुगंध मिला दो तो
वह गंगाजल बन जायेगा

रंग रूप देखकर, इंसान की फितरत
का अंदाजा मत लगाना।
क्योंकि…..
वफ़ादार और अच्छे लोग
अक्सर सादगी में ही मिलते हैं।।
🙏सुप्रभात🙏

उसे गौर से मत देखो
ऐसा ना हो
कोई बुराई निकल आये
जो बुरा लगता है,
उसे गौर से देखो
मुमकिन है,
कोई अच्छे नजर आ जाये
सुप्रभात… आपका दिन मंगलमय हो

यूँ ही नहीं मिलती मंजिलें यक़ीनन
एक जूनून सा दिल में जगाना पड़ता है
पूछा चिड़िया से किसी ने,
कैसे बनाया आशियाना?
बोली भरनी पड़ती है उड़ान बार -बार
तिनका -तिनका उठाना पड़ता है

नमक जैसा बनाइये अपना
व्यक्तित्व
आपकी उपस्थिति का
भले ही पता न चले
पर…
अनुपस्थिति का अहसास
अवश्य होना चाहिये
सुप्रभात

सिर्फ दुनिया के सामने जीतने
वाला ही विजेता नही होता…
किन रिश्तों के सामने कब और
कहां हारना है, यह जानने वाला
भी विजेता होता है..!!

सुख दुख तो अतिथि है,
बारी बारी से आएंगे,
चले जाएंगे यदि वह नहीं आएंगे तो,
हम अनुभव कहां से लाएंगे!
सुप्रभात

कुछ सिखाकर यह दौर भी गुजर जाएगा,
फिर एक बार और इंसान मुस्कुराएगा,
मायूस ना होना,
इस बुरे वक्त से, कल, आज है और आज, कल हो जाएगा

सबर कर बन्दे,
मुसीबत के दिन भी गुजर जायेंगे,
हंसी उड़ाने वालों के चहेरे भी उतर जायेंगे

जब समस्याओं पर ध्यान
लगाओगे तो लक्ष्य दिखना
बंद हो जायेगा…!!!
जब लक्ष्य पर ध्यान लगाओगे
तो समस्याएं दिखनी बंद हो जाएगी…!!!

इंसान का सबसे बेहतरीन साथी
उसकी सेहत हैं, अगर इसका
साथ छूट जाये, तो वह हर “रिश्ते”
के लिये बोझ बन जाता है ।

खुशी से सब्र मिलता है और सब्र से खुशी मिलती है
परन्तु फर्क बहुत बड़ा है..!
खुशी थोड़े समय के लिए सब्र देती है
और सब्र हमेशा के लिए खुशी देता है…!!

हर कार्य को करने के पहले
अपने दिल से पूछो कि क्या ये सही है ।
अगर हां बोले तो दुनिया भले ना बोले
लेकिन उसे जरूर करना – सुप्रभातम्

जुबान बेशक “सुई” की तरह हो,
पर उसमें “धागा” लगा होना चाहिए
ताकि वो सिर्फ “छेदने” के नहीं “जोड़ने” के काम भी आ सके ।।

अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो
मेहनत पर विश्वास करें
किस्मत की आजमाईश तो जुए में होती है। “.

नीयत कितनी भी अच्छी हो,
दुनिया आपको दिखावे से जानती है।
…लेकिन…
*दिखावा कितना भी अच्छा
हो,भगवान आपको नीयत से ही जनता है!

वक़्त ही सुल्तान है !!
कल तक पैसे की हवा थी
आज हवा के पैसे हैं

खुशियों के लिए क्यो किसी का इंतजार
आप ही तो हो अपने जीवन के शिल्पकार
चलो आज मुश्किलों को हराते हैं और दिन भर मुस्कुराते हैं


“कांच” पर “पारा” चढ़ा दो तो
“आइना” बन जाता है
और
यदि “आइना” किसी को दिखा दो तो
“पारा” चढ़ जाता है।

सब हाथ ही धोते जा रहे है साहब…..ज़रा दिल भी धो लिया करें….
क्योंकि नफ़रत भी तो बीमारी की तरह फैल रही है….।
Good Morning

वक़्त भी बेवक्त ही बदलता है,
जब कोई उम्मीद नही होती….
सही वक़्त बनकर ताकत देता है।
जब कोई ताकत नही होती
शुभ प्रभात

किरण चाहे सूरज की हो
या आशा की जीवन के
सभी अंधकार को
मिटा देती हैं


जीवन में किसी को परखने का नहीं,
बल्कि समझने का प्रयास करे।

इन्सान बड़ा हुआ तो बचपन भूलता है
शादी हुई तो माता-पिता को भूलता है
बच्चे हुए तो भाई- बहनों को भूलता है
अमीर हुआ तो गरीबी को भूलता है
जब वृद्ध होता है तो
*सब भूला हुआ याद करता है.

जिन्दगी तुम्हे वो नहीं देगी
जो तुम्हे चाहिये,
जिन्दगी तुम्हे वो देगी
जिसके काबिल तुम हो।

लोग कीचड़ से बचकर चलते हैं
कि कहीं कपड़े ख़राब ना हो जायें..
पर कीचड़ को घमण्ड हो जाता है
कि लोग उससे डरते हैं”

सम्मान के भूखे हैं लोग यहाँ,दुवाओं के नहीं..
सैल्यूट मारने वाले को सौ रुपये..और
दुवाएँ देने वाले को चिल्लर देतें है लोग.

समुद्र सा विश्वास मिले तो
कुछ बुंदो को क्या रोना,
मन का सयंम बना रहे तो
क्या चाँदी क्या सोना..
नाराजगी की उम्र कम हो तो,
रिश्ते बहुत दूर तक जाते है !!

किसी को गलत समझने से पहले
एक बार उसकी परिस्थिति समझने
की कोशिश जरूर करना…
क्योंकि पुर्ण विराम,केवल अंत नहीं,,
नए वाक्य की शुरुआत भी है…!

भरोसा करते वक्त होशियार रहिए,
क्योंकि…“फिटकरी” और “मिश्री”
एक जैसे ही नजर आते हैं…!!

किसी में कोई कमी दिखाई दे
तो उसे समझाओ और
हर किसी में कमी दिखाई दे
तो खुद को समझाओ

“जब आप ऊंचाइयों की सीढ़ियां
चढ़ रहे हों तो, पीछे छूटे लोगों से
बहुत अच्छा व्यवहार करें…”
क्योंकि
“उतरते समय ये सभी,
रास्ते में फिर मिलेंगे!!!”

हम उमीद करते हैं कि आपकों हमारे द्वारा प्रदान किये गए Aaj Ka Suvichar- आज का सुविचार पसंद आया होगा और इसे आपकों जीवन मे सरात्मकता औऱ मार्गदर्शन मिला होगा जो आपके जीवन मे जोश और नई उमंग पैदा करने वाला होगा।

>आज और कल का पंचांग देखें
>आज और कल का चौघड़िया देखें
>हिन्दू कलेंडर 2021 देखें
>Meditation क्या है और कैसे करें सीखें

साथ ही आप हमें कमेंट के माध्यम से बातये की आपका सबसे पसंदीदा सुविचार कौन सा हैं जिसकों पढ़कर आपकों जीवन मे आगे बढ़ने की प्रेणा और शक्ति मिलती हैं।

सभी सवालों के जवाब
aaj ka suvichar in hindi
aaj ka suvichar good morning
aaj ka suvichar shayari
aaj ka suvichar anmol vachan
aaj ka suvichar achha wala
aaj ka suvichar batao
aaj ka suvichar best
aaj ka suvichar chhota
aaj ka suvichar dp
aaj ka suvichar ek line mein

सुविचार वह शब्द होते है जिसकों पढ़कर हमारे जीवन पर प्रभाव पड़े औऱ हमें ज्ञान प्राप्त हो तो अगर आपके अंदर ऐसी प्रतिभा हैं तो आप कमेंट के जरिये हमे अपने सुविचार भेज सकते हैं अगर वह आपके ख़ुद के होंगे औऱ प्रेणादायक होंगे तो हम उन्हें अपनी पोस्ट में शामिल करने का प्रयास करेगें।

हर जानकारी अपनी भाषा हिंदी में सरल शब्दों में प्राप्त करने के हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जहाँ आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें

HP Jinjholiya
My Name is HP Jinjholiya In 2015, I Started Working as a Blogger on Blogspot After that in 2017 created NewsMeto.com Now I am a Versatile Professional With Experience in Blogging, Youtuber, Digital Marketing & Content Creator. I Conduct Thorough Research and Produce High-Quality Content for Our Readers. Every Piece of Content Is Based on My Extensive Expertise and In-Depth Research.