लो वो आ गया जिसका सबको इन्तजार था दुनिया के पहले 5G Smartphone की तस्वीर अाई सामने और आते ही वायरल होने लगी है। अब 4जी टेक्नोलॉजी भी जल्द ही पुरानी बात होने वाली है। जहां एक और टेलीकॉम कंपनियों 4G नेटवर्क डेटा के प्लान हर रोज सस्ते किये जा रहे है
first look of 5G smartphone
वही दूसरी और पॉपुलर ब्रांड्स में से क्वॉलकॉम 5G टेक्नोलॉजी के ऊपर बड़ी तेजी से काम कर रही है। इस कंपनी का कहना है कि ऐसा टेक फैन्स की बढ़ती डिमांड और बिजनेस के कारण हो रहा है।
एक ट्विटर यूज़र (Sherif Hanna) ने दुनिया के पहले 5G स्मार्टफोन की एक फोटो पोस्ट की है.यह फोटो उसने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है
कि यकीन करना मुश्किल है। मेरे हाथ में दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन है।ट्विटर यूज़र (Sherif Hanna) क्वालकॉम में LTE और 5G NR में मार्केटिंग लीड की पोजीशन पर ह ऐसें अब 5जी फोन का जल्द आना पक्का हो चुका है।आप इस शख्स का ट्वीट देख सकते है
Also Read
बता दें क्वालकॉम प्रोसेसर बनाने वाली मशहूर कंपनी है जो बाजार मे सबसे पहले अपना 5जी हैंडसेट उतारेगी। क्वालकॉम 5जी टेक्नोलॉजी के ऊपर सबस ज्यादा और बड़ी तेजी से काम कर रही है और क्वालकॉम ने कहा की 5G डाटा कनेक्शन का लाभ यूज़र्स को 2019 तक मिलने लगेगा। जिससे उम्मीद की जा रही है कि 2019-20 कंपनी अपना पहला 5G smartphone पेश कर सकती है।
wakai me aapne technical knowledge bahut acchi di hai mujhe apka blog padkar sikhna kafi aacha lagta hai aur maii aapkay blog se hi motivate hoke aik apna bhi blog bnaya hai thq bhaii for motivating and teaching us