अगर आप Reliance Jio phone का यूज करते हैं या फिर Jio phone को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है Google ने Jio phone मैं अपने स्पेशल फ़ीचर Google Assistant first time देने का ऐलान कर दिया है आपको बता दें यह फीचर अब तक किसी भी फोन में नहीं आया है Google ने अपने वॉइस Google Assistant फ़ीचर को Reliance Jio phone में देने का ऐलान किया है
Google For India Event में बताया गया Google Assistant first time जियो फोन में उपलब्ध कराया जाएगा और Google का यह सॉफ्टवेयर सर्च रिजल्ट, म्यूजिक प्लेयर, टैक्स भेजने और वॉइस कॉलिंग सभी प्रकार के काम करेगा परंतु अभी इसी बात की कोई जानकारी नहीं दी गई है कि यह कब तक Reliance Jio phone में आ जाएगा
आपको बता दें Reliance Jio phone में पहले ही एक Digital voice assistant मौजूद है पर अब Google assistant feature भी इसमें जोड़ दिया गया है जिससे यह स्मार्ट फोन और भी स्मार्ट हो गया है
Google Assistant के जरिए आप फोन के सभी काम Voice command के जरिए कर सकते हैं चाहे फिर आपको कोई म्यूजिक चलाना हो या फिर कोई मैसेज भेजना हो या फिर कोई फोन मिलाना हो इस तरह सभी का काम Google assistant feature द्वारा कर सकते हैं
Google Assistant feature first time
पहली बार किसी फोन में उपलब्ध किया गया है जियो फोन जोकि 21 जुलाई को लॉन्च किया गया था जिसने आपको 1500 रुपए जमा करने पर कंपनी द्वारा फ्री में दिया गया था यह एक सिम वाला फोन है जिसमें 2.4 इंच का डिस्प्ले है इसमें 512 एमबी और 4जीबी की इंटरनल मेमोरी भी दी गई है रिलायंस जियो फोन की बैटरी 2000 mAh है
एक बात तो पूरी तरह साफ़ है कि गूगल ने अपने इस अप्डेट्स को भारत को ध्यान में रखकर बनाया है अब देखना ये है कि यह Google Assistant भारत मे कितना सफल रहता है