Bajaj Card EMI क्या है और कैसे बनवाये

WhatsApp Channel Join

आज बहुत सारे लोग किस्तों में सामना लेना पसंद करते है। ताकि वह छोटे छोटे amount की किस्तें देकर अपनी जरूरत का कोई भी समान ख़रीद सकते। जिसे उनकी आर्थिक स्थिति पर कोई प्रभाव न पड़े। इसलिए आज हम आपको Bajaj Finserv EMI Card क्या है और Bajaj Card Finserv EMI कैसे बनवाये इस बारे में पूरी जानकारी देने वाले है।

इस महगाई के दौर में जहाँ अपनी Basic जरुरतों को पूरा करने में हमारे पसीने निकल जाते है। अगर इस स्थिति में हमे अपने और अपने परिवार वालो के लिए कुछ ख़रीदना पड़ जाएं जैसे Smartphone, LED TV, Washing Machine, Refrigerators, Furniture etc तो कितना मुश्किल हो जाता है आप अच्छी तरह समझ सकते है।

Bajaj Finserv EMI Card

एक समय था जब हर कोई कैश खरीदना पसंद करता है। परंतु आज यह स्थिति बदल चुकी है। अब हर कोई किस्तों में खरीदना चाहता है ताकि उसकी आथिर्क स्थिति पर कोई असर न पड़ें और 6,8,9,12 महीनों की किस्तो के रूप में धिरे-धिरे पैसे देकर किसी भी समान को ख़रीद सकता है इस प्रकार हम महेगें से महंगा समान खरीद सकते है।

EMI क्या है

सबसे पहले आपके लिए ये जाना बहुत जरूरी है कि EMI क्या होती है। EMI का पूरा नाम Equated Monthly Installment है। जिसका मतलब है कि वह एक समान क़िस्त(रकम) जिसे अपने loan की पूरी रकम को पूरा करने के लिए छोटी छोटी installment में देते है उसे EMI कहते है।

आज आप किसी भी मंहगे समान को EMI पर ख़रीद सकते है। चाहे वह electronic Product हो या फिर Non electronic Product बाजार में बहुत सारी कंपनियों है जो आपको EMI पर समान बेचती है।

Bajaj Card EMI क्या है

Bajaj Finserv EMI Card एक ऐसा कार्ड है जिसकी help से आप खरीदे गए समान की रकम को Installment में pay करते है। यह एक pre-approved loan है जिसे आप electronics, appliances, furniture, gym membership, clothes, flight and hotel bookings etc खरीद सकते हैं।

Bajaj Finserv EMI Card की मदत से आप offline product खरीदने के साथ Online product भी खरीद सकते है। दोनों ही जगह पर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। बजाज कार्ड से online और offline समान खरीदने पर आपको कोई इंटरेस्ट नही देना पड़ता यानी Bajaj Finserv EMI Card से no cost EMI पर समान खरीद सकते है।

हम आपको बता दे कि Bajaj Finserv EMI Card कोई credit card नही है। क्योंकि credit card से ख़रीदारी पर आपको इंटरेस्ट देना पड़ता है। जोकि उस product की कीमत अनुसार होता है। परंतु Bajaj Finserv EMI Card में इंटरेस्ट नही देना पड़ता

Bajaj card servies इंडिया की 950+ cities और 43,000+ stores में उपलब्ध है। मतलब आप इंडिया में कही से भी Bajaj Finserv EMI Card का इस्तेमाल कर सकते है।

Types of Bajaj finserv emi card

Gold Card
इस card के लिए आपको 412 रुपये pay करने पड़ते है।

Titanium Card
इस card के लिए आपको 884 रुपये pay करने पड़ते है।

How to apply Bajaj Finserv EMI Card – बजाज कार्ड कैसे बनाये

Bajaj Finserv EMI Card को बनवाने के दो तरीके है। जिसे आप बजाज कार्ड बनवा सकते है। हम आपको दोनों तरीको के बारे में बताने वाले है। जिसे आपको मालूम हो जायेगा कि आप किसी तरीके से bajaj finserv card बनवा सकते है।

1. Apply Online bajaj finserv card

Bajaj Finserv EMI Card को online apply आप तभी कर सकते है जब bajaj user हो यानी अपने कोई समान bajaj finserv से खरीद हो लेकिन आपके पास उसका Bajaj Finserv EMI Card नही है तो आप उसे ऑनलाइन apply कर सकते है। अन्यथा आप online bajaj card apply नही कर सकते।

अगर आप bajaj user है तब आपको bajaj card apply करने के लिए customer portal की जरूरत होगी इसके लिए आपको 399 का amount pay करना पड़ता है फिर 2 सप्ताह के अंदर बजाज कार्ड आपको मिल जाता है।

2. Apply Offline bajaj finserv card

यह एक आसन तरीका है जिसे आप Bajaj Finserv EMI Card बनवा सकते है। जैसा कि हमने आपको बताया india के 950+ शहरों और उनके 43000+ स्टोर्स में Bajaj card servies उपलब्ध है। और आज के समय मे यह आपको हर electronic store पर देखने को मिल जाती है।

जब आप किसी भी समान को खरीदने जाते है तब आपको एक Bajaj Finserv EMI Card का option दिया जाता है। जिसे आप उस समान को किस्तो में खरीद सकते है। ऐसा हर store में आपको bajaj empolyee मिल जाता है जिसे आप अपना बजाज कार्ड बनवा सकते है।

>Credit Card क्या है और कैसे बनवाते है
>Credit Card Payment करें और पैसे कमाये
>Pan Card क्या है और कैसे बनवाये  
> Dhani App क्या है और इसे लोन कैसे ले

Important Document for Bajaj finserv EMI Card apply

1 इसके लिए आपकी न्यूनतम आयु 18 साल होनी चाहिए

2. आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए

3. आपके पास सैलरी स्लिप होनी चाहिए

4. आपके पास एक bank account होना चाहिए जिसमें आपकी regular salary आती हो

5. आपका CIBIL Score Record अच्छा होना चाहिए

6. एक cancelled cheque होना चाहिए

7. एक passport size photograph होना चाहिए

Features and benefits of Bajaj Finserv EMI Card

-बजाज कार्ड से आप offline shopping तो बहुत आसानी से कर ही सकते है साथ ही online shopping भी कर सकते है।

-बजाज कार्ड पर आपको no cost emi की सुविधा मिलती है।

-बजाज कार्ड बने के बाद फिर आपको बार-बार doucment देने की जरूरत नही पड़ती है।

– इसमे आप 3, 6, 9, 12, 18, 24 months की छोटी-छोटी किस्तों में pay कर सकते है।

-बजाज कार्ड user को समय-समय पर offer मिलते रहते है।

-इसमे आपको कोई foreclosure charges नही देना पड़ता है।

>Amazon Prime Membership क्या है
>Digital Marketing Course- सीखें
>आज का पंचांग शुभ-अशुभ मुहूर्त देखें
> MBA क्या है सम्पूर्ण जानकारी
> 17+ Paisa Wala Game- गेम खेलों पैसा जीतों
>Apna khata- नक़ल जमाबंदी भूमि-खसरा देखें
>Bhagavad Gita-भगवद गीता पढ़े और सफ़ल बने

तो दोस्तों अब आप समझ चुके होंगे कि Bajaj Finserv EMI Card क्या है और Bajaj Finserv EMI Card कैसे बनवाये अगर यह Post आपके लिए helpfull रही हो और इसे आपको जरूर मद्त मिली होगी तो अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो उसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और फिर आपको कोई समस्या आती है तो हमे Comment में जरूर बतायें।

हर जानकारी अपनी भाषा हिंदी में सरल शब्दों में प्राप्त करने के हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जहाँ आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें.

WhatsApp Channel Join

NewsMeto
Logo