Jio Phone में Wifi से इंटरनेट कैसे चलते है

3.6/5 - (7 votes)

जिओ फ़ोन के कमाल के फीचर इसे इंडिया का सबसे सस्त स्मार्टफोन बनाते है और भारत में करोड़ो लोगो Jio Phone का इस्तेमाल करते है जिसमे एक महगें स्मार्टफोन की तरह बहुत सारे फीचर मिलते है जैसे Jio Phone में Wifi से आप इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते है

लेकिन Jio Phone में Wifi से इंटरनेट कैसे चलते है अधिकतर लोगो को इसकी जानकारी नहीं होती और जिन्ह लोगो को पता है की Jio Phone में Wifi के द्वारा इंटरनेट चलाया जा सकता है परतुं कैसे इसकी भी कई लोगो को जानकरी नहीं होती है

jio phone me wifi connect kaise kare

तो अगर आपके पास Jio Phone है और आप उसमे Wifi के जरिये इंटरनेट चलना चाहते है तो आज हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताने वाले है जिसके बाद कोई भी Jio Phone में Wifi चला सकता है

इसलिए आपको सिर्फ एक बार इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ने की जरूरत है और हमारे बताये गए स्टेप को फॉलो करना है तो चलिए आगे बढ़ते है

Wifi और Hotspot में क्या अंतर है

सबसे पहले को Wifi और Hotspot क्या है यह जाना चाहिए ताकि आप इसके बारे में अच्छी तरह समज सकते क्योकि जिओ फ़ोन में आपको यह दोनों फीचर मिल जाते है जिसके बार में कई लोगो को कन्फूजन होती है की यह क्या है और क्या काम करता है

फ़ोन में Hotspot से आप दूसरे मोबाइल में इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते है और डाटा भी ट्रांसफर कर सकते है लेकिन क्योकि जिओ एक फीचर स्मार्टफोन है इसलिए इसमें हॉटस्पॉट की सुविधा उपलब्ध नहीं है

फ़ोन में WIFI के जरिये आप दुसरो के फ़ोन से अपने मोबाइल में इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते है और यह फीचर जिओ फ़ोन में भी उपलब्ध है जिसकी मद्त से आप अपने दूसरे स्मार्टफोन से Jio Phone में Internet चला सकते है

अब आपको इन दोनों के क्या काम है इसकी जानकारी मिल गयी है तो अब आपको दुसरो के फ़ोन से Jio Phone में इंटरनेट चलने के लिए Wifi का इस्तेमाल करना पड़ता है तो चलिए उसके बारे में जानते है

Jio Phone में Wifi कैसे कनेक्ट करे

Stpe-1 सबसे पहले आप जिस मोबाइल से जिओ फ़ोन में इंटरनेट इस्तेमाल करना चाहते है उसकी हॉटस्पॉट को ऑन करे।

Stpe-2 इसके लिए मोबाइल की सेटिंग में जाये और जहाँ आपको प्रोटाब्ले हॉटस्पॉट का ऑप्शन दिखाई देता है उसे ऑन करे

Stpe-3 अब अपने जिओ फ़ोन की settings में जाएं और फिर उसके बाद Wi-Fi की Option पर जाएं।

Stpe-4 यहां Wifi की सेटिंग्स दिखाई देगी उसे ऑन करे

Stpe-5 जैसे ही आप WIFI ऑन करते है तो आपके सामने सारे Wi-Fi available Network दिखाई देग।

Stpe-6 अब आप जिस WIFI से Jio Phone में इंटरनेट Use करना चाहते है उसपर क्लिक करे

Stpe-7 अपना नेटवर्क को select करने के बाद आपसे एक Password मंगा जाएगा उसे डालें

Stpe-8 यह पासवर्ड आपको उस मोबाइल से मिलेगा जिसे आप इंटरनेट चलना चाहते है

Stpe-9 इसके लिए मोबाइल के Hotspot के Setting में जाकर Password का पता कर सकते है ।

इस प्रकार आप अपने जिओ फ़ोन में इन स्टेप को फॉलो करके WIFI के जरिये इंटरनेट चला सकते है यह बहुत ही आसान प्रकिया है हो सकता शरुवात में थोड़ी मुश्किल लगे लेकिन एक बार WIFI का पासवर्ड डालने के बाद यह सेव कर लेता है जिसकी बाद WIFI ऑन करते ही Jio Phone अपने आप इंटरनेट पकड़ लेता है

यह भी पढ़े
>WhatsApp से पैसा कमाने के तरीके
>Jio Phone में Hotspot की जानकारी
>Jio Balance इंटरनेट-बैलेंस चैक कैसे करे
>MY Jio app कैसे इस्तेमाल करे
>Jio Phone Tv से connect कैसे करें
>Jio Phone Update कैसे करें
>Jio Phone में फोटो कैसे सजायें
>Jio Phone में Number Block कैसे करें

आज लगभग सही घरो में एक जिओ फ़ोन तो जरूर देखें को मिल जाता है और साथ में एंड्राइड स्मार्टफोन भी होता है इसलिए अगर आपके घर में कोई एंड्राइड मोबाइल है और उसमे इंटरनेट पैक है तो उसे Jio Phone में इंटरनेट चलाया जा सकता है

हम उम्मीद करते है की हमारे द्वारा दी गयी जानकारी कहीं न कहीं उन्ह लोगो के लिए मदतगार रही होगी जो Jio Phone में WIFI कैसे चलते है इसके बारे में जाना चाहते थे जिओ फ़ोन में नए फीचर के बारे में हमेशा अपडेट रहने के लिए और उसकी जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमारे वेबसाइट को बुकमार्क करे या सेव करे ले ताकि आप बार-बार यह आकर सही जानकारी हासिल कर सकते।

तो अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आता है तो इसे अपने हर एक Jio Phone चलने वाले के साथ जरूर शेयर करे ताकि उसे बिलकुल सही जानकारी मिल सकते और वह इसमें अपना समय व्यर्थ न करे

हर जानकारी अपनी भाषा हिंदी में सरल शब्दों में प्राप्त करने के हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जहाँ आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें

My Name is HP Jinjholiya In 2015, I Started Working as a Blogger on Blogspot After that in 2017 Create NewsMeto.com Now I am a Versatile Professional With Experience in Blogging, Youtuber, Digital Marketing, and Content Writing. I Conduct Thorough Research and Produce High-Quality Content for Our Readers. Every Piece of Content Is Based on My Extensive Expertise and In-Depth Research.

1 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.