Khata Book App क्या है और इस्तेमाल करे सीखें

आज डिजिटल युग के समय में अपने दुकान के लिए डिजिटल खाता बनाने के लिए Khata Book App बहुत ही ज्यादा चर्चित है क्योंकि ख़ाता बुक ऐप्प में आपको ऐसी सुविधाए मिलती है जो आपके दैनिक जीवन मे बहुत उपयोगी साबित हो सकती है इसलिए अगर आप एक दुकानदार या व्यपारी है तो आपको Khata Book App के बारे में जानकारी होनी जरूरी हैं।

क्योंकि व्यपार बिना लेनदेन के नही चलता चाहें वह किसी भी तरह का बिज़नेस हो इसलिए हमें अपने व्यपार के लेनदेन का हिसाब रखना पड़ता हैं औऱ इसी के लिए Khata Book App को बनाया गया हैं जो एक डिजिटल तरीका है अपने व्यपार का हिसाब किताब रखने के लिए और साथ ही अपना उधार लेने के लिए।

Khata Book App क्या है और इस्तेमाल करे सीखें

इसलिए यह ऐप्प काफ़ी लोकप्रिय हो रहा हैं और साथ ही लाखों लोगों द्वारा इस एप्प का इस्तेमाल किया जाता है औऱ साथ ही आपको इसके विज्ञापन सोशल मीडिया पर हर जगह देखने को मिल जाते हैं तो आपके मन मे इस आपको को लेकर कोई सारे सवाल आते होगें

जैसे Khata Book App क्या हैं इसे डाउनलोड कैसे करें और इसके फ़ीचर क्या हैं, इसमे एकाउंट कैसे बनायें, इसका कैसे इस्तेमाल करते हैं और खाता बुक अप्प से क्या-क्या फायदे होते है आदि इसलिए आज हम आपकों इस एप्प के बारे में पूरी जानकारी के साथ बताने वाले हैं अगर आप भी Khata Book App को इस्तेमाल करना चाहते है तो इस आर्टिकल को एक बारे जरूर पढ़े।

Khata Book App क्या हैं 

खाता बुक एक मोबाइल एप्प है जिसकी मदद से आप अपने दुकान के उधार खाते को डिजिटल रूप में बदल सकते हैं औऱ इस ऐप्प में आप अपने सभी ग्राहकों को बहुत ही आसानी से ऐड कर सकते हो और उसके उधार का पैसों का लेनदेन रख सकते हैं।

Khata Book App की खासियत है कि आप अपने ग्राहक को पैसे लेने के लिए SMS और WhatsApp पर रिमाइंडर भी भेज सकते हैं और साथ मे अपने ग्राहक को पैसे के पूरे लेनदेन की PDF फ़ाइल भी भेज सकते हैं

खाता बुक एप्प का उपयोग करके आप कागजो का काम बंद कर सकते हैं क्योंकि इसमें सारा काम आपके मोबाइल में ऑनलाइन और डिजिटल रूप से होता है जिससे खाता बुक खो जाने का डर नही रहता है और इसके साथ ही आप सभी ग्राहकों के खाते का ऑनलाइन बैकअप भी ले सकते हैं।

इस एप्प के इस्तेमाल से आपको बार-बार अपनी उधारी के लिए फ़ोन या पैसे मांगने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि इसमें SMS के द्वारा आप सभी उधारधारी को नोटिफिकेशन भेज सकते हैं जिसमे उसकी उधारी की सारी जानकारी दी होती हैं

मोबाइल में Khata Book App Download कैसे करें

Khata book App को डाउनलोड करना बहुत ही आसानी है औऱ बाकी सभी एप्प की तरह आप प्ले स्टोर से इस एप्प को डाउनलोड कर सकते हैं अपने मोबाइल में khata Book app डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।

Step-1 सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर को ओपन करे और सर्च में Khata Book App लिखकर सर्च करें या फिर निचे बटन पर क्लिक करें।

App Download

Step-2 अब सबसे पहले आपके Khata Book App आएगा उस पर क्लिक करे और फिर Install पर क्लिक कर दे।

Step-3 इस तरह से आप बहुत आसानी इस एप्प को अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते हैं औऱ इसपर एकाउंट बनाकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

कंप्यूटर में Khata Book App Download कैसे करें

एंड्राइड ऐप्प आज इतनी ज्यादा मदतगार होती है कि बहुत सारे लोगों इनका इस्तेमाल अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में करते है और चूँकि यह ऐप्प व्यपारियों के लिए बनाई गई हैं इसलिए बहुत सारे लोग इसे अपनी दुकान और ऑफिस में कंप्यूटर और लैपटॉप पर इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करते है तो चलिए जाते है कैसे कंप्यूटर और लैपटॉप में Khata Book App Download करते है।

Step-1 सबसे पहले अपने कंप्यूटर में एक सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करें जिसका नाम है BlueStack जिसकी मद्त से आप किसी भी एंड्राइड ऐप्प को कंप्यूटर में इस्तेमाल कर सकते है।

Step-2 डाउनलोड करने के बाद इसे इनस्टॉल करके सेटअप करें।

Step-3 अब गूगल प्ले स्टोर की तरह Khata Book App को सर्च करें औऱ उसे डाउनलोड करें।

Step-4 जैसे ही ऐप्प डाउनलोड हो जाता है आप उसपर एकाउंट बनाकर कंप्यूटर औऱ लैपटॉप में उसका इस्तेमाल कर सकते है।

Khata Book App के फ़ीचर क्या क्या है 

Khata Book App में आपको बहुत सारे फीचर्स मिलते है जो इस आप को ख़ास बनाते है जिनको आप बिलकुल फ्री में बहुत ही आसानी से उपयोग में ले सकते हो और इनसे लाभ पा सकते हैं।
1. आप अपने ग्राहक को उसके प्रत्यक लेनदेन का फ्री में एक SMS भेज सकते हो और उसे अपडेट करा सकते हैं।

2. आप पहले से ही कोई दिनांक सेट करके अपने ग्राहकों को पैसे देने के लिए एक रिमाइंडर भेज सकते हैं जो उन्हें बार-बार उधार के बार मे बताता रहता है।

3. आप अपने ग्राहकों को SMS के साथ-साथ WhatsApp पर भी पैसे देने के लिए रिमांडर भेज सकते हैं।

4. Khata Book App में आप बहुत ही आसानी से अपने सभी ग्राहकों के खाते का Online BackUp लेकर भी रख सकते हैं और साथ ही ऑटोमैटिक बैकअप की सुविधा भी प्रदान करता है।

5. आप अपने सभी ग्राहकों को पैसो के लेनदेन का PDF फ़ाइल भी भेज सकते है।

6. आप अनलिमिटेड ग्राहकों को अपने खाता बुक एप्प में ऐड कर सकते है वह भी बिल्कुल निशुल्क!

7. खाता बुक अप्प में आपको AppLock भी मिलता है जिसका उपयोग करके आप अपने खाता बुक अप्प और ज्यादा सुरक्षित बना सकते है।

8. आप किसी भी समय अपने ग्राहक के खाते में उधार जोड़ सकते हो या कम कर सकते है जिसें उधार का लेनदेन का हिसाब अच्छा रहता है।

9. यह 100 प्रतिशत सुरक्षित है जिसपर आप विश्वास कर सकते है।

10. Khata Book App को आप एक फ़ोन में अलग-अलग एकाउंट के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे एक दुकान के लिए अलग खाता और दूसरी के लिए अलग ख़ाता बना सकते है।

Khata Book App Account कैसे बनायें 

Khata Book App इस्तेमाल करने के लिए खुद का अकॉउंट बनाना बहुत ही आसान होता है आप अपना अकॉउंट बनाने के आप इन सब स्टेप्स को फॉलो कर सकते है जो इस प्रकार हैं।

Step-1 सबसे पहले खाता बुक एप्प को ओपन करे और फिर अपनी भाषा को चुने।

Step-2 उसके बाद ने “खाता बुक का उपयोग करना प्रारंभ करे” बटन पर क्लिक करे।

Step-3 अब अपना मोबाइल नम्बर डाले और फिर “पिन प्राप्त करे” बटन पर क्लिक करे।

Step-4 उसके बाद अपना मोबाइल नम्बर वेरीफाई करे और फिर यहाँ पर आपको अपनी दुकान का नाम डालना है और फिर “अगला” बटन पर क्लिक कर देना है।

Step-5 अब आपका Khata Book App Account बनकर तैयार हो जाएगा और आप खाता बुक अप्प की सभी सुविधाओं का फायदा उठा सकतें हैं।

Khata Book App का इस्तेमाल कैसे करें

Khata Book App का उपयोग करना बहुत ही आसान है हर कोई बहुत ही आसानी से इस एप्प का उपयोग कर सकता है इस एप्प में आपको सबसे नीचे तीन अलग अलग बटन मिलते है जिनके इस्तेमाल से आप इस एप्प को इस्तेमाल कर सकते है जो कुछ इस प्रकार से है।

Home :- होम बटन पर क्लिक करने से खाता बुक अप्प का होम पेज खुल जाता है औऱ आपको आपके सभी ग्राहकों की लिस्ट दिखाई देती है इसके साथ आपको ये भी दिखाई देता है कि किस ग्राहक को कितने पैसे देने है और किस ग्राहक से कितने पैसे लेने है। होम पेज सबसे ऊपर आपको आपका कुल बकाया और उधार पैसा दिखाई देता है।

More Button :- More Button बटन पर क्लिक करने पर आपका खाता बुक का अकॉउंट खुल जाता है। यहाँ पर आप अपनी दुकान की जानकारी में किसी भी बदलाव कर सकते हो इसके अलावा अपने ग्राहक को उधार जमा करने के लिए रिमांडर भी भेज सकते हो। यहाँ पर आपको एक विजिटिंग कार्ड नाम का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आप अपनी दुकान का फ्री में विजिटिंग कार्ड बना सकते हो।

Add Customer :- Add Customer यानी नया ग्राहक जोड़े बटन पर क्लिक करके आप अपने खाता बुक अप्प में नया ग्राहक जोड़ सकते हैं नया ग्राहक जोड़ने के लिए सबसे पहले नया ग्राहक जोड़े बटन पर क्लिक करे फिर ग्राहक का नाम डालकर उसका नम्बर भी डाले और फिर सेव नाम के बटन पर क्लिक कर दे इतना करते ही नया ग्राहक ऐड हो जाएगा।

Khata Book App इस्तेमाल करने के क्या फ़ायदे है

-आप इसमे अनलिमिटेड ग्राहकों को ऐड कर सकते है जिसे आपको लेनदेन रखा है।

-इसमे पूरा काम आपके मोबाइल से होता है जिसमे कारण उधार खाता की बई खो जाने का डर नही रहता है।

– आप बिलकुल फ्री में अपने ग्राहक को उधार का पैसा जमा कराने के लिए SMS और WhatsApp पर रिमाइंडर भेज सकते हैं।

– आप अपने सभी खाता बूक अप्प का ऑनलाइन बैकअप लेकर भी रख सकते हैं

-आप अपनी दुकान का बिल्कुल फ्री में विजिटिंग कार्ड बना सकते हैं।

-यह अप्प बिल्कुल ही फ्री है जिसके कारण हर कोई व्यक्ति इसका आसानी से उपयोग कर सकता है।

> My11Circle App क्या है और कैसे खेलें सीखें
>Helo App क्या है और हेलो से पैसे कैसे कमाये
>21+Mobile App ऐप्प से हजारो-लाखो कमाओ
>Meesho App से पैसे कैसे कमाये ऑनलाइन बिज़नेस सीखे
>Dream11 App Download करें और 100 रूपये प्राप्त करें

हम उम्मीद करते है कि Khata Book App क्या हैं इसे डाउनलोड कैसे करें और इसके फ़ीचर क्या हैं, इसमे एकाउंट कैसे बनायें, इसका कैसे इस्तेमाल करते हैं और खाता बुक अप्प से क्या क्या फायदे होते है आदि सभी के बारे पूरी जानकारी आपको मिल गई होगी।

यदि अभी खाता बुक अप्प से सम्बंधित आपका कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हो हम आपके सवाल का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयास करेंगे।

तो अगर आपको हमारा यह आर्टिकल खाता बुक अप्प की इस जानकारी पसंद आता है औऱ इसे आपको मद्त मिलती है तो अपने दोस्तो व अपनी सोशल मीडिया पर जरूर से शेयर करे ताकि आपके दोस्तों को भी इस एप्प के बारे में पता चल सके और वह भी इसका इस्तेमाल कर सकें।

HP Jinjholiya
मेरा नाम HP Jinjholiya है, मैंने 2015 में ब्लॉगस्पॉट पर एक ब्लॉगर के रूप में काम करना शुरू किया उसके बाद 2017 में मैंने NewsMeto.com बनाया। अब मैं ब्लॉगिंग, यूट्यूबर, डिजिटल मार्केटिंग और कंटेंट क्रिएटर के क्षेत्र में एक बहुमुखी पेशेवर हूं। मैं गहन शोध करता हूं और हमारे पाठकों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री उत्पादित करता हूं। हर एक सामग्री मेरे व्यापक विशेषज्ञता और गहरे शोध पर आधारित होती है।