बिना प्ले स्टोर के पुराना WhatsApp Update कैसे करें

WhatsApp Channel Join

दुनिया के सबसे पॉपुलर मैसेज ऐप्प WhatsApp में समय-समय पर नये-नये update आते रहते है जो WhatsApp चलाने वालों के लिए बहुत ख़ास होते है परंतु बहुत सारे लोगों को Whatsapp Update कैसे करते है और साथ ही WhatsApp Status Update कैसे करते है इसके बारे में जानकारी नही होती इसलिए आज हम आपको इस पोस्ट में इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े।

दरसल, आज WhatsApp पूरी दुनिया में काफ़ी Popular है और whatsApp की इस Popularity को बनाये रखने के लिए इसमें हर दिन कुछ न कुछ नया Update आता रहता है जिसे WhatsApp चलाने वालों को कई सारे नये फ़ीचर मिलते है।

Whatsapp update kaise kare

परन्तु अगर आप WhatsApp Update नही करते है तो आपको ये सारे नये फ़ीचर नही मिलते इसके लिए WhatsApp को Update करना बहुत ज़रूरी होता है ताकि आप WhatsApp के हर नये फ़ीचर का लुप्त ले सकते और जब WhatsApp update आता है तो उसे Upadte किये बिना आप WhatsApp चला भी नही पाते उसके लिए भी आपको WhatsApp update करना पड़ता हैं।

WhatsApp Update कैसे करते है

WhatsApp update करने के दो तरीके है एक आप whatsApp की offical website से latest WhatsApp download करें और दूसरा आप play store के इस्तेमाल से पुराने वाले WhatsApp को ही update करें हम आपको दोनों तरीकों के बारे में Step By Step बताने वाले है तो चलिए जानते है।

Offical Website से WhatsApp update कैसे करें

Step- 1
सबसे पहले WhatsApp की Offical वेबसाइट पर जाये या फिर नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें।

App Download

 

Step- 2
अब आपको यहाँ से WhatsApp download करना है तो इसके लिए Download Now बटन पर क्लिक करें।

whatsapp update kaise kare hindi

Step- 3
WhatsApp download होने के बाद जिसे फोल्डर में डाउनलोड हुआ है वह जाकर install करे या फिर अपने ब्राउज़र की download history से इसे install करें।

Step- 4
जैस ही आप ये WhatsApp install करते है तो आपका पुराने वाला WhatsApp update हो जाता है और आप नए WhatsApp के सारे नये फीचर का आनंद ले सकते हैं।

इस पर आप ऊपर बताये गये Step को फॉलो करके अपने स्मर्टफ़ोने में WhatsApp update कर सकते है ये तरीका ख़ासकर उन लोगों के लिए है जो किसी कारण से Google play store का इस्तेमाल नही कर पाते इसलिए आप whatsApp की Offical website से WhatsApp update कर सकते है और जो लोगो Play Store से WhatsApp update करना चाहते है वह नीचे बताये गये तरीके का इस्तेमाल करें।

also Read

♦ WhatsApp से पैसा कमाने के 7 सबसे अच्छे तरीके

♦ WhatsApp Business App क्या है और कैसे इस्तेमाल करें

♦ WhatsApp delete Message कैसे देखे और पढ़े

Google Play Store से WhatsApp Update कैसे करें

Step- 1
सबसे पहले google play store में जायें और Whatsapp को सर्च करें या फिर नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें।

App Download

 

Step- 2
अब आपको दो option नजर आते है आपको Update बटन पर क्लिक करना है और आपका WhatsApp update होना शरू हो जाता है।

Step- 3
WhatsApp Downlaoding complete होने के बाद अब आपका Whatsapp update हो चूका है। अब आप नये फ़ीचर का मजा ले सकते है।

तो दोस्तों इस प्रकार आप किसी भी तरीके के इस्तेमाल से अपना whatsapp update कर सकते है अगर आप आसानी से अपडेट करना चाहते है तो आप play store का इस्तेमाल करें यह कुछ ही मिनटों में हो जाता है।

WhatsApp Status Update कैसे करते है

अब यह जान लेते है कि WhatsApp status update कैसे करते है क्योकि बहुत सारे WhatsApp Update आने के बाद अब आपको WhatsApp पर स्टोरी Status डालने के फ़ीचर मिलते है जहां पर आप कोई वीडियो या फिर कई फ़ोटो के इस्तेमाल से एक Whatsapp पर Story Status डाल सकते है जिसमे आप 30 सैकंड की वीडियो का इस्तेमाल का सकते है।

WhatsApp पर आप दो तरीकों के WhatsApp Status डाल सकल है
1. Story WhatsApp Status
2. Text WhatsApp Status

WhatsApp Story Status update कैसे करते है

Step- 1
सबसे पहले अपना WhatApp खोलें और STATUS बटन पर क्लिक करें।

whatsapp status update

Step- 2
अब MY Status बटन पर क्लिक करें

whatsapp status update kaise kate

Step- 3
अब एक स्क्रीन खुलती है जहाँ गैलरी से विडियो या फ़ोटो को सेलेक्ट करें जिसे आप Status बना चाहते है।

whatsapp status update hindi

Step- 4
यहां पर आप 30 सेकंड की वीडियो या फिर कई फ़ोटो को मिलकर 30 सेकंड का वीडियो स्टेटस अपलोड कर सकते है।

इस प्रकार आप WhatsApp Status डाल सकते है जो 24 घण्टो के लिए होता है उसके बाद आप दूसरा Status डाल सकते हैं। ये तो था Story या video Status डालने का तरीका अब बात आती है Text Status कैसे डालते है।

WhatsApp Text Status update कैसे करें

Step- 1
सबसे पहले whatsApp सेटिंग में जायें और अपने नाम पर क्लिक करें।

whatsapp status aur whatsapp update kaise kare

Step- 2
अब आपको “About and phone Number” ऑप्शन नजर आता है उस पर क्लिक करें

Step- 3
अब आप अपने मन मुताबिक़ अपना नया Text Status edit करके लिख सकते है।

तो दोस्तों आज हमने आपको बताया कि WhatsApp Update कैसे करते है और WhatsApp Status Update कैसे करते है उमीद करते है अब आप अच्छी तरह समझ गए होगें अगर आपको कोई समस्या आती है तो हमें Comment में लिखें और हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ ज़रुर Share करें तथा इसे रेटिंग दें।

WhatsApp Channel Join

NewsMeto
Logo