आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं एक ऐसे Topic के बारे में जो उन लोगो के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं जो अपनी जिंदगी में कुछ अलग और हटकर करना चाहते है आज हम जानेंगे कि Entrepreneur क्या होता है और Entrepreneurship क्या होती है साथ ही जानेगे की Entrepreneur बनने के लिए किसी व्यक्ति में किन विशेषताओं का होना जरूरी होता है
वैसे तो हर कोई अपनी जिंदगी में कुछ अलग करना चाहता है परंतु सफलता हर किसी को प्राप्त नही होती है हर कोई धीरूभाई अंबानी नहीं बन सकता पर वो कहते है ना “अगर किसी चीज को शिद्दत से चाहो, तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की साजिस में लग जाती हैं.”
Entrepreneurs लोगों की बस यही खास बात होती है जो उन्हें दूसरों से अलग बनाती है यह लोग उन चीजों के बारे में नहीं सोचते जो उनसे छूट गया यह तो उन चीजों के बारे में सोचते हैं जिनको वह पकड़ सकते हैं ये हमेशा पॉजिटिव और पॉजिटिव रहते हैं नेगेटिव चीजों को इग्नोर करते हैं और आगे बढ़ते रहते हैं
What is Entrepreneur- एंटरप्रेन्योर क्या होता है
Entrepreneur एक ऐसा व्यक्ति या फिर एक ऐसा आम इंसान होता है जो एक छोटे से Idea पर काम करके उसे बहुत बड़े बिजनेस में बदल देता है Entrepreneur Idea पर अलग तरीके से काम करते हैं जिससे वह बड़े बिजनेस में तब्दील हो जाता है यह लोग अपने idea पर बहुत मेहनत से काम करते हैं इस बात को समझाने के लिए मैं आपको एक उदाहरण देता हूं
एक ऐसा इंसान जो अपना काम को किस रोड पर ठेला लगाकर शुरू करता है और उस काम को एक दिन एक बड़े होटल में बदल देता है एंटरप्रेन्योर बनना बहुत आसान नहीं होता Entrepreneur बनने के लिए बहुत मेहनत और सब्र की जरूरत होती है ऐसे लोग दूसरे लोगों के लिए मोटिवेशनल और इंस्पिरेशन बन जाते हैं अगर मैं दूसरे शब्दों में कहें तो Entrepreneur वो व्यक्ति होते हैं जो अपने सपनों को हकीकत की जमीन पर बिल्कुल रूबरू उतार देते हैं
What is Entrepreneurship-एंटरप्रेन्योरशिप क्या होती है
एक ऐसा Idea पर काम करते हैं उसे एक बड़े बिजनेस में तब्दील कर देना जिससे उस बिजनेस को बहुत फायदा होता है वही Entrepreneurship कहलाता है
यह लाइनें पढ़कर आपको लग रहा होगा की Entrepreneurship बहुत आसान है परंतु ऐसा बिल्कुल नहीं है यह जितना सरल और आसान लग रहा है या उतना ही कठिन है इसमें सालों साल लग जाते हैं तब जाकर एक बड़ा बिज़नस मैं बदला जाता है
आप जरा सोच कर देखो किसी भी बिजनेस को जीरो से शुरू करके उसे Top पर पहुंचाना कितना मुश्किल काम है पर वह कहते हैं ना कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती इंडिया में ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्होंने ऐसे कठिन कामों को बहुत आसान बना दिया अगर मैं उन सबका नाम बताने लग जाऊं तो वह लिस्ट काफी लंबी है
How to become an entrepreneur important skills
1. आपके अंदर एक Leadership Quality होनी चाहिए
2. आपके सोचने का तरीका थोड़ा अलग होना चाहिए
3. हर Probleam को Solve करने की क्षमता आपके अंदर होनी चाहिए
4. Self Confidence होना चाहिए
5. Fail होने का डर आपके अंदर नहीं होना चाहिए
6. जिस काम को करने वाले हो या फिर करना चाहते हो उस काम की पूरी Knowledge आपको होनी चाहिए
7. Target प्राप्त करने की क्षमता आपके अंदर होनी चाहिए
8. आप का Aim साफ होना चाहिए कि आपको करना क्या है
9. आपको सिर्फ और सिर्फ एक ही जगह पर फोकस करना चाहिए
10. आप को समय समय पर Risk लेना भी आना चाहिए
11. अपने Luck को ज्यादा अहमियत ना देते हुए अपनी मेहनत पर विश्वास रखना चाहिए
12. आप जो काम करें या फिर करना चाहते हैं उस पर आपको पूरी तरह विश्वास होना चाहिए
अगर आप सोच रही है की यह विशेषताएं आपके अंदर नहीं है तो मैं आपको बता दूं यह सारी विशेषताएं अपने अंदर पैदा करनी पड़ती है किसी भी व्यक्ति के पैदा होते ही यह सारी विशेषताएं उसके अंदर अपने आप नहीं आती जब आप समय के साथ चलते हैं और अपने काम को पूरी मेहनत और लगन से करते हैं तब यह सारी की सारी खुबिया आपके अंदर अपने आप आ जाती है।
अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल What is Entrepreneur and What is Entrepreneurship पसंद आया है और इसे आपको जरूर मद्त मिली होगी तो अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो उसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और आप कोई सवाल है तो हमे कमेंट करें
हर जानकारी अपनी भाषा हिंदी में सरल शब्दों में प्राप्त करने के हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जहाँ आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें.
Lesson with very simple language.It is useful for students.
acha knowledge hai Bhai , thanks so much
Very nice information..
super
Nice bhai
Beautiful line