आज के समय मे Digital Marketing का विस्तार बहुत तेजी से हो रहा है। इसलिए हर कंपनी अपनी Service और Product को Promote करने के लिए digital marketing का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करती है।
यह एक आधुनिक तरीका है अपने business को फैलाने और उसकी Brand value को बढ़ाने के लिए इसलिए आज हर कंपनी अपने business के नाम से अपनी website बनाती है।
जब कोई कंपनी किसी नये business या फिर किसी नये Product को लॉन्च करती है। तो उसके बाद उसे successful बनाने के लिए सबसे जरूरी होती है उसकी marketing क्योंकि यही एक तरीका है जिसे उसे ज्यादा से ज़्यादा लोगो तक पहुचाया जा सकता है।
पहले हर बड़ी कंपनी अपने marketing campaign चलने के लिए TV, newspaper, magazines, radio, paplets, Poster और Banner जैसे संसाधनों का प्रयोग करती थी और बहुत सारी कंपनियां घर-घर जाकर अपने Product के बारे में बताती थी। परन्तु अब समय के साथ marketing करने के तरीकों में परिवर्तन हो चुका है।
अब internet दुनिया का सबसे बड़ा marketing place बन चुका है। चाहे बड़ी-बड़ी कंपनी हो या फिर छोटी कंपनी अब हर कोई marketing करने के लिए internet का इस्तेमाल करती है। जिसे digital marketing कहते है।
दुनिया की आधे से ज्यादा जनसंख्या internet का इस्तेमाल करती है और यह आंकड़े प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है। यही कारण है कि digital marketing का विस्तार बहुत तेजी से हो रहा है।
india में भी digital marketing तेजी से आगे बढ़ रही है। क्योंकि जब से india में internet data सस्ता हुआ है तब से india में internet user की संख्या में काफ़ी इजाफा हुआ है India दुनिया मे सबसे ज्यादा internet use करने वाला दूसरा सबसे बड़ा देश है।
तो दोस्तो आज हम आपको Digital marketing क्या है और digital या online marketing कैसे करते है इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। जो लोगो online और digital marketing के बारे में जानना चाहते है वह इस Post को एक बारे अच्छी तरह से पढ़ ले।
All Heading
Digital marketing क्या है – What is digital marketing
Digital marketing दो शब्दों से मिलकर बनी है digital मतलब internet और marketing मतलब बाजार यानी internet का बाजार
Wikipedia के अनुसार वह service या product जिसे बेचने के लिए हम digital technologies जैसे internet और अन्य माध्यमों का इस्तेमाल करते है उसे digital marketing या online marketing कहते है।
Online marketing करने के हज़ारो तरीके है जो समय के साथ बढ़ते जा रहे है। offline marketing की तुलना में online marketing में बहुत अंतर है।
क्योंकि online marketing का इस्तेमाल करके target audience तक अपने product को promote कर सकते है। digital marketing बहुत fast तरीका है अपने Product को सही लोगो तक पहुचने के लिए
बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने Product को online promote करने के लिए लाखों रुपये खर्च करती है और उन्हें इसके Result भी बहुत अच्छे मिलते है। इसका सबसे बड़ा कारण है internet पर लोगो द्वारा अधिक समय व्यतीत करना क्योंकि internet इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति हर दिन 3 घण्टे internet पर बीता है। इसलिए internet सबसे बड़ा marketing place बन चुका है।
Digital marketing क्यो जरूरी है
हम सब जानते है कि marketing किसी भी कंपनी के लिए कितनी जरूरी होती है। इसके लिए कंपनियां अगल से अपना बजट तैयार करती है। offline marketing करना बहुत महंगा होता है। जबकि online marketing सस्ता होने के साथ लाभदायक सिद्ध होता है। तो चलिए जानते है digital marketing क्यो जरूरी है।
Why need of digital marketing
- यह एक सरल और fast तरीका है अपने product को promote करने के लिए
2. Offline marketing की तुलना online marketing सस्ता होता है।
3. Digital marketing से आपको बेहतर Result मिलता है।
4. यह आपके product को target audience तक पहुँचने का सबसे अच्छा तरीका है।
5. Digital marketing में आपको हज़ारो तरीके मिलते है अपनी service और product को promotion करने के लिए
6. digital marketing से आपकी कंपनी की Branding value बढ़ती है।
7. यह एक ऐसा तरीका है जिसे आप अपने product को globally promote कर सकते है।
8. digital marketing से आप product की marketing करने के साथ उसे online बेच सकते है।
Digital marketing कैसे शुरू करें – How to start digital marketing
Blogging
digital marketing में कदम रखने के लिए यह एक अच्छा तरीका है और आप इस पर free में काम कर सकते है। बहुत सारे लोगो ने अपने blogging care से ही digital marketing की दुनिया मे कदम रखा और वह digital expert बन चुके है। यह आपको सीखने और सिखाने दोनों का काम करता है।
♦ Blog क्या है और Blogging कैसे करते है
♦ Blog के लिए पोस्ट कैसे लिखें ?
Search Engine Optimisation(SEO)
अगर आप search engine के द्वारा अपनी website पर बहुत सारी traffic या customer पाने चाहते है तो आपको SEO का ज्ञान होना जरूरी है। क्या आप जानते है बहुत सारी कंपनी अपनी website के SEO पर हजारों और लाखों रुपये खर्च करती है। अगर आप SEO expert बन जाते है। तो आप एक अच्छी सैलरी वाली job भी प्राप्त कर सकते है।
♦ SEO क्या है और SEO कैसे करते है
Youtube channel
हनजी, youtube आज के समय मे दूसरा सबसे बड़ा search engine है जिसका मतलब है कि youtube पर बहुत अधिक traffic रहता है। यह एक ऐसा ज़रिया है जहाँ पर आप अपने product को video द्वारा promote करते है।
बहुत सारी कंपनी अपने Product के बारे में लोगो को बताने के लिए बड़े-बड़े youtuber को अपने Product का रिव्यु करने के लिए पैसे देती है।
अगर आप एक video creator है तो आप youtube का इस्तेमाल करके digital marketing start कर सकते है। यह भी एक free plateform है जिसका इस्तेमाल आप कर सकते है।
♦ Youtube वीडियो डाउनलोड कैसे करे ?
Social media
digital marketing करने के लिए यह सबसे आसान और popular तरीका है। बहुत सारी कंपनियां अपने promotion के लिए social media का इस्तेमाल करती है। अपने भी कई बार social media पर बहुत सारी कंपनियों के विज्ञापन जरूर देखें होगें जैसे Facebook, Twitter, instagram etc
♦ नया Facebook Account कैसे बनाएं
Google AdWords
अपने internet पर बहुत सारे विज्ञापन देखे होंगे क्या आप जानते है कि इसमें से अधिकतर विज्ञापन google द्वारा दिखाये जाते है। google adwords की help से आप अभी अपने product की marketing कर सकते है। यह एक paid service है जिसे लिए आपको पैसे देने पड़ते है। उसके बाद आप अपनी target audience तक अपने प्रोडक्ट को पहुँचा सकते है।
Google adwords के द्वारा आप कई तरह के विज्ञापन चला सकते है। जैसे
• Display advertising
• Text ads
• Image ads
• Gif ads
• Text and image ads
• Match content ads
• Video ads
• Pop-up ads
• Sponsored search etc
♦ Google Adsense क्या है और कैसे इस्तेमाल करे
♦ Google से पैसे कैसे कमाए घर बैठे ?
Affiliate marketing
यह एक commission पर आधारित marketing है। Online shopping और product बेचने वाली कंपनियां ऐसे affiliate program चलती है। जिसके तहत आप उस website के किसी भी product को बेच सकते है। जिसके बाद Commission के रूप में उसको कुछ पैसे देती है।
यह digital marketing का सबसे चालाक तरीका है। जिसे website की marketing भी होती है और product भी sale होते है। क्योंकि affiliate marketing में product बेचने पर ही commission मिलता है।
♦ Affiliate Marketing क्या है और कैसे करते है
Apps marketing
जितनी भी बड़ी-बड़ी website होती है उन सभी के app आपको google play store में देखने को मिल जाते है। क्योंकि आज की digital दुनिया मे हर किसी के पास smartphone मिल जाता है और अधिकतर लोगों shopping, money transfer, online booking, news, and social media के लिए app का इस्तेमाल करना पसंद करते है। इसलिए कंपनी का app बनकर भी उसकी digital marketing को बढ़ा सकते है।
Email Marketing
यह किसी भी कंपनी के लिए बहुत जरूरी होता है कि यह email marketing करें। क्योंकि जो नये offer और discounts होते है उसे आप direct email के जरिये अपने customer तक पहुँचा सकते है। और साथ ही customer से feedback प्राप्त कर सकते हैं।
Digital marketing के और भी बहुत सारे तरीके है। परंतु आपको उन तरीको पर काम करना है जिस पर आपको ज्यादा से ज्यादा traffic मिले क्योकि जितने अधिक लोगों आपके product को देखेंगे आपके product उतने ही अधिक sale होंगे। और जैसे की हमे आपको ऊपर बताया है आज के समय मे सबसे अधिक traffic इन्ही तरीकों का इस्तेमाल करके प्राप्त कर सकते है।
तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि digital marketing क्या है और digital marketing कैसे शुरू करे और इसे आपको जरूर मद्त मिली होगी तो अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो उसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और फिर आपको कोई समस्या आती है तो हमे Comment में जरूर बतायें।
हर जानकारी अपनी भाषा हिंदी में सरल शब्दों में प्राप्त करने के हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जहाँ आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें.
really very nice artical
Bahot hi acchi jankari di hai apne Digital marketing ke bare me.
Apka bahot bahot dhanyawad.
Sir iske liya koi app download krna hota h ky
digital marketing me bhut sare chije hoti hai aur apko jease facebook, instagram, search engine etc ko smjna pdta hai
Sir Agr ham Khud ka shide banate hai to Digital Markting ke liye proof dena padta hai
Very good information 👍
Digital marketing is best online earning platform good information sir
sir aap bahut hi achche artical likhte hai
डिजिटल मार्केटिंग संबंधित काफी अच्छी जानकारी प्राप्त हुई.
आपने डिजिटल मार्केटिंग से सम्बंदित काफी अच्छी जानकारी प्रदान की है इस Blog में।
Best information marketing ke bare me sir.. Nice post…
Best information
Good information Sir about digital marketing thanks
me lagbhag ek sal se aapeke blog se juda huaa hu or mujhe is blog par bhut hi aacchi jankari milti hai iske lie dil se sukriya
maira aapse ek sawal hai
ye profile backlink kya hoti hai or aapne blog ke lie kaise banaye
hmare sath jude rhne ke liye Thanks, Profile Backlink jese fb, youtube, insta, etc par apni profile me website link add karna hai
I am very happy to read your contact.
Very nice sir
Dear Admin, Your information is very useful for me and I will use it practically. Thanks for sharing with us.
bahut achchhi jankari diye hain aapne digital marketing ki
bhai apne bahut achi jankari di digital marketing ke baare mein kya blogging bhi digital marketing mein aati hai