Instagram Account Permanently Delete कैसे करें और कितने दिन में होगा

Instagram आज के समय मे काफ़ी popular social networking website है जिसे facebook द्वारा ही बनाया गया है। परन्तु बहुत से लोगो ये जाना चाहते है कि Instagram account Permanently delete कैसे करें मुझे नही पता कि वह अपने Instagram account को क्यो delete करना चाहते है।

क्योकि हर किसी की अपनी Probleam होती है। और हमारा काम है आपकी Probleam को solve करना इसलिए आज की इस Post में हम आपको Instagram account Permanently delete करना बतायगे।

Instagram account Permanently delete kaise kare

सबसे पहले हम आपको बता दे कि instagram account को delete और deactivate करने के लिए दो option दिए जाते है। कुछ लोग अपना instagram account permanently delete नही करना चाहते है। वे लोगो अपना Instagram account deactivate कर सकते है

Instagram account deactivate करने से आपका account instagram से hide हो जाता है। और जो video और photo अपने instagram account पर upload की है वह भी hide हो जाती है। जिसे कोई भी व्यक्ति आपके instagram account को नही देख पता है।

ये एक तरह से instagram account permanently delete करने जैसे ही है परंतु अगर आप एक बार instagram account permanently delete कर देते है तो आप उसे दुबारा कभी नही खोल सकते लेकिन instagram account deactivate करने के बाद आप उसे कुछ घण्टो के बाद कभी भी reactivate कर सकते है।

लेकिन जब आप instagram account permanently delete करते है तो वह हमेशा के लिए delete हो जाता है जिसे दुबारा खोलने का कोई तरीका नही है।

इसलिए अपने instagram account को permanently delete करने से पहले जो photo और video अपने account पर डाली है अगर आपको वो चाहिए तो उसे पहले ही download कर ले क्योकि एक बार आपका instagram account permanently delete हो गया तो आपको वो photo और video कभी नही मिलेगी।

तो दोस्तो आज की इस Post में हम आपको दोनों तरीको के बारे में बताने वाले है अगर आप instagram account कुछ दिनों के लिए deactivate करना चाहते है या फिर instagram account permanently delete करना चाहते है तो हमारा यह Post पूरा पढ़ने के बाद आप ऐसा बहुत आसानी से कर सकते है। इसलिए हमारे इस Post को एक बार अच्छे से पढ़ ले और हमारे द्वारा बताये गये step को follow करें।

Instagram account Permanently delete कैसे करें

सबसे पहले हम आपको बताने है किसी तरह से आप अपना instagram account permanently delete कर सकते है क्योंकि बहुत सारे लोगो अपने account को permanently delete करना चाहते है तो नीचे दिए गए Step को follow करें।

Step 1:-
अपने account को delete करने के लिए instagram accounts permanently delete यहाँ पर क्लिक करे या अपने instagram account में login करने के बाद URL में ये Type करें https://goo.gl/6nJcVM या फिर इसे copy करके paste करें और search करें

Note:- मोबाइल में instagram account permanently delete करने के लिए chrome Browsers या फिर अपने PC का इस्तेमाल करें।

Step 2:-
जैसे ही आप ऊपर बताये गए अनुसार करते है तो आपके सामने एक नया page open होता है। जैसा कि आप देख सकते है।

 Instagram account Permanently delete kaise kareStep 3:-
अब आपसे पूछा जायगा “Why are you deleting your account” और उसके नीचे क्लिक करके आपको अपना कोई भी Reason को choose करना है

 Instagram account Permanently delete kaise kare

Step 4:-
जब आप अपना Reason select कर लेते है तो आपसे आपका instagram password पूछा जाता है उसे enter करें।

 Instagram account Permanently delete kaise kareStep 5:-
अब आपको Permanently delete my account पर क्लिक करना है और आपका instagram account permanently delete हो जाता है।

इस तरह से आप बहुत ही आसानी से अपना instagram account permanently delete कर सकते है। अगर आपको कोई Probleam आती है तो हमे comment करे। अब हम आपको दूसरे option के बारे में बताने वाले है जिसे आप अपने instagram account को deactivate कर सकते है और जिसे बाद में दुबारा reactivate किया जा सकता है तो हमारे द्वारा बताए जाने वाले step को follow करें।

> Instagram क्या है और कैसे चलाते है
> Instagram Account Private कैसे करें
> Instagram पर Follower कैसे बढ़ाये
> RIP का मतलब क्या है पूरी जानकारी
> गूगल मेरा नाम क्या है

Instagram account Deactivate कैसे करें

Step 1:-
सबसे पहले अपने instagram account में login करे इसके लिए आप chrome Browser या instagram app दोनों में से किसी का भी इस्तेमाल कर सकते है।

Instagram account Permanently delete kaise kare

Step 2:-
जब आप account में login हो जाते है तब अपनी home profile पर जाये और Home profile icon पर क्लिक करें।

 Instagram account Permanently delete kaise kare

Step 3:-
अब आपको Edit Profile का option नज़र आएगा उस पर क्लिक करे।

 Instagram account Permanently delete kaise kare

Step 4:-
Edit Profile पर क्लिक करने के बाद एक new screen आती है जिसमे आपको सबसे नीचे sumbit button के साथ temporarily disable my account link पर क्लिक करें।

 Instagram account Permanently delete kaise kare

Step 5:-
जैसे ही आप इस link पर क्लिक करते है एक नया page open होता है जिसमे “why are you disable your account ? ” में आपको Reason select करना है। और उसके बाद अपने password को enter करना है।

Instagram account Permanently delete kaise kare

Step 6:-
अब आप “Temporarily Disable account” पर क्लिक करे। इसके बाद दो option आते है Yes और No तब आपको Yes पर क्लिक करना है।

Instagram account Permanently delete kaise kare

Step 7:-
जैसे ही आप Yes Button पर क्लिक करते है तो आपका instagram account disable हो जाता है अगर आप आप उसमे अब login करते है तो वह आपको कुछ घण्टो के बाद Try करने के लिए बोलता है।

तो दोस्तो अब आप अच्छी तरह से समझ गए होंगे कि Instagram account Permanently delete कैसे किया जाता है  और अगर आप उसे कुछ दिन के लिए deactivate करना चाहते है तो उसे कैसे करते है और इसे आपको जरूर मद्त मिली होगी तो अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो उसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और फिर आपको कोई समस्या आती है तो हमे Comment में जरूर बतायें।

हर जानकारी अपनी भाषा हिंदी में सरल शब्दों में प्राप्त करने के हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जहाँ आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें.

HP Jinjholiya
HP Jinjholiyahttps://newsmeto.com/
मेरा नाम HP Jinjholiya है, मैंने 2015 में ब्लॉगस्पॉट पर एक ब्लॉगर के रूप में काम करना शुरू किया उसके बाद 2017 में मैंने NewsMeto.com बनाया। मैं गहन शोध करता हूं और हमारे पाठकों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री उत्पादित करता हूं। हर एक सामग्री मेरे व्यापक विशेषज्ञता और गहरे शोध पर आधारित होती है।

Must Read