GB WhatsApp Download और Update कैसे करें

4.4/5 - (298 votes)

हर स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाला का सबसे पसंदीदा App WhatsApp होता है क्योंकि हर किसी के फ़ोन में आमतौर पर यह देखने को मिल जाता है इसलिए यह दुनिया के सबसे पॉपुलर Apps में से एक है लेक़िन क्या आप GB WhatsApp के बारे में जानते है कि GB WhatsApp क्या है और इसे Download और Update कैसे करते है

अगर आप GB WhatsApp का नाम सुनते ही उसे Google Play स्टोर में जाकर ढूंढेगे तो यह आपको नही मिलने वाला है क्योंकि यह Google play स्टोर में मौजूद नही है। इसलिए आज हम आपको GB WhatsApp क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करते है इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है।

GB WhatsApp download and Update

बहुत सारे लोगों को GB WhatsApp के बारे में पता हो सकता है क्योंकि आज कल “GB WhatsApp Kya hai” इन्टरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है और बहुत सारे लोगो को GB WhatsApp क्या होता है इसके बारे में भी नही पता है इसलिए भी यह इन्टरनेट पर बहुत ज्यादा सर्च किया जा रहा है।

आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बतायगे और साथ ही इसे अपडेट करने के तरीकों के बारे में बताने वाले है तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

GB WhatsApp क्या है

GB WhatsApp एक Third-Party Application है जो बिलकुल WhatsApp की तरह चलता और दिखाई देता है परंतु इसमें आपको बहुत सारे ऐसे फ़ीचर मिलते है जो GB WhatsApp को सामान्य WhatsApp से कही ज्यादा बहेतर बनाते है।

इसी कारण Google Play स्टोर में मौजूद नही होने के बावजूद भी यह काफ़ी पॉपुलर हो रहा है। क्योकि इसमें WhatsApp की तरह तो सब कुछ कर ही सकते है और भी Advanced Feature मिलते है जो बहुत सारे लोगों की जरूरतों को पूरा करता है इसलिए यह App अपनी लोकप्रियता बना पाया है।

App   GBWhatsApp APK
Android 4.3 and Above
Version Latest Version
Downloads 6,000,000+
Size 44.3 MB
Root Required Not Root Required
Main Purpose Mod of WhatsApp
Updated 1 day ago

हम आपको बता दे की अगर आप GB WhatsApp का इस्तेमाल करते है तो इसके इन शानदार फीचर के कारण सामान्य WhatsApp को बुल जायेगें तो चलिए जानते है इसके के फीचर के बारे में।

GB WhatsApp के इस्तेमाल करने के फायदें

1. GB WhatsApp के साथ आप दूसरे WhatsApp का भी इस्तेमाल कर सकते है।

2. इसमें आप दुसरों के Status को Copy और Paste कर सकते है जो सामान्य WhatsApp में नही कर सकतें।

3. यह Multiple Language को सपोर्ट करता है यानि आप अपनी मनपंसद भाषा चुन सकते है।

4. इसमें आपको Multiple Language Translate की सुविधा भी मिलती है।

5. इसमें आप अपनी इच्छानुसार Custom Themes सेलेक्ट कर सकते है।

6. WhatsApp के last Seen को Hide कर सकते है।

7. WhatsApp के last Seen को Freez भी कर सकते है।

8. यह आपको 24 Hours online दिखा सकता है।

9. Notification और Launcher Icon को बदल सकते है।

10. WhatsApp पर आने वाली किसी भी Call को Block कर सकते है।

11. किसी के मैसेज रीड करने के बाद Second Tick को Hide कर सकते है।

12. इसे आप Tick Style को भी अपनी इच्छानुसार Design दे सकते है।

13. WhatsApp Status लिख़ने के शब्दों को बढ़ाकर 250 कर सकते है।

14. सामान्य WhatsApp की अपेक्षा आप इसे एक समय में 10 से अधिक फ़ोटो को सेलेक्ट करके भेज सकते है।

15. GB WhatsApp से आप अधिक MB की वीडियो को सामान्य Whatsapp की तुलना में अधिक लोगों को भेज सकते है।

16. WhatsApp Group नाम को ज़्यादा लम्बा लिखने की सुविधा दी जाती है।

17. WhatsApp lock feature दिया जाता है।

18. WhatsApp Custome font और Anti Revoke फीचर दिया जाता है।

19. अपने दोस्तों के साथ की गयी चैटिंग पर पासवर्ड लगा सकते है।

20. WhatsApp Bussiness App की तरह इसमें Message Scheduled और Auto Reply की सुविधा दी जाती है।

21. GB WhatsApp में आपको DNA यानि Do Not Distrube का फीचर मिलता है और काफ़ी पसन्द किया जा रहा है इसके अलवा और भी बहुत सारे फ़ीचर आपको इसमें देखने को मिलते है।

यह भी पढ़े

♦ WhatsApp Update कैसे करते है सीखें

♦ WhatsApp Business App क्या है और कैसे इस्तेमाल करें

♦ WhatsApp से पैसा कमाने के 7 सबसे अच्छे तरीके

All GB WhatsApp Version Series की जानकारी

इस App की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए इसे दिन- प्रतिदिन अपडेट किया जाता है और इसमें कई तरह के और शानदार फ़ीचर दिए जाते है जिसके कारण समय- समय पर GB WhatsApp Update करना पड़ता है। इसमें कुछ इस प्रकार अपडेट आये है।

-GBWhatsapp 5.80 new updated version

-GBWhatsapp 5.90 new updated version

-GBWhatsapp 6.0 new updated version

-GBWhatsapp 6.10 new updated version

-GBWhatsapp 6.20 new updated version

-GBWhatsapp 6.25 new updated version

-GBWhatsapp 6.30 new updated version

-GBWhatsapp 6.40 new updated version

-GBWhatsapp 6.40.1 new updated version

-GBWhatsapp 6.50 new updated version

-GBWhatsapp 6.55 new updated version

-GBWhatsapp 6.65 new updated version

-GBWhatsapp 7.70 new updated version

अभी तक इसमें कई सारे नये वर्शन आये है और समय के साथ लगातार GB WhatsApp में अपडेट आते रहते है और हर नये अपडेट के साथ और शानदार फ़ीचर देखने को मिलते है।

GB WhatsApp Update कैसे करें

जैसा की हमने बताया और अगर आप GB WhatsApp इस्तेमाल करते है तो आपको पता ही होगा की इसमें नये-नये Updates आते रहते है जिसके कारण इसे बार-बार अपडेट करना पड़ता है।

इसे अपडेट करने के तीन तरीके है जिन्हें हम आपको बताने वाले है आप अपनी इच्छानुसार किसी भी तरीके से GB WhatsApp Update कर सकते है तो चलिए जानते है।

POP Notification

WhatsApp में होने वाले अपडेट आपको POP Notification के द्वारा मिलते है अगर आपको यह POP Notification प्राप्त होता है तो आपको उसपर क्लिक करके उसे अपडेट करे या फिर नये WhatsApp Version को download करके उसे install करें यह सबसे आसान तरीका है ।

Check Update

जब WhatsApp अपडेट आता है या फिर आपको लगता है कि WhatsApp अपडेट आया है तो आपको GB WhatsApp की Setting में जाकर WhatsApp Update चैक करें और फिर अपने WhatsApp को वहाँ से अपडेट करने के लिए दिए गए स्टेप को फॉलो करें और इसे अपडेट करें।

GB Website Update

अगर आपको ऊपर बातये गये तरीकों को इस्तेमाल करने के बाद भी आप GB WhatsApp update नही हो रहा है तो आपको इसकी वेबसाइट पर जाकर वहाँ से इसका Lates Version डाउनलोड करने के बाद उसे install करें जहाँ आपको GB WhatsApp Lates Version डाउनलोड होने का लिंक मिल जायेगा। तो इस प्रकार आप इसे अपडेट कर सकते है।

यह भी देखें
WhatsApp WhatsApp Business
YO WhatsApp FM WhatsApp
>WhatsApp से पैसा कमाने के 7 तरीके
>Whatsapp Download कैसे करें सीखें
>WhatsApp Video Status डाउनलोड करे

Latest Version GB WhatsApp Download कैसे करें

जैसा की हमने आपको बताया कि यह App Google Play स्टोर में नही मिलता चूंकि यह Google play स्टोर में नही है इसलिए आपको GB WhatsApp की वेबसाइट से डाउनलोड करना पड़ता है और यह Android 4.0+ को Support करता है। GB WhatsApp को download करने के लिए आप हमारे बताये गये Step को follow करें।

Step- 1 सबसे पहले Lates GB WhatsApp Download करने के लिए नीचे दिए गये बटन पर क्लीक करके इसे डाउनलोड करें।

App DownloadStep- 2 GB Whatsapp 7.70 new updated version है जिसका साइज 54.7 MB है अगर आपका इन्टरनेट फ़ास्ट है तो इसे डाउनलोड होने में 1-2 मिनट का समय लगता है।

Step- 3 App डाउनलोड होने के बाद इसे install करने के लिए Mobile Setting से Unknown source को enable करें और इसे install करें।

Step- 4 अब आप अपना मोबाइल नंबर डालकर उसे वेरीफाई करें

Step- 5 अब आपका GB WhatsApp पूरी तरह से तैयार हो चूका है आपका इसके हर फ़ीचर का इस्तेमाल कर सकते है।

Newsmeto facebook like

तो दोस्तों मुझे उमीद है कि यह पोस्ट पूरा पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे की GB WhatsApp क्या है और इसे download और Update कैसे करते है। अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर Share करें और अब भी आपका कोई सवाल है तो हमें Comment करें।

हर जानकारी अपनी भाषा हिंदी में सरल शब्दों में प्राप्त करने के हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जहाँ आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें

My Name is HP Jinjholiya In 2015, I Started Working as a Blogger on Blogspot After that in 2017 created NewsMeto.com Now I am a Versatile Professional With Experience in Blogging, Youtuber, Digital Marketing & Content Creator. I Conduct Thorough Research and Produce High-Quality Content for Our Readers. Every Piece of Content Is Based on My Extensive Expertise and In-Depth Research.

23 टिप्पणी

  1. hllo sir mere gb wthtsapp dawnload to ho jata hai ekin instell nhi hota or kyi bar download bhi nhi hota cancl ho jata hai pura do u exite data wnload hokr ke usme app not instll batta hai plz jrur batye kya keu usme likha hua aata hai👉🏻 du u want to instell an updet to this exite application ? u exiting data will not be lost this does not reqirn eny acess👈🏻

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.