Free Fire Download और अपडेट कैसे करें

Garena Free Fire Download करना वैसे तो बहुत आसान है जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन कई बार Free Fire चल नहीं हो पाता हैं औऱ Error दिखा देता हैं।

Free Fire Game को समय-समय पर अपडेट किया जाता रहता हैं और हाल ही में इसका नया लेटेस्ट वर्ज़न रोलआउट किया जा चुका हैं जोकि गूगल प्ले स्टोर से कई मोबाइल में डाउनलोड नहीं हो रहा हैं।

Free Fire Download और अपडेट कैसे करें

वैसे तो Free Fire Game जैसे बहुत सारे गेम प्ले स्टोर में मौजूद है जैसे PUBG, FAUG, Call of Duty इत्यादी लेक़िन फ़्री फायर के लेटेस्ट अपडेट व फ़ीचर के कारण Free Fire Download की संख्या बढ़ती जा रही है।

इसलिए आज हम आपकों Free Fire Download कैसे करें इसके बारे में बताने वाले है साथ ही Free Fire Update कैसे किया जाता हैं उसकी जानकारी भी आपके साथ साझा करने वाले है।

Free Fire Download कैसे करें

मोबाइल में गेम खेलने वाले लोगों के लिए Free Fire Game काफ़ी पसंदीदा गेम है हालांकि इसका पूरा नाम Garena Free Fire है जिसे “फ्री फायर” के नाम से भी जाना जाता है अक़्सर Free Fire Update नहीं हो पाता हैं।

कई स्मार्टफोन में Free Fire Download करने पर Error दिखा देता है जिसके कारण इसको गूगल से डाउनलोड करना पड़ता हैं नीचे आप हमारे द्वारा दिए गये स्टेप को फॉलो करके आसानी से Free Fire Download कर सकते है।

App Garena Free Fire
Platform Android & IOS
License Free Game
Developer Garena
Category Battle Royal Game
Download 500 Millions+
Requirements Android 4.0.3 or higher
Language 44+

प्ले स्टोर से Free Fire Download करें

Step-1 सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाये औऱ Free Fire सर्च करें या फ़िर नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।

App Download

Step-2 अब आपके सामने Free Fire Game आयेगी उसे डाउनलोड करें।

Step-3 यह गेम लगभग 700 MB का गेम हैं इसलिए डाउनलोड होने में कुछ समय लगेगा।

Step-4 जैसे ही Free Fire Download हो जाता है तो फेसबुक या ईमेल ईडी से लॉगिंग करें।

Step-5 अब आप Free Fire Game खेलना शरू कर सकते है।

चूँकि बहुत सारे लोग गूगल प्ले स्टोर से Free Fire Download नही कर पाते हैं और अगर आप भी उन्ही में से एक हैं तो चिंता न करें क्योंकि हम आपके लिए एक और तरीका लेकर आये है जिसे आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

ऑनलाइन से Free Fire Download करें

Step-1 सबसे पहले आपको Free Fire Ki File Download करनी होंगी जिसमें आपको APK मिलती हैं।

Step-2 Free Fire Ki File Download करने के लिए आपके मोबाइल में 1 GB का स्टोरेज होना चाहिए।

Step-3 Free Fire File Download करने के लिए नीचे बटन पर क्लिक करें।

Step-4 अब आप Free Fire की ऑफिशियल वेबसाइट पर चलें जायँगे जहाँ से आप इसे डाउनलोड कर सकते है।

Free Fire खेलें बिना डाउनलोड करें

अगर आप Free Fire Download करने के झनझनाहट से बचना चाहते हैं औऱ बिना अपने मोबाइल में डाउनलोड किये भी Free Fire को ऑनलाइन खेले सकते हैं इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर का इस्तेमाल करना पड़ता है।

यह तरीका केवल उन्ह गमेर के लिए फायदेमंद हैं जोकि Free Fire Game खेलने शौकीन नहीं हैं परन्तु Free Fire Download न करना पड़े साथ ही एक बार उसे टेस्ट करने की इच्छा रखते हैं तो ऐसा भी कर सकते हैं।

दरसल, गूगल प्ले स्टोर में अब Free Fire Download बटन के साथ एक औऱ बटन मिलता है जोकि Try Now हैं जिसपर क्लिक करके बिना अपने मोबाइल में डाउनलोड किये भी Free Fire को ऑनलाइन खेले सकते हैं।

चूँकि यह ऑनलाइन गेम है तो आपको इंटरनेट की आवश्यकता होंगी औऱ एक बार खेलने पर अगर आपकों यह गेम वाकई पसंद लगता है तो फिर आप 700 MB के लगभग स्पेस के इस गेम को डाउनलोड करकें इसका पूरा लुप्त उठा सकते है।

Free Fire Update कैसे करें

जैसा की आपको पहले भी बताया है Free Fire को आप आसनी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता हैं इसलिए जो गूगल प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड कर सकते हैं उनके लिए इसे अपडेट करने बहुत आसान है।

Step-1 सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाये औऱ Free Fire सर्च करें या फ़िर नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।

App DownloadStep-2 अब आपके सामने Free Fire Game आयेगी औऱ अपडेट बटन दिखाई देगा।

Step-3 अब आप अपडेट बटन पर क्लिक करे औऱ यह गेम लगभग 700 MB का गेम हैं।

Step-4 जैसे ही Free Fire Update हो जाता है तो फेसबुक या ईमेल ईडी से लॉगिंग करें।

Step-5 अब आप Free Fire Game खेलना शरू कर सकते है।

गूगल प्ले स्टोर पर ये एप्प उपलब्ध हैं लेक़िन कई डिवाइस में डाउनलोड नही होने के कारण हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप आसानी से Free Fire Update कर सकते हैं।

Free Fire Update करने के लिए आपको इसका अपडेटेड वर्शन डाउनलोड करना होगा अगर आपका Free Fire का वर्शन पुराना है तो आपको नये वर्शन को डाउनलोड करने की सूचना दी जाती है और उसमे आप्शन भी दिया होता है जिस पर क्लिक करके आप नया वर्ज़न Free Fire Download कर सकते हैं।

लेकिन अगर आपके Free Fire Game में नया वर्शन डाउनलोड करने की सूचना नही आती है तो आपको इसका अपडेटेड वर्शन डाउनलोड करने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करने हैं।

स्टेप 1- सबसे पहले गूगल सर्च में “Free Fire Download” टाइप करके सर्च करें।

स्टेप 2- अब किसी वेबसाइट से APK फाइल डाउनलोड करें।

स्टेप 3- Download APK File को इनस्टॉल करके आप Free Fire का इस्तेमाल कर पायेगें।

>MPL Game खेलों पैसा जीतों
>सबसे अच्छे क्रिकेट वाला गेम
> FAUG Game Download कैसे करे
>पैसे वाले गेम खेलों पैसा जीतों
>Rummy Game क्या है और पैसे कैसे कमायें

Free Fire Game में नया क्या हैं

1. Clash Squad Season 5 – Begins

2. Classic Mode (Battle Royale) Update
– War Chest for looting now available
– Revival Point now available
– Revival Card now available

3. New Training Grounds – Batou
– New Item: Fancy Hammer
– New Item: Giant Dice
– Map and zone adjustments

4. New Weapon – MAG-7

5. Dynamic Duo system available

6. Free Look now available

7. In-game Radio Commands now available

8. Weapon Stats Adjustment

9. New Character – A124

10. New 4v4 Mode – Clash Squad

11.Added a DJ booth and a dance floor on the Spawn Island.

12. Repair Kit is now available in rank mode.

13. Hot Zone is now available in rank mode.

14. Graphics optimization for Bermuda.

15. Damage output for Toxic Zone reduced.

16. New log-in, lobby, and loading screen.

17. In-game auto pickup optimization.

18. New settings available for custom rooms.

19. Mysterious walls appeared in Classic – Bermuda.

20. Fixed the Crouch-headshot bug.

तो दोस्तों हमने आपकों Free Fire download करने के बारे में स्टेप बाये स्टेप जानकारी दी है जिसे आप इस वामे को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं औऱ इस गेम का लुप्त उठा सकते है।

फ़्री फायर एक बहुत ही पॉपुलर गेम है खासकर उन्ह गमेर के बीच जो मोबाइल पर गेम खेलना पसंद करते हैं इसलिए इस गेम को 2019 में गूगल प्ले स्टोर द्वारा बेस्ट पॉपुलर वोट गेम का अवार्ड दिया था जिसकों 111 डॉट्स स्टूडियो द्वारा लॉन्च किया गया है।

यह एक बैटल रॉयल गेम हैं जिसकों एंड्राइड और एप्पल यानी ईयोस दोनों के लिए बनाया गया हैं जिसमें 50 खिलाड़ी गेम में भाग लेते हैं और अंत मे अभी खिलाड़ियों को मारने वाला इस गेम का विजेता होता हैं।

तो दोस्तों उमीद करते है कि आपकों हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इसे आपका कुछ न कुछ मदत जरूर मिली होगी इसलिए इसे अपने सभी गमेर दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को जरूर शेयर करें।

हर जानकारी अपनी भाषा हिंदी में सरल शब्दों में प्राप्त करने के हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जहाँ आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें

HP Jinjholiya
HP Jinjholiyahttps://newsmeto.com/
मेरा नाम HP Jinjholiya है, मैंने 2015 में ब्लॉगस्पॉट पर एक ब्लॉगर के रूप में काम करना शुरू किया उसके बाद 2017 में मैंने NewsMeto.com बनाया। मैं गहन शोध करता हूं और हमारे पाठकों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री उत्पादित करता हूं। हर एक सामग्री मेरे व्यापक विशेषज्ञता और गहरे शोध पर आधारित होती है।

Must Read