Facebook Like Badhane Wala App-फेसबुक लाइक कैसे बढ़ाये

आज फेसबुक की दुनिया में हर कोई मौजूद है और facebook का इस्तेमाल करता है लेकिन फेसबुक चलाने का मजा तभी आता है जब आपके बहुत सारे दोस्त हो या फिर आपकी Facebook Photo, Status इत्यादि पर बहुत सारे लाइक और कमेंट आये इसके लिए बहुत सारे लोग “Facebook Like Badhane Wala App” का इस्तेमाल भी करतें हैं।

क्योंकि आज हमारे जीवन जीने का तरीका बदल चुका है औऱ इंटरनेट की दुनिया से हमारा लगाव बहुत बढ़ चुका है इसलिए जब हम अपना कोई Photo, Video या Status Facebook जैसे सोशल मीडिया पर डालते हैं तो हम उम्मीद करते हैं कि हमें बहुत लाइक औऱ कमेंट मिले।

facebook like badhane wala app download Hindi

तो अगर आप भी अपने Facebook Like, Comment इत्यादि को बढ़ाना चाहते हैं तो आज हम आपको उन सभी तरीकों के बारे में बताने वाले हैं जिसे आप Facebook Like बढ़ा सकते हैं इसलिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें।

Facebook Like कैसे बढ़ाये

फेसबुक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आप 5,000 तक दोस्त बना सकतें लेक़िन हमारे सभी जाने-पहचाने वाले लोग ज्यादा से ज़्यादा 500-800 लोग ही होते हैं औऱ उनमें से बहुत सारे लोग हर रोज facebook का इस्तेमाल भी नहीं करते हैं।

परंतु जब हम Facebook पर किसी ओर की फोटो पर बहुत सारे लाइक और कमेंट देखते हैं तो हमारे अंदर भी यह भावना उत्पन्न होती है कि काश हमारी फोटो पर भी हमें बहुत सारे लाइक आये तो ऐसे में यह सवाल आता है कि फेसबुक लाइक कैसे बढ़ाये?

आप फेसबुक पर दो तरीकों से लाइक बढ़ा सकते हैं पहला तरीक़ा जिसमें आप Organic तरीक़े से FaceBook Like बढ़ा सकतें हैं और दूसरा तरीक़ा जिसमें आप “Facebook Like Badhane Wala App” या फिर Facebook Auto Like का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Facebook Like बढ़ाने के तरीक़े

हम आपको फेसबुक लाइक बढ़ाने के दोनों तरीक़ो के बारे में बता रहे हैं आपको जो अच्छा लगता हैं आप उसका इस्तेमाल कर सकतें हैं तो चलिए जानते हैं।

Facebook Like Badhane Wala App

जब आप फेसबुक पर नया एकाउंट बनाते है तो आपका कोई दोस्त नही होता औऱ न ही आपको Facebook Like, Cooment मिलते हैं इसलिए बहुत सारे लोग Facebook Auto Like App या Facebook Like Badhane Wala App का इस्तेमाल करते हैं।

इन्ह App की मद्त से आप मिनटों में या फ़िर एक क्लिक करके अपने फ़ोटो पर लाइक बढ़ा सकते हैं लेक़िन यह फेसबुक लाइक उन्ह लोगों के होते है जिन्हें आप जानते भी नहीं हैं मतलब यह आपके फ़ोटो पर Facebook Auto Like करते हैं।

वैसे तो इंटरनेट पर ढेरों Facebook Like Badhane Wala App मौजूद है लेकिन हम आपको उन्ह अप्प की जानकारी दे रहे हैं जिनका इस्तेमाल Facebook Auto Like के लिए सबसे ज्यादा किया जाता हैं।

Top Facebook Auto Like Apps

-FB Liker
-FBoost app
-MyFBLiker
-Swipa
-Get Instant Likes app
-Apental Calc
-Apental

Facebook Auto Like App का इस्तेमाल कैसे करें

Step-1 सबसे पहले आपको ऊपर दिए गए किसी भी अप्प को डाउनलोड करना हैं।

Step-2 अप्प डाउनलोड और इनस्टॉल होने के बाद इसे ओपन करें औऱ अपने Facebook Account से लॉगिन करें।

Step-3 अब App द्वारा दिए गये कुछ स्टेप को फॉलो करें।

Step-4 Facebook Auto like App सेटअप होने के बाद उस फ़ोटो, स्टेटस को सलेक्ट करें पर आप Facebook Like बढ़ाना चाहते हैं।

Step-5 इस प्रकिया में आपको बहुत सारे विज्ञान यानी कि Ad देखने को मिल सकते हैं इसलिए ध्यान पूर्वक स्टेप को फॉलो करें।

Facebook Like Badhane Wala App Feature

1. Automatic Facebook Like जनरेट करता हैं
2. इसमें आप रियल टाइम में लाइव फेसबुक लाइक बढ़ते देख सकते हैं।
3. डाउनलोड औऱ इनस्टॉल करने के बाद इस्तेमाल करना बहुत आसान हैं।
4. इन्ह App के इस्तेमाल से आप अनलिमिटेड Like और Comment प्राप्त कर सकते हैं।
5. यह यूज़र-फ्रेंडली होते हैं।
6. फ़्री में डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं

Facebook Auto Like के लिए सावधानियां

– यह App वैसे तो आपको अनलिमिटेड Like और Comment पदं करते हैं लेक़िन यह फेक या उन्ह लोगों के होते है जिन्हें आप नही जानते हैं।

– ऐसे App इस्तेमाल करने के लिए आप पर्सनल फेसबुक एकाउंट का इस्तेमाल न करें।

– अगर आप पर्सनल फेसबुक एकाउंट का इस्तेमाल करते हैं तो फेसबुक लाइक बढ़ाने के बाद तुरंत Facebook Password बदलें।

– एक दिन में एक-दो बार ही इस्तेमाल करें वर्ना फेसबुक को पता लगा जाएगा कि आप स्पैम कर रहें हैं जिसे बाद आपके फेसबुक एकाउंट को ब्लॉक किया जा सकता हैं।

– इस तरह के App Safe होते हैं यह नही कहा जा सकता इसलिए सोच समजकर ही इनका इस्तेमाल करें।

Facebook Like Organic तरीक़े से कैसे बढ़ाये

यह फेसबुक लाइक बढ़ाने का दूसरा औऱ बेहतर तरीका है जिसमें आपका फेसबुक एकाउंट पूरी तरह से Safe रहता हैं औऱ इसके बदौलत आप Facbooke Fan Following बढ़ा सकते हैं इसके लिए आप हमारे बातये गए स्टेप को फॉलो करें।

1. अपने फेसबुक एकाउंट को एक प्रोफ़ेशनल लुक दे और अपनी सभी इम्पोर्टेन्ट जानकारी डालें।

2. अपने फेसबुक का नाम ऐसा रखें जो लोगों को आसानी से याद हो जाये और यूनिक हो।

3. अपने Facebook फ़ोटो और स्टेटस में HashTag का इस्तेमाल करें।

4. Facebook फ़ोटो और स्टेटस को अपने दोस्तों के साथ टैग करें।

5. Facebook पर ऐसे फ़ोटो अपलोड करें जिसे लोग शेयर कर सकें।

6. Facebook Like बढ़ाने के लिए आप Facebook Ad का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

7. हर रोज कुछ न कुछ पोस्ट करते रहे जिसे लोग आपसे जुड़े रहें।

8. ऐसे फ़ोटो और स्टेटस डाले जो दूसरे लोगों की ज़िंदगी को भी कनेक्ट करें।

9. अपनी Fan Following बढ़ाने के लिए Youtube, Instagram, Tik-Tok, Blog इत्यादि का इस्तेमाल भी करें।

10. अपनी फ़ोटो पर मिलने वाले सभी कमेंट का रिप्लाई करने की कोशिश करें।

तो ये कुछ ऐसे तरीक़े है जिनकी मद्त से आप Facebook follower और fan Following बढ़ा सकते हैं और अगर आप सच मे फेसबुक पर फेमस होना चाहतें हैं तो आप Youtuber, Tik-Toker या फिर Blogger बनकर लोगों का दिल जीत सकते हैं और हमारे साथ भी Facebook पर जुड़ सकते हैं।

यह भी पढ़े

>Facebook क्या है और किसने बनाया
>Facebook Group कैसे बनाये सीखें
>Mobile से Facebook Account Delete कैसे करें
>Facebook Account आसानी से कैसे बनाये
>Facebook video download कैसे करे आसान तरीके
>मोबाइल से Facebook Password और नाम कैसे बदलते है

जब आप कुछ ऐसा करेंगे जिसे लोगों को मद्त या फ़ायदा मिलेगा या फिर लोग आपके बारे में जानगे तो वह आपके Facebook photo जरूर लाइक करेंगे और साथ ही कमेंट भी करेगें।

तो ऊमीद करते है अब आप समझ चुके है कि कैसे आप Facebook Like Badhane Wala App या फ़िर Facebook Auto Like App का इस्तेमाल कर सकते हैं और कौनसा तरीका आपके लिए सही रहेगा यह आपको डिसाइड करना हैं।

तो अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आता है तो आप इसे अपने उन्ह दोस्तो के साथ जरूर Share करें जो अपनी Facebook प्रोफाइल ओर लाइक बढ़ना चाहते हैं और अगर आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट के माध्यम से बातये।

HP Jinjholiya
HP Jinjholiyahttps://newsmeto.com/
मेरा नाम HP Jinjholiya है, मैंने 2015 में ब्लॉगस्पॉट पर एक ब्लॉगर के रूप में काम करना शुरू किया उसके बाद 2017 में मैंने NewsMeto.com बनाया। मैं गहन शोध करता हूं और हमारे पाठकों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री उत्पादित करता हूं। हर एक सामग्री मेरे व्यापक विशेषज्ञता और गहरे शोध पर आधारित होती है।

Must Read