Axis Bank Fastag Recharge कैसे करते हैं पूरी जानकारी

WhatsApp Channel Join

Axis Bank भारत का पाँचवा सबसे बड़ा बैंक हैं औऱ देश भर में एक्सिस बैंक की 4050 शाखाएं और 11,801 एटीएम हैं भारत मे 1 दिसंबर के बाद सभी चार पहिया वाहनों पर Fastag अनिवार्य कर दिया गया हैं इसलिए Axis Bank Fastag को लेकर कई सवाल आते हैं।

जैसे Axis Bank Fastag क्या हैं और कैसे बनवाये और साथ ही Axis Bank Fastag को Recharge कैसे करें आदि के बारे में बहुत सारे लोग जानना चाहतें है।

क्योंकि भारत सरकार द्वारा टोल प्लाजा टैक्स को लेकर एक बहुत बड़ा ऐलान किया गया है जिसके अंतर्गत अब हर चार पहिया वाहन पर Fastag हो होना अनिवार्य हैं जिसके इस्तेमाल से ही आप टोल प्लाजा से गुजरने पर टैक्स दे सकते हैं।

और अगर किसी के पास Fastag नही हैं तो उसे टोल टैक्स से गुजरने पर दो गुना टैक्स लिया जाएगा इसलिए अब हर हाल में Fastag बनवाना अनिवार्य हो चुका हैं वर्ना आपको दुगना टैक्स देना पड़ेगा।

चूँकि Axis Bank भारत का सबसे बड़ा पाँचवा बैंक हैं इसलिए बहुत सारे एक्सिस कस्टमर Axis Bank Fastag बनवाना चाहते हैं इसलिए आज हम आपको Axis Bank Fastag से जुड़ीं सभी जानकारी प्रदान करने वाले हैं इसलिए आप एक बार इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

What is Fastag – फास्टैग क्या हैं

फास्टैग एक ऐसी तकनीक हैं जिसके इस्तेमाल से टोल प्लाजा से गुजरने पर ऑटोमैटिक पेमेंट हो जाता हैं और यह पेमेंट आपके बैंक एकाउंट से कटता हैं चूँकि यह आपके बैंक एकाउंट द्वारा लिंक कर दिया जाता है।

यह एक ऐसी तकनीक हैं जिसके इस्तेमाल से आप बिना टोल प्लाजा पर रुकें ही टोल टैक्स का भुगतान कर देते हैं और यह रकम आपके एकाउंट से काट ली जाती हैं ज्यादा जानकारी के लिए Fastag क्या हैं और कैसे काम करता है यह पढ़े।

Fastag इस्तेमाल करने के फायदे

Fastag इस्तेमाल करने से बहुत सारे लाभ मिलते है जो कि आमतौर पर कैश टोल प्लाजा टैक्स देने पर नही मिलते हैं फास्टैग से पेमेंट करने पर आपको बैंक द्वारा कैशबैक भी दिया जाता हैं।

1. Fastag के इस्तेमाल से इंधन और समय दोनों की बचत होती है क्योंकि अक़्सर टोल प्लाजा पर टोल टैक्स के लिए लंबी कतार लग जाती हैं जिसके दौरान वाहनों में व्यर्थ में ही इंधन का नुकसान होता हैं।

2. Fastag द्वारा टोल टैक्स का भुगतान ऑनलाइन किया जाता हैं जिसके लिए आपको अब नगदी ऱखने की आवश्यकता नहीं पड़ती हैं।

3. Fastag से टोल टैक्स का भुगतान ऑनलाइन किया जाता हैं जिसके लिए टोल टैक्स राशि आपके फास्टैग से लिंक एकाउंट से काटी जाती हैं और एकाउंट से पैसे ख़त्म होने की स्थिति में समय-समय पर आपको फास्टैग को रिचार्ज करना पड़ता हैं

4. Fastag से टोल टैक्स के भुगतान की पूरी प्रकिया ऑनलाइन है इसलिए जब भी आप टोल टैक्स का भुगतान फास्टैग द्वारा करते हैं तो आपको हर बार SMS के द्वारा जानकारी प्रदान की जाती हैं।

5. Fastag के इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा फायदा हैं कि आपको फास्टैग से भुगतान करने पर कैशबैक मिलता हैं और यह कैशबैक 2.5% तक हो सकता हैं।

6. Fastag इस्तेमाल करने वाले ग्रहकों के लिए वेब पोर्टल बनाये गए हैं जिसे वह अपने फास्टैग से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

7. Fastag का इस्तेमाल करना बहुत आसान हैं फास्टैग को इस्तेमाल करने के लिए आपको बस इसे अपने वाहन की विंडोस्क्रीन पर लगाना होता है।

Axis Bank Fastag Fees And Charges

एक बार Fastag बनवाने के बाद वह पांच साल तक वैलिड होता हैं फास्टैग में आप कम से कम 100 रुपये का रिचार्ज हो सकता हैं और साथ ही आपको पहली बार सिक्योरिटी डिपॉजिट देना पड़ता हैं जो फास्टैग बंद होने पर रिफंडेबल होता हैं।

Charges applicable on Axis Bank FASTag

Particulars

Amount (INR)

Tag Issuance fee (one time)

0/- (inclusive of taxes)

*Free FASTag limited period offer

Reissuance Fees

100/- (inclusive of taxes)

Security Deposit

200/- (inclusive of taxes)

Vehicle Class Vehicle Class Description Threshold Amount
4 Car / Jeep / Van 160
4 Tata Ace and Similar mini Light Commercial Vehicle 160
5 Light commercial vehicle 2-axle/ Mini Bus 250
6 Bus 3-axle 500
6 Truck 3-axle 500
7 Bus 2-axle / Mini-Bus 350
7 Truck 2-axle 350
12 Tractor / Tractor with trailer 550
12 Truck 4-axle 550
12 Truck 5-axle 550
12 Truck 6-axle 550
15 Truck 7-axle and above 650
16 Earth Moving / Heavy Construction Machine 550

Axis Bank Fastag ज़रूरी दस्तावेज

1. गाड़ी के पंजीकरण दस्तावेज
2. गाड़ी के मालिक के पासपोर्ट साइज फ़ोटो
3. गाड़ी के मालिक के KYC दस्तावेज
4. गाड़ी के मालिक का एड्रेस प्रूफ

Axis Bank Fastag कैसे बनवाये

Step-1 सबसे पहले Axis Bank लिंक कर क्लिक करें।

Step-2 अब अपनी Demographic Details डालें और OTP Generate करें जैसे

Axis Bank Customer – Yes/No
Account Number –
Vehicle Number –
Captcha Code

Step-3 अपने नंबर पर आए OTP को enter करें औऱ फिर Vehicle Information डालें।

Step-4 अब Debit Card/Credit Card/Net Banking के द्वारा पेमेंट करें।

इस प्रकार आप ऑनलाइन Axis Bank Fastag के लिए आवेदन कर सकते हैं औऱ एक्सिस बैंक से फास्टैग बनवा सकते हैं अब अगर सवाल आता है कि Axis Bank Fastag Recharge कैसे करें।

Axis Bank Fastag Recharge कैसे करें

Axis Bank Fastag Recharge करने के लिए बैंक द्वारा कई विकल्प दिया है जिसकी मदत से आप Axis Bank Fastag को Recharge कर सकते हैं यहाँ पर हम आपको Axis Bank Website की मदत से रिचार्ज करने के बारे में बता रहे है।

Step-1 सबसे पहले Axis Bank Website लिंक पर क्लिक करें।

Step-2 अपने एक्सिस बैंक फास्टैग में लॉगिंग करें

Step-3 अब Road User Center ऑप्शन पर जाए और रिचार्ज करें

Step-4 Axis Bank Fastag Recharge करने के लिए Debit Card/Credit Card/Net Banking/UPI का इस्तेमाल करें।

Apply Online Fastag Bank List 

FASTag Bank Name Apply Online
Axis Bank Click Here
Bank of Baroda Click Here
City Union Bank Click Here
Yes Bank Click Here
Federal Bank Click Here
Union Bank Click Here
HDFC Bank Click Here
ICICI Bank Click Here
IDFC Bank Click Here
Indusind Bank Click Here
Karur Vysya Bank Click Here
Kotak Mahindra Bank Click Here
Fino Payments Bank Click Here
Syndicate Bank Click Here
South Indian Bank Click Here
Punjab National Bank Click Here
Saraswat Bank Click Here
EQUITAS Small Finance Bank Click Here
PayTM Payments Bank Ltd. Click Here
Nagpur Nagarik Sahakari Bank Ltd. Click Here
Punjab & Maharashtra Co-op Bank Click Here
State Bank of India (SBI) Click Here

All Fastag Bank Customer Care Number

FASTag Bank Name Toll-Free Number
Axis Bank 1800-419-8585
Bank of Baroda 1800-103-4568
City Union Bank 1800-258-7200
Yes Bank 1800-1200
Federal Bank 1800-266-9520
Union Bank 1800-22-2244
HDFC Bank 18000-120-1243
ICICI Bank 1800-2100-104
IDFC Bank 1800-266-9970
Indusind Bank 1860-500-5004
Karur Vysya Bank 1800-102-1916
Kotak Mahindra Bank 1800-419-6606
Fino Payments Bank 1860-266-3466
Syndicate Bank 1800-425-0585
South Indian Bank 1800-425-1809
Punjab National Bank 080-67295310
Saraswat Bank 1800-266-9545
EQUITAS Small Finance Bank 1800-419-1996
PayTM Payments Bank Ltd. 1800-102-6480
Nagpur Nagarik Sahakari Bank Ltd. 1800-266-7183
Punjab & Maharashtra Co-op Bank 1800-223-993
State Bank of India (SBI) 1800-11-0018

यह भी पढ़े

>Online Fastag Recharge-अभी करे!!

>Fastag क्या है और कैसे बनवाते हैं पूरी जानकारी

>Social Media क्या है और फायदे और नुकसान क्या है

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आता है तो इसे अपने उन्ह दोस्तों के साथ Share करें जो चार पहिया वाहनों का इस्तेमाल करते है और फास्टैग के बारे में जानना चाहते है।हम उमीद करते हैं कि अब आप समझ चुके होंगे कि Axis Bank Fastag क्या है और Axis Bank Fastag Recharge कैसे करते हैं और साथ ही फास्टैग बनवाने के लिए कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।

WhatsApp Channel Join

NewsMeto
Logo