जब जिओ फ़ोन को लॉन्च किया गया था तब हम Jio Phone में Facebook नहीं चला पाते थे लेकिन आज आप आसानी से जिओ फ़ोन में फेसबुक का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन एक बार फेसबुक चलाने के बाद बंद कैसे करें यह सवाल आता है।
वैसे तो आज हर कोई फेसबुक का इस्तेमाल करता है लेकिन कई करने के चलते बहुत सारे लोगो को फेसबुक डिलीट या फिर बंद करना पड़ता है जिसकी जानकारी सही को नहीं होती है इसलिए उन्हें लगता है कई ऐसा नहीं किया जा सकता है।
अगर आप भी उनमे से एक हैं जिनको जिओ फ़ोन में फेसबुक अकाउंट बंद करना नही आता और आप ये बात जानना चाहते हैं की जिओ फ़ोन में फेसबुक अकाउंट कैसे बंद करें या डिलीट करे तो अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।
क्योकि आज हम आपको बिल्कुल स्टेप बाय स्टेप बहुत ही आसानी से बताने वाले है और अगर आप Jio Phone में Facebook Delete करना चाहते है तो आप हमारे बताये गए स्टेप को फॉलो करें
Jio Phone में Facebook कैसे बंद करें
Jio Phone में Facebook अकाउंट डिलीट करने से पहले आपको ये बात सुनिश्चित कर लेनी है की आप अपना अकाउंट परमानेंट डिलीट करना चाहते हैं या फिर कुछ समय के लिए डीएक्टिवेट करना चाहते है।
क्योंकि एक बार अकाउंट परमानेंट डिलीट होने के बाद उसे दोबारा रिकवर नही किया जा सकता है जबकि डीएक्टिवेट अकाउंट को दोबारा से चालू किया जा सकता है हालांकि परमानेंट फेसबुक अकाउंट को 30 दिन के अन्दर अगर आप लॉग इन करते हैं तो वो भी वापस चालू हो जाता है।
यहाँ हम आपको अपने फेसबुक अकाउंट को परमानेंट डिलीट और डीएक्टिवेट करने के दोनों तरीके के बारे में बताने जा रहा है तो आइये जानते हैं।
स्टेप 1 – अपने फेसबुक अकाउंट को ओपन करें।
स्टेप 2 – दायीं तरफ उपर की तरफ 3 लाइन पर क्लिक करें।
स्टेप 3 – इसके बाद सेटिंग पर क्लिक करें।
स्टेप 4 – नीचे स्क्रोल करें और Account Ownership And Control पर क्लिक करें।
स्टेप 5 – Deactivation and Deletion पर क्लिक करें।
स्टेप 6 – इसके बाद आपके सामने अकाउंट Deactivate और Delete करने के दोनों विकल्प सामने आ जायेंगे।
स्टेप 7 – Deactivate करने के लिए Deactivate पर क्लिक करके Continue Button पर क्लिक करें।
स्टेप 8 – Permanent Delete करने के लिए Delete Account पर क्लिक करके Continue Button पर क्लिक करें।
स्टेप 9 – आप जिस भी कारण से फेसबुक अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं उस पर क्लिक करके Continue पर क्लिक करें।
स्टेप 10 – नये पेज पर Delete Account पर क्लिक करें इसके बाद फिर से आपको Delete Account पर क्लिक करना है।
स्टेप 11 – फेसबुक का पासवर्ड डालें और Continue बटन पर क्लिक करें आपका फेसबुक अकाउंट डिलीट हो जायेगा।
तो इस तरह से आप इन तरीकों को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके Jio Phone में Facebook अकाउंट परमानेंट डिलीट या Deactivate कर सकते है।
अगर आपने अपना फेसबुक अकाउंट परमानेंट डिलीट किया है तो आपको ये बात ध्यान रखनी है की 30 दिनों तक आपको उस फेसबुक अकाउंट को लॉग इन नही करना है नही तो आपका फेसबुक अकाउंट दोबारा से एक्टिवेट हो जायेगा।
वैसे Jio Phone में Facebook अकाउंट को डिलीट करने का सबसे आसान तरीके से समझाने की कोशिश की है लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ चीज समझ नही आ रही है तो आप हमे कमेंट में पूछ सकते हैं हम सभी सवालों का देने की पूरी कोशिश करेंगे।
हम उम्मीद करते है की इस आर्टिकल को पढ़कर आपको मद्त मिली होगी और आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तो अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो इसे अपने सभी जिओ फ़ोन इस्तेमाल वाले दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे जिसमें यह सब जानकारी दी गई हैं।
सभी सवालों के जवाब |
● जिओ फोन में फेसबुक कैसे डिलीट करते हैं |
● जिओ फोन में फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करें |
● जिओ फोन में फेसबुक अकाउंट कैसे बंद करें |
● जिओ फ़ोन में फेसबुक कैसे बंद करें |
● जिओ फ़ोन में फेसबुक कैसे डिलीट करे |
● जिओ फोन में फेसबुक अनइनस्टॉल कैसे करें |
● जिओ फोन में फेसबुक अकाउंट कैसे हटाए |
● जिओ फोन में फेसबुक अकाउंट कैसे मिटाएं |
● जिओ फोन में फेसबुक अकाउंट कैसे बंद करते हैं |
● जिओ कीपैड फोन में फेसबुक आईडी कैसे बंद करें |
● जिओ फोन में फेसबुक कैसे बंद करते हैं |
● जिओ फोन में फेसबुक कैसे बंद करें |
● Jio के फोन में Facebook डिलीट कैसे करें |
इस आर्टिकल में आपको ऊपर दिए गए सभी सवालो का जवाब दिया गया है अगर आप शरू से लेकर अंत तक इस आर्टिकल को पढ़ते है तो आपको सभी सवालों के जवाब मिल जायगे और अगर फिर भी कोई सवाल रह जाता है या आप कुछ और जरूरी जानकारी आपके पास है तो कमेंट के माध्यम से बताये आपके कमेंट को आर्टिकल में डाला जायेगा इसलिए अपना योगदान दे!
हर जानकारी अपनी भाषा हिंदी में सरल शब्दों में प्राप्त करने के हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जहाँ आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें
bahut bahut sukriya aapka