Jio Phone में Facebook Delete और बंद कैसे करें

4.1/5 - (22 votes)

जब जिओ फ़ोन को लॉन्च किया गया था तब हम Jio Phone में Facebook नहीं चला पाते थे लेकिन आज आप आसानी से जिओ फ़ोन में फेसबुक का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन एक बार फेसबुक चलाने के बाद बंद कैसे करें यह सवाल आता है।

वैसे तो आज हर कोई फेसबुक का इस्तेमाल करता है लेकिन कई करने के चलते बहुत सारे लोगो को फेसबुक डिलीट या फिर बंद करना पड़ता है जिसकी जानकारी सही को नहीं होती है इसलिए उन्हें लगता है कई ऐसा नहीं किया जा सकता है।

jio phone me facebook delete band kaise kare hindi

अगर आप भी उनमे से एक हैं जिनको जिओ फ़ोन में फेसबुक अकाउंट बंद करना नही आता और आप ये बात जानना चाहते हैं की जिओ फ़ोन में फेसबुक अकाउंट कैसे बंद करें या डिलीट करे तो अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।

क्योकि आज हम आपको बिल्कुल स्टेप बाय स्टेप बहुत ही आसानी से बताने वाले है और अगर आप Jio Phone में Facebook Delete करना चाहते है तो आप हमारे बताये गए स्टेप को फॉलो करें

Jio Phone में Facebook कैसे बंद करें 

Jio Phone में Facebook अकाउंट डिलीट करने से पहले आपको ये बात सुनिश्चित कर लेनी है की आप अपना अकाउंट परमानेंट डिलीट करना चाहते हैं या फिर कुछ समय के लिए डीएक्टिवेट करना चाहते है।

क्योंकि एक बार अकाउंट परमानेंट डिलीट होने के बाद उसे दोबारा रिकवर नही किया जा सकता है जबकि डीएक्टिवेट अकाउंट को दोबारा से चालू किया जा सकता है हालांकि परमानेंट फेसबुक अकाउंट को 30 दिन के अन्दर अगर आप लॉग इन करते हैं तो वो भी वापस चालू हो जाता है।

यहाँ हम आपको अपने फेसबुक अकाउंट को परमानेंट डिलीट और डीएक्टिवेट करने के दोनों तरीके के बारे में बताने जा रहा है तो आइये जानते हैं।

स्टेप 1 – अपने फेसबुक अकाउंट को ओपन करें। 

स्टेप 2 – दायीं तरफ उपर की तरफ 3 लाइन पर क्लिक करें। 

स्टेप 3 – इसके बाद सेटिंग पर क्लिक करें। 

स्टेप 4 – नीचे स्क्रोल करें और Account Ownership And Control पर क्लिक करें। 

स्टेप 5 – Deactivation and Deletion पर क्लिक करें। 

स्टेप 6 – इसके बाद आपके सामने अकाउंट Deactivate और Delete करने के दोनों विकल्प सामने आ जायेंगे।

स्टेप 7 – Deactivate करने के लिए Deactivate पर क्लिक करके Continue Button पर क्लिक करें। 

स्टेप 8 – Permanent Delete करने के लिए Delete Account पर क्लिक करके Continue Button पर क्लिक करें।

स्टेप 9 – आप जिस भी कारण से फेसबुक अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं उस पर क्लिक करके Continue पर क्लिक करें।

स्टेप 10 – नये पेज पर Delete Account पर क्लिक करें इसके बाद फिर से आपको Delete Account पर क्लिक करना है।

स्टेप 11 – फेसबुक का पासवर्ड डालें और Continue बटन पर क्लिक करें आपका फेसबुक अकाउंट डिलीट हो जायेगा।

तो इस तरह से आप इन तरीकों को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके Jio Phone में Facebook अकाउंट परमानेंट डिलीट या Deactivate कर सकते है।

>Jio Phone से पैसे कमाने की सच्चाई
>Jio Phone में Play Store डाउनलोड करें
>Jio Phone 3 की कीमत और प्राइस
>Jio Phone में Hotspot चलाने की जानकारी
>Jio Phone में Number Block कैसे करें
>Jio Phone में Call Recording कैसे करें

अगर आपने अपना फेसबुक अकाउंट परमानेंट डिलीट किया है तो आपको ये बात ध्यान रखनी है की 30 दिनों तक आपको उस फेसबुक अकाउंट को लॉग इन नही करना है नही तो आपका फेसबुक अकाउंट दोबारा से एक्टिवेट हो जायेगा। 

वैसे Jio Phone में Facebook अकाउंट को डिलीट करने का सबसे आसान तरीके से समझाने की कोशिश की है लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ चीज समझ नही आ रही है तो आप हमे कमेंट में पूछ सकते हैं हम सभी सवालों का देने की पूरी कोशिश करेंगे।

हम उम्मीद करते है की इस आर्टिकल को पढ़कर आपको मद्त मिली होगी और आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा तो अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो इसे अपने सभी जिओ फ़ोन इस्तेमाल वाले दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे जिसमें यह सब जानकारी दी गई हैं।

सभी सवालों के जवाब

● जिओ फोन में फेसबुक कैसे डिलीट करते हैं
● जिओ फोन में फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करें
● जिओ फोन में फेसबुक अकाउंट कैसे बंद करें
● जिओ फ़ोन में फेसबुक कैसे बंद करें
● जिओ फ़ोन में फेसबुक कैसे डिलीट करे
● जिओ फोन में फेसबुक अनइनस्टॉल कैसे करें
● जिओ फोन में फेसबुक अकाउंट कैसे हटाए
● जिओ फोन में फेसबुक अकाउंट कैसे मिटाएं
● जिओ फोन में फेसबुक अकाउंट कैसे बंद करते हैं
● जिओ कीपैड फोन में फेसबुक आईडी कैसे बंद करें
● जिओ फोन में फेसबुक कैसे बंद करते हैं
● जिओ फोन में फेसबुक कैसे बंद करें
● Jio के फोन में Facebook डिलीट कैसे करें

इस आर्टिकल में आपको ऊपर दिए गए सभी सवालो का जवाब दिया गया है अगर आप शरू से लेकर अंत तक इस आर्टिकल को पढ़ते है तो आपको सभी सवालों के जवाब मिल जायगे और अगर फिर भी कोई सवाल रह जाता है या आप कुछ और जरूरी जानकारी आपके पास है तो कमेंट के माध्यम से बताये आपके कमेंट को आर्टिकल में डाला जायेगा इसलिए अपना योगदान दे!

हर जानकारी अपनी भाषा हिंदी में सरल शब्दों में प्राप्त करने के हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जहाँ आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें

My Name is HP Jinjholiya In 2015, I Started Working as a Blogger on Blogspot After that in 2017 created NewsMeto.com Now I am a Versatile Professional With Experience in Blogging, Youtuber, Digital Marketing & Content Creator. I Conduct Thorough Research and Produce High-Quality Content for Our Readers. Every Piece of Content Is Based on My Extensive Expertise and In-Depth Research.

1 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.