जैसा कि आप सब जानते है कि अब चार पहिया वाहनों पर Fastag लगाना अनिवार्य हो चुका हैं और अगर आप Fastag का इस्तेमाल नही करते है तो आपको दुगना टैक्स देना पड़ेगा और Fastag को लेकर बहुत लोगों को कंफ्यूजन रहती है इसलिए आज हम आपको सभी Fastag Customer Care Number प्रदान करने वाले हैं।
भारत सरकार द्वारा 1 दिसंबर को हर चार पहिया वाहन पर टोल टैक्स के लिए Fastag लगाना अनिवार्य कर दिया गया था लेक़िन फिर यह तारीख़ 15 दिसंबर तक बढ़ दी गयी औऱ फ़िर उसके बाद इसे 15 जनवरी तक बढ़ाया गया।
क्योंकि अब भी बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिन्हने Fastag नही बनवाया हैं जिसके कारण उन्ह हर बार टोल प्लाजा से गुजरने पर दुगुना फ़ीस देनी पड़ती हैं इसलिए Fastag बनवाने की समय सीमा कई बार आगें बड़ाई गई हैं।
वैसे तो हम आपको पहले ही बता चुके है कि Fastag क्या है औऱ कैसे बनवाते हैं और साथ ही Online Fastag Recharge कैसे करते है इसलिए आज हम आपकों सभी Fastag Customer Care Number प्रदान करने वाले हैं जिसकी मदत से आप औऱ अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Fastag Customer Care Number की जानकारी
राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक टोल सग्रह(NETC) के अंतर्गत कुछ बैंकों को शामिल किया गया हैं जिनकी मदत से आप अपनी इच्छानुसार किसी भी बैंक से Fastag ख़रीद सकते हैं।
हम आपकों उन्ह सभी Fastag Customer Care Number देने वाले है जिनकी मदत से आप सीधें बैंक में बात कर सकते हैं औऱ अपने सवालों के जवाब तथा कई प्रकार की जानकारी हासिल कर सकते हैं यह इस प्रकार है।
1. Axis Bank Fastag Customer Number-1800-419-8585
2. Bank of Baroda Fastag Customer Number-1800-103-4568
3. City Union Bank Fastag Customer Number-1800-258-7200
4. Yes Bank Fastag Customer Number-1800-1200
5. Federal Bank Fastag Customer Number-1800-266-9520
6. Union Bank Fastag Customer Number-1800-22-2244
7. HDFC Bank Fastag Customer Number-18000-120-1243
8. ICICI Bank Fastag Customer Number-1800-2100-104
9. IDFC Bank Fastag Customer Number-1800-266-9970
10. Indusind Bank Fastag Customer Number-1860-500-5004
11. Karur Vysya Bank Fastag Customer Number-1800-102-1916
12. Kotak Mahindra Bank Fastag Customer Number-1800-419-6606
13. Fino Payments Bank Fastag Customer Number-1860-266-3466
14. Syndicate Bank Fastag Customer Number-1800-425-0585
15. South Indian Bank Fastag Customer Number-1800-425-1809
16. Punjab National Bank Fastag Customer Number-080-67295310
17. Saraswat Bank Fastag Customer Number-1800-266-9545
18. EQUITAS Small Finance Bank Fastag Customer Number-1800-419-1996
19. PayTM Payments Bank Ltd. Fastag Customer Number-1800-102-6480
20. Nagpur Nagarik Sahakari Bank Ltd. Fastag Customer Number-1800-266-7183
21. Punjab & Maharashtra Co-op Bank Fastag Customer Number-1800-223-993
22. State Bank of India (SBI) Fastag Customer Number-1800-11-0018
23. Airtel Payments Bank Fastag Customer Number-400
24. IHMCL Fastag Customer Number-1033
हम उम्मीद करते हैं आपको हमरा यह आर्टिकल Fastag Customer Care Number की जानकारी पसंद आया होगा औऱ इस आर्टिकल में आपके ढूंढे जाने वाले बैंक का Customer Care Number जरूर मिल गया होगा।
तो अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आता है और आपको इस आर्टिकल से थोड़ी भी मदत मिलती है तो इसे कर बारे जरूर शेयर करें ताकि और लोगों तक भी यह जानकारी पहुँच सके।
Very nice information regarding all fastag customer care numbers
In number se kai baar connection kyu karna padta hai.