दोस्तो आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे Blog के बारे में और जानेगे की Blogging के जरिये हम पैसा कैसे कमा सकते है और कोशिश करूंगा कि इस पोस्ट को पढ़कर आपके मन में उठने वाले सभी सवालों के जवाब आपको मिल जायेगे अगर आप online काम करके पैसे कमाना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आ चुके है वैसे कहने को तो इंटरनेट से पैसा कमाने के बहुत से तरीके है परंतु बहुत से ऐसे तरीके है जो पूरी तरह fake होते है
जब आप इस तरह के किसी fake तरीके पर काम करते है तो आपको कुछ हासिल नही हो पाता और आपको लगने लगता है कि इंटरनेट से पैसे नही कमाए जा सकते है दोस्तो इस पोस्ट में हम बात करेंगे ऐसे तरीके के बारे में जो आज के समय में हर कोई उस पर काम करके पैसे कमा रहा है जिसे Blogging कहते है तो चलिये पहले समज लेते है कि Blogging, Blog, और Blogger क्या होता है।
Blog kya hota hai- ब्लॉग क्या होता है
Blog गूगल का एक प्रोडक्ट है जो की वेबसाइट की तरह काम करता है यह गूगल द्वारा दी गईं फ्री सर्विस है ब्लॉग के जरिये आप अपनी बातों को पूरी दुनिया के साथ शेयर कर सकते है जैसे हम Facebook पर कोई पोस्ट डालते है तो वह पोस्ट कुछ लोगो तक ही सीमित रह जाती है परंतु Blog पर लिखी गयी आपकी पोस्ट हर उस व्यक्ति तक पहुच जाती है जो गूगल पर उसके बारे में सर्च करता है
अगर साफ शब्दों में कहा जाए तो Blog एक ऐसी वेबसाइट है जिसे बिल्कुल फ्री में बनाया जा सकता है और गूगल ने इसका इंटरफ़ेस इस प्रकार बनाया है जिसे हर कोई आसानी से इस्तमाल कर सकता है और जिस प्रकार कोई वेबसाइट काम करती है उसी प्रकार इसे काम में लाया जा सकता है
यह भी पढ़े |
>Digital Marketing Course- सीखें |
>Blog क्या है और Blogging कैसे करते है |
>SEO क्या है और एसईओ मतलब क्या है |
Blogging kya hai-ब्लॉगिंग क्या है
Blog बनाकर उस पर हर रोज पोस्ट डालना,पब्लिश करना औऱ उसे अच्छे से डिज़ाइन करना Blogging कहलाता है Blog पर हम किसी भी विषय पर लिख सकते है और साथ ही इंटरनेट की दुनिया में कदम रख सकते है Blog के जरिये आप ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते है जैसे बहुत से लोग पैसा कमा रहे है
Blogger kya hai-ब्लॉगर क्या है
जो व्यक्ति Blog बनाकर उस पर blogging करता है हर रोज कोई न कोई पोस्ट शेयर करता है और लोगो से जुड़ने के लिए उनसे बाते करता है वो blogger होता है यह अपने ब्लॉग पर ऐसे पोस्ट डालता है जिसे किसी की हेल्प होती है और लोग उसे पड़ना पसन्द करते है इन सब को पढ़ने के बाद आपके मन में कुछ इस तरह के सवाल आते है तो चलिये देखते है आपके सवाल और उनके जवाब
kya blog se paise kmaye ja skte hai aur kese
Ans- हाँ बिल्कुल एक Blog बनाकर उसे पैसे कमाए जा सकते है सबसे पहले आपको Blogger.com पर जाकर एक ब्लॉग बनाना पड़ता है और उस पर हर रोज पोस्ट लिखनी होती है जब लोगो द्वारा आपका पोस्ट पसन्द आने लगेगा और बहुत से लोग आपके Blog पर आने लगेंगे तो आप Google Adsense से अपने ब्लॉग को जोड़कर पैसे कमाना शरू कर सकते है
Blog dikhne main kesa hota hai
Ans- जब आप अपना Blog बना लेते है तो उसका इंटरफ़ेस कुछ इस तरह का दिखाई देता है जिसमे कोई तरह की कैटेगरी होती है जिनकी मदत से ब्लॉग पर काम किया जाता है और जो बिल्कुल दिखने में वेबसाइट की तरह दिखता है
Blogging kis subject(visy) pr kre
Ans- आप blogging किसी भी विषय पर कर सकते है जैसे खेल, स्पोर्ट्स, इंटेरेंमेन्ट, हेल्थ,टेक्नोलॉजी जिस भी विषय में आपकी रुचि हो आप उसी तरह का अपना Blog और वेबसाइट बना सकते है
Website aur Blog main kya difference hai
Ans-वेबसाइट बनाने के लिए आपको कई तरह की web designing की जानकारी की जरूरत होती है और इसे बनाने में पैसे लगते है जबकि blog एक फ्री सर्विस है जो वेबसाइट का ही काम करती है
Blog kaise bnaye
Ans-Blog बनाने के लिए आपको Blogger.com पर जाकर अपना एकाउंट बना पड़ता है और फिर वहाँ से अपने ब्लॉग या वेबसाइट का नाम लेना पड़ता है
Blog bnane ke liye paise lgte hai
Ans-नहीं, यह बिल्कुल फ्री है इसमें कोई पैसा नही लगता है
अगर आपके मन मे अब भी कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में लिख दे आपको आपके सवाल का जवाब जरूर मिलेगा और हाँ दोस्तो Blog बनाकर उस पर पोस्ट डालकर पैसे कमाने के लिए उसमे कोई तरह की सेटिंग करनी पड़ती है और अपने Blog को लोगो तक पहुचने के लिए उसे वेबसाइट की तरह Google से जोड़ना पड़ता है और कोई तरह कोई चीजे करनी पड़ती है
Blogging और वेबसाइट दोनो पर काम करने के लिए हमे step by step चलना पड़ता है इंटरनेट पर कोई भी ऐसी वेबसाइट आपको नही मिलगी जो आपको ये बताये की Blog बनाने के बाद क्या करे यह पर में आपको step by step बताऊँगा की पहले क्या करना है फिर उसके बाद क्या करना है और फिर उसके बाद क्या करना है बिल्कुल शुरू से लेकर आखिर तक और गूगल एडसेंस से आसानी से अपने ब्लॉग को जड़ने तक के सफर तक
तो दोस्तो एक blogger होने के नाते मैं समझता हूँ कि अगर आप blogging करना चाहते है तो सबसे पहले blogging कोर्स के बारे में जानकारी प्राप्त कर ले केवल ब्लॉग बनाकर उस पर पोस्टर लिखने से आप अपने ब्लॉग को पॉपुलर नही कर सकते है और ना ही पैसे कमा सकते है
हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इसे आपको जरूर मद्त मिली होगी तो अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो उसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और आप कोई सवाल है तो हमे कमेंट करें
हर जानकारी अपनी भाषा हिंदी में सरल शब्दों में प्राप्त करने के हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जहाँ आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें.
Sir Ji hame blog bhut achachaa laga blogging course cease care batay
agr blogging ke bare me jana chate hai to internet se sikhe aur hmare blog ke sath jude rhe
Hello sir
Kya mai ek bogging side pr alag alag topics pr blog likh sakti hu like cooking, education, sports etc.
Y phir particular ek catogary pr hi likh sakte hai
ha ap multi topic blog bna skte hai Thanks for Visit..
Very Nice Sir Ji
this is nyc post and thanks for sharing a good knowledge with me
Thanks for Visiting! Happy Blogging
I am very proud of you
Sacchi mere ko bahut achcha laga
Sir bahut accha article hai mujhe bahut kuch sikhne ko mila
ब्लॉग क्या है और बिस्तार से समझाएं ऐसे आपके ब्लॉग को पढ़ कर बहुत अच्छा लगा लेकिन ब्लाग कितने शब्दों में हो लिखने की शैली क्या है और विभिन्न जानकारी को हमको मिले
very nice sir bahut achha likha aapne