तमिलनाडु का मुख्यमंत्री कौन हैं जानिये

WhatsApp Channel Join

भारत के दक्षिण में तमिलनाडु राज्य स्थित हैं और प्रत्येक राज्य की तरह यहाँ हर पांच साल के बाद चुनाव के जरिये मुख्यमंत्री चुना जाता है इसलिए कई महापुरुष तमिलनाडु के मुख्यमंत्री बन चुके है लेक़िन क्या आप जानते हैं वर्तमान में तमिलनाडु का मुख्यमंत्री कौन हैं? 

भारत में ब्रिटिश शासन हुआ करता था तब तमिलनाडु मद्रास प्रेसीडेंसी का हिस्सा था उस समय यहाँ चोल, चेर और पाण्ड्य राजाओ का राज हुआ करता था और राजाओ के द्वारा ही सभी राज काज के कार्य किये जाते थे उसी प्रकार आज के समय में इस राज्य को सुचारू रूप से चलने के लिए ‌‍‌‌मुख्यमंत्री नियुक्त किये जाते हैं।

mukhyamantri kaun hai Hindi me

प्रत्येक राज्य की तरह हर पांच साल के बाद चुनाव के जरिये मुख्यमंत्री चुना जाता हैं इसलिए कई महापुरुष तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद पर आश्रित हुए हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि वर्तमान समय में तमिलनाडु का मुख्यमंत्री कौन हैं?

क्योंकि अक़्सर सरकारी नौकरीयों की परीक्षाओं में राज्यों के मुख्यमंत्रियों के नाम पूछें जाते हैं चूँकि हर पांच साल के बाद चुनाव के द्वारा राज्य का मुख्यमंत्री चुना जाता हैं इसलिए राज्य के मुख्यमंत्री बदलतें रहते हैं जिसे अपडेट रहना पड़ता हैं।

आज हम आपको तमिलनाडु के वर्तमान समय के मुख्यमंत्री से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री तक के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं जैसे अभी तक तमिलनाडु में कितने मुख्यमंत्री हुए हैं और उनके नाम क्या हैं व उन्होंने कब से कब तक पद को संभाला है इत्यादि तो चलिए जानते हैं कि आज तमिलनाडु का मुख्यमंत्री कौन हैं?

तमिलनाडु
राज्य की राजधानी चेन्नई
गठन 26 जनवरी 1950
क्षेत्रफल 1,30,058
जनसंख्या 7,21,47,030
सबसे बड़ा शहर चेन्नई
राजभाषा तमिल

Highlights

तमिलनाडु का मुख्यमंत्री कौन हैं

वर्तमान समय में तमिलनाडु का मुख्यमंत्री श्री इडाप्पडी के. पलानिस्वामी जी हैं यह आल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम पार्टी से हैं इन्होने 16 फरवरी 2017 को तमिलनाडु का मुख्यमंत्री पद संभाला था।

तमिलनाडु का मुख्यमंत्री कौन हैं जानिये

नाम इडाप्पडी के.पलानिस्वामी
जन्म 12 मई 1954
पार्टी आल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम

इनका जन्म तमिलनाडु के अन्थियुर में 12 मई 1954 को हुआ था ‌इनके पिता का नाम श्री करूप्पा गौंड़र और माता का नाम श्रीमती थावसी अम्मल था और इनकी जीवनसाथी श्रीमती रथा पलानिस्वामी हैं।

पलानिस्वामी जी 10 मार्च 1998 से 26 अप्रैल 1999 तक लोकसभा के सदस्य रहे और यह 16 मई 2011 को राजमार्ग और लघु बन्दरगाहो के मंत्री बने और इसके बाद 23 मई 2016 सार्वजानिक कार्य मंत्री बने।

ओ .पन्नीरसेल्वम

ओ .पन्नीरसेल्वम जी भारतीय राजनीतिज्ञ थे जोकि आल इंडिया द्रविदा मुन्नेत्र कज्हगम पार्टी से थे और इन्होने तमिलनाडु का मुख्यमंत्री पद तीन बार संभाला था उनका पहला कार्यकाल 29 सितम्बर 2014 से 23 मई 2015 तक दूसरा कार्यकाल 6 दिसम्बर 2016 से 15 फरवरी 2017 और तीसरा कार्यकाल 22 सितम्बर 2001 से 1 मार्च 2002 तक रहा था।

तमिलनाडु का मुख्यमंत्री कौन हैं जानिये

नाम ओ. पन्नीरसेल्वम
जन्म 14 जनवरी 1951
पार्टी आल इंडिया द्रविदा मुन्नेत्र कज्हगम
कार्यकाल 2001 – 2015

इनका जन्म 14 जनवरी 1951 को हुआ था इनके पिता का नाम श्री ओत्ताक्काराठेवर और माता का नाम श्रीमती पलानिंमल नाचिअर था और इनकी जीवनसाथी श्रीमती पी. विजयलक्ष्मी हैं।

इन्होने वर्ष 1869 में डी.एम.के. के कार्यकर्त्ता के रूप में अपने राजनितिक करियर की शुरुआत की थी और इसके बाद वर्ष 1973 में वह आल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम पार्टी से जुड़ गए। वर्ष 1996 से 2001 तक उन्होंने पेरियाकुलम नगर पालिका के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया और 2 मार्च 2002 से 13 दिसम्बर 2003 तक वह लोक निर्माण निषेध और उत्पाद शुल्क मंत्री रहे इसके बाद उन्होंने वर्ष 2003 से 2006 तक राजस्व विभाग मंत्री के पद को संभाला।

पन्नीरसेल्वम जी ने 16 मई 2011 से 27 सितम्बर 2014 तक वित मंत्री का पद संभाला और 23 मई 2016 को इनके द्वारा वित् और लोक निर्माण विभाग के मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला गया साथ ही इन्होने 21 अगस्त 2017 से तमिलनाडु के दूसरे उपमुख्यमंत्री के रूप में भी कार्य किया था इन्हें वर्ष 2019 में राइजिंग स्टार ऑफ़ दि इयर के अवार्ड से सम्मानित किया गया था। 

जयललिता

जयललिता जयराम जी तमिल की मशहूर अदाकार थी जोकि आल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम से सम्बंध रखती थी और यह तमिलनाडु राज्य की पांच बार मुख्यमंत्री बनी इन्हें सबसे कम उम्र की तमिलनाडु की मुख्यमंत्री होने का गौरव मिला इनका पहला कार्यकाल 24 जून 1991 से 12 मई 1996 तक था अन्य इस प्रकार हैं:-

  • -14 मई 2001 – 21 सितम्बर 2001
  • -2 मार्च 2002 – 12 मई 2006
  • -16 मई 2011 – 27 सितम्बर 2014
  • -23 मई 2015 – 5 दिसम्बर 2016

तमिलनाडु का मुख्यमंत्री कौन हैं जानिये

नाम जयललिता जयराम
जन्म 24 फरवरी 1948
पार्टी आल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम
कार्यकाल 1991 – 2016
मृत्यु 5 दिसम्बर 2016

इनका जन्म मैसूर के मेलुकोटे में 24 फरवरी 1948 को हुआ था ‌इनके पिता का नाम श्री जयराम और माता का नाम श्रीमती संध्या था तमिलनाडु में जयललिता जी को बहुत मानते थे क्योकि वह सभी कार्य गरीबो के हितो को सोच कर करती थी इसलिए इनकी योजनाओ को अम्मा ब्रांड भी कहा जाता हैं।

इनके द्वारा वर्ष 1992 में बालिकाओं की रक्षा के लिए ‘क्रेडल बेबी स्कीम’ की शुरुआत की गयी जिससे अनाथ बच्चो का जीवन संभल जाये व जयललिता जी को वर्ष 1991 में मद्रास विश्वविद्यालय के द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गयी।

जयललिता एक कुशल अभिनेत्री भी थी इन्होने तमिल फिल्मो के अलावा तेलगु, कन्नड़ और हिंदी फिल्मो में भी कार्य किया था और इन्हें कई बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड भी मिले इनके जीवन पर वर्ष 1997 में एक फिल्म ‘इरुवर’ बनी थी इनका निधन तमिलनाडु के चेन्नई मे 5 दिसम्बर 2016 को दिल का दौरा पड़ने से हुआ था।

वी. एन. जानकी रामचंद्रन

वी. ऍन. जानकी जी का पूरा नाम वाईकोम नारायणी जानकी था यह तमिलनाडु की प्रथम महिला मुख्यमंत्री थी और तमिल की प्रसिद्ध अभिनेत्री थी और आल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम पार्टी से थी और इन्होने 7 जनवरी 1988 से 30 जनवरी 1988 तक तमिलनाडु का मुख्यमंत्री पद संभाला था व मुख्यमंत्री के रूप में कार्यकाल केवल 24 दिन का था।

तमिलनाडु का मुख्यमंत्री कौन हैं जानिये

नाम जानकी रामचंद्रन
जन्म 30 नवम्बर 1923
पार्टी आल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम
कार्यकाल 1988
मृत्यु 19 मई 1996

इनका जन्म केरल के वाईकोम में 30 नवम्बर 1923 को हुआ था इनके पिता का नाम श्री राजगोपाल ऐय्यर और माता का नाम श्रीमती नारायणी अम्मा था इनका दो बार विवाह हुआ था इनके पहले जीवनसाथी श्री गणपति भट और दूसरे जीवनसाथी श्री एम.जी.रामचंद्रन थे जोकि तमिल फिल्मो के प्रसिध अभिनेता थे इनका निधन तमिलनाडु के चेन्नई में 19 मई 1996 को हुआ था।

एम.जी.रामचंद्रन

एम.जी.रामचंद्रन जी का पूरा नाम मारुदुर गोपालन रामचंद्रन था यह तमिल फिल्मो के प्रसिद्ध अभिनेता और फिल्म निर्माता–निर्देशक थे और इन्होने तमिलनाडु का मुख्यमंत्री पद तीन बार संभाला था इनका तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यकाल:-

  • पहला कार्यकाल 30 जून 1977 से 17 फरवरी 1980 तक
  • दूसरा कार्यकाल 9 जून 1980 से 15 नवम्बर 1984 तक
  • तीसरा कार्यकाल 10 फरवरी 1985 से 24 दिसम्बर 1987 तक

तमिलनाडु का मुख्यमंत्री कौन हैं जानिये

नाम मारुदुर गोपालन रामचंद्रन
जन्म 17 जनवरी 1917
पार्टी आल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम पार्टी
कार्यकाल 1977 – 1987
मृत्यु 24 दिसम्बर 1987

इनका जन्म श्रीलंका के कैंडी में 17 जनवरी 1917 को हुआ था इनके पिता का नाम श्री एम. गोपाल मेनन और माता का नाम श्रीमती मरुदुर सत्यभामा था और इनके तीन विवाह हुए थे। एम.जी.रामचंद्रन जी एक कुशल लेखक भी थे और इनके द्वारा तमिल भाषा में ‘थाई’ नामक साप्ताहिक पत्रिका और ‘अन्ना’ दैनिक समाचार का संपादन किया गया था।

यह वर्ष 1953 में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे उसके बाद यह द्रविडा मुन्नेत्र कज्हगम पार्टी में शामिल हुए इसके बाद आल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम पार्टी की स्थापना की व 17 अक्टूबर 1972 से 24 दिसम्बर 1987 तक आल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम पार्टी के महासचिव रहे और वर्ष 1961 तथा 1969 में दक्षिण भारतीय कलाकार संघ के अध्यक्ष पद पर रहे इन्हें वर्ष 1988 में मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया इनका निधन चेन्नई में 24 दिसम्बर 1987 को हुआ था।

एम. करूणानिधि

एम. करूणानिधि जी का पूरा नाम मुथुवेल करूणानिधि था जोकि राजनीतिज्ञ होने के साथ-साथ नाटककार और पटकथा लेखक भी थे और यह तमिल साहित्य में अपने योगदान के लिए मशहूर थे। यह द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम पार्टी से थे और इन्हें तमिलनाडु के सबसे लम्बे समय तक मुख्यमंत्री रहने का गौरव प्राप्त हैं यह पांच बार तमिलनाडु का मुख्यमंत्री बने थे इनका पहला कार्यकाल 10 फरवरी 1969 से 4 जनवरी 1971 तक था अन्य इस प्रकार हैं :

  • -15 मार्च 1971 – 31 जनवरी 1976
  • -27 जनवरी 1989 – 30 जनवरी 1991
  • -13 मई 1996 – 13 मई 2001
  • -13 मई 2006 – 15 मई 2011

तमिलनाडु का मुख्यमंत्री कौन हैं जानिये

नाम मुथुवेल करूणानिधि
जन्म 3 जून 1924
पार्टी द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम
कार्यकाल 1969 –  2011
मृत्यु 7 अगस्त 2018

एम. करूणानिधि 27 जुलाई 1969 से 7 अगस्त 2018 तक द्रविदा मुन्नेत्र कज्हगम पार्टी के अध्यक्ष पद पर रहे थे इनके द्वारा कई पुस्तके जैसे रोम्पुरी पांडियन, तेंपनडी सिंगम, वेल्लिकिल्मै, निन्जुकू निदी, इनियावाई इरुप्द आदि लिखी गयी।

इनका जन्म मद्रास प्रेसिडेंसी के तिरुक्कुव्लई में 3 जून 1924 को हुआ था ‌इनके पिता का नाम श्री मुतुवेल और माता का नाम श्रीमती अन्जुगम था और इनकी तीन पत्नियां थी पहली श्रीमती पद्मावती अम्माल, दूसरी पत्नी श्रीमती दयालु अम्माल व तीसरी पत्नी राजाथी अम्माल थी इनका निधन तमिलनाडु के चेन्नई में 7 अगस्त 2018 को हुआ था।

वी. आर. नेदुन्चेजियन

वी. आर. नेदुन्चेजियन जी आल इंडिया अन्ना द्रविदा मुन्नेत्र कज्हगम पार्टी से थे और तमिलनाडु के तीन बार कार्यवाहक मुख्यमंत्री रहे हैं सबसे पहला कार्यकाल 3 फरवरी 1969 से 10 फरवरी 1969 तक रहा जोकि इन्होने कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में संभाला और अन्य निम्नं प्रकार हैं :-

  • -16 नवम्बर 1984 से 9 फरवरी 1985
  • -25 दिसम्बर 1987 से 6 जनवरी 1988

तमिलनाडु का मुख्यमंत्री कौन हैं जानिये

नाम वी. आर. नेदुन्चेजियन
जन्म 11 जुलाई 1920
पार्टी आल इंडिया अन्ना द्रविदा मुन्नेत्र कज्हगम
कार्यकाल 1969 – 1988
मृत्यु 12 जनवरी 2000

इनका जन्म 11 जुलाई 1920 को हुआ था ‌इनकी जीवनसाथी श्रीमती विसलाक्षी नेदुन्चेज्हियाँ था और तमिलनाडु राज्य के तीन बार वित्त मंत्री पद पर रहे सबसे पहले 6 मार्च 1967 से 31 जनवरी 1976 उसके बाद 9 जून 1980 से 24 दिसम्बर 1987 और अंतिम बार 24 जून 1991 से 12 मई 1996 तक रहे।  

वर्ष 1967 से 1969 तक और वर्ष 1977 से 1975 तक वह तमिलनाडु राज्य में शिक्षा मंत्री के पद पर रहे  इन्होने 23 जून 1978 से 13 जनवरी 1979 और 25 दिसम्बर 1987 से 8 फरवरी 1989 तक अन्ना द्रविदा मुन्नेत्र कज्हगम के अध्यक्ष का पद संभाला था इनका निधन चेन्नई में 12 जनवरी 2000 को दिल का दौरा पड़ने से हुआ था।

सी. ऍन. अन्नादुराई

सी. ऍन. अन्नादुराई जी का पूरा नाम कांजीवरम नटराजन अन्नादुराई था यह तमिलनाडु के प्रथम मुख्यमंत्री थे यह जनता के बीच में लोकप्रिय नेता थे इसलिए वहां की जनता इन्हें प्यार से अन्ना कह कर संबोधित करती थी यह द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम दल के संस्थापक थे इन्होने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के रूप में 14 जनवरी 1969 से 3 फरवरी 1969 तक कार्य किया।

तमिलनाडु का मुख्यमंत्री कौन हैं जानिये

नाम कांजीवरम नटराजन अन्नादुराई
जन्म 15 सितम्बर 1909
पार्टी द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम
कार्यकाल 1969
मृत्यु 3 फरवरी 1969

इनका जन्म तमिलनाडु के कांचीपुरम में 15 सितम्बर 1909 को हुआ था इनके पिता का नाम श्री नटराजन और माता का नाम श्रीमती बांगरू अम्मल था इनका विवाह श्रीमती रानी अन्नादुराई से हुआ था इनका निधन अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल के समय 3 फरवरी 1969 को मद्रास में हुआ था।

अन्ना जी ने वर्ष 1967 में यूनेस्को में विश्व तमिल सम्मलेन के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी यह पहले गैर अमरीकी थे जिन्हें वर्ष 1968 में चुब्ब फ़ेलोशिप से सम्मानित किया गया था और इसी वर्ष इन्हें अन्नामलाई यूनिवर्सिटी के द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया।

>भारत का प्रधानमंत्री कौन हैं
>भारत के राष्ट्रपति कौन हैं
>भारत के सबसे अमीर आदमीं की लिस्ट
>भारत में कुल कितने राज्य है
>दुनिया मे कितने देश है

तो दोस्तों आज हमनें आपकों तमिलनाडु का मुख्यमंत्री कौन हैं औऱ अब से कब तक तमिलनाडु में कौन-कौन मुख्यमंत्री रहें है उन सबकी जानकारी प्रदान की गई हैं जोकि सामान्य ज्ञान व सरकारी नौकरीयों की परीक्षाओं रखने वाले लोगों के लिए बेहद मदतगार रही होंगी।

क्योंकि हमनें आपको तमिलनाडु राज्य के आज तक के सभी मुख्यमंत्रियों के नाम तथा उनका कार्यकाल कितने समय का था सभी की जानकारी प्रदान की हैं चलिये एक नज़र तमिलनाडु के मुख्यमंत्रियों की लिस्ट पर डालते हैं।

All TamilNadu CM List

मुख्यमंत्री कब से कब तक
कांजीवरम नटराजन अन्नादुराई 1969 (केवल 21 दिन)
वी. आर. नेदुन्चेजियन 1969 – 1988
मुथुवेल करूणानिधि 1969 –  2011
मारुदुर गोपालन रामचंद्रन 1977 – 1987
जानकी रामचंद्रन 1988 (केवल 24 दिन)
जयललिता जयराम 1991 – 2016
ओत्ताकराठेवर पन्नीरसेल्वम 2001 – 2015
इडाप्पडी के.पलानिस्वामी वर्तमान

सवाल-जवाब तमिलनाडु मुख्यमंत्री

Q- तमिलनाडु का वर्तमान मुख्यमंत्री कौन हैं?

Ans- इडाप्पडी के.पलानिस्वामी

Q- तमिलनाडु का पहला मुख्यमंत्री कौन था?

Ans- कांजीवरम नटराजन अन्नादुराई

Q- तमिलनाडु की पहली महिला मुख्यमंत्री कौन थी?

Ans- जानकी रामचंद्रन

Q- तमिलनाडु में सबसे लम्बे समय तक कौन मुख्यमंत्री पद पर रहा था?

Ans- मुथुवेल करूणानिधि

Q- तमिलनाडु राज्य के किस मुख्यमंत्री ने तीन बार वित्त मंत्री पद को भी संभाला था?

Ans- वी. आर. नेदुन्चेजियन

Q- तमिलनाडु की सबसे कम उम्र की मुख्यमंत्री कौन थी?

Ans- जयललिता जयराम

Q- तमिलनाडु राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री का पद किसके द्वारा संभाला गया था?

Ans- वी. आर. नेदुन्चेजियन

Q- तमिलनाडु का सीएम कौन हैं?

Ans- इडाप्पडी के.पलानिस्वामी

हम उमीद करते है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा औऱ अगर पसंद आया है तो इसे अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर Share करें तथा आपके कोई सवाल जवाब है तो हमने कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर बतायें।

हर जानकारी अपनी भाषा हिंदी में सरल शब्दों में प्राप्त करने के हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जहाँ आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें

WhatsApp Channel Join

NewsMeto
Logo