क्या आप अपने jio sim पर Jio Caller Tune लगाना चाहते है। परंतु बहुत सारी कोशिश करने के बाद भी आप अपने jio sim पर caller tune नही लगा रहा। तो चिंता करने की कोई बात नही है। क्योंकि आज की इस post में हम आपको ऐसे 3 तरीको के बारे में बताने वाले है जिसमे से किसी एक method को use करे आप बड़ी ही आसानी से अपने jio number पर जिओ कॉलर ट्यून लगा सकते है।
Reliance jio के आने से पहले अगर आपको कोई caller tune अपने sim पर लगाना चाहते थे। तो उसके लिए आपको charge देना पड़ता था। लेकिन reliance jio में आप बिलकुल free में Jio Caller Tune use कर सकते है।
इस Post को पूरा पढने के बाद आप अपने jio number पर बहुत आसानी से जिओ कॉलर ट्यून लगा सकते है। तो चलिए जानते है उन 3 method के बारे में जिनकी help से आप अपने jio number पर जिओ कॉलर ट्यून लगा सकते हैं।
How to set caller tune in jio sim best 3 methode
सबसे पहले हम आपको बता दे अगर आप अपने jio sim पर जिओ कॉलर ट्यून लगाना चाहते है तो उसके लिए आपके smartphone में volte support होना चाहिए
यानी जिस smartphone में आप jio sim इस्तेमाल करते है वह volte support होना चाहिए। अगर आपका smartphone volte को support नही करता तो Jio Caller Tune use करने के लिए jio4voice app को install कर सकते है।
First methode : Jio Caller Tune activate by messesing
इस method में आपको एक मैसेज लिख कर send करना होता है जिसके बाद आपके jio number पर Jio Caller Tune activate हो जाते है। आपको क्या मैसेज लिखना है और लिखने के बाद उसे किसी number पर भेजना है चलिए जानते है।
1. सबसे पहले आपको एक message type करने के लिए अपने mobile के अंदर message को open करे और new message create करे।
2. New message में आपको लिखा होगा JT capital latter में और ये लिखने के बाद इसे आपको 56789 पर send कर देना है।
3. Message send करने के बाद आपको एक message आयगा जिसमे आपको 3 option देखने को मिलेंगे जिसमे से आपको किसी एक को select करना होता है।
1.Bollywood
2.Regional
3.International
4. अगर आप bollywood song लगाना चाहते है तो 1 send करे Regional लगाना चाहते है तो 2 send करे। और international लगाना चाहते है तो 3 लिख कर send करे।
5. जैसे मान लो अपने 3 को send कर दिया इसके बाद फिर आपको तीन option दिखाई देंगे।
1.Song Of The Day
2.Top 10 Song
3.Popular Song
6. अब आप जिस तरह का song लगाना चाहते है उस number को select करे। जैसे आप popular song लगाना चाहते है तो 3 send करे।
7. इसके बाद फिर से आपको एक message आयगा जिसें आपको popular song की list देखने को मिलेगी। अब आप जिस song को अपनी जिओ कॉलर ट्यून लगाना चाहते है उस song के सामने के number को send करे।
8. अब आपको एक और message आयगा जिसमे पूछा जायगा की अगर आप इस song को अपनी जिओ कॉलर ट्यून बनाना चाहते है। तो confirmation करने के लिए 1 send करे।
9. अब आपको Reliance jio की तरफ से एक आखरी message आयगा जिसमे आपसे पूछा जायगा की अगर आप जिओ कॉलर ट्यून लगाना चाहते है तो आपको Y लिख कर send करे।
10. Y लिखकर send करने के बाद आपके jio sim पर 1 hours के अंदर Jio Caller Tune activate हो जायेगी जिसको अपने select किया था।
यह भी पढ़े
>Jio Phone में video calling कैसे करे
>KBC कौन बनेगा करोड़पति में कैसे जाये ?
>किसी भी नंबर की Call forward कैसे करे
इस तरह आप अपने jio sim पर जिओ कॉलर ट्यून को free में use कर सकते है। और अपने मन पसन्द गानो को अपनी caller tune बना सकते है। अगर आपको इस method से जिओ कॉलर ट्यून लगाने में probleam हो रही है। तो हम आपको एक और आसान method बताते है जिसकी help से आप जिओ कॉलर ट्यून इस्तेमाल कर सकते है।
Second method: Jio Caller Tune activate by jio music
अगर आप ऊपर वाले method को follow नही करना चाहते है।तो आप इस method की help से आसानी से Jio Caller Tune अपने number पर लगा सकते है। तो चलिये जानते है कैसे आप अपने jio sim पर अपनी मन पसंद का गाना लगा सकते है।
– सबसे पहले आपको google play store से jio music app को installed करना पड़ता है
– Jio music app को open करने के बाद जिस भी song को आप अपनी जिओ कॉलर ट्यून बनाना चाहते है उस पर क्लिक करे।
– Song पर click करने के बाद ये cheek करे कि क्या हमें उसे अपनी जिओ कॉलर ट्यून बना सकते है। अगर बना सकते है तो set as caller tune पर click करे।
यह भी पढ़े
>Free Airtel Caller Tune कैसे लगाते है जानिये
>अपना Mobile Number Check कैसे करें
>Internet से Online Paise कैसे कमाये सीखे
Set as caller tune पर क्लिक करते ही आपके पास एक message आता है जिसमे बताया जाता है कि आपके jio sim पर Jio Caller Tune activate हो गया है। इस प्रकार आप इस method से अपने jio number पर caller tune लगा सकते है।
Third method: Jio Caller Tune activate by calling
हमने आपको ऊपर दो तरीके बताए है जिसकी help से आप अपने number पर आसानी से जिओ कॉलर ट्यून लगा सकते है। परंतु अगर आप उपर दिए गए method को follow नही करना चाहते या फ़िर आपको कोई probleam आ रही है। तो अब हम आपको सबसे आसान तरीका बताने वाले है
जब आप अपने jio number से किसी अपने दोस्त या related को फ़ोन करते है। तो आपको उसके number पर caller tune लगी होती है। जो आपको फ़ोन करने के दौरान आप सुन सकते है।
अगर आप चाहते है कि जो जिओ कॉलर ट्यून सामने वाले के number पर लगी हुई है वह आपके number पर लग जाये तो इसके लिए आप जब उसे फ़ोन करते है सबसे पहले ये बोला जाता है कि इस caller tune को अपनी caller tune बनाने के लिए * दबाएं ।
तब आप तुरंत * दबाये इसके बाद आपके पास एक मैसेज आयगा जिसमे लिखा होगा इस गाने को अपनी Jio Caller Tune बनाने के लिए confirmation के लिए Y send करे message में Y send करे के बाद आपके jio sim पर caller tune activate हो जाएगी।
उमीद करते है अब आप समझ गए होंगे कि Jio Caller Tune को कैसे लागए और इसे आपको जरूर मद्त मिली होगी तो अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो उसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और आप कोई सवाल है तो हमे कमेंट करें
हर जानकारी अपनी भाषा हिंदी में सरल शब्दों में प्राप्त करने के हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जहाँ आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें.
bahut acche se samjaya hai aapne
Great Share Brother
Mere leaye Usfull Post Sabit Hue Hai
But new song kyu Ni lag re
Hum ek serial song caller tune set karna change hai no ki jio music per nhi hai…you hum Kya kare
I want to set my hello tune from serial songs
Bepahana serial
How to set?
Please check this tune in jio music and more information call to jio customer care
BAhut pyar karte hai tumko sanam
Ye song kaise hoga ye batao
Its challenge
Karke dikhao
Jio music app download krte h to Jio music app ke bahut sare app aate h inme se kon sa version download krna hota h
Jeevan me pheli bar dil ki bat kisi ko sunaya hu .pta nhi who bhi safal rh pawonga ki nhi.sach kahu to mai bhut chata hu.PR mai tujhe like hu ya nhi.reapply kr jawab de dena.reapply ka waiting karunga.
sun sonio sun dildar rab se bhi jada tujhe karte he oyar ye song jio tune set karna he but search nahi ho raha he plzzz batao
please fast reply
Jio music ki help se ap set kar skte hai aur baki article ko Read kare
*दवाने पर message नहीं आता है तो kya करें।
nice article sir। and nice information
SIR MERE NAMBER PAR RING TONE SET KARNA HA PLLZ HELP ME MOBILE NAMBSER 6388072632
Sir mai ak number se jio tune set karna chaita hu lekin usme sms nahi aa raha hai mo 6386045245
very good information for jio lovers
abhi corona virus ki vajah se vo khasi vali caller tune default aa rahi hai.
amazing post, thanks for sharing this article. i am truly motivated by you for blogging.
thanks again
आपका ब्लॉग मुझे बहुत अच्छा लगा,आपकी रचना बहुत अच्छी हैं।
good hp bhai aap great ho
You are doing a great job. I like your post, you share a lot of useful information, thanks.
very helpful information