आज इंटरनेट से आप हर तरह का समान ख़रीद सकते है और अगर आप घर बैठें अपनी मनपंसद का खाना ऑडर करने का शौक़ रखते हैं तो आज यह भी सँभव है इसलिए आज हम आपको Zomato App के बारे में बताने वाले है।
Zomato App का नाम तो आपने सुना ही होगा क्योंकि आज-कल आपको इसके विज्ञापन हर तरफ़ देखने को मिल जाते है और Zomato App को लोगों द्वारा काफ़ी पसंद भी किया जा रहा है।
क्योंकि आज हर कोई अपना समय बचाना चाहता है और ऑनलाइन सुविधओं के चलते बहुत सारी चीजें आसान हो चुकी है इसलिए अब लोग ऑनलाइन खाना भी ऑडर करने लगें है और इसके लिए जोमाटो का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।
परन्तु अभी भी बहुत सारे लोगों को Zomato App क्या है और कैसे चलाते है इसके बारे में ज़्यादा जानकारी नही है इसलिए आज हम आपकों Zomato App के बारे में विस्तार से बताने वाले है इसलिए अगर आप घर बैठें अपनी मनपंसद का खाना ऑडर करने का शौक़ रखते हैं तो यह आर्टिकल ज़रूर पढ़े।
Zomato App क्या है
Zomato भारतीय Food Delivery App है जिसें जुलाई 2008 में लॉच किया गया था और आज zomato इंडिया के अलावा 24 देशों में अपनी सर्विस प्रदान करता है साथ ही 191 मिलियन से ज्यादा लोगो द्वारा हर महीने जोमाटो का इस्तेमाल किया जाता है।
Zomato एक Restaurant Finder और Food Delivery App है जिसकी मदत से आप अपने आस-पास के सभी Restaurant से अपनी मनपंसद का खाना मंगवा सकतें है
इसकी सबसे ख़ास बात है की एक तो आपकों घर बैठें खाना मिल जाता है और दूसरा जोमाटो से आर्डर करने पर आपको डिस्काउंट भी मिलता है इसलिए लोगों द्वारा Zomato App को पसन्द किया जा रहा है और साथ ही इसकी Food Delivery भी बहुत फ़ास्ट है।
और अगर आप हमारे द्वारा दिए गये इस कोड का इस्तेमाल करें है तो आपको जोमाटो के पहले आर्डर पर 50% OFF मिलेगा इसलिए अभी इस कोड का लाभ प्राप्त करें।
Zomato App feature
– Widest Choice
– Trusted Restaurants Ratings
– Great Savings
– Recklessly low minimum orders
– Late night delivery
– Multiple payment options
– Fastest checkout ever
– Live order tracking and support
– Maniacal customer support
यह भी पढ़े
> Credit Card Payment करें और पैसे कमाये
> Roz Dhan App इस्तेमाल करें और मोबाइल से पैसे कमाये
> Jio Net Speed कैसे बढ़ाये मिनटों में
Zomato App download कैसे करें
जोमाटो को डाउनलोड करना बहुत आसान है और यह आपको गूगल प्ले स्टोर में देखने को मिल जाता है तो चलिए जानते है कि Zomato App को डाउनलोड और इस्तेमाल कैसे किया जाता है।
Step- 1
सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से या फिर नीचे बटन पीकर क्लिक करके Zomato App को डाउनलोड करें।
Step- 2
जैसा ही आप इसे ओपन करते है तो Zomato App में लॉगिन करने के लिए आपको तीन ऑप्शन दिए जाते है Facebook, google, Gmail आदि।
Step- 3
आप किसी भी ऑप्शन का इस्तेमाल करें और इसमें लॉगिन करें
Zomato App इस्तेमाल कैसे करते है
जोमाटो को डाउनलोड करना जितना आसान है उतना ही आसान इसका इस्तेमाल करना है जिसे आप बहुत ही आसानी से अपनी मनपंसद का खाना आर्डर कर सकते है तो चलिए जानते है।
Step- 1
जोमाटो को ओपन करने के बाद सबसे पहले आपकों अपनी लोकेशन डाली हैं जिसके बाद आपके आसपास के सभी Restaurant की लिस्ट दिखाई जाती है।
Step- 2
अब आपको आपके आसपास के सभी Restaurant के नाम और कितनी दूरी पर है जैसी जानकारी भी दिखाई जाती है।
Step- 3
अब अपने अनुसार Restaurant को चुने और उसके बाद Menu से अपनी पंसद का खाना ऑडर करें।
Step- 4
अपना घर का एड्रेस डालकर ऑडर को पूरा करे और Payment करें जिसके बाद आपका ऑडर किया गया खाना आपके पास पहुँच जाता है।
Step- 5
इस तरह आप जोमाटो से खाना ऑडर कर सकते है यह बहुत ही आसान प्रकिया हैं
Zomato App Invite and Earn
अगर आप ऑनलाइन खाना ऑडर करते है तो आप Zomato App का इस्तेमाल जरूर करते होगें क्योंकि यह बहुत फ़ास्ट और अच्छा खाने की सुविधा प्रदान करता है साथ ही इस App से पैसे भी कमा सकते है।
इसके लिए आपको सबसे पहले Zomato App को डाउनलोड और इनस्टॉल करना पड़ेगा और इसके बाद Zomato App से आपको एक Promo Code प्राप्त होगा जैसे
अगर आप हमारे इस Promo Code का इस्तेमाल करते है तो आपकों जोमाटो से पहले आर्डर पर 50% OFF मिलता हैं और साथ में Promo Code देने वाले को 100 रूपये प्राप्त होते है।
इस प्रकार आप भी अपने जोमाटो से अपने Promo Code को अपने दोस्तों के साथ Share कर सकते है और Zomato Invite and Earn कर सकते हैं
तो उमीद करते है अब आप समझ चुके होंगे की Zomato App क्या है और कैसे चलाते है और अगर अब भी आपको कोई समस्या आती है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते है और इस आर्टिकल को अपने उन्ह मित्रों के साथ जरूर Share करें जो ऑनलाइन खाना आर्डर करना पसंद करते है।
zomato is genuine & good app for food
plz halp me
mera naam avinsh hai mene abhi kuch dino main ek blog banaya hai lekin mujhe samjh nhi aa raha apne blog ko kese improv kar
plz halp me
इसके लिए आप ब्लॉग बनाने के बाद क्या करे आर्टिकल पढ़े
amazing info in short