हम सब जानते है कि किसी भी website पर traffic बढ़ाने के लिए website का SEO करना कितना जरूरी होता है। इसके लिए हमे seo के बहुत सारे factor को follow करना पड़ता है। आज हम आपको white hat Seo Technique के बारे में बतायगे की White Hat Seo क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें।
जो लोगो काफ़ी समय से blogging कर रहे है वह black hat और white hat SEO के बारे में अच्छी तरह जानते है। परंतु जो new blogger है और blogging career शुरू किया है वह seo की दोनों importent techniques black hat seo और white hat seo के बारे में नही जानते है। इसलिए अगर आप blogging में career बना चाहते है तो आपको इसके बारे में पता होना चाहिए।
क्योंकि जब हम search engine optimization यानी SEO करते है। तो new bloggers जाने अनजाने में कुछ ऐसी mistake कर देते है। जो white hat seo को black hat seo में बदल देती है। जैसे किसी keyword को search engine guidelines की limit से ज्यादा इस्तेमाल करना Keyword Stuffing कहलाता है।
Black hat SEO से हमारी website पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। जिसे search engine में आपकी website Rank नही हो पाती है। और आपकी website को search engine द्वारा Block भी किया जा सकता है। इसलिए आपको seo technique के बारे में पता होना चाहिए।
Type of SEO Techniques
1. White hat seo
2. Black hat seo
हम आपको बता दे कि seo technique दो प्रकार की होती है। एक वह जो हर search engine की guidelines को follow करती है और दूसरी वह जो search engine की guidelines के विपरीत होती है जिसे white hat seo और black hat seo का नाम दिया गया है।
बहुत सारे new blogger जब इन दो seo technique का नाम बढ़ते है तो चिन्ता में पड़ जाते है परन्तु आपको चिंता करने की कोई ज़रूरत नही है। क्योंकि हम आपको बिल्कुल सरल शब्दों में Explain करने वाले है।
Internet पर white hat seo vs black hat seo की तो बहुत सारी post है। परन्तु किसी ने भी white hat seo और black hat seo को अलग – अलग नही बताया है। इसलिए इस Post में हम आपको white hat seo के बारे में बारे में बतायेगें ताकि new blogger अच्छी तरह seo technique के बारे में समझ सकें।
What is white hat Seo
हर काम को करने के दो तरीके होते है। एक बुरा और एक अच्छा या एक शॉर्टकट और एक सीधा रास्ता internet की दुनिया मे भी seo techniques इसी तरह काम करती है।
अब यह हम पर निर्भर करता है कि हमे किस तरीके पर चलना है। अगर हम शॉर्टकट या बुरे रास्ते पर चलते है। तो हम कभी भी अपनी मंज़िल तक नही पहुच पाते जबकि अगर हम सीधे या अच्छे रास्ते पर चलकर अपनी मंज़िल तक पहुँच जाते है। भले ही उसमे समय थोड़ा ज्यादा लगे।
White hat seo भी एक ऐसा ही रास्ता है जिसको follow करके आप एक सफ़ल और famous blogger बन सकते है। इसके लिए आपको Google या अन्य सभी search engine के Rules के अनुसार ही अपनी website और Post की SEO करनी है।
अगर हम आपको एक line में बताये तो हर search engine की कुछ guidelines और Rules होते है। जिनको follow करते हुए ही हमे अपनी website की search engine optimization करनी पड़ती है। जिसे हम white hat seo कहते है। यह हमारी website के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
also Read
♦ Google Adsense क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें
♦ WordPress क्या है और इसका इस्तेमाल क्यों करे
How to use white hat SEO Technique
Quality content
अपने हर बढ़े blogger से यह कहते हुए सुना होगा की content is King. क्योंकि अगर आपका लिखा गया article quality content है ना कि quantity तो वह search engine में अपने आप Rank कर जायगा। यह white hat SEO का सबसे बड़ा example है।
Website speed
जो website जल्दी से open होती है। उसे बाकी website की तुलना में search engine से ज्यादा फायदा होता है।
आपकी website और Post का structure जितना ज्यादा well designed और Easy होगा वह यूज़र्स को उतना ही पसन्द आयगा और जो यूज़र्स को पसन्द आता है। वह google और बाकी सभी search engine को पसंद आता है।
Title and Meta Description
Post का title और Meta Description उसी पोस्ट के अनुसार रखना चाहिए। Title और Meta Description में keywords repeat न करें। और अपने Meta Description में Post से related keyword को ही use करे।
Using Keywords
हर search engine keyword पर ही काम करता है। परन्तु इसके लिए आपको keyword को Post में सही जगह पर ही इस्तेमाल करना चाहिए जैसे
♦Post Title
♦Post URL
♦First paragraph of the post
♦Text of the post
♦Heading Elements like as H1,H2,H3 etc
♦Meta Description
♦Image alt tag
♦Last paragraph of the post
also Read
♦ Blog क्या है और Blogging कैसे करते है
♦ Website और Blog के लिए Post कैसे लिखेे ?
Keyword density
अपनी Post लिखते समय keyword density का ध्यान रखना बहुत ज्यादा जरूरी है। वर्ना आपकी white hat SEO पोस्ट black hat में बदल जायेगी। इसलिए अपनी post में 2-5% तक ही keywords का इस्तेमाल करे। और उस पोस्ट से related keyword को ही use करे।
Quality backlinking and link building
अपनी website के लिए अपनी ही जैसी website से link building और backlink प्राप्त करना आपकी website की rich को search engine में बढ़ाता है। यह black hat और white hat seo दोनों तरह से इस्तेमाल होता है। अगर आप natural तरीके से अपनी website के लिए link बनाते है तो वह white hat seo होता है। अन्यथा black hat SEO
तो दोस्तो अब आप समझ चुके होंगे कि white hat seo क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है। यह एक ऐसा तरीका है जिसे हर blogger को follow करना पड़ता है। इसलिए आप भी इसे follow करे। और अगर आपको हमारी यह Post helpfull और useful लगें और इसे आपको जरूर मद्त मिली होगी तो अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो उसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और फिर आपको कोई समस्या आती है तो हमे Comment में जरूर बतायें।
हर जानकारी अपनी भाषा हिंदी में सरल शब्दों में प्राप्त करने के हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जहाँ आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें.