दोस्तों आज कि post में हम बात करने वाले हैं कि अपने website और blog के लिए एक बेहतरीन Article कैसे लिखें ! क्या होता है कि हम अपना blog और website तो बना लेते हैं internet पर बहुत सारी जानकारियां मिल जाती है
blog और website बनाने के लिए परंतु ऐसा बहुत कम होता है की हमें बताया जाए कि हम अपनी वेबसाइट और ब्लॉग के लिए article और blog post कैसे लिखें और article को कहां से ढूंढ तो दोस्तों आज के इस post में हम आपको ऐसा तरीका बताने वाला है जिससे आप किसी भी topic पर एक बेहतरीन article लिख सकते हैं
अगर आप एक blogger हैं तो आप यह अच्छी तरह से जानते होंगे कि Google उन्हीं blog post को सर्च इंजन में top पर लाता है जिनका Content unique होने के साथ-साथ लंबा भी होता है परंतु जब हम Blogging की शुरूआत करते हैं तो हमें नहीं पता होता कि हम article को किस तरह लिखे और उस article में लिखने के लिए शब्द कहां से लाए
जब हम Blogging शुरू करते हैं तो शुरु में हम 1-2 blog post लिख लेते हैं उसके बाद हमें Problem आनी शुरू हो जाती है हम यह Decide नहीं कर पाते कि हमें Article कैसे लिखना है और कहां से लिखें वैसे आर्टिकल लिखना इतना आसान काम नहीं है
क्योंकि आर्टिकल लिखते समय हमें इस बात का ध्यान रखना पड़ता है कि हमारे Visitor जब हमारी blog post पढ़ते हैं तो वह बोर ना हो और वह पूरे article को ध्यान से पढे इस बात को ध्यान में रखकर ही हमें अपने आर्टिकल को लिखना पड़ता है
यह भी पढ़े
> Blog क्या है और Blogging कैसे करते है
> Blogging करके पैसे कैसे कमाये ?
> Google पर अपने Photo कैसे upload करे
आपको बता दें जब कभी आप article लिखते हैं तो उसे इस तरह लिखना पड़ता है कि वह लोगों को पसंद आने के साथ-साथ Google को भी पसंद आए जिससे आपकी blog post Google में Rank करें और आपकी website पर traffic बढ़े और हम आपको बता दें Google को वही article पसंद आता है जो आपके Visitor पढ़ना पसंद करते हैं
जब कोई Visitor आपकी साइट पर आकर उस आर्टिकल को पूरा Read करता है और ज्यादा से ज्यादा time जब कोई आपकी website पर रहता है तो तब उसे Google अपने आप ही पसंद करने लग जाता है तब आपका blog post गूगल में Rank करने लग जाता है
How to write an article for blog or website in hindi
तो दोस्तों आज हम आपको कुछ ऐसे ही तरीका बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप एक बेहतरीन article लिख सकते हैं आर्टिकल लिखना बहुत आसान है बस आपको इसके लिए थोड़ी सी रिसर्च करनी पड़ती है
1. जिस किसी टॉपिक पर आपको blog post लिखनी है उससे पहले आप उस से related 5-6 article को अच्छे से पढ़ ले आप चाहे तो इससे ज्यादा भी आर्टिकल पढ़ सकते हैं
2. article को पढ़ने के बाद जो बातें आपको अच्छी लगे उनको note करें और जो बात आपको अच्छी नहीं लगे उनको भी note कर लें
3. अब आप अपने article का एक structure बनाए कि आपको कैसे आर्टिकल लिखना है और कहां पर आपको क्या बताना है जिससे लोगों को पढ़ने में अच्छा लगे
4. article लिखते समय ध्यान रखें कि आपको अपना आर्टिकल अपने शब्दों में (अपनी भाषा और अपने तरीके से) बयान करना है जो बातें आपको अच्छी नही लगी थी उन बातों को और अच्छे तरीके से लिखना है
5. उस Topic से related जो भी Important Information आप उसमे add कर सकते हो आपको कर देनी है
यह भी पढ़े
> Affiliate Marketing क्या है इसे शरू करके पैसा कैसे कमाये
> Online पैसे कमाने के Top 5 तरीके ?
याद रखे:-Before writing the article?
1. आपको कोई भी आर्टिकल को copy करके paste नहीं करना है
2. जिस topic के बारे में आप लिखना चाहते हैं उसके बारे में अच्छी तरह Research कर उसके बारे में पढ़ें
3. article लिखने मैं कोई भी जल्दी ना करें अच्छा और Quality content लिखें
4. अपनी blog post को अपने तरीके और अपने शब्दों में लिखे जिससे आपका article unique बने
5. आर्टिकल लिखते समय उस से related बातों को भी उसमें जोड़ कर लिखें ऐसा करके Reader को आर्टिकल के साथ जोड़ जा सकता है
> SEO क्या है और SEO कैसे करते है
> टॉप Best Hindi Blogger लाखों पैसे कमातें है
https://www.youtube.com/watch?v=5Ea3b7ju9Rw
इस article को लिखने का मेरा उद्देश्य उन लोगों की help करने का जिनको आर्टिकल लिखने में परेशानी होती है हमें आपको बता देना चाहते हैं कि कोई भी चीज किसी में पैदाइशी नहीं होती उसे पैदा करना पड़ता है जब आप अपने इस काम को पूरी मेहनत से करोगे तो आप एक दिन बेहतरीन आर्टिकल को कुछ ही मिनटों में लिख लेंगे
उम्मीद करता हूं दोस्तों आपको यह article पसंद आया होगा और इसे आपको जरूर मद्त मिली होगी तो अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो उसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और आप कोई सवाल है तो हमे कमेंट करें
हर जानकारी अपनी भाषा हिंदी में सरल शब्दों में प्राप्त करने के हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जहाँ आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें.
Sir maine abhi abhi blog start kiya hai,mere passlaptop computer nahi hai
Kya mai mobile se artical likh sakta hu.
Yes! bilkul kar skte hai koi sare blogger karte bhi hai
wow its great helpful tips dea..
Thanks for visting
Thanks for kind information
Thanks sir for motivating
nice post sir
Thanks and keep visiting n learning
nice post bro
Thanks arif ansari
nic post bro
Bahot achi post likhi he apne bro thanks