हमारे दैनिक जीवन की इस भाग दौड़ के कारण हमें बहुत सारे ज़रूरी काम को करने का समय नही मिलता है लेकिन आज हमारे बहुत सारे काम ऑनलाइन हो चुके है जिसका फायदा यह है कि हम घऱ बैठें आसानी से अपने सभी काम को ऑनलाइन कर सकते है इस तरह Online Bijli Bill Payment या बिज़ली बिल जमा कर सकते है।
आज भी बहुत सारे लोगों को पता नही होता की online Bijli Bill Payment कैसे करते है जिसके कारण उन्हें online Bijli Bill Payment करने के लिए कुछ पैसे देने पड़ते है या फ़िर और कई सारी समस्यओं का सामना करना पड़ता है।
परन्तु अगर आप चाहें तो आप घऱ बैठें अपने मोबाइल से Online Bijli Bill पता कर सकते है और online Bijli Bill Payment भी कर सकते है इसलिए आज हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है जिसका इस्तेमाल करके आप online Bijli Bill Payment कर सकते है।
Online Bijli Bill Payment कैसे करते है
हम आपको बता दे की online Bijli Bill Payment करने के कई सारे तरीक़े मौजूद है जिनके इस्तेमाल से आप बिज़ली बिल जमा कर सकते है परंतु हम आपको मोबाइल से online Bijli Bill Payment कैसे करते है इसके बारे में जानकारी देने वाले है।
क्योंकि आज के समय में हर किसी के पास स्मार्टफोन आसानी से मिल जाता है और स्मार्टफोन से online Bijli Bill Payment करना बहुत आसान है इसलिए आपको मोबाइल से बिज़ली बिल कैसे जमा करते है इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए।
Online Bijli Bill Payment करने से पहले आपके पास बिज़ली बिल और राज्य की बिज़ली बिल कंपनी का नाम पता होना चाहिए क्योंकि इसकी आवस्यकता आपको बिजली बिल जमा करते समय पड़ती है।
इसलिए सबसे पहले आपको अपने राज्य में सप्लाई करने वाली कंपनियों के बारे में पता होना चाहिए जिसकी मद्त से आप बिज़ली बिल चैक कर सकते है इसलिए हम आपको भारत के सभी राज्यो में बिज़ली सप्लाई करने वाली कंपनियों की सूची प्रदान कर रहें है।
Must Read
> मोबाइल से बिज़ली बिल(Bijli Bill) कैसे चेक करें
> सब्सिडी(Subsidy) क्या है और क्यों दी जाती है
> Full form: PF क्या है पूरी जानकारी हिंदी में
बिज़ली बिल (Bijli Bill) कंपनियों की सूची
आंध्र प्रदेश बिज़ली बिल कंपनी
– Eastern Power Distribution Company Ltd
– Northern Power Distribution Company Ltd
– Central Power Distribution Company Ltd
असम बिज़ली बिल कंपनी
– Assam Power Distribution Company Limited
बिहार बिज़ली बिल कंपनी
– North Bihar Power Distribution Company Ltd
– South Bihar Power Distribution Company Ltd
चंडीगढ़ बिज़ली बिल कंपनी
– Chandigarh Electricity Department
छत्तीसगढ़ बिज़ली बिल कंपनी
– Chhattisgarh State Power Distribution Company Ltd
दिल्ली बिज़ली बिल कंपनी
– Delhi TATA Power
– Delhi BSES
गोवा बिज़ली बिल कंपनी
– Goa Electricity Department
– Goa Electricity Department(Tiswadi, Panaji, Ponda & Verna)
गुजरात बिज़ली बिल कंपनी
– Torrent Power
– Madhya Gujarat Vij Company Ltd
– Uttar Gujarat Vij Company Ltd
– Paschim Gujarat Vij Company Ltd
– Dakshin Gujarat Vij Company Ltd
हरियाणा बिज़ली बिल कंपनी
– Dakshin Haryana Bijli Vitaran Nigam Ltd
– Uttar Haryana Bijli Vitaran Nigam Ltd
हिमाचल बिज़ली बिल कंपनी
– H. P. State Electricity Board Ltd
कर्नाटक बिज़ली बिल कंपनी
– Bangalore Electricity Supply Company Ltd
– Hubli Electricity Supply Company Ltd
– Gulbarga Electricity Supply Company Ltd
– Chamundeshwari Electricity Supply Corporation Ltd
केरला बिज़ली बिल कंपनी
– State Electricity Board Ltd
मध्य प्रदेश बिज़ली बिल कंपनी
– Kshetra Vidyut Vitaran Company Ltd
– Kshetra Vidyut Vitran Company Ltd
– Poorv Kshetra Vidyut Vitran Company Ltd
महाराष्ट्र बिज़ली बिल कंपनी
– Maharashtra State Electricity Distribution Co. Ltd
– Nagpur Discom
– Reliance Infrastructure
– TATA Power Mumbai
– BEST
मणिपुर बिज़ली बिल कंपनी
– Manipur State Power Distribution Company Ltd
मेघालय बिज़ली बिल कंपनी
– Meghalaya Power Distribution Corporation Ltd
उड़ीसा बिज़ली बिल कंपनी
-Central Electricity Supply Utility of Odisha
– North Eastern Electricity Supply Company of Odisha
– Western Electricity Supply Companies of Odisha
– Southern Electricity Supply Company Of Odisha
पंजाब बिज़ली बिल कंपनी
– Punjab State Power Corporation Ltd
राजस्थान बिज़ली बिल कंपनी
– Jaipur Vidhyut Vitran Nigam Ltd
– Ajmer Vidyut Vitran Nigam Ltd
– Jodhpur Vidyut Vitran Nigam Ltd
सिक्किम बिज़ली बिल कंपनी
– Energy and Power Department Sikkim
तमिल नाडु बिज़ली बिल कंपनी
– Tamil Nadu Generation and Distribution Corporation Ltd
तेलंगाना बिज़ली बिल कंपनी
– Telangana State Southern Power Distribution Company Ltd
उत्तर प्रदेश बिज़ली बिल कंपनी
– Uttar Pradesh Corporation Ltd
उत्तराखंड बिज़ली बिल कंपनी
– Uttarakhand Power Corporation Limited
पश्चिम बंगाल बिज़ली बिल कंपनी
– Bengal State Electricity Distribution Company Limited
– Calcutta Electric Supply Corporation
– Damodar Valley Corporation
इस लिस्ट की मद्त से आप आसानी से आप अपने राज्य में बिजली देने वाली कंपनी का पता लगा सकते है क्योंकि बिज़ली बिल जमा करने के लिए आपको इसकी आवस्यकता पड़ती है और उसके बाद फिर आप अपना बिज़ली बिल जमा कर सकते है।
Online Bijli Bill Payment करने का तरीका
आप गूगल प्ले स्टोर से Online Bijli Bill Payment करने वाले Apps का इस्तेमाल करके आप आसानी से बिज़ली बिल जमा कर सकते है जैसे Paytm, PhonePe, Google Pay इत्यादि
सभी Apps से Bijli Bill Pay करने की एक जैसी प्रकिया है इसलिए हम आपको Google Pay के इस्तेमाल से Bijli Bill Pay करने के बारे में बताने वाले है और उसी तरह आप बाकि Apps से भी बिज़ली बिल चैक कर सकते है।
Step -1
सबसे पहले Google Pay App को इनस्टॉल करें
Step -2
Google pay में रजिस्टर करने के बाद इसे open करें।
Step- 3
अब आपको Bill Payment ऑप्शन पर क्लिक करना है और फिर Electricity को सेलेक्ट करना है।
Step- 4
इसके बाद आपको अपने राज्य की बिज़ली बिल कंपनी को सेलेक्ट करना है जैसे नीचे दिखाया गया है।
Step- 5
अब आपको Consumer Number जो बिज़ली बिल में होता है और Sub-Division, Account Holder Name इत्यादि को डालकर Next बटन पर क्लिक करना है।
Step- 6
अब आपके सामने अकाउंट की डिटेल्स आ जाती है इसे चैक करने के बाद Link Account पर क्लिक करें।
Step- 7
जैसे ही आप क्लिक करते है तो आपको बिज़ली बिल कितना है और कब भरना है इसकी जानकारी आ जाती है।
Step- 8
अब आप Pay Bill पर क्लिक करें जिसके बाद आपके बैंक से Online Bijli Bill Payment हो जाती है
तो इस प्रकार आप अपने मोबाइल से घर बैठे बिज़ली बिल जमा कर सकते है परन्तु अगर आप इस Apps से अपना बिजली बिल जमा नही कर पाते है तो आपको दूसरें Apps का इस्तेमाल करें जिनके बारे में नीचे बताया गया है।
> Paytm App क्या है और Paytm कैसे इस्तेमाल करें सीखें
> Phone Pe App क्या है और कैसे इस्तेमाल करके पैसे कमाये
तो दोस्तों आप आप जान चुके होंगे की Online Bijli Bill Payment कैसे करते है हमे उमीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा इसलिए अगर इस आर्टिकल से आपको मद्त मिलती है यो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करना मत भूलें।
आपने इस आर्टिकल में जो इंफॉर्मेशन प्रदान किया है वह बेहद ही अच्छा है।
Account number daal dene ke baad, kya meter reading check kiye bina hi exactly amount show hota hai???
Par sir Kya Jo chut aati hai government se wo chut millegi ya nahi online pay se aur agar millegi to kaisi kirpya bataye aur sir main up se hu
Very useful article