IPL Winners 2024- आईपीएल कब-कौन जीता है

IPL की शरुवात 2008 में हुई थी जिसके बाद अब तक कई बार आईपीएल को आयोजित किया जा चूका है और जो लोग क्रिकेट के फैन है वह भली-भांति जानते है की IPL कब-कब कौन जीता है लेकिन सभी को 2008 अब तक आईपीएल कब-कब कौन जीता है इसकी जानकारी नहीं होती है।

जो लोग क्रिकेट देखते है उन्हें भी हर साल अच्छी तरह याद नहीं रहता है की आईपीएल कब-कब कौन जीता है इसलिए अगर आपको भी जानना है की IPL कब-कब कौन जीता है आज हम आपको शरू से लेकर आज तक सभी IPL विजेताओं के बारे में बताने वाले है।

दरसल, IPL यानि इंडियन प्रीमियर लीग जिसका भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में क्रिकेट के फेन्स में क्रेज़ देखने को मिलता है जिसका प्रमुख कारण है सभी देशो के खिलाड़ियों का एक साथ अलग-अलग टीम में और अलग-अलग खिलाड़ियों के साथ खेलना रोमांच पैदा करता है

IPL T20 जिसकी लोकप्रियता का मुख्य कारण यही है की यहाँ हर बोल बॉउंड्री के बहार जा सकती है और कई खिलड़ी तो एक ही ओवर में 4-5 सिक्स मर डालते है तो कई खिलाडी एक ही मैच में 5-6 विकेट ले लेते है जिसे क्रिकेट है रोमांच और अनिश्चितता देखने को मिलती है।

आईपीएल अब तक कब कौन-कौन जीता अधिकतर लोगो के मन में यह सवाल आता है और खासकर क्रिकेट प्रेमी यह जरूर जाना चाहते होंगे तो चलिए IPL किसने-किसने जीता जानते है।

IPL कौन-कौन जीता है

IPL को 2008 में पहली बार खेला गया था और तब से लेकर आज तक 12 बार आईपीएल टूर्नामेंट आयोजित किया गया है जिसमे शरुवात में कुल 13 टीम ने इस टूर्नामेंट में भाग लिया है लेकिन आज के वक़्त में सिर्फ़ 8 टीम ही आईपीएल टूर्नामेंट में हिस्सा हैं और अब तक सिर्फ़ 6 टीम को चैंपियन बन पाई है।

सबसे पहले आईपीएल को राजस्थान रॉयल्स ने 2008 में जीता था जिसके बाद सिर्फ़ 6 टीम को चैंपियन बनी है जिसमें भी मुंबई इंडियंस ने 4 बार और चेन्नई सुपर किंग्स ने 3 बार IPL चैंपियन के ख़िताब को जीता है तो चलिए बरी-बरी सभी आईपीएल चैंपियन के बारे में जानते है।

2019 Ka IPL Kaun Jita Tha

सालटीमरनर अपमैन ऑफ द सीरीज
2019मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्सआंद्रे रसेल

-आईपीएल 2019 को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल चैंपियन का ख़िताब जीता था और 2019 में मुंबई इंडियंस पहले स्थान पर रही जिसने कुल 14 मैच खेले जिसमें 9 जीते और 5 हारे तथा +0.421 व 18 पॉइंट के साथ पहले नंबर पर रही।

-आईपीएल 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे स्थान पर रही 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स ने कुल 14 मैच खेले जिसमें 9 जीते और 5 हारे तथा +0.131 व 18 पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर रही।

2018 Ka IPL Kaun Jita Tha

सालटीमरनर अपमैन ऑफ द 
2018चेन्नई सुपर किंग्ससनराइजर्स हैदराबादसुनील नारेन

-आईपीएल 2018 को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल चैंपियन का ख़िताब जीता था और 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स पहले स्थान पर रही जिसने कुल 14 मैच खेले जिसमें 9 जीते और 5 हारे तथा +0.253 व 18 पॉइंट के साथ रही।

-आईपीएल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद दूसरे स्थान पर रही 2018 में सनराइजर्स हैदराबादने कुल 14 मैच खेले जिसमें 9 जीते और 5 हारे तथा +0.284 व 18 पॉइंट के साथ रही।

2017 Ka IPL Kaun Jita Tha

साल टीमरनर अपमैन ऑफ द 
2017मुंबई इंडियंसराइजिंग पुणे सुपरजायंट्सबेन स्टोक्स

-आईपीएल 2017 को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल चैंपियन का ख़िताब जीता था और 2017 में मुंबई इंडियंस पहले स्थान पर रही जिसने कुल 14 मैच खेले जिसमें 10 जीते और 4 हारे तथा +0.784 व 20 पॉइंट के साथ पहले नंबर पर रही।

-आईपीएल 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स दूसरे स्थान पर रही 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने कुल 14 मैच खेले जिसमें 9 जीते और 5 हारे तथा +0.176 व 18 पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर रही।

>भारत के सबसे अमीर आदमीं
>दुनिया का सबसे अमीर आदमीं
>Hotstar पर Live Cricket Match देखें
>Live Cricket Match कैसे देखें जानिये

2016 Ka IPL Kaun Jita Tha

साल टीमरनर अपमैन ऑफ द 
2016सनराइजर्स हैदराबादरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरविराट कोहली

-आईपीएल 2016 को सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल चैंपियन का ख़िताब जीता था और 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद पहले स्थान पर रही जिसने कुल 14 मैच खेले जिसमें 8 जीते और 6 हारे तथा +0.245 व 16 पॉइंट के साथ रही।

-आईपीएल 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दूसरे स्थान पर रही 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कुल 14 मैच खेले जिसमें 8 जीते और 6 हारे तथा +0.932 व 16 पॉइंट के साथ रही।

2015 Ka IPL Kaun Jita Tha

साल टीमरनर अपमैन ऑफ द 
2015मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्सआंद्रे रसेल

-आईपीएल 2015 को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल चैंपियन का ख़िताब जीता था और 2015 में मुंबई इंडियंस पहले स्थान पर रही जिसने कुल 14 मैच खेले जिसमें 8 जीते और 6 हारे तथा -0.043 व 16 पॉइंट के साथ रही।

-आईपीएल 2015 में चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे स्थान पर रही 2015 में चेन्नई सुपर किंग्स ने कुल 14 मैच खेले जिसमें 9 जीते और 5 हारे तथा +0.709 व 18 पॉइंट के साथ रही।

2014 Ka IPL Kaun Jita Tha

साल टीमरनर अपमैन ऑफ द
2014कोलकाता नाइट राइडर्सकिंग्स इलेवन पंजाबग्लेन मैक्सवेल

-आईपीएल 2014 को कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल चैंपियन का ख़िताब जीता था और 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स पहले स्थान पर रही जिसने कुल 14 मैच खेले जिसमें 9 जीते और 5 हारे तथा +0.418 व 18 पॉइंट के साथ रही।

-आईपीएल 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब दूसरे स्थान पर रही 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब ने कुल 14 मैच खेले जिसमें 11 जीते और 3 हारे तथा +0.968 व 22 पॉइंट के साथ रही।

2013 Ka IPL Kaun Jita Tha

साल टीमरनर अपमैन ऑफ द 
2013मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्सशेन वॉटसन

-आईपीएल 2013 को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल चैंपियन का ख़िताब जीता था और 2013 में मुंबई इंडियंस पहले स्थान पर रही जिसने कुल 16 मैच खेले जिसमें 11 जीते और 5 हारे तथा +0.441 व 22 पॉइंट के साथ रही।

-आईपीएल 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे स्थान पर रही 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स ने कुल 16 मैच खेले जिसमें 11 जीते और 5 हारे तथा +0.530 व 22 पॉइंट के साथ रही।

2012 Ka IPL Kaun Jita Tha

साल टीमरनर अपमैन ऑफ द 
2012कोलकाता नाइट राइडर्सचेन्नई सुपर किंग्ससुनील नारेन

-आईपीएल 2012 को कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल चैंपियन का ख़िताब जीता था और 2012 में कोलकाता नाइट राइडर्स पहले स्थान पर रही जिसने कुल 16 मैच खेले जिसमें 10 जीते और 5 हारे तथा +0.561 व 22 पॉइंट के साथ रही।

-आईपीएल 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे स्थान पर रही 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स ने कुल 16 मैच खेले जिसमें 8 जीते और 7 हारे एक कोई रिजल्ट नहीं तथा +0.100 व 17 पॉइंट के साथ रही।

2011 Ka IPL Kaun Jita Tha

साल टीमरनर अपमैन ऑफ द 
2011चेन्नई सुपर किंग्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरक्रिस गेल

-आईपीएल 2011 को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल चैंपियन का ख़िताब जीता था और 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स पहले स्थान पर रही जिसने कुल 14 मैच खेले जिसमें 9 जीते और 5 हारे तथा +0.443 व 18 पॉइंट के साथ रही।

-आईपीएल 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दूसरे स्थान पर रही 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कुल 14 मैच खेले जिसमें 9 जीते और 4 हारे एक कोई रिजल्ट नहीं तथा +0.326 व 19 पॉइंट के साथ रही।

2010 Ka IPL Kaun Jita Tha

साल टीमरनर अपमैन ऑफ द 
2010चेन्नई सुपर किंग्समुंबई इंडियंससचिन तेंदुलकर

-आईपीएल 2010 को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल चैंपियन का ख़िताब जीता था और 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स पहले स्थान पर रही जिसने कुल 14 मैच खेले जिसमें 7 जीते और 7 हारे तथा +0.274 व 14 पॉइंट के साथ रही।

-आईपीएल 2010 में मुंबई इंडियंस दूसरे स्थान पर रही 2010 में मुंबई इंडियंस ने कुल 14 मैच खेले जिसमें 10 जीते और 4 हारे तथा +1.084 व 20 पॉइंट के साथ रही।

2009 Ka IPL Kaun Jita Tha

साल टीमरनर अपमैन ऑफ द 
2009डेक्कन चार्जर्स हैदराबादरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरएडम गिलक्रिस्ट

-आईपीएल 2009 को डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद ने आईपीएल चैंपियन का ख़िताब जीता था और 2009 में डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद पहले स्थान पर रही जिसने कुल 14 मैच खेले जिसमें 7 जीते और 7 हारे तथा +0.203 व 14 पॉइंट के साथ रही।

-आईपीएल 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दूसरे स्थान पर रही 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कुल 14 मैच खेले जिसमें 8 जीते और 6 हारे तथा -0.191 व 16 पॉइंट के साथ रही।

2008 Ka IPL Kaun Jita Tha

साल टीमरनर अपमैन ऑफ द 
2008राजस्थान रॉयल्सचेन्नई सुपर किंग्सशेन वॉटसन

-आईपीएल 2008 को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल चैंपियन का ख़िताब जीता था और 2008 में राजस्थान रॉयल्स पहले स्थान पर रही जिसने कुल 14 मैच खेले जिसमें 11 जीते और 3 हारे तथा +0.632 व 22 पॉइंट के साथ पहले नंबर पर रही।

-आईपीएल 2008 मेंचेन्नई सुपर किंग्स दूसरे स्थान पर रही 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स ने कुल 14 मैच खेले जिसमें 8 जीते और 6 हारे तथा -0.192 व 16 पॉइंट के साथ रही।

तो दोस्तों हम उम्मीद करते है की यह आर्टिकल पढ़कर आपको सारी जानकारी मिल गयी होगी की आईपीएल कब कौन जीता और किस टीम ने कितनी बार आईपीएल का ख़िताब हासिल किया है।

इसलिए अगर आप आईपीएल देखते है और क्रिकेट प्रेमी है तो अपने क्रिकेट ज्ञान को बढ़ाने के बाद अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर करे ताकि वह भी जान सके की आईपीएल कब कौन जीता और किस टीम ने जीता था।

हर जानकारी अपनी भाषा हिंदी में सरल शब्दों में प्राप्त करने के हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जहाँ आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें

HP Jinjholiya
HP Jinjholiyahttps://newsmeto.com/
मेरा नाम HP Jinjholiya है, मैंने 2015 में ब्लॉगस्पॉट पर एक ब्लॉगर के रूप में काम करना शुरू किया उसके बाद 2017 में मैंने NewsMeto.com बनाया। मैं गहन शोध करता हूं और हमारे पाठकों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री उत्पादित करता हूं। हर एक सामग्री मेरे व्यापक विशेषज्ञता और गहरे शोध पर आधारित होती है।

Must Read