IPL Winners 2023- आईपीएल कब-कौन जीता है

4.1/5 - (34 votes)

IPL की शरुवात 2008 में हुई थी जिसके बाद अब तक कई बार आईपीएल को आयोजित किया जा चूका है और जो लोग क्रिकेट के फैन है वह भली-भांति जानते है की IPL कब-कब कौन जीता है लेकिन सभी को 2008 अब तक आईपीएल कब-कब कौन जीता है इसकी जानकारी नहीं होती है।

जो लोग क्रिकेट देखते है उन्हें भी हर साल अच्छी तरह याद नहीं रहता है की आईपीएल कब-कब कौन जीता है इसलिए अगर आपको भी जानना है की IPL कब-कब कौन जीता है आज हम आपको शरू से लेकर आज तक सभी IPL विजेताओं के बारे में बताने वाले है।

IPL winners list ipl kon jeeta hai hindi

दरसल, IPL यानि इंडियन प्रीमियर लीग जिसका भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में क्रिकेट के फेन्स में क्रेज़ देखने को मिलता है जिसका प्रमुख कारण है सभी देशो के खिलाड़ियों का एक साथ अलग-अलग टीम में और अलग-अलग खिलाड़ियों के साथ खेलना रोमांच पैदा करता है

IPL T20 जिसकी लोकप्रियता का मुख्य कारण यही है की यहाँ हर बोल बॉउंड्री के बहार जा सकती है और कई खिलड़ी तो एक ही ओवर में 4-5 सिक्स मर डालते है तो कई खिलाडी एक ही मैच में 5-6 विकेट ले लेते है जिसे क्रिकेट है रोमांच और अनिश्चितता देखने को मिलती है।

आईपीएल अब तक कब कौन-कौन जीता अधिकतर लोगो के मन में यह सवाल आता है और खासकर क्रिकेट प्रेमी यह जरूर जाना चाहते होंगे तो चलिए IPL किसने-किसने जीता जानते है।

IPL कौन-कौन जीता है

IPL को 2008 में पहली बार खेला गया था और तब से लेकर आज तक 12 बार आईपीएल टूर्नामेंट आयोजित किया गया है जिसमे शरुवात में कुल 13 टीम ने इस टूर्नामेंट में भाग लिया है लेकिन आज के वक़्त में सिर्फ़ 8 टीम ही आईपीएल टूर्नामेंट में हिस्सा हैं और अब तक सिर्फ़ 6 टीम को चैंपियन बन पाई है।

सबसे पहले आईपीएल को राजस्थान रॉयल्स ने 2008 में जीता था जिसके बाद सिर्फ़ 6 टीम को चैंपियन बनी है जिसमें भी मुंबई इंडियंस ने 4 बार और चेन्नई सुपर किंग्स ने 3 बार IPL चैंपियन के ख़िताब को जीता है तो चलिए बरी-बरी सभी आईपीएल चैंपियन के बारे में जानते है।

2019 Ka IPL Kaun Jita Tha

साल टीम रनर अप मैन ऑफ द सीरीज
2019 मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स आंद्रे रसेल

-आईपीएल 2019 को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल चैंपियन का ख़िताब जीता था और 2019 में मुंबई इंडियंस पहले स्थान पर रही जिसने कुल 14 मैच खेले जिसमें 9 जीते और 5 हारे तथा +0.421 व 18 पॉइंट के साथ पहले नंबर पर रही।

-आईपीएल 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे स्थान पर रही 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स ने कुल 14 मैच खेले जिसमें 9 जीते और 5 हारे तथा +0.131 व 18 पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर रही।

2018 Ka IPL Kaun Jita Tha

साल टीम रनर अप मैन ऑफ द 
2018 चेन्नई सुपर किंग्स सनराइजर्स हैदराबाद सुनील नारेन

-आईपीएल 2018 को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल चैंपियन का ख़िताब जीता था और 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स पहले स्थान पर रही जिसने कुल 14 मैच खेले जिसमें 9 जीते और 5 हारे तथा +0.253 व 18 पॉइंट के साथ रही।

-आईपीएल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद दूसरे स्थान पर रही 2018 में सनराइजर्स हैदराबादने कुल 14 मैच खेले जिसमें 9 जीते और 5 हारे तथा +0.284 व 18 पॉइंट के साथ रही।

2017 Ka IPL Kaun Jita Tha

साल  टीम रनर अप मैन ऑफ द 
2017 मुंबई इंडियंस राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स बेन स्टोक्स

-आईपीएल 2017 को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल चैंपियन का ख़िताब जीता था और 2017 में मुंबई इंडियंस पहले स्थान पर रही जिसने कुल 14 मैच खेले जिसमें 10 जीते और 4 हारे तथा +0.784 व 20 पॉइंट के साथ पहले नंबर पर रही।

-आईपीएल 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स दूसरे स्थान पर रही 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने कुल 14 मैच खेले जिसमें 9 जीते और 5 हारे तथा +0.176 व 18 पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर रही।

>भारत के सबसे अमीर आदमीं
>दुनिया का सबसे अमीर आदमीं
>Hotstar पर Live Cricket Match देखें
>Live Cricket Match कैसे देखें जानिये

2016 Ka IPL Kaun Jita Tha

साल  टीम रनर अप मैन ऑफ द 
2016 सनराइजर्स हैदराबाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर विराट कोहली

-आईपीएल 2016 को सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल चैंपियन का ख़िताब जीता था और 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद पहले स्थान पर रही जिसने कुल 14 मैच खेले जिसमें 8 जीते और 6 हारे तथा +0.245 व 16 पॉइंट के साथ रही।

-आईपीएल 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दूसरे स्थान पर रही 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कुल 14 मैच खेले जिसमें 8 जीते और 6 हारे तथा +0.932 व 16 पॉइंट के साथ रही।

2015 Ka IPL Kaun Jita Tha

साल  टीम रनर अप मैन ऑफ द 
2015 मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स आंद्रे रसेल

-आईपीएल 2015 को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल चैंपियन का ख़िताब जीता था और 2015 में मुंबई इंडियंस पहले स्थान पर रही जिसने कुल 14 मैच खेले जिसमें 8 जीते और 6 हारे तथा -0.043 व 16 पॉइंट के साथ रही।

-आईपीएल 2015 में चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे स्थान पर रही 2015 में चेन्नई सुपर किंग्स ने कुल 14 मैच खेले जिसमें 9 जीते और 5 हारे तथा +0.709 व 18 पॉइंट के साथ रही।

2014 Ka IPL Kaun Jita Tha

साल  टीम रनर अप मैन ऑफ द
2014 कोलकाता नाइट राइडर्स किंग्स इलेवन पंजाब ग्लेन मैक्सवेल

-आईपीएल 2014 को कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल चैंपियन का ख़िताब जीता था और 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स पहले स्थान पर रही जिसने कुल 14 मैच खेले जिसमें 9 जीते और 5 हारे तथा +0.418 व 18 पॉइंट के साथ रही।

-आईपीएल 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब दूसरे स्थान पर रही 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब ने कुल 14 मैच खेले जिसमें 11 जीते और 3 हारे तथा +0.968 व 22 पॉइंट के साथ रही।

2013 Ka IPL Kaun Jita Tha

साल  टीम रनर अप मैन ऑफ द 
2013 मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स शेन वॉटसन

-आईपीएल 2013 को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल चैंपियन का ख़िताब जीता था और 2013 में मुंबई इंडियंस पहले स्थान पर रही जिसने कुल 16 मैच खेले जिसमें 11 जीते और 5 हारे तथा +0.441 व 22 पॉइंट के साथ रही।

-आईपीएल 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे स्थान पर रही 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स ने कुल 16 मैच खेले जिसमें 11 जीते और 5 हारे तथा +0.530 व 22 पॉइंट के साथ रही।

2012 Ka IPL Kaun Jita Tha

साल  टीम रनर अप मैन ऑफ द 
2012 कोलकाता नाइट राइडर्स चेन्नई सुपर किंग्स सुनील नारेन

-आईपीएल 2012 को कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल चैंपियन का ख़िताब जीता था और 2012 में कोलकाता नाइट राइडर्स पहले स्थान पर रही जिसने कुल 16 मैच खेले जिसमें 10 जीते और 5 हारे तथा +0.561 व 22 पॉइंट के साथ रही।

-आईपीएल 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे स्थान पर रही 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स ने कुल 16 मैच खेले जिसमें 8 जीते और 7 हारे एक कोई रिजल्ट नहीं तथा +0.100 व 17 पॉइंट के साथ रही।

2011 Ka IPL Kaun Jita Tha

साल  टीम रनर अप मैन ऑफ द 
2011 चेन्नई सुपर किंग्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर क्रिस गेल

-आईपीएल 2011 को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल चैंपियन का ख़िताब जीता था और 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स पहले स्थान पर रही जिसने कुल 14 मैच खेले जिसमें 9 जीते और 5 हारे तथा +0.443 व 18 पॉइंट के साथ रही।

-आईपीएल 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दूसरे स्थान पर रही 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कुल 14 मैच खेले जिसमें 9 जीते और 4 हारे एक कोई रिजल्ट नहीं तथा +0.326 व 19 पॉइंट के साथ रही।

2010 Ka IPL Kaun Jita Tha

साल  टीम रनर अप मैन ऑफ द 
2010 चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई इंडियंस सचिन तेंदुलकर

-आईपीएल 2010 को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल चैंपियन का ख़िताब जीता था और 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स पहले स्थान पर रही जिसने कुल 14 मैच खेले जिसमें 7 जीते और 7 हारे तथा +0.274 व 14 पॉइंट के साथ रही।

-आईपीएल 2010 में मुंबई इंडियंस दूसरे स्थान पर रही 2010 में मुंबई इंडियंस ने कुल 14 मैच खेले जिसमें 10 जीते और 4 हारे तथा +1.084 व 20 पॉइंट के साथ रही।

2009 Ka IPL Kaun Jita Tha

साल  टीम रनर अप मैन ऑफ द 
2009 डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एडम गिलक्रिस्ट

-आईपीएल 2009 को डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद ने आईपीएल चैंपियन का ख़िताब जीता था और 2009 में डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद पहले स्थान पर रही जिसने कुल 14 मैच खेले जिसमें 7 जीते और 7 हारे तथा +0.203 व 14 पॉइंट के साथ रही।

-आईपीएल 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दूसरे स्थान पर रही 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कुल 14 मैच खेले जिसमें 8 जीते और 6 हारे तथा -0.191 व 16 पॉइंट के साथ रही।

2008 Ka IPL Kaun Jita Tha

साल  टीम रनर अप मैन ऑफ द 
2008 राजस्थान रॉयल्स चेन्नई सुपर किंग्स शेन वॉटसन

-आईपीएल 2008 को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल चैंपियन का ख़िताब जीता था और 2008 में राजस्थान रॉयल्स पहले स्थान पर रही जिसने कुल 14 मैच खेले जिसमें 11 जीते और 3 हारे तथा +0.632 व 22 पॉइंट के साथ पहले नंबर पर रही।

-आईपीएल 2008 मेंचेन्नई सुपर किंग्स दूसरे स्थान पर रही 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स ने कुल 14 मैच खेले जिसमें 8 जीते और 6 हारे तथा -0.192 व 16 पॉइंट के साथ रही।

तो दोस्तों हम उम्मीद करते है की यह आर्टिकल पढ़कर आपको सारी जानकारी मिल गयी होगी की आईपीएल कब कौन जीता और किस टीम ने कितनी बार आईपीएल का ख़िताब हासिल किया है।

इसलिए अगर आप आईपीएल देखते है और क्रिकेट प्रेमी है तो अपने क्रिकेट ज्ञान को बढ़ाने के बाद अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर करे ताकि वह भी जान सके की आईपीएल कब कौन जीता और किस टीम ने जीता था।

हर जानकारी अपनी भाषा हिंदी में सरल शब्दों में प्राप्त करने के हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जहाँ आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें

My Name is HP Jinjholiya In 2015, I Started Working as a Blogger on Blogspot After that in 2017 created NewsMeto.com Now I am a Versatile Professional With Experience in Blogging, Youtuber, Digital Marketing & Content Creator. I Conduct Thorough Research and Produce High-Quality Content for Our Readers. Every Piece of Content Is Based on My Extensive Expertise and In-Depth Research.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.