भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक की लिस्ट देखें

इस महंगाई के दौर में जहां पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही है वहीं अगर आप एक बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक कौन सी है यह जान लेना चाहिए ताकि आपका मोटरसाइकिल चलाने का खर्चा कम हो सके।

दरअसल, मोटरसाइकिल एक ऐसी सवारी है जिसका आमतौर पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है खासतौर पर अगर आप एक मध्यम वर्ग से है तो आपके घर में कोई न कोई बाइक जरूर होगी ऐसे में अगर आप तेल की कीमतों की ओर देखें तो वह प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है।

bharat ki sabse jyada mileage dene wali bike भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक कौन सी है

इसलिए अगर आप नई बाइक खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको उन बाइकों के बारे में भी पता होना चाहिए जो सबसे ज्यादा माइलेज देती हैं ताकि आप कम खर्चे पर ज्यादा किलोमीटर तक अपनी बाइक को चला सके।

भारत में बाइक बनाने वाली कई सारी कंपनियां हैं और उन कंपनियों में कई सारी ऐसी बाइक मौजूद है जोकि भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक कहलाती है क्योंकि बाइक एक ऐसा दोपहिया वाहन होता है जिसका इस्तेमाल हर रोज किया जाता है तो ऐसे में आपको नई बाइक खरीदते समय बाइक का माइलेज कैसा है यह बहुत महत्वपूर्ण होता हैं इसलिए आज हम आपको भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक की टॉप 10 सूची लेकर आये है।

भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक

1. बजाज प्लेटिना 100

bharat ki sabse jyada mileage dene wali bike भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक कौन सी है

हम सबसे पहले जिस बाइक के बारे में आपको बताने बाले हैं वह हैं बजाज प्लेटिना 100 जो कि भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक हैं और लोगों को इस बाइक का लुक भी पसन्द हैं और यह चलाने के लिये आरामदायक भी हैं

बजाज प्लेटिना 100 के हमें चार वैरिएंट (Platina 100 KS Drum – 2021, Platina 100 ES Drum – 2021, Platina 100 ES Drum, Platina 100 ES Disc)और दस कलर देखने को मिल जाते हैं और यह आपको 52,915 से 63,578 रूपेय तक देखने को मिल जाती हैं।

वही बात की जाए इसके स्पेसिफिकेशन की तो इसमें 102 cc का इंजन हैं जो कि 4-स्ट्रोक DTS-i, Single Cylinder प्रकार का हैं इसका इंजन 7.7 बीएचपी मैक्स पावर और 8.3 एनएम अधिकतम टॉर्क जनरेट करता हैं इसमें एयर कूलिंग सिस्टम हैं आप इसे सेल्फ और किक् दोनों से स्टार्ट कर सकते हैं इसकी फ्यूल कैपेसिटी 14L हैं और रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी 2L हैं और इसमें आपको 75-96 kmpl का माइलेज देखने को मिल जाता हैं

2. टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sport)

bharat ki sabse jyada mileage dene wali bike भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक कौन सी है

जब भी भारत की सबसे ज्यादा माइलेज वाली बाइक की बात हो और उसमें टीवीएस स्पोर्ट बाइक का नाम ना आय ऐसा तो नहीं हो सकता इसलिए हम ने टीवीएस स्पोर्ट बाइक को दूसरे नम्बर पर रखा हैं

टीवीएस स्पोर्ट मे हमे दो वैरिएंट (Kick Start Alloy BS6 और Self Start Alloy BS6) और 7 अलग-अलग कलर देखने को मिल जाते हैं और बात की जाए इसकी कीमत की तो यह 57968 से 63176 तक देखने को मिलती हैं और इसमें अच्छे माइलेज के साथ, आच्छा परफोर्मेंस भी मिलता हैं

वही बात की जाए इसके स्पेसिफिकेशन की तो इसमें 109.7 cc का इंजन हैं जो कि ETFI तकनीक पर काम करता हैं इसमें Single Cylinder हैं इसका इंजन 8.2 बीएचपी मैक्स पावर और 8.7 एनएम अधिकतम टॉर्क जनरेट करता हैं इसमें एयर कूलिंग सिस्टम हैं इसकी फ्यूल कैपेसिटी 10L हैं और रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी 2L हैं और इसमें आपको 76-90 kmpl का माइलेज देखने को मिल जाता हैं

3. बजाज प्लेटिन 110

bharat ki sabse jyada mileage dene wali bike भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक कौन सी है

हम आपको बजाज की एक बाइक पहले ही बता चुके हैं और हम आपको बजाज की एक और बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं क्योंकि इसका माइलेज भी शानदार हैं

बजाज प्लेटिन 110 के हमें दो वैरिएंट और 6 कलर देखने को मिल जाते हैं जहां Platina 110 ES Drum – BS VI की कीमत 63,429 और Platina 110 ES Disc – BS VI की कीमत 66,087 हैं और यह चलाने में आरामदायक हैं

वही बात की जाए इसके स्पेसिफिकेशन की तो इसमें 115.45 cc का इंजन हैं इसका इंजन 8.44 बीएचपी मैक्स पावर और 9.81 एनएम अधिकतम टॉर्क जनरेट करता हैं इसमें एयर कूलिंग सिस्टम हैं आप इसे सेल्फ और किक् दोनों से स्टार्ट कर सकते हैं इसकी फ्यूल कैपेसिटी 11L हैं और रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी 2L हैं और इसमें आपको 70-90 kmpl का माइलेज देखने को मिल जाता हैं

4. Bajaj CT 100

bharat ki sabse jyada mileage dene wali bike भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक कौन सी है

Bajaj CT 100 जिसका केवल एक वैरिएंट आता हैं और इसमें 6 अलग-अलग कलर देखने को मिल जाते हैं वही बात की जाए इसकी कीमत की तो इसके एक वैरिएंट CT 100 KS Alloy – BS VI – Facelift 52516 रूपेय में आता हैं

वही बात की जाए इसके स्पेसिफिकेशन की तो इसमें 102 cc का इंजन हैं इसका इंजन 7.79 बीएचपी मैक्स पावर और 8.34 एनएम अधिकतम टॉर्क जनरेट करता हैं इसमें एयर कूलिंग सिस्टम हैं आप इसे सेल्फ और किक् दोनों से स्टार्ट कर सकते हैं इसकी फ्यूल कैपेसिटी 10.5L हैं और रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी 2.4L हैं और इसमें आपको 70-73 kmpl का माइलेज देखने को मिल जाता हैं

5. TVS Star City Plus

bharat ki sabse jyada mileage dene wali bike भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक कौन सी है

हमने अपनी लिस्ट में पांचवें नम्बर पर TVS star City Plus को रखा हैं जो आपको बहुत ही अच्छी कीमत मे मिल जाती हैं और वो भी अच्छे माइलेज के साथ और इसमें बहुत सारे कलर ऑपशन भी उपलब्ध हैं

TVS Star City Plus के तीन वैरिएंट उपलब्ध हैं Star City Plus Mono Tone – BS VI, Star City Plus Dual Tone – BS VI, Star City Plus Disc और यह 69000 से 73000 के बीच की कीमत तरक मिल जाते हैं और यह हमें 8 अलग-अलग कलर में मिल जाती हैं

वही बात की जाए इसके स्पेसिफिकेशन की तो इसमें 109.7 cc का इंजन हैं इसका इंजन 8.08बीएचपी मैक्स पावर और 8.7 एनएम अधिकतम टॉर्क जनरेट करता हैं इसमें एयर कूलिंग सिस्टम हैं आप इसे सेल्फ और किक् दोनों से स्टार्ट कर सकते हैं इसकी फ्यूल कैपेसिटी 10L हैं और रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी 1.6L हैं और इसमें आपको 68-70 kmpl का माइलेज देखने को मिल जाता हैं

6. Hero HF Deluxe

bharat ki sabse jyada mileage dene wali bike भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक कौन सी है

हमने अपनी लिस्ट के नम्बर 6 पर उस बाइक को रखा हैं जिसकी डिजाइन लाखों लोगों की पसंद हैं और चलाने में आरामदायक होने के साथ-साथ मेन्टेन करनें में कम खरचीली हैं

Hero HF Deluxe के पांच वैरिएंट और आठ कलर देखने को मिल जाते हैं जो कि हमें 52000 से 63000 की कीमत तक मिल जाती हैं

वही बात की जाए इसके स्पेसिफिकेशन की तो इसमें 97.2 cc का इंजन हैं इसका इंजन 7.91 बीएचपी मैक्स पावर और 8.05 एनएम अधिकतम टॉर्क जनरेट करता हैं इसमें एयर कूलिंग सिस्टम हैं इसमे वैरिएंट के हिसाब से सेल्फ और किक् दोनों से स्टार्ट कर सकते हैं इसकी फ्यूल कैपेसिटी 9.6L हैं और रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी 1L हैं और इसमें आपको 65 kmpl का माइलेज देखने को मिल जाता हैं

7. Honda SP 125

bharat ki sabse jyada mileage dene wali bike भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक कौन सी है

इस बाइक में हमें एक अच्छा इंजन देखने को मिल जाता हैं और इसकी फ्यूल कैपेसिटी भी अच्छी हैं और चलाने में आरामदायक हैं इसका माइलेज भी काफी बढ़िया है

Honda SP 125 बाइक के हमें दो वैरिएंट (SP 125 Drum, SP 125 Disc) और पांच कलर में उपलब्ध हैं वही बात की जाए इनकी कीमत की तो यह 79000 से 84000 की बीच में उपलब्ध हैं

वही बात की जाए इसके स्पेसिफिकेशन की तो इसमें 124 cc का इंजन हैं इसका इंजन 10.72 बीएचपी मैक्स पावर और 10.9 एनएम अधिकतम टॉर्क जनरेट करता हैं इसमें एयर कूलिंग सिस्टम हैं इसे सेल्फ और किक् दोनों से स्टार्ट कर सकते हैं इसकी फ्यूल कैपेसिटी 11L हैं इसमे 5 स्पीड गयर्स होते हैं और इसमें आपको 65 kmpl का माइलेज देखने को मिल जाता हैं

8. Honda CD 110 Dream

bharat ki sabse jyada mileage dene wali bike भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक कौन सी है

Honda CD 110 Dream बाइक में हमें दो वैरिएंट ( CD 110 Dream Standard – BS6, CD 110 Dream Deluxe – BS6) और चार कलर देखने को मिल जाते हैं और यह 65000 से 67000 की कीमत तक मिल जाती हैं

वही बात की जाए इसके स्पेसिफिकेशन की तो इसमें 109.51cc का इंजन हैं इसका इंजन 8.67 बीएचपी मैक्स पावर और 9.30 एनएम अधिकतम टॉर्क जनरेट करता हैं इसमें एयर कूलिंग सिस्टम हैं इसे सेल्फ और किक् दोनों से स्टार्ट कर सकते हैं इसकी फ्यूल कैपेसिटी 9.1L हैं और रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी 1.3L हैं इसमे 4 स्पीड गयर्स होते हैं और इसमें आपको 65 kmpl का माइलेज देखने को मिल जाता हैं

9. Honda Livo

bharat ki sabse jyada mileage dene wali bike भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक कौन सी है

Honda Livo बाइक में हमें दो वैरिएंट (Livo Drum – BS6, Livo Disc – BS6) और चार कलर देखने को मिल जाते हैं जिसमें इसके Livo Drum – BS6 वैरिएंट की कीमत 72,854 रूपेय और Livo Disc – BS6 वैरिएंट की कीमत 76,965 रूपेय देखने को मिल जाती हैं

वही बात की जाए इसके स्पेसिफिकेशन की तो इसमें 109.51cc का इंजन हैं इसका इंजन 8.67 बीएचपी मैक्स पावर और 9.30 एनएम अधिकतम टॉर्क जनरेट करता हैं इसमें एयर कूलिंग सिस्टम हैं इसे सेल्फ और किक् दोनों से स्टार्ट कर सकते हैं इसकी फ्यूल कैपेसिटी 9.1L हैं और रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी 1.3L हैं इसमे 4 स्पीड गयर्स होते हैं और इसमें आपको 65 kmpl का माइलेज देखने को मिल जाता हैं

10. Hero Splendor Plus

bharat ki sabse jyada mileage dene wali bike भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक कौन सी है

Hero Splendor plus बहुत ही चर्चित बाइक हैं इसके शानदार इंजन की बजह से यह फ्यूल का कुशलता से उपयोग करता हैं और इसके हल्के वजन की बजह से इसे सम्भालना आसान हैं इस बाइक के हमें पांच वैरिएंट(Splendor Plus Kick Alloy – BS6, Splendor Plus Self Alloy – BS6, Splendor Plus Self Alloy i3S – BS6, Splendor Plus Black and Accent Edition, Splendor Plus 100 Million Edition) और 9 कलर में देखने को मिल जाते हैं और इसकी कीमत 63000 से 70000 के बीच हैं

– भारत के सबसे अमीर आदमी कौन है
– दुनिया का सबसे अमीर आदमीं की लिस्ट
– भारत का नाम इंडिया कैसे और क्यों पड़ा
– दुनिया मे कितने देश है

वही बात की जाए इसके स्पेसिफिकेशन की तो इसमें 97.2cc का इंजन हैं इसका इंजन 7.91बीएचपी मैक्स पावर और 8.05 एनएम अधिकतम टॉर्क जनरेट करता हैं इसमें एयर कूलिंग सिस्टम हैं इसे सेल्फ और किक् दोनों से स्टार्ट कर सकते हैं इसकी फ्यूल कैपेसिटी 9.8L हैं और रिजर्व फ्यूल कैपेसिटी 1L हैं इसमे 4 स्पीड गयर्स होते हैं और इसमें आपको 65 kmpl का माइलेज देखने को मिल जाता हैं

तो दोस्तो यह थी भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक जिसके बारे में हमने आपको विस्तार पूर्वक बताने का प्रयास किया है परंतु अगर फिर भी हमारी लिस्ट से ऐसी कोई भी बाइक जो भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक है छूट जाती है तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते हैं।

तो अगर आप इस महंगाई के दौर में कोई नई बाइक खरीदने का मन बना रही है तो आपको सबसे अच्छा माइलेज देने वाली बाइक की तरफ एक बार नजर डालने की आवश्यकता है क्योंकि आज दिन प्रतिदिन पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी होती जा रही है ऐसे में अगर आपके पास भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक है तो आपको पेट्रोल और डीजल पर कम खर्च करना पड़ेगा।।

तो दोस्तों अगर आपको हमारा यह आर्टिकल किसी भी तरह से मदतगार और ज्ञान से भरपूर लगता है तो आप इसे अपने सभी दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर Share करकें हमारी इस मेहनत को सफल बनाने का प्रयास करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग तक यह जानकारी पहुंच सके तो अब अगर आपने यहां तक पढ़ लिया तो एक Share करना बनाता है मेरे दोस्त!!!

हर जानकारी अपनी भाषा हिंदी में सरल शब्दों में प्राप्त करने के हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जहाँ आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें

HP Jinjholiya
HP Jinjholiyahttps://newsmeto.com/
मेरा नाम HP Jinjholiya है, मैंने 2015 में ब्लॉगस्पॉट पर एक ब्लॉगर के रूप में काम करना शुरू किया उसके बाद 2017 में मैंने NewsMeto.com बनाया। मैं गहन शोध करता हूं और हमारे पाठकों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री उत्पादित करता हूं। हर एक सामग्री मेरे व्यापक विशेषज्ञता और गहरे शोध पर आधारित होती है।

Must Read