7 Tips से Youtube वीडियो का Watch Time Increase करें

how to increase watch time on youtube

दोस्तों आज का यह पोस्ट उन लोगों के लिए है जो कि YouTube पर है आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं कि कैसे आप अपने Youtube channel का watch time increase कैसे कर सकते हैं जैसे कि आप जानते हैं YouTube की तरफ से एक नया अपडेट आया है YouTube के इस new update 2018 ने सब YouTuber को हिला कर रख दिया है

दरअसल YouTube ने पिछले साल एक updates किया था जिसके अनुसार आपको अपने Youtube channel को Monotize करने के लिए और उस पर adds चलाने के लिए आपके चैनल पर कम से कम 10,000 views का होना बहुत जरूरी था

जैसे तैसे मेहनत करके new YouTuber ने इस target को पूरा किया और अपने चैनल की Monotize को on किया ही था वैसे ही हाल ही में YouTube ने अपना एक नया अपडेट और दे दिया है YouTube के इस नए अपडेट ने उन लोगों की नींद उड़ा दी है जो कि 1 साल से YouTube पर काम कर रहे हैं

how to increase watch time on youtube

YouTube के इस नए अपडेट के अनुसार अब आपके YouTube चैनल को Monotize होने के लिए आपके चैनल पर 1,000 Subscriber और आपके चैनल का watch time 4,000 hours होना चाहिए अगर आपके चैनल पर 1,000 Subscriber है परंतु उसका watch time 4000 hours नहीं है तो आप अपने youtube channel को monetize नहीं कर सकते

और अगर आपके चैनल पर 4000 watch time है परंतु 1,000 Subscriber नहीं है तो भी आप अपने चैनल को Monotize नहीं कर सकते कुल मिलाकर YouTube के इस नए अपडेट ने बहुत से लोगों को एक बुरी खबर दी है जिससे आने वाले time में बहुत से लोगों का youtube channel monetize disable हो जाएगा

यह भी पढ़े

>Youtube से पैसा कैसे कमाये

>Youtube वीडियो डाउनलोड कैसे करे ?

>Instagram app क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करे

YouTube की New policy के अनुसार आपको youtube channel पर 1,000 Subscriber और 4,000 Hours time करने का समय 20 फरवरी तक दिया गया है जो Youtuber इस time period में अपने youtube channel पर 1,000 subscriber और 4,000 watch time करने में सफल रहते है तो उनको youtube के नये updates से कोई probleam नही होगी

परन्तु जिन youtuber का channel Youtube की इस पॉलिसी के अनुसार नहीं पाया जाता है उन चैनल का Monotize disable कर दिया जाएगा एक बात तो बिल्कुल साफ है YouTube की इस New policy से बहुत सारे youtube channel का Monotize disable होने वाला है

Best 7 Tips How to watch time increase on youtube 

अब बात यह आती है कि अपने यूट्यूब चैनल का watch time जल्दी से जल्दी कैसे बढ़ाये इस पोस्ट में हम आपको ऐसी tips बताने वाले हैं जिनको अप्लाई करके आप अपने यूट्यूब चैनल का watch time increase कर सकते हैं और साथ ही अपने यूट्यूब चैनल के subscriber भी बढ़ा सकते हैं तो चलिए जान लेते हैं इन Tips के बारे में

1. Put Relevant Titles of videos

अपनी वीडियो का watch time increase करने के लिए सबसे पहले आपको video के title पर fouces करना है अपनी YouTube वीडियो का title आपको ऐसा रखना है जिसे पढ़कर लोग आपकी वीडियो देखने के लिए मजबूर हो जाए

how to watch time increase on youtube

आपको अपने YouTube वीडियो के title में एक question डाल देना है जिसे जानने के लिए लोग आपके वीडियो को जरूर देखें कोशिश करें ऐसे Title को select करने की जिसे पढ़कर लोग आपकी वीडियो पर ज्यादा से
ज्यादा क्लिक करें

2. video poster

YouTube के इस नए अपडेट के बाद अगर आप अपने यूट्यूब चैनल पर watch time increase करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले अपने youtube channel का बेहतरीन से बेहतरीन poster बनाना होगा जितना टाइम वीडियो बनाने में लगाते हैं उससे हाफ टाइम कम से कम वीडियो का Thambail बनाने में लगाए

जब तक लोग आपके वीडियो के Thambail को पसंद नहीं करेंगे तब तक आप के वीडियो को नहीं देखेंगे  अपने YouTube वीडियो का थर्मल ऐसा बनाना है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी वीडियो पर क्लिक करें कहने का
मतलब है वीडियो तबी play होंगी जब उस पर क्लिक होगा और जब उस पर क्लिक होगा तभी आपके वीडियो का watch time increase होगा

यह भी पढ़े

>प्रोफेशनल Youtube Channel कैसे बनाये

>WhatsApp से पैसा कमाने के 7 सबसे अच्छे तरीके

>Top 20 Best Hindi Blog और Blogger लाखों पैसे कमातें है

3. Maximize On The First 15 Seconds

अपने यूट्यूब चैनल का watch time increase करने के लिए आपको एक बात ध्यान में रखनी है कि आपके youtube channel पर लोग ज्यादा से ज्यादा time रहे इसके लिए आपको अपने YouTube के Starting में कम से कम 15 second का intro video हो जिससे आपकी वीडियो का watch time increase होगा

4. Number of videos

YouTube New updates 2018 से एक बात तो साफ़ है  YouTube के subscriber हजार आसानी से मिल सकते हैं परंतु YouTube videos का watch time 4,000 hours मिलना बहुत ही मुश्किल है कम समय में ज्यादा से ज्यादा watch time increase करने के लिए ज्यादा से ज्यादा वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करें क्यो जितनी videos अपलोड होगी उतना ही जल्दी से watch time increase होगा और जो भी topic trends में हैं जल्दी से जल्दी वीडियो बनाकर अपलोड करें इससे आपके channel का watch time increase जल्दी से जल्दी होगा

5. youtube analytics

अपने channel का watch time increase करने के लिए youtube analytics एक बेहतरीन option है अपने चैनल का watch time increase करने के लिए अब आपको YouTube analytics का यूज़ ज्यादा से ज्यादा करना पड़ेगा अब आपको अपने YouTube चैनल में जाकर YouTube analytics से यह पता करें

किस Topic को लोग देखने के लिए आपके YouTube चैनल पर आते है और उन्हीं के according अपनी YouTube वीडियो ज्यादा से ज्यादा बनाएं और साथ ही यह भी Analyze करें कि आपके YouTube पर जो लोग आते हैं वह किन keywords को सर्च कर के आपके YouTube channel पर आते हैं और उन keywords पर अपने वीडियो बनाएं

6. Quality content

YouTube चैनल पर watch time increase करने का सबसे अच्छा और बेहतरीन तरीका है Quality content अब आप अपने यूट्यूब चैनल पर जो भी वीडियो डाले पूरा फोकस और बेहतरीन तरीके से अपने कंटेंट को लोगो को दिखाएं जब viewers को आपका वीडियो पसंद आएगा तो वह आपके चैनल के और दूसरे वीडियो भी देखेंगे जिससे आपके यूट्यूब चैनल का watch time increase होगा

7. Playlist and cards

अपने youtube channel की हर video में आपको cards का यूज़ करना चाहिए जिससे viewers आपकी एक वीडियो से दूसरे वीडियो मैं आसानी से पहुंच सके और आपके यूट्यूब चैनल का watch time increase हो सके साथ ही आपको अपने यूट्यूब चैनल के लास्ट में कुछ वीडियो के साथ playlist को भी Mention करना है जिससे viewers आपके चैनल की सारी वीडियो देख सके ऐसा करने से आपके चैनल का watch time increase होगा और बहुत fast increase होगा

अगर आपको हमारा यह article youtube channel का watch time increase करे पसन्द आया और इसे आपको जरूर मद्त मिली होगी तो अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो उसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और आप कोई सवाल है तो हमे कमेंट करें

हर जानकारी अपनी भाषा हिंदी में सरल शब्दों में प्राप्त करने के हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जहाँ आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें.

HP Jinjholiya
मेरा नाम HP Jinjholiya है, मैंने 2015 में ब्लॉगस्पॉट पर एक ब्लॉगर के रूप में काम करना शुरू किया उसके बाद 2017 में मैंने NewsMeto.com बनाया। मैं गहन शोध करता हूं और हमारे पाठकों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री उत्पादित करता हूं। हर एक सामग्री मेरे व्यापक विशेषज्ञता और गहरे शोध पर आधारित होती है।