सबसे पहले तो आप सभी को Newsmeto की तरफ़ से Happy New Year की बहुत सारी शुभकामनाये की यह साल आपके जीवन में तरक्की और खुशियां लेकर आये और चूंकि आज नया साल है इसलिए आज हम आपको हैप्पी न्यू ईयर से जुड़ी जानकारी और Happy New Year Image, Quotes, Message, Shayari प्रदान करने वाले है जिसे आप अपने दोस्तों को नये साल की शुभकामनाये भेज सकते है।
आज नया साल है तो सबसे पहले Happy New Year के बारे में जानना लेते है की Happy New Year क्या है और 1 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है।
हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि विकिपीडिया के अनुसार 4000 वर्ष पहले नया साल बेबीलोन में मनाया जाता था जिसे मार्च महीने में मनाया जाता था तो फिर आज 1 January को नया साल कैसे मनाते है?
आज हम कैलेंडर के पहले महीने की पहली तारीख यानि 1 जनवरी को नया साल बनाते है लेकिन एक समय था जब “कैलेंडर” का पहला महीना मार्च होता था और हैप्पी न्यू ईयर मार्च में मनाया जाता था।
हम सब जानते है कि कैलेंडर के पहले महीने की पहली तारीख को हम Happy New Year Celebrate करते है क्योंकि इस दिन नया साल शरू हो जाता है। लेकिन एक समय था जब “कैलेंडर” नही होता था उस समय लोग सूर्या, चन्द्रमा, तारों और प्राकृतिक के अनुसार समय का अनुमान लगाते थे।
उस समय यह महसूस किया गया की मौसम एक नियमित समय के बाद बदलता है और उसे फिर से वापस आने में भी एक नियमित समय लगता है और यह बदलाव सूर्य के पृथ्वी के चारो ओर परिक्रमा करते रहने से आता है।
इस तरह सूर्य को पृथ्वी के चारो ओर परिक्रमा करने के समय को एक वर्ष का नाम दिया गया और फिर कैलेंडर का जन्म हुआ। कई देशों ने अपने अलग़-अलग़ कैलेंडर बनायें क्योंकि सूर्य के पृथ्वी के चारो ओर परिक्रमा से पृथ्वी के विभिन्न भागों में दिन-रात और मौसमों में भिन्नता होती हैं
यह भी पढ़े |
>1 January भारत और विश्व की महत्वपूर्ण घटनाएं और इतिहास |
>1 December भारत और विश्व की महत्वपूर्ण घटनाएं और इतिहास |
>महात्मा गांधी के जीवन की कहानी |
सबसे पुराना कैलेंडर रोम के राजा न्यूमा पोंपिलियस के समय का माना जाता है जिसमें 10 महीने होते थे और नये साल की शरुवात मार्च महीने से होती थी।
इस कैलेंडर के लगभग 713 ईस्वी पूर्व इसमें जनवरी और फरवरी को जोड़ा गया। 45 ईस्वी पूर्व रोम के तानाशाह जूलियस सीजर द्वारा जूलियन कैलेण्डर की स्थापना की गई उस समय विश्व में पहली बार 1 जनवरी को नए वर्ष का उत्सव मनाया गया।
Happy New Year Latest Image, Quotes, Message, Shayari Hindi
अब हम आपको Happy New Year की शुभकामनये भेजने के लिए Best New Year Message प्रदान करने वाले है जिनका इस्तेमाल करके आप अपने दोस्तों को नये साल की शुभकामनये दे सकते है। आप happy new year image को facebook, whatsapp, instagram इत्यादि पर share कर सकते है और New Year Message को कॉपी करके अपने दोस्तों को Send कर सकते है।
पुराने साल को हल्की सी स्माइल के साथ अलविदा करें😘
नये साल का स्वागत दिल खोलकर करें🤗
और अपनी ज़िंदगी का नया अध्याय शरू करें
Happy New Year
हर साल ऐसे ही बीत जायेगा।
तुम सोते रहोगें और Happy New Year निकल जायेगा।
हर साल की तरह एक बार फ़िर नया साल आया है
खुलकर जीने का नया पैग़ाम लाया है
चलो उठो और जस्न बनाओ
साल के पहले दिन को ख़ूब सजाओं।
मिलने का मौका यू बार-बार नही आता
हर किसी को हर रोज याद नही किया जाता
हैप्पी न्यू ईयर के जरिये ही सही
याद करने का बहाना मिल गया।
साल तो हर बार यूँ ही बदलते रहेंगे।
पर तुम कभी न बदलना।
तू मेरे हो मेरे पास रहना
सदा मेरे साथ रहना Happy New Year
जरा सुनों!
हमे तुमसे कुछ कहना है!
याद तुम्हारी आती है मुझे बड़ा तड़पती है
हैप्पी न्यू ईयर आ रहा है
मिलने का मौका ला रहा है😉
एक बात बता दू आपको
31 दिसम्बर की आधी रात को
Happy New Year सबसे पहले आपको
आप सभी को।
हमारी तरफ़ से
हमारे परिवार की तरफ़ से
छोटा भीम, चुटकी और राजू की तरफ़ से
नये साल की या हार्दिक शुभकामनाएं
भंवरे मुस्करा उठते है और कलियां भी खिल जाती है
गुनगुनाती धूप के साथ सूरज का आगमन होता है
नदियां खिलखिला उठती है, पेड़ो पर नए पत्ते आने लगते है,
अब अहसास होता है कि हां कोई नववर्ष आ गया। Happy New Year
Happy New Year 2022: Latest Image Hindi
नया वर्ष, नया महीना
नया दिन, नयी सुबह
चलो करें नये जीवन की शरुवात
आने वाले नये साल के साथ
मेरे सभी भाइयों, बहनों और दोस्तों को मेरी ओर से नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं और बहुत ढ़ेर सारी बधाइयां
नया वर्ष आपके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लाए। Happy New Year
नए रंग हों नयी उमंगें और आँखों में नया उल्लास हो
नए गगन को छू लेने का और मन में हो नया विश्वास हो
पुराने मौसम का बदलें रंग और नए वर्ष में चलें हमें
आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने
दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं।
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनाएं।।
जिस तरह सूर्य प्रकाश देता है
संवेदना करुणा को जन्म देती है
पुष्प सदैव महकता रहता है
उसी तरह यह नया साल आपके लिए हर दिन, हर पल के लिए मंगलमय हो।
चलिये नए जोश और नए उत्साह के साथ स्वागत करें
नये साल, नये वक़्त और नए दौर का
आप सभी को हमारी तऱफ से
नया साल मुबारक। Happy New Year
आपको और आपके परिवार को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
ईश्वर से यही कामना है कि आने वाला प्रत्येक नया दिन आपके जीवन में अनेकानेक सफलताएँ एवं अपार खुशियाँ लेकर आए
नया सवेरा नयी किरण के साथ,
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ,
आपको ! नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं !
नया साल,
नयी सुबह,
नयी किरणें,
नए इरादे,
नयी ख्वाहिशें,
कुछ नए दोस्त,
ढेर सारे पुराने दोस्त,
कुछ बेहद खुबसूरत रिश्तें..
आईये साथ मिलकर स्वागत और आगाज करे नए साल का..
हमेशा साथ बना रहे…😊 Happy New Year
Happy New Year 2022 : Latest Message Hindi
अब तो नया साल भी आ गया,
.
.
.
.
.
न जाने मेरी बाली कब आएगी.. 😜😜
सुख, संपत्ति, स्वरुप, संयम, सादगी, सफलता, साधना, संस्कार, स्वास्थ्य, सम्मान, शान्ति एवं समृध्दि की मंगलकामनाओं के साथ मेरे एवं मेरे परिवार की तरफ से आप सभी को नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं
ये नववर्ष आप सभी के जीवन में ढेरों खुशियाँ लेकर आये !!
ईश्वर की कृपा आप पर सदैव बनी रहे,
आप उन्नति के शिखर पर रहे
इन्हीं शुभ कामनाओं के साथ आप सभी को और आपके पूरे परिवार को मेरी तरफ से….नववर्ष की हार्दिक सुभकामनाएँ 😊
नमस्तुते महामाये श्री पीठे पूजे सुर पूजिते
शंख चक्र गदा हस्ते महालक्षमी नमस्तुते
🌹🌹🙏🙏
मंदिर गया माँ लक्ष्मी नें पूछा क्या चाहिए नये साल में
मेंरे अंदर से आवाज आई सुख समृद्धि वैभव
मरे सभी दोस्तों के लिए Happy New Year
कोई भी व्यक्ति बीते समय में जाकर उसमे बदलाव नहीं कर सकता,
पर वह आज एक नयी शुरुआत कर सकता हैं
अपने आने वाले कल को अच्छा बनाने के लिए।।
आज ही सभी नशा को त्याग करे
क्योकि नशे से खुशियां नही मिल सकती
आओ संकल्प करो कि आज से नशे को बाय बाय
चलो कुछ नये अंदाज में नये साल की शरुवात करें।
इस पुरे जहाँ की सारी खुशियाँ मिले आपको,
मुबारक हो आपको ये नया साल पुरे सपरिवार
हैप्पी न्यू इयर Happy New Year
मान मिले सम्मान मिले सुख समृद्धि का वरदान मिले,
आपका हर गम दूर हो खुशियाँ भरपूर हो।
इस नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
यह नव वर्ष सभी के जीवन में सुख,शांति,खुशी
और कामयाबी लेकर आए।
आप सभी के जीवन की मुश्किलें इस
वर्ष समाप्त हो जाए और आपका जीवन खुशियों से भर जाए।
Happy New Year 2022 : Latest Quotes Hindi
नए साल में पिछली नफ़रत भुला दें
अपने पराये की सरहद मिटा दें,
परमात्मा को दिल में बिठाकर
चलो अपनी दुनिया को जन्नत बना दें।
साल ज़रूर बदल रहा है
लेकिन साथ नहीं, स्नेह सदा बना रहे Happy New Year
मेरे हिस्से में भी कुछ आप की चाहत आए,
ये नया साल नए साल की सूरत आए।
खुशियां लेकर या न आये ये कल
पर हम फिर भी मुस्कुरायगे हर पल Happy New Year
करते-करते हमसे वफ़ा, अब समा रहा है,
खट्टी, मीठी यादों के साथ, ये विदा रहा है !!
पढेंगें इसको अब, सिर्फ़ किताबों में हम,
कभी न लौटेगा, दूर हमसे इतना जा रहा है !!
हरी घास…
सूर्य की किरणों से,
नये सबेरे में घुलकर,
मोतियों से सुसज्जित,
ओस की बूँदों के साथ,
और भी निखरती हुयी..
अंतर्ज्ञान हो हमें,
हमारे ‘स्वयं’ की,
समुद्र की गहराई लिये..
नव वर्ष की,
आप सभी को,
ढेरों शुभकामना…✍Happy New Year
ऐ जाते बरस तुझको सौंपा ख़ुदा को..
मुबारक मुबारक नया साल सब को..
पुरे साल की खट्टी मीठी यादों के साथ
ये साल विदा हो रहा हैं,
नया साल अब दस्तक दे रहा हैं,
ज़रो न बस क़रीब से ख़याल की तरह
आ जाओ ज़िंदगी में नए साल की तरह
कब तक तने रहोगे यूँ ही पेड़ की तरह
झुक कर गले मिलो कभी तो डाल की तरह
आँसू छलक पड़ें न फिर किसी की बात पर
लग जाओ मेरी आँख से रूमाल की तरह
सिर्फ साल खत्म हो रहा है..
अभी बवाल बाकी है..
अभी थोड़ी मस्ती कर लेते हैं..
जिंदगी का जंजाल बाकी है..
साल तो खुद ब खुद बदल जाएगा।
लेकिन वक़्त आपको खुद बदलना पड़ेगा Happy New Year
Happy New Year 2022 : Latest Image Shayari Hindi
पता नहीं सब न्यू ईयर का इतना बेसर्बी से क्यू इन्तजार कर रहे हैं
होना तो अगले साल भी कुछ नहीं उन लोगो से.. 😂
छोड़ गये हमें पुराने साल की तरह पुराने यार भी ,
उनहे नया साल भी मुबारक और नये यार भी मुबारक Happy New Year
खबरदार अगर किसी ने मुझे नववर्ष की शुभकामनाएं दी*😡
”
”
”
”
”
”
”
”
“”
देनी है तो party दो मुझे कोई दिक्कत नहीं है😉
नए साल की शुभकामनाएं कोई भी एडवान्स में न दे.
हम नए साल के दिन कही भाग कर नही जायेंगे.
विश्वास रखें।
समय किसी का सगा नहीं होता है
रोज़ कैलेंडर तारीख बदलता है
और कल तारीख कैलेंडर को बदल देगी..
नए साल की बस इतनी सी कहानी है
बस कलेंडर नया है ज़िन्दगी पुरानी है Happy New Year
7 बोले तो
7 मे रहना
7 मे जिना
7 मे मरना
7 मे रोना
7 मे हँसना
7 मिलकर चलना
यही हे हमारा 7
बस आप देना 7
इस लिय
7 हफते पहले
Happy New Year
आज से साल बदल गया है
हर साल की तरह
लेकिन लोग नही बदलेंगे
हर साल की तरह 😜😂
Happy New Year
वक़्त बड़ा बलवान होता है,
कैलेंडर हर रोज़ तारीख बदल देता था लेकिन कुछ देर बाद वही तारीख कैलेंडर को ही बदल देगी…..!!
आज रात को भारत में सबसे ज्यादा
इंग्लिश भाषा बोली जायेगी ….
Happy New Year
आज क्रिसमस के इस मुबारक मौके पर आप सभी को नववर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामना_😀💐💐
ये नया वर्ष आप के जीवन में_______लाये_😂
सुख-दु:ख सारे भोगे मैंने
अब जो सुख मैं पाऊँगा
सच कहता हूँ जाते-जाते
तुझको सब दे जाऊँगा
Happy New Year
हर दिन हर पल साल मुबारक
ख़ुशी मुबारक, रोमांच मुबारक
ख्वाब मुबारक इमेतेहान मुबारक
दिल से तुमको नया साल मुबारक
तुम्हे ज़िंदगी के उजाले मुबारक
अंधेरे हमे आज रास आ गये हैं
ऐ दोस्त.. ध्यान से देख लो हमे..
आज सिर्फ साल बदला है.. हम नही..!!
कल से फिर कहर बरसायेंगे।
साल चाहे नया आ जाये
हम तो फिर भी कमीने पुराने रहेगें।
“नया साल सिर्फ तारीखों का बदलना नही,
दिशाओ का बदलना है।
काम नही,नज़रिया बदलो।
आशा है आप संकल्प लेगे और सबसे अच्छा नया साल बनाएंगे।
न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए
ख़ुदा करे कि नया साल सब को रास आए
हर साल इतना खास नही बीतता है
फिर भी कहते है happy new year
इसलिए अबकी बार प्रण करते है
जीवन को सही तरीके से जीते है।
तो दोस्तों हमे उमीद है कि यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा और आप यह भी जान चुके होगें Happy new Year कैसे और कब मनाया जाता है यह जानकारी भी आपके लिए मज़ेदार रही होगी।
अब आप हमें Comment करके जरूर बतायें की आपको हमारा यह आर्टिकल कैसे लगा और इसे अपने दोस्तों के साथ भी share करें और एक बार फिर से आपको हमारी तरफ़ से Happy New Year की बहुत सारी शुभकामनये!
हर जानकारी अपनी भाषा हिंदी में सरल शब्दों में प्राप्त करने के हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जहाँ आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Very nice contents
aapko bhi hamari taraf se New year 2019 ki shubkamnaye
Thanks! Apko bhi 2019 happy New Year ki advanced shubkamnaye
Aapki post bahut achhi lagi.
Thanks Keep Visiting!