आईपीएल 2023 का 9वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KOL) Vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जायेगा अगर आप इस मैच से जुडी सभी जानकारी जैसे आज का आईपीएल मैच कब होगा, कहाँ खेला जायेगा, कौन-कौन खिलाड़ी खेलेगा, कौन जीतेगा और स्कोर व लाइव कैसे देखें सभी जानकारी देंगे।
हम आपको बता दे की 6 अप्रैल 2023 को आईपीएल का 9वां मैच खेला जायेगा जिसमे कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने होंगी जोकि IPL Season 16 में अब तक के आईपीएल में दोनों टीमों एक-एक मैच खेल चुकी है।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपना पहला मुकालबा पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला था जिसमे DLS मेथड के द्वारा 7 रनों से हार चुकी है यही दूसरी और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस के साथ हो चूका है जिसमें 8 विकेट से जित हासिल कर चुकी है अब आज का मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KOL) Vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जायेगा जिसमें यह देखना रोमांचित रहेगा की कौन जीतेगा।
Highlights
आज का आईपीएल मैच कब होगा
आज का मैच KOL Vs RCB के बीच खेला जायेगा और यह मैच 6 अप्रैल 2023 को 07:30 PM पर शरू हो जायेगा जोकि Eden Gardens कोलकाता में होगा।
Match | KOL Vs RCB 2023 |
---|---|
Date | 6 April 2023 |
Toss Time | 7 PM |
Match Start | 7:30 PM |
Match | 9th |
Stadium | Eden Gardens, Kolkata |
Tournament | TATA IPL 2023 |
IPL Season | 16th |
आज कौन-कौन खिलाड़ी खेलेगा
आज के मैच में कौन खिलाडी खेलेगा यह मैच की टॉस होने के बाद इसकी पुष्टि हो पाती है हालांकि मैच शरू होने से पहले भी कुछ संभावित खिलाड़ियों की जानकरी होती है लेकिन फिर भी जो खिलाडी मैदान में उतरेंगे यह टॉस होने के बाद ही पता लगता है क्योंकि टीम के खिलाड़ियों में आखरी समय तक बदलाव सभव है लेकिन हम आपको संभावित खिलाड़ियों की जानकरी प्रदान कर रहे है जोकि आज के मैच में खेल सकते है।
Kolkata Knight Riders संभावित प्लेइंग इलेवन
आरके सिंह, एन राणा (सी), वीआर अय्यर, एएस रॉय, एडी रसेल, एसपी नरेन, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (डब्ल्यूके), शार्दुल ठाकुर, टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती, यूटी यादव
Kolkata Knight Riders संभावित प्लेइंग इलेवन
एफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, माइकल ब्रेसवेल, जीजे मैक्सवेल, डीजे विली, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, एचवी पटेल, केवी शर्मा
आज का मैच कौन जीतेगा
IPL 2023 का 9वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KOL) Vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जायेगा जिसमे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जितने की सभावना है।
अब तक कौन जीता और कौन हारा
तालिका में सबसे ऊपर गुजरात टाइटंस है जिसने दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है इस तरह चार अंक अर्जित किए हैं साथ ही उनका NRR +0.700 है।
राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दोनों एक मैच खेले और जीते इसलिए दो-दो अंक अर्जित करके दूसरे स्थान पर हैं हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के +1.981 के NRR की तुलना में राजस्थान रॉयल्स के पास +3.600 का NRR बहुत अधिक है।
चौथे स्थान पर लखनऊ सुपर जायंट्स है जिसने दो मैच खेले हैं एक जीता है और एक हारा है जिसने कुल मिलाकर दो अंक अर्जित किए हैं तथा उनका NRR +0.950 है।
पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स तथा कोलकाता नाइट राइडर्स सभी पांचवें स्थान पर हैं क्योंकि प्रत्येक ने एक मैच खेला और इसे जीताइन सभी ने दो अंक अर्जित किए हालाँकि पंजाब किंग्स के पास +0.438 का उच्चतम NRR है इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स +0.036 और फिर कोलकाता नाइट राइडर्स -0.438 के साथ है।
आठवें स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स है जिसने दो मैच खेले हैं और दोनों में हार का सामना करते हुए शून्य अंक अर्जित किए हैं तथा उनका NRR -1.703 है।
नौवें और दसवें स्थान पर क्रमशः मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद हैं और दोनों टीमें एक मैच खेल चुकी हैं और हार गई हैं तथा प्रत्येक को शून्य अंक मिले हैं। उनके NRR को क्रमशः -1.981 और -3.600 है।
– Follow on – |
---|
Google News ✅ |
Facebook ✅ |
Telegram ✅ |
हर जानकारी अपनी भाषा हिंदी में सरल शब्दों में प्राप्त करने के हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे और गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें जहाँ आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें