Apple AirPods 4: क्या खास है जानिए कीमत और लॉन्च डेट

WhatsApp Channel Join

Apple AirPods 4: एप्पल के नए डिवाइसेज के बारे में हमेशा एक्साइटमेंट बनी रहती है और अब AirPods 4 को लेकर भी यूजर्स में काफी चर्चा है। आईफोन की तरह AirPods का भी हर नया जनरेशन कई एडवांस फीचर्स के साथ आता है और इस बार AirPods 4 में क्या नया और एक्साइटिंग है ये जानने के लिए हर कोई बेताब है।

Apple AirPods 4 का नया डिजाइन और लुक

AirPods 4 का डिजाइन एप्पल की ओर से एक बड़ा बदलाव हो सकता है अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार AirPods 4 का डिजाइन AirPods 3 और AirPods Pro का मिक्स हो सकता है। एप्पल अपने बड्स को पहले से ज्यादा स्लिम और कॉम्पैक्ट बनाने पर फोकस कर रहा है इसके साथ ही इसका स्टेम भी छोटा हो सकता है ताकि यह यूजर्स के कानों में और भी आरामदायक हो।

इस बार एप्पल ने ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट दिया है जो कनेक्टिविटी और बैटरी लाइफ में काफी इम्प्रूवमेंट लाएगा इससे ऑडियो क्वालिटी और बेहतर होगी और यूजर्स को बिना किसी परेशानी के लगातार म्यूजिक सुनने का एक्सपीरियंस मिलेगा।

Active Noise Cancellation (ANC) का बड़ा फीचर

AirPods 4 में सबसे बड़ा बदलाव ANC यानी Active Noise Cancellation फीचर का हो सकता है अब तक यह फीचर केवल AirPods Pro सीरीज में मिलता था लेकिन इस बार AirPods 4 में भी यह फीचर लाने की उम्मीद है। यह फीचर बिना इन-ईयर बड्स के काम करेगा जो उन यूजर्स के लिए बड़ी राहत होगी जो बड्स को पहनने में कंफर्टेबल नहीं होते। ANC फीचर के आने से बैकग्राउंड नॉइज को पूरी तरह से ब्लॉक किया जा सकेगा जिससे म्यूजिक का एक्सपीरियंस काफी बेहतर होगा।

बैटरी लाइफ और चार्जिंग में सुधार

AirPods 4 में बैटरी लाइफ को भी काफी इम्प्रूव किया जा रहा है रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल इस बार USB-C टाइप पोर्ट ला रहा है जो चार्जिंग को और तेज़ बना देगा साथ ही केस में एक छोटा स्पीकर भी हो सकता है जो फाइंड माई ऐप के जरिए केस को ढूंढने में मदद करेगा। यह फीचर पहले से ही AirPods Pro में देखा जा चुका है और अब इसे AirPods 4 में भी शामिल करने की उम्मीद है।

हियरिंग एड के रूप में AirPods 4

एप्पल हमेशा से अपनी डिवाइसेज को एडवांस और यूजफुल बनाने के लिए जाना जाता है और AirPods 4 भी इस दिशा में एक बड़ा कदम है। आईओएस 18 के साथ इंटीग्रेशन में AirPods 4 को हियरिंग एड के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा यह फीचर उन लोगों के लिए काफी मददगार हो सकता है जो सुनने में थोड़ी समस्या का सामना करते हैं इससे AirPods 4 सिर्फ म्यूजिक सुनने तक ही सीमित नहीं रहेगा बल्कि एक हेल्थ डिवाइस के रूप में भी काम करेगा।

बेहतर साउंड क्वालिटी

AirPods 4 की ऑडियो क्वालिटी में भी काफी सुधार किया जाएगा एप्पल ने अपने पिछले जनरेशन के बड्स में जो फीडबैक मिला है उसके आधार पर इस बार इसे और बेहतर बनाने पर काम किया है। म्यूजिक सुनते समय यूजर्स को क्लियर साउंड और डीप बास मिलेगा साथ ही वॉइस कॉल्स के दौरान भी ऑडियो क्वालिटी में सुधार किया जाएगा ताकि बातचीत बिना किसी रुकावट के हो सके।

माइक्रोफोन और नई टेक्नोलॉजी

AirPods 4 में एक बड़ा सुधार माइक्रोफोन के रूप में देखने को मिलेगा एप्पल इस बार अपने बड्स में बेहतरीन माइक्रोफोन लगाने की तैयारी में है जिससे कॉलिंग का एक्सपीरियंस और बेहतर होगा साथ ही इसमें एआई-बेस्ड वॉइस एनहांसमेंट टेक्नोलॉजी भी शामिल की जा सकती है जिससे कॉल्स के दौरान आवाज साफ और स्पष्ट सुनाई देगी।

दो अलग-अलग मॉडल्स

AirPods 4 इस बार दो वेरिएंट्स में आ सकता है – एक लोअर एंड और दूसरा हायर एंड मॉडल। लोअर एंड मॉडल AirPods 2 को रिप्लेस करेगा जबकि हायर एंड मॉडल एक प्रीमियम वर्जन होगा जिसमें कई एडवांस फीचर्स होंगे। दोनों मॉडल्स के बीच का अंतर डिजाइन और कुछ स्पेसिफिक फीचर्स में हो सकता है लेकिन दोनों ही मॉडल्स में शानदार साउंड क्वालिटी और कनेक्टिविटी मिलने की उम्मीद है।

AirPods 4 की कीमत और लॉन्च डेट

AirPods 4 की लॉन्च डेट को लेकर अभी तक कोई कंफर्मेशन नहीं आया है लेकिन यह एप्पल के बड़े इवेंट्स में से एक में लॉन्च किया जा सकता है इसकी कीमत के बारे में भी कुछ ठोस जानकारी नहीं है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह AirPods 3 और AirPods Pro के बीच में होगा। लोअर एंड मॉडल की कीमत थोड़ी कम हो सकती है जबकि हायर एंड मॉडल की कीमत प्रीमियम रेंज में जा सकती है।

एयरपॉड्स 4: क्या खास है?

AirPods 4 एप्पल की उन प्रोडक्ट्स में से एक हो सकता है जिसे हर म्यूजिक लवर और टेक्नोलॉजी एन्थूज़ियास्ट अपने हाथों में लेने के लिए एक्साइटेड होगा इसमें दिए जा रहे फीचर्स जैसे ANC, बेहतर बैटरी लाइफ, USB-C पोर्ट और हियरिंग एड का सपोर्ट इसे बाकि वायरलेस ईयरबड्स से अलग बनाते हैं खासकर इसके हायर एंड मॉडल में प्रीमियम फीचर्स मिलने की उम्मीद है जो इसे अपने सेगमेंट में बेस्ट बनाएगा।

AirPods 4 एप्पल की ओर से एक बड़ा इनोवेशन साबित हो सकता है खासकर उसकी ANC और हियरिंग एड जैसी फीचर्स की वजह से। एप्पल हमेशा से यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर अपने प्रोडक्ट्स लॉन्च करता है और AirPods 4 भी उसी का एक उदाहरण है यदि आप म्यूजिक लवर हैं या कॉलिंग के लिए एक बेहतरीन ईयरबड्स की तलाश में हैं तो AirPods 4 आपके लिए एक शानदार ऑप्शन हो सकता है।

चाहे भारत की बात या फिर दुनिया की, आपके करियर की बात हो या फिर आपकी कमाई की, नेताओं की बात हो या फिर अभिनेताओं की यहां मिलेगी हर जानकारी। आप हमारे साथ व्हाट्सएप पर जुड़ सकते हैं एक बार हमारा व्हाट्सप्प चैनल ज्वाइन करने के बाद हमारी सारी न्यूज़ आप तक अपने आप पहुँच जायगी! हर ख़बर आप तक सबसे पहले आपके व्हाट्सप्प बॉक्स में ये हमारी जिम्मेदारी तो अभी हमारे साथ WhatsApp पर जुड़े!

WhatsApp Channel Join

NewsMeto
Logo