4 ka Table- 4 का पहाड़ा हिंदी व इंग्लिश में

4.5/5 - (2 votes)

4 Ka Table:- बच्चपन से ही हमें पढ़ना-लिखना सिखाया जाता है जिसमें हिंदी व इंग्लिश में गिनतियाँ औऱ पहाड़े प्रमुख होते हैं और हमारी शिक्षा का अभिन्न अंग होते है लेक़िन गिनतियों की तुलना में पहाड़े कठिन होते हैं।

इसलिए आज भी अधिकतर लोगों को 2 से 20 तक पूरे पहाड़े या तो आते नही है या फिर वह बुल जाते हैं और उसे आगें तो किसी-किसी को ही आते हैं क्योंकि स्कूलों में 2 से 20 तक ही पहाड़े सिखाये जाते हैं।

ka Table pahada hindi me

लेकिन हमारी ज़िंदगी मे पहाड़े बहुत महत्वपूर्ण होते हैं और समय के साथ-साथ गणित में पहाड़ों का महत्व बढ़ता जाता हैं जिसके बिना कलुकेशन नहीं कि जा सकती इसलिए आज हम आपको 4 Ka Table यानी 4 का पहाड़ा सीखने वाले हैं।

हम आपकों हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषओं में बता रहे है आप जिस मीडियम में हैं आप उसके अनुसार 4 Ka Table यानी 4 का पहाड़ा देख सकते है।

साथ ही हम आपको 4 Ka Table चार-पांच अलग-अलग तरीकों से लिखना और याद करना बता रहे हैं ताकि आपकों उसे याद करने में आसानी हो तो चलिये सीखतें है।

4 Ka Table- 4 का पहाड़ा सीखें

4 Ka Table यानी पहाड़ा मैथ के विषय मे बहुत महत्वपूर्ण हैं औऱ पहाड़ों से मैथ के अन्य भाग जैसे अलजेब्रा, ज्योमेट्री, ट्रिग्नोमैट्री इत्यादी में मद्त मिलती हैं साथ ही 1 से 10 तक किसी भी पहाड़ा को याद करना आसान होता है लेक़िन उसे आगे के लिए हमें Multiplication का सहारा लेना पड़ता हैं।

4 Ka Table & Pahada Hindi

चार  एकम चार
चार  दूनी आठ
चार  तिया बारह
चार  चौका सोलह
चार  पांचे बीस
चार  छक्के चौबीस
चार  सत्ते अठाइस
चार  अट्ठे बत्तीस
चार  नौवे छत्तीस
चार  धाय चालीस

4 Ka Table & Pahada Hindi + Digit

4×1 एकम 4 (चार)
4×2 दूनी 8 (आठ)
4×3 तिया 12 (बारह)
4×4 चौका 16 (सोलह)
4×5 पांचे 20 (बीस)
4×6 छक्के 24 (चौबीस)
4×7 सत्ते 28 (अठाइस)
4×8 अट्ठे 32 (बत्तीस)
4×9 नौवे 36 (छत्तीस)
4×10 धाय 40 (चालीस)

 

Vegetable Name Body Parts Name
Flower Names Counting Hindi
Fruits Name Colors Name

4 Ka Table In English

One time Four is 4
Two times Four is 8
Three times Four is 12
Four times Four is 16
Five times Four is 18
Six times Four is 22
Seven times Four is 26
Eight times Four is 32
Nine times Four is 36
Ten times Four is 40

4 Ka Table with Multiplication

4 × 1 4
4 × 2 8
4 × 3 12
4 × 4 16
4 × 5 18
4 × 6 22
4 × 7 26
4 × 8 32
4 × 9 36
4 × 10 40

-चुकी जमा सभी को आसानी से आ जाती हैं तो अगर आपसे यह पहाड़ा याद नही हो रहा तो आप इस तरीक़े का इस्तेमाल कर सकते है।

4 Ka Table with Sum

+ 0 4
4 + 4 8
4 + 8 12
4 + 12 16
4 + 16 18
4 + 18 22
4 + 22 26
4 + 26 32
4 + 32 36
4 + 36 40

वैसे तो हमें आमतौर पर स्कूलों में 10 अंक तक ही पहाड़े सिखाये लेकिन यहाँ हम आपको 1 से लेकर 20 अंक तक का टेबल प्रदान कर रहे हैं जो प्रतियोगिताओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण रहेगीं

4 Ka Table 1 To 20 Multiplication

4 x 1 = 4
4 x 2 = 8
4 x 3 = 12
4 x 4 = 16
4 x 5 = 20
4 x 6 = 24
4 x 7 = 28
4 x 8 = 32
4 x 9 = 36
4 x 10 = 40
4 x 11 = 44
4 x 12 = 48
4 x 13 = 52
4 x 14 = 56
4 x 15 = 60
4 x 16 = 64
4 x 17 = 68
4 x 18 = 72
4 x 19 = 76
4 x 20 = 80

तो दोस्तों हम उमीद करते है कि हमारा यह आर्टिकल 4 Ka Table आपके लिए मदतगार रहा होगा जिसे पढ़कर आपकों कुछ सीखें को मिला होगा औऱ आपके सवालों के सभी जवाब में होगें।

फिर भी अगर आपका कोई सवाल है जो आप जानना चाहतें हैं या फ़िर कोई टेबल जो हमनें नहीं प्रदान की हैं उसकी जानकारी आप हमनें कमेंट बॉक्स में माध्यम से दे सकते हैं हम आपके सवालों का जवाब देने का प्रयास करेगें।

2 Ka Table 3 Ka Table 5 Ka Table
6 Ka Table 7 Ka Table 8 Ka Table
9 Ka Table 10 Ka Table 11 Ka Table
12 Ka Table 13 Ka Table 14 Ka Table
15 Ka Table 16 Ka Table 17 Ka Table
18 Ka Table 19 Ka Table 20 Ka Table

औऱ अगर आपकों हमारा यह आर्टिकल पसंद आता हैं तो इसे उन्ह सभी विद्यार्थियों और अभिवावकों को जरूर Share करें जिसे उनकों मद्त मिल सकें

हर जानकारी अपनी भाषा हिंदी में सरल शब्दों में प्राप्त करने के हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जहाँ आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें

My Name is HP Jinjholiya In 2015, I Started Working as a Blogger on Blogspot After that in 2017 created NewsMeto.com Now I am a Versatile Professional With Experience in Blogging, Youtuber, Digital Marketing & Content Creator. I Conduct Thorough Research and Produce High-Quality Content for Our Readers. Every Piece of Content Is Based on My Extensive Expertise and In-Depth Research.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.