Viral Video: चलती ट्रेन पर कपल ने बनाया वीडियो, लोगों ने कहा – ‘सुधर जाओ नहीं तो जिंदगी से जाओगे

सोशल मीडिया पर एक couple viral video तेजी से फैल रहा है, जिसमें एक कपल train door stunt करता दिख रहा है. यह viral train video लोगों को हैरान कर रहा है. social media stunt gone wrong जैसी हरकतें जानलेवा हो सकती हैं.

Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता है, लेकिन इस बार जो वीडियो वायरल हुआ है, उसने लोगों को हैरान कर दिया है! 😨 एक कपल ने चलती ट्रेन के दरवाजे पर खड़े होकर रील बनाई और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. जैसे ही वीडियो सामने आया, वैसे ही लोग भड़क उठे! 😡

चलती ट्रेन के गेट पर खतरनाक स्टंट!

वीडियो में एक कपल ट्रेन के दरवाजे पर खड़ा होकर मजे से वीडियो बना रहा है. 🎥 दोनों कभी कैमरे की तरफ तो कभी एक-दूसरे की तरफ देख रहे हैं. हालांकि, उन्होंने कुछ अश्लील नहीं किया, लेकिन यह स्टंट जानलेवा है! 😨 चलती ट्रेन के गेट पर इस तरह खड़े होना किसी भी बड़े हादसे को न्योता देने जैसा है. 😱

लोगों को यह हरकत बिल्कुल पसंद नहीं आई. एक यूजर ने गुस्से में लिखा – “सुधर जाओ नहीं तो जिंदगी से जाओगे!” 😠 वहीं, दूसरे ने तंज कसते हुए लिखा – “गिर कर मर जाओगे तो लोग कहेंगे, अभी नई-नई शादी हुई थी, मेहंदी का रंग भी नहीं उड़ा था और भगवान को प्यारे हो गए.” 😔

सोशल मीडिया पर बवाल, लोगों ने लगाई फटकार!

यह वीडियो आते ही इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया. 🔥 हजारों लोग इसे देख चुके हैं और इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. किसी ने इसे “गैर-जिम्मेदाराना हरकत” कहा, तो किसी ने “जानलेवा ट्रेंड” बताया. 😡 सोशल मीडिया पर कई लोगों ने चेतावनी दी कि ऐसी हरकतें बंद होनी चाहिए, वरना ये जान पर भारी पड़ सकती हैं. 🚨

एक यूजर ने लिखा – “यह केवल खुद की नहीं, बल्कि दूसरों की जान भी खतरे में डाल सकता है!” 🚆 वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा – “रील बनाने के चक्कर में रियल जिंदगी मत गंवा देना!” 💔

ऐसे स्टंट करना खतरनाक, जागरूकता जरूरी!

इस वीडियो ने यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि लोग सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. 😔 लेकिन क्या लाइक्स और व्यूज़ के लिए अपनी जान को दांव पर लगाना सही है? 🤔

ट्रेन के गेट पर इस तरह खड़े होकर वीडियो बनाना न सिर्फ गैर-कानूनी है, बल्कि बेहद खतरनाक भी! 🚆❌ प्रशासन को भी इस पर सख्ती से रोक लगानी चाहिए, ताकि लोग इस तरह की मूर्खता करने से बचें. 🙏

सोशल मीडिया पर फेमस होना बुरा नहीं है, लेकिन अपनी जिंदगी की कीमत पर नहीं! 🙅‍♂️ अगली बार जब कोई ऐसा वीडियो बनाने की सोचे, तो यह जरूर याद रखे – “जिंदगी अनमोल है, इसे रील के चक्कर में बर्बाद मत करो!” 💖

Newsmeto Whatsapp channel

Don't Miss

More Articles Like This