Maha Kumbh 2025 Viral Video: महाकुंभ 2025 इस बार सिर्फ आस्था का नहीं, बल्कि जबरदस्त मुलाकातों का भी संगम बना हुआ है! 🤯 हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें 37 साल बाद दो क्लासमेट की मुलाकात लोगों के दिल जीत रही है।
वीडियो में फायर ऑफिसर संजीव कुमार सिंह और उनकी पुरानी दोस्त रश्मि गुप्ता की शानदार केमिस्ट्री ने यूजर्स को खूब हंसाया और सोचने पर मजबूर कर दिया— क्या वाकई दोस्ती इतनी सालों बाद भी वैसी ही रह सकती है? 😲
Maha Kumbh 2025 Viral Video
इस वीडियो में संजीव अपनी क्लासमेट रश्मि गुप्ता से मिलते ही मजाकिया अंदाज में कहते हैं, “हम लोग 1988 में डिग्री कॉलेज के क्लासमेट थे… और अब 37 साल बाद इस महाकुंभ में मिले हैं।”
रश्मि गुप्ता, जो अब एक प्रोफेसर हैं, वो भी पुरानी यादों में खो जाती हैं और कहती हैं, “संजीव बहुत सीधा-साधा था, चुपचाप रहने वाला लड़का… लेकिन अब तो इसकी पर्सनालिटी गज़ब की हो गई है! मिलकर बहुत अच्छा लगा।” 😍
बस फिर क्या था! फायर ऑफिसर ने हंसते हुए तुरंत चुटकी ले ली,”भाई लोग! जवानी में खूबसूरत अच्छा लगता है, बुढ़ापे में कौन लगता है? अब हमारी उम्र 55 पार हो गई है। अगर इस महिला मंडली ने हमारी पढ़ाई के टाइम तारीफ की होती, तो शायद हमारी ज़िंदगी और भी मजेदार होती… लेकिन इन्होंने तो हमको घास तक नहीं डाली!” 🤣🔥
महाकुंभ में पुरानी दोस्ती, लोग बोले- कुछ तो गड़बड़ है
वीडियो वायरल होते ही लोगों ने भी जमकर मजे लेने शुरू कर दिए! 🤪 किसी ने कमेंट किया, “ये सिर्फ दोस्त नहीं, कुछ ज्यादा थे!” 😉 तो कोई बोला, “व्हाट्सएप पर पहले ही मुलाकात हो चुकी होगी, कुंभ में सिर्फ पब्लिकली ऐलान हुआ है!” 😂
X (Twitter) पर @SachinGuptaUP ने इस वीडियो को शेयर किया, जो अब तक 72,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है और ये सिलसिला लगातार बढ़ रहा है।
फायर ऑफिसर संजीव कुमार सिंह 1988 के बाद अपनी क्लासमेट रश्मि से प्रयागराज महाकुंभ में मिले। पूरी चर्चा सुनिए ❤️ pic.twitter.com/xZqAgb6sl3
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) February 25, 2025
महाकुंभ में एक तरफ आस्था का संगम है, तो दूसरी तरफ संजीव और रश्मि की इस 37 साल पुरानी दोस्ती ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है! अब लोग ये सोच रहे हैं कि क्या ये सिर्फ एक पुरानी दोस्ती की मीठी मुलाकात है या फिर कुछ और? 🤔