Viral Video: गोद में बच्चा, हाथ में फर्ज! वायरल हुआ महिला कांस्टेबल का वीडियो

Child in lap, duty in hand! Video of a female constable goes viral

Viral Video of Female Constable: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर जब अफरा-तफरी मची हुई थी, तब रीना बिना डरे अपनी ड्यूटी कर रही थीं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि उन्होंने अपने बच्चे को पेट पर कंगारू स्टाइल में बांधा हुआ था और भीड़ को संभाल रही थीं। यह नज़ारा जिसने भी देखा, वो भावुक हो गया। कुछ ने इसे “मजबूरी” कहा तो कुछ ने “महिला सशक्तिकरण” का नाम दिया।

वीडियो में रीना के चेहरे पर थकान नहीं, बल्कि फर्ज निभाने का जज्बा दिख रहा था। भीड़ को कंट्रोल करते हुए भी उनके चेहरे पर मुस्कान थी, जो हर वर्किंग वुमेन की कहानी बयां कर रही थी। ❤️👩‍🏫

इंटरनेट पर बवाल मचा रहा वीडियो

जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। कुछ लोग रीना को “मजबूत मां” बता रहे हैं, तो कुछ कह रहे हैं कि “बच्चों से बड़ी कोई जिम्मेदारी नहीं होती!” 😲 लेकिन सच तो यह है कि वर्किंग वुमेन के संघर्ष को ये वीडियो बखूबी दिखा रहा है।

आज भी कई महिलाएं अपने बच्चों को संभालते हुए काम करती हैं, लेकिन उन्हें सहूलियतें नहीं मिलतीं। प्राइवेट कंपनियों में बच्चों को साथ लाने की मनाही होती है, जिससे कई मांओं को नौकरी छोड़नी पड़ती है। 🤷‍♀️

रीना का यह वीडियो सिर्फ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह उन लाखों महिलाओं की हकीकत दिखा रहा है, जो हर दिन अपने बच्चे और करियर के बीच संतुलन बनाने की कोशिश कर रही हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment