Delhi Police Constable Preparation: दिल्ली पुलिस कांस्टेबल बनने का सपना हर साल लाखों युवाओं का होता है। खासकर 12वीं पास करने वाले छात्रों के लिए ये एक सुनहरा मौका है। लेकिन तैयारी कैसे शुरू करें, कितना खर्चा आएगा, और सिलेक्शन कैसे पक्का होगा, ये सवाल हर किसी के दिमाग में घूमते हैं।
तैयारी का सही तरीका क्या है
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल का एग्जाम आसान नहीं है, लेकिन सही प्लानिंग से आप इसे क्रैक कर सकते हैं। लिखित परीक्षा में 100 नंबर के सवाल होते हैं, जिसमें जनरल स्टडीज, रीजनिंग, मैथ्स और कंप्यूटर से सवाल पूछे जाते हैं। अगर आप रोजाना 7-8 घंटे मेहनत करें और पिछले सालों के सवालों को देखें, तो आप समझ जाएंगे कि क्या पढ़ना है और क्या छोड़ना है।
सबसे जरूरी है कि आप अपने कमजोर विषयों पर ज्यादा ध्यान दें। मान लीजिए मैथ्स में दिक्कत है, तो उसे 4-5 घंटे दें। रोज एक डायरी में टॉपिक्स लिखें और खुद को चैलेंज करें कि जब तक वो खत्म न हो, न सोएं, न खाएं—ये जुनून ही आपको आगे ले जाएगा।
खर्चा कितना और फिजिकल की तैयारी कैसे
तैयारी में ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं। फॉर्म फीस 150 रुपये और कोचिंग के लिए 1000-5000 रुपये काफी हैं। ऑनलाइन कोचिंग सस्ती पड़ती है, और मॉक टेस्ट से अपनी कमजोरी पता चलती है।
लिखित एग्जाम के बाद फिजिकल टेस्ट आता है। लड़कों को 1600 मीटर 6 मिनट में दौड़ना है, 14 फीट लॉन्ग जंप और 4 फीट हाई जंप करना है। लड़कियों के लिए टाइम 8 मिनट और जंप थोड़ा कम है। रोज दौड़ने की प्रैक्टिस करें, तो ये मुश्किल नहीं लगेगा।
सिलेक्शन का राज क्या है
सात-आठ महीने की मेहनत और कंसिस्टेंसी आपको सिलेक्शन दिला सकती है। मेडिकल में बस कलर ब्लाइंडनेस नहीं होनी चाहिए, बाकी सब आसान है। जो मेहनत करता है, उसके लिए कॉम्पिटिशन कोई मायने नहीं रखता।
तो देर किस बात की? आज से डायरी बनाएं, टारगेट सेट करें और जुट जाएं। आपका सिलेक्शन आपकी मेहनत के हाथ में है। अगर सही दिशा में चल पड़े, तो दिल्ली पुलिस की वर्दी आपकी हो सकती है।
— यह भी देखें—
- Old Pension Scheme: पुरानी पेंशन योजना को लेकर हिमाचल सरकार का बड़ा ऐलान, 9,242 करोड़ रुपये के लिए केंद्र से भिड़ी हिमाचल सरकार
- Unified Pension Scheme: यूनिफाइड पेंशन स्कीम का आसान फंडा समझ लें, रिटायरमेंट होगा टेंशन-फ्री
- Delhi Garbage Mountain Cleanup: दिल्ली के कूड़े के पहाड़ को हटाने का कमाल, रातों-रात बदलाव देखकर दंग रह जाएंगे
NewsMeto is now available on WhatsApp! Click here to join the NewsMeto WhatsApp Channel and get all the latest updates on India, World, Entertainment, Technology, Business, Sports, Politics, Health, Lifestyle and more—right in your cha