अगर आप भी Whatsapp यूज़ करते है तो आपके लिए एक अच्छी ख़बर है व्हाट्सएप की और से एक नया अप्डेट्स आया है WhatsApp पर भेजे गए मैसेज को Delete करे जिसका बहुत समय से यूजर को इन्तजार था कोई बार क्या होता था की व्हाट्स एप्प पर हम किसी को बिना सोचे समझे ही मैसेज कर देते है या फिर कोई मैसेज गलती से किस को भेज देते है और भेजने के बाद हमे पता लगता है कि मैसेज जिसको भेजना था उसकी जगह किसी और को भेज दिया है
व्हाट्स एप्प के नए अप्डेट्स में आपको दो नए ऑप्शन देखने को मिलते है “एक डिलेट फ़ॉर एवरीवन”(delete for everyone) और दूसरा “डिलेट फ़ॉर मी”(delete for me) यह दोनों फ़ीचर आपको व्हाट्स एप्प के लेटेस्ट वर्जन में देखने को मिलेंगे अगर आप ने अपने व्हाट्स एप्प को अप्डेट्स नही किया तो कर ली जियें वरना आप इन फ़ीचर का यूज़ नही कर पायगे।
तो चलिए जानते है ये फीचर कैसे काम करते है
जब आप किसी को कोई मैसेज भेज देते है और फिर अगर आप उसे डिलेट करना चाहते है तो आपको सबसे पहले जो मैसेज भेज है उस पर दबाये रखे या फिर जिस जिस मैसेज को डिलेट करना है उसको दबा कर स्लेक्ट कर ले और “डिलेट फ़ॉर एवरीवन” (delete for everyone) आइकॉन पर क्लिक करके उसे डिलेट कर दे
ऐसा करने पर आप ने जिसके पास वो मैसेज भेज है वो डिलेट हो जायेगा और साथ मैं आपके पास से भी डिलेट हो जायेगा अब आप जब कभी भी अपनी चैट में “This message was delete” लिखा पायगे तो इसका मतलब होगा कि उस मैसेज को डिलेट किया गया है
पर एक बात ध्यान रखें कि आपको ये मैसेज 7 मिनट के अंदर अंदर डिलेट करना होता है अगर अपने 7 मिनट तक इस मैसेज को डिलेट नही किया तो फिर आप या कोई भी इसे डिलेट नही कर पायेगा।
इसी तरह “डिलेट फ़ॉर मी”(delete for me) फीचर काम करता है जो मैसेज आपको डिलीट करने है उसको दबाकर रखे और डिलीट फ़ॉर मी आइकॉन पर क्लिक करके इसे डिलीट कर दे ऐसा करने से मैसेज आपके पास से डिलीट हो जायेगा
आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा कमेंट करके हमे बताये और और हमसे जुड़ने के लिए हमे फॉलो करें। आपके द्वारा दिये गए प्यार से हमे अपना काम और ज्यादा बेहतर तरीके से करने की प्रेणा देती है।
हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इसे आपको जरूर मद्त मिली होगी तो अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो उसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और आप कोई सवाल है तो हमे कमेंट करें
हर जानकारी अपनी भाषा हिंदी में सरल शब्दों में प्राप्त करने के हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जहाँ आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें.