आपने UC Browser का नाम तो सुना ही होगा UC Browser पूरे वर्ल्ड में पॉपुलर होने के साथ-साथ भारत में भी काफी पॉपुलर है और कभी ना कभी अपने भी फोन में इसको इस्तेमाल भी किया होगा UC Browser Google Play Store में सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाले एप्स में से एक है यह भारत में सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाले ऐप में छठे नंबर पर आता है आपको बता दें Google द्वारा UC Browser को Play Store से हटा दिया गया है
मतलब आप अब UC Browser को अब प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर पाएंगे जबकि UC Browser का UC Browser Mini आपको प्ले स्टोर पर देखने को मिल जाएगा UC Browser को Play Store से इसलिए हटा दिया गया है क्योंकि ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं कि UC Browser अपने यूजर की डिटेल्स और डाटा को गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहा है और यह भी आरोप लगाए जा रहे हैं कि अगर UC Browser को अनइंस्टॉल कर दिया जाए या ब्राउज़र हिस्ट्री को डिलीट कर दिया जाए फिर भी डिवाइस पर uc browser का कंट्रोल पूरी तरह से रहता है दो महीनों से विवाद में चले UC Browser को अब Play Store से हटा दिया गया है
अब प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर पाएंगे UC Browser
जानकारी के मुताबिक UC Browser Android मोबाइल में सबसे ज्यादा प्रयोग में लाया जाने वाला ब्राउज़र है जिसने पिछले महीने Google के Chrome को पीछे छोड़ दिया है Google play स्टोर पर इसे 50 करोड से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर रखा है जबकि भारत में 10 करोड से ज्यादा लोगों के मोबाइल में UC Browser देखने को मिल जाता है
अगर आप भी अपने फोन में UC Browser का इस्तेमाल कर रहे हैं तो थोड़ा संभल जाइए जैसे की आप सब जानते हैं UC Browser एक चाइनीज एप्प है जिसे चीन की एक कॉमर्स कंपनी द्वारा बनाया गया है UC Browser पर यूजर्स की डिटेल और डाटा के साथ गलत रूप से इस्तेमाल करने का आरोप लगा रहा है जिसके कारण प्ले स्टोर में UC Browser को बैन कर दिया है अगर आप भी UC Browser का इस्तेमाल करते हैं तो थोड़ा संभल जाइए
हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इसे आपको जरूर मद्त मिली होगी तो अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो उसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और आप कोई सवाल है तो हमे कमेंट करें
हर जानकारी अपनी भाषा हिंदी में सरल शब्दों में प्राप्त करने के हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जहाँ आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें.