आज हम आपको ऐसे Apps के बारे में बताने वाले हैं जो कि india में पूरी तरह से बैनकिए जा चुके हैं और वह ऐप Google Play Store पर भी मौजूद नहीं है यह Apps आपके फोन की सिक्योरिटी के लिए खतरा है
आज हम आपको ऐसे 5 Apps बारे में बताने वाले हैं जो कि इंडिया में पूरी तरह से बैन है यह आपके smartphone के लिए खतरा साबित हो सकते हैं Google तोड़ने भी इन्हें अपने प्ले स्टोर से हटा दिया है गूगल ने सिक्योरिटी पॉलिसी के चलते उन्हें अपने प्ले स्टोर से हटा दिया है अगर आप भी इन्हें use करते हैं तो आप थोड़ा संभल जाइए क्योंकि यह Apps आप के डाटा को चोरी कर सकते हैं और आपके फोन में वायरस ला सकते हैं तो आइए जानते हैं इन Apps के बारे मे
सबसे पहले हम आपको बता दें आपको वही Apps यूज़ करने चाहिए जिन्हें आप google के play store से download करते हैं कई बार ऐसा देखने को मिल जाता है कि लोग गूगल प्ले स्टोर से Apps download नही करके किसी website या internet की मदद से कहीं और से Apps download कर लेते हैं जोकि आपके लिए सेफ नहीं होते है यह आपके फोन में वायरस ला सकते है और आपकी सारी जानकारी को लीक कर सकते है अगर आपके फोन में भी ऐसा कोई ऐप है तो उन्हें तुरंत अनइंस्टॉल कर दे।
- Dream 11 Cricket कैसे खेले ?
- Like app कैसे इस्तेमाल करे
- किसी भी Mobile Number की Call details कैसे निकले
list of android apps not available in india
1.Tubemate
YouTube से Videos को download करने के लिए इस ऐप का यूज़ किया जाता है इस app की मदद से आप YouTube की किसी भी वीडियो को अपने फोन की मेमोरी में डाउनलोड कर सकते हैं
परंतु यह ऐप्प आपकी security के लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकता है इंडिया मैं इस ऐप को बंद कर दिया है और Google ने इसे अपने Play Store से हटा दिया है यह ऐप आपकी पर्सनल इंफॉर्मेशन को चोरी करता है और यह Google की प्राइवेसी पॉलिसी पर खिलाफ था जिसके कारण Google ने इसे अपने Play Store से हटा दिया है
2. OGlnsta+
इस App की हेल्प से आप इंस्टाग्राम पर मौजूद वीडियो और फोटो को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं अगर आप भी इंस्टाग्राम से फोटो और वीडियो डाउनलोड करने के लिए इस ऐप को यूज करते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दे यह है इंडिया में बैन किया जा चुका है और इसे Google Play Store पर भी बैन किया जा चुका है
3. Download Blackmart alpha
यह एक ऐसा ऐप है जो सभी पेड[Paid] ऐप्प को फ्री में उपलब्ध कराता है अगर आप अपने फोन में इस ऐप को यूज करते हैं तो थोड़ा समल जाइए
साथ में अगर कोई ऐसा ऐप है जो आपको पेड [Paid] ऐप्प को फ्री में उपलब्ध कराता है तो आपको ऐसे किसी ऐप्प को यूज़ नहीं करना चाहिए ऐसे ऐप को यूज करने से आपके फोन में वायरस आ सकता है
4. Adway
अक्सर देखा जाता है जब भी आप अपने फोन का इंटरनेट ऑन करते हैं तो आपके फोन में कुछ ऐड डिस्प्ले होने शुरू हो जाती है कुछ लोग इनसे दुखी और परेशान होकर ऐड को बंद करने के लिए कुछ ऐप डाउनलोड कर लेते हैं
Adway की मदद से भी आप फोन में आने वाली ऐड को ब्लॉक कर सकते हैं यह एक ऐड ब्लॉकर ऐप है जो कि इंडिया में बैन कर दिया गया है
5. Lucky patcher
यह ऐप्प Google Play Store ने बंद कर दिया है इस ऐप्प की हेल्प से किसी भी पेड ऐप और गेम को फ्री में यूज कर सकते हैं यह ऐप डाउनलोड करने के बाद आपके फोन में वायरस आ जाता है जो आपकी सारी इनफार्मेशन को लीक देता है किसी भी ऐसे ऐप का आपको यूज़ नहीं करना चाहिए जो कि आपको ऐसे ऐप डाउनलोड करने देता है जो कि Google Play Store में पेड[paid] है