Masoom Sharma News: हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में इन दिनों एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। मशहूर गायक मासूम शर्मा ने बड़ा दावा किया है कि उनके गाने सिर्फ इसलिए हटाए गए क्योंकि सरकार को उनकी लोकप्रियता पसंद नहीं आई। उनका कहना है कि अगर गन कल्चर को रोकना है, तो सबके गाने हटने चाहिए, सिर्फ मेरे नहीं।
सिर्फ मुझे टारगेट क्यों किया
मासूम शर्मा का कहना है कि उनके कुल छह गाने हटाए गए, जिनमें से तीन गाने उनके खुद के यूट्यूब चैनल के थे। वे इस बात से नाराज हैं कि दूसरे गायकों के गानों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, जबकि उनके गानों को साइबर सेल ने बैन कर दिया। उन्होंने सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया और कहा कि जो कलाकार सरकार के करीब हैं, उनके गानों पर कोई एक्शन नहीं हुआ।
सरकार का क्या कहना है
इस पूरे विवाद पर सरकार की ओर से बयान आया है कि गानों को हटाने का फैसला साइबर सेल का था, इसमें किसी नेता का कोई दखल नहीं है। हरियाणा के मुख्यमंत्री का भी कहना है कि सरकार सिर्फ गन कल्चर को रोकने के लिए काम कर रही है, किसी को टारगेट करने का सवाल ही नहीं उठता।
क्या यह राजनीति से जुड़ा मामला है
मासूम शर्मा ने यह भी सवाल उठाया कि जो कलाकार बीजेपी सरकार के करीबी हैं, उनके गानों पर कोई असर क्यों नहीं पड़ा? उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि एक गाने में खुलेआम हिंसा की बात कही गई है, लेकिन वह आज भी यूट्यूब पर मौजूद है।
यह मामला अब सोशल मीडिया पर जोर पकड़ चुका है। कुछ लोग सरकार के समर्थन में हैं, तो कुछ को लगता है कि मासूम शर्मा को जानबूझकर टारगेट किया गया है। अब देखना होगा कि इस विवाद में आगे क्या मोड़ आता है और क्या सरकार इस मुद्दे पर कोई और सफाई देती है।
— यह भी देखें—
- One Time Settlement Scheme 2025: Nayab Saini की नई स्कीम, हरियाणा के दुकानदारों की बल्ले-बल्ले, टैक्स में छूट का ऐसा मौका फिर कहां?
- Masoom Sharma News: मासूम शर्मा बोले- बीजेपी के करीबी कलाकारों के गाने क्यों नहीं हटाए, सिर्फ मेरे गाने ही क्यों हटाए
- Masoom Sharma Controversial Song: मासूम शर्मा के गाने पर मचा बवाल, CM सैनी का बड़ा बयान, क्या मासूम शर्मा के गाने होंगे बैन
NewsMeto is now available on WhatsApp! Click here to join the NewsMeto WhatsApp Channel and get all the latest updates on India, World, Entertainment, Technology, Business, Sports, Politics, Health, Lifestyle and more—right in your Chat!