AC Blast Conspiracy: हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे सुनकर दिल दहल जाता है। एक मकान में हुए धमाके को पहले AC ब्लास्ट समझा गया, लेकिन सच कुछ और ही निकला। पुलिस की जांच में पता चला कि ये कोई हादसा नहीं, बल्कि एक पति की सोची-समझी साजिश थी, जिसने अपनी पत्नी और बच्चों को मौत के घाट उतार दिया।
साधारण हादसा नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या
शनिवार की शाम को सेक्टर 9 में धमाका हुआ तो पड़ोसियों को लगा कि शायद AC में खराबी से आग लगी। घर में धुआं भर गया, दरवाजा अंदर से बंद था और चार लोगों की जान चली गई। लेकिन जब पुलिस ने तफ्तीश शुरू की, तो पेट्रोल की बोतल और एक 12 पन्नों का सुसाइड नोट मिला, जिसने सारी कहानी उजागर कर दी।
पति ने कैसे रची साजिश
हरपाल सिंह, जो एक ट्रांसपोर्ट कारोबारी है, ने पहले अपनी पत्नी संदीप कौर और तीन बच्चों—जसकीरत, चहक और सुखविंदर—को नींद की गोलियां खिलाईं। फिर पेट्रोल छिड़ककर घर को आग लगा दी। उसने खुद को बचाने की कोशिश की और पुलिस को गुमराह करने के लिए नोट लिखा कि वो परिवार सहित आत्महत्या कर रहा है। लेकिन उसकी चाल नाकाम रही और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस का कहना है कि हरपाल ने बच्चों पर तेज हथियार से हमला भी किया था, जिसके निशान उनके शरीर पर मिले। ये सनसनीखेज मामला अब कोर्ट में जाएगा और सजा का इंतजार है। पड़ोसियों का कहना है कि हरपाल बाहर से शांत दिखता था, लेकिन अंदर ही अंदर इतना बड़ा कांड रच रहा था—क्या ऐसा इंसान सजा से बच पाएगा?
NewsMeto is now available on WhatsApp! Click here to join the NewsMeto WhatsApp Channel and get all the latest updates on India, World, Entertainment, Technology, Business, Sports, Politics, Health, Lifestyle and more—right in your Chat!