Gionee लॉन्च करेगी चार कैमरा वाला स्मार्टफोन Gionee S11

5/5 - (1 vote)

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Gionee जल्दी ही चार कैमरा वाला स्मार्टफोन लांच करने वाली हैं जिसका नाम Gionee S11 रखा गया हैै ऐसा माना जा रहा है कि चीनी स्मार्टफोन कंपनी जनवरी में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है जिस की खासियत होगी उस फोन में 4 कैमरे हां जी आपने बिल्कुल सही सुना Gionee स्मार्टफोन कंपनी इस फोन में 4 कैमरे देने वाली है

पिछले कुछ महीनों में Gionee ने अपने कुछ स्मार्टफोन घरेलू बाजार में पेश किए हैं और अब अपना नया स्मार्टफोन लांच करने जा रही है यह स्मार्टफोन खास फीचर्स से लैस होगा हालांकि Gionee S11 को चाइना में लॉन्च किया जा चुका है जिसकी कीमत 1799 युआन जोकि लगभग 17,650 रुपए की कीमत के साथ पेश किया है।

New Smartphone Gionee S11

यह संभावना की जा रही है कि Gionee S11 को कंपनी भारत में 18000 से 20,00 रुपए के तक पेश कर सकती है।परन्तु कंपनी की ओर से इस स्मार्टफोन की कीमत और लांच डेट को लेकर अधिकारिक तौर पर कुछ भी जानकारी सामने नहीं आई है

Reliance Jio phone मे Google Assistant first time देखीये

चीनी स्मार्टफोन कंपनी जियोनी स्मार्टफोन को मिड रेंज कस्टमर को ध्यान में रखकर पेश करेगी ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी भारत में मिड-रेंज सेगमेंट  को अपनी और आकर्षित करेगी यह स्मार्टफोन खास फीचर से लैस होगा जिसमें आपको 4 कैमरे देखने को मिलेंगे जिसमें दो कैमरे रेयर में और दो कैमरे फ्रंट में देखना को मिलेंगे चलिए विस्तार से जानते हैं Gionee S11 स्मार्टफोन के सभी फीचर्स के बारे में

Specification of Gionee S11 smartphone

इस Gionee S11 स्मार्टफोन में 55 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 2160 x 1080 पिक्सल दिया गया है इसका ऑस्पेक्ट रेश्यो 18:9 मिलता है फोन में 4 कैमरे दिए गए हैं जिसमें से 16MP + 5MP का डुअल रियर कैमरा और 16MP + 8MP के साथ डुअल फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में आपको फिंगरप्रिंट भी देखने को मिलेगा जो कि फोन के पीछे की तरफ होगा

Gionee S11 एंड्रॉयड 7.1.1 पर काम करता है जोकि कंपनी के एमिगो 5.0 UI के साथ आता है Gionee S11 स्मार्टफोन में 2.5GHz ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो P23 प्रोसेसर दिया है। स्मार्टफोन की रैम 4GB की दी गई है जिस में फोन की इंटरनल मेमोरी 64 GB की दी गई है और इस स्मार्ट फोन की मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है

आपको बता दे Gionee S11 डुअल सिम को सपोर्ट करता है हालाँक यह एक हाइब्रिड ड्यूल-सिम स्लॉट होगा।इस स्मार्टफोन में 3410mAh की बैटरी दी गई है और साथ ही कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, वाईफाई, NFC, ब्लूटूथ जैसे ऑप्शन भी दिए गए हैं।

हालांकि Gionee S11 स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया जा चुका है और यह अनुमान लगाया जा रहा है कि चीनी स्मार्टफोन कंपनी अगले महीने यानी जनवरी में इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतारने वाली है स्मार्टफोन को चीन में मैं पेश किया जा चुका है

और यह उम्मीद जताई जा रही है कि भारत में 20,000 से नीचे की कीमत में इसको पेश किया जाएगा ताकि कंपनी भारत में मिड-रेंज सेगमेंट को अपनी और आकर्षित करे सके जबकि चीनी स्मार्टफोन कंपनी द्वारा इस स्मार्टफोन की कोई आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की गयी है पर देखने वाली बात यह होगी कि Gionee S11 चार कैमरे वाला फोन भारतीय बाजार में अपनी पकड़ बना पाता है या नहीं

मेरा नाम HP Jinjholiya है और इस Blog पर हर रोज नयी पोस्ट अपडेट करता हूँ। उमीद करता हूँ आपको मेरे द्वार लिखी गयी पोस्ट पसंद आयेगी और अगर आप भी हमारे साथ काम करना चाहतें है हमें मेल करें 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.