जब हम बात करते है सरकारी नौकरी पाने की तो SSC का नाम सबसे पहले आता है। इसलिए सबसे पहले हमें उसके बारे में अच्छी तरह से पता होना चाहिए जैसे SSC क्या है, SSC Full form क्या है और SSC की तैयारी कैसे करें।
क्योकि हर कोई अपने जीवन में सरकारी नौकरी पाना चाहता है परंतु हर किसी को सरकारी नौकरी नही मिलती इसका सबसे बड़ा कारण होता है कि उनके पास पर्याप्त जानकारी का नही होना। ऐसे बहुत सारे लोगों है जिनको SSC के बारे में पूरी जानकारी नही होती और इसका सबसे बड़ा नुक़सान उन्हें तब होता है जब SSC से जुड़े सवाल Exam में पहुँचे जाते है।
क्योकि जैसा की आप सब जानते है कि आज के समय में सरकारी नौकरी पाना कितना मुश्किल हो चूका है क्योंकि एक तरफ़ बेरोज़गारी बढ़ रही है और दूसरी तरफ़ सरकारी नौकरियों में प्रतियोगिता बढ़ रही है। इसलिए हम जिस फील्ड में अपना कैरियर बना चाहते है हमें उसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए।
आज हम आपको SSC के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है अगर आपके मन में भी ये सवाल आते है कि SSC Full form क्या है और SSC की तैयारी कैसे करें तो निश्चित रहें क्योकि इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपके मन में आने वाले सभी सवालों के ज़वाब आपको मिल जायँगे।
All Heading
- 1 SSC full form क्या है
- 2 SSC में कौन-कौन से Exams होते है
- 3 SSC Exams और SSC Post Name की जानकारी
- 3.1 SSC Combined Graduate Level Exam (SSC CGL)
- 3.2 SSC CGL Post Name List
- 3.3 SSC Combined Higher Secondary Level Exam (SSC CHSL)
- 3.4 SSC CHSL Post Name List
- 3.5 Junior Engineer(JE)
- 3.6 Junior Hindi Translator(JHT)
- 3.7 SSC Multitasking
- 3.8 SSC Multi Tasking Post Name List
- 3.9 Central Police Organization(CPO)
- 3.10 Central Police Organization(CPO) Post Name List
- 3.11 Stenographer
- 4 SSC में सिलेक्शन के लिए SSC की तैयारी कैसे करें
SSC full form क्या है
सबसे पहले SSC full form के बारे में जानते है क्योंकि कई बार यह सवाल परीक्षा में पहुँचा जा चूका है। SSC का पूरा नाम है Staff Selection Commission और हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग के नाम से जाना जाता है। जिसकी स्थापना 4 November 1975 को हुई थी।
Staff Selection Commission यानी SSC केंद्र सरकार के अधीन काम करती है और भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के विभिन्न के पदों के लिए Group B और C के कर्मचारियों की भर्ती करती है। इसका Headquarters नई दिल्ली में है।
SSC काफ़ी पॉपुलर एग्जाम है क्योंकि इसमें सभी तरह की योग्यता के लिए एग्जाम होते है। SSC के लिए हर साल लाखों फॉर्म भरें जाते है। SSC यानी Staff Selection Commission कई तरह के एग्जाम लेती है तो चलिए जानते है इन एग्जाम के बारे में
SSC में कौन-कौन से Exams होते है
-SSC Combined Graduate Level Exam(CGL) |
-SSC Combined Higher Secondary Level Exam(CHSL) |
-Junior Engineer |
-Junior Hindi Translator |
-SSC Multitasking |
-Central Police Organization |
-Stenographer |
SSC Exams और SSC Post Name की जानकारी
हम आपकी जानकारी के लिए बता दे की SSC कई तरह के एग्जाम लेती है और एग्जाम पास करने के बाद हमे कई तरह की पोस्ट प्राप्त करने का अवसर प्रदान करती है। तो चलिए जानते है इन एग्जाम और पोस्ट के बारे में
SSC Combined Graduate Level Exam (SSC CGL)
जैसे की नाम से पता लग रहा है यह एग्जाम वह Student दे सकते है जिन्होंने अपनी Graduation पूरी कर ली है। यह एग्जाम चार स्टेज में लिया जाता है।
Tier-1- Computer Based Examinations |
Tier-2- Computer Based Examinations |
Tier-3- Pen and Paper Mode |
Tier-4- Computer proficiency Test/Skill Test |
यह एग्जाम Tier-1,Tier-2, Tier-3 हर Student के लिए जरुरी है जबकि Tier-4 उनको को देना पड़ता है जिनकी पोस्ट में Computer Typing की आश्यकता होती है।
Tier-1 Subject
–Gerneral intelligence and Reasoning
-Gerneral Awareness
-Quantitative Aptitude
-English Comprehension
Tier-2 Subject
-Quantitative Abilities
-English language and Comprehension
-Statistics
-Gerneral Study (finance & economics)
Tier-3 Subject
-Pen and Paper Mode
SSC CGL Post Name List
1. Assistant Audit Officer
2. Inspector Examiner (CBEC)
3. Income Tax Inspector (CBDT)
4. Assistant (MEA)
5. Central Excise Inspector (CBEC)
6. Preventive Officer Inspector (CBEC)
7. Assistant Enforcement Officer (AEO)
8. Assistant (CVC)
9. Assistant (AFHQ)
10. Assistant (Ministry of Railway)
11. Assistant (Intelligence Bureau)
12. Assistant Section Officer (CSS)
13. Sub Inspectors (CBI)
14. Assistant (Other Ministries)
15. Divisional Accountant (CAG)
16. Inspector (Narcotics)
17. Assistant (Other Ministries)
18. Sub Inspectors (NIA)
19. Statistical Investigator
20. Inspector (Dept. of Post)
21. Sub-Inspector (Central Bureau of Narcotics)
22. Auditor C&AG
23. Auditor CGDA
24. Auditor CGA
25. Tax Assistant CBEC
26. Tax Assistant CBDT
27. Accountant/ Junior Accountant Offices under C&AG
28. Accountant/ Junior Accountant Offices under CGA & others
29. Senior Secretariat Assistant
30. Compiler (Registrar General of India)
SSC Combined Higher Secondary Level Exam (SSC CHSL)
जो Student 12th class की परीक्षा पास कर चुके है वह SSC CHSL का Exam दे सकते है मलतब यह पेपर बारवीं कक्षा पास करने के बाद सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले इस परीक्षा को दे सकते है। यह एग्जाम तीन स्टेज में लिया जाता है।
Tier-1. – Computer Based Examination
Tier-2. – Descriptive Paper
Tier-3. – Typing Test / Skill Test
SSC CHSL Subject
-English Language
-Gerneral intelligence
-Quantitative Aptitude
-Gerneral Awareness
SSC CHSL Post Name List
1. Postal Assistant (PA)/ Sorting Assistant (SA)
2. Data Entry Operator (DEO)
3. Lower Division Clerk (LDC)
4. Court Clerk (CC)
Junior Engineer(JE)
यह एग्जाम वही Student दे सकते है जिनके पास इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और BTech होती है। यह एग्जाम देकर आप जूनियर इंजीनियर के पद पर काम कर सकते है। इसमें आपको दो पेपर देने पड़ते है।
Paper-1. – Computer Based Mode
Paper-2. – Written Examination
Junior Engineer Subject
-General Intelligence Reasoning
-General Awareness
Junior Hindi Translator(JHT)
इस परीक्षा को पास करने के लिए आपको हिंदी और English दोनों भाषाओं का ज्ञान होना चाहिए यह पेपर देकर आप हिंदी अनुवादक पद पर काम कर सकते है। इसके लिए आपको दो पेपर देने पड़ते है।
Paper-1. – Computer Based Mode
Paper-2. – Descriptive Paper
Junior Hindi Translator Subject
-General Hindi
-General English
-Translation and Essay
SSC Multitasking
अगर अपने 10 कक्षा की परीक्षा पास कर ली है तो आप सरकारी नौकरी पाने के लिए SSC Multitasking का एग्जाम दे सकते है इसके लिए आपको दो पेपर देने पड़ते है जिसके बाद आप SSC multi tasking staff के लिए चुने जाते है।
Paper-1. – objective Type paper
Paper-2. – Descriptive Type Paper
SSC Multitasking Subject
-General Intelligence And Reasoning
-General Awareness
-Quantitative Aptitude
-English Language
SSC Multi Tasking Post Name List
1. Multi-tasking (Non-technical) Staff
2. Group “C” Non-gazetted
3. Non-ministerial Post
Central Police Organization(CPO)
CPO मतलब Central Police Organization जैसे की नाम से ही पता लग रहा है कि यह भारतीय केंद्र सरकार द्वारा पुलिस कर्मचारियों को चयन करने की प्रकिया है। इस एग्जाम को देने के लिए Graduation की degree होनी चाहिए। जो लोगों पुलिस में जाने की इच्छा रखते है उनके लिए यह एग्जाम महत्वपूर्ण है। इसके लिए आपको दो पेपर देने पड़ते है जो Computer Based होते है।
Central Police Organization(CPO) Subject
-General Intelligence And Reasoning
-General knowledge and Gerneral Awareness
-Quantitative Aptitude
-English Comprehension
Central Police Organization(CPO) Post Name List
1. Sub-Inspector in Delhi Police
2. Sub-Inspector BSF
3. Sub-Inspector CISF
4. Sub-Inspector CRPF
5. Sub-Inspector ITBPF
6. Sub-Inspector SSB
7. Assistant Sub-Inspector CISF
Stenographer
Stenographer यानी आशुलिपि जो एक ऐसी प्रकिया है जिसमे सामान्य लेखन की तुलना में अधिक तेजी से लिखने के लिए छोटे-छोटे प्रतीकों का इस्तेमाल किया जाता है। Stenographer C और D Grade के एग्जाम की श्रेणी में आता है। यह Computer Based एग्जाम होता है जिसमे आपको निम्नलिखित विषयों की आवश्यकता होती है।
-General Intelligence And Reasoning
-Gerneral Awareness
-English Language and Comprehension
SSC में सिलेक्शन के लिए SSC की तैयारी कैसे करें
सरकारी नौकरी पाना बहुत सारे लोगों का सपना होता है और इस सपनें को पूरा करने के लिए आपको महेनत करनी पड़ती है और अगर आप सही तरीके से महेनत करते है तो आपको सफ़लता ज़रूर मिलती है इसलिए हम आपको SSC की तैयारी कैसे करें इस बारे में जानकारी दे रहे है।
TimeTable (Schedule)
आज भी सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले अधिकतर लोंगो अपनी पढ़ाई करने के लिए Schedule नही बना पाते और अगर बना भी लेते है तो उसको follow नही कर पाते यही SSC में पास नही होने का सबसे बड़ा करना होता है इसलिए अपने हिसाब से अपना एक TimeTable बनायें और पूरी ईमानदारी के साथ उसे follow करें।
Target Achievement
अक्सर लोगों TimeTable बनाकर पढ़ना शरू कर देते है परंतु वह अपने बनाये गये Target को पूरा नही कर पाते और निराश हो जाते है और फिर TimeTable को follow करना बंद कर देते है परंतु आपको ऐसा नही करना है इसलिए आपको छोटे-छोटे Target बनाकर शरू करना है और Target achieve करना अपनी आदत में शामिल कर लेना है।
Right Preparation
यह बहुत महत्वपूर्ण बात है क्योंकि अगर आप किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे है बिना यह जाने की क्या Syllabus है और कौन सी क़िताब इसके लिए सही है तो आपके लिए बहुत मुश्किल होता है किसी एग्जाम में पास होना इसलिए सबसे पहले अपने एग्जाम से Related चीज़ो जैसे syllabus, Books, negative marking, Exam total Number आदि के बारे में जानने और अपनी तैयारी के लिए सही स्त्रोतों का इस्तेमाल करें। इसके लिए आप अपने अध्यापक से सलाह करें।
Bestsellers in SSC Exam | |
Buy Now | Buy Now |
Buy Now | Buy Now |
Buy Now | Buy Now |
Ask Question
जब आप किसी एग्जाम की तैयारी करते है तो आपके मन में कई सारे सवाल आते है इसलिए सवाल पहुँचे और अपने डाउट को Clear करें क्योंकि सवाल नही पहुचना आपको सरकारी नौकरी पाने के सपनों से दूर कर सकता है इसलिए सवाल पहुँचे।
Learning and Sharing Attitude
आपके अंदर जितनी सिखने की इच्छा होती है उनती ही सिखाने की इच्छा भी होनी चाहिए इसे आपका ज्ञान में बढ़ता है और लंबे समय तक याद रहता है परन्तु बहुत सारे लोगों इसके विपरीत चलते है जिस कारण कई-कई साल महेनत करने के बाद भी वह सफलता नही प्राप्त कर पाते इसलिए अपने ज्ञान को Share करें और दूसरों की मद्त करें।
Watch YouTube Videos
यह बहुत अच्छा तरीका है SSC की तैयारी करने के लिए क्योकि इसमें आपको पिक्चर के द्वारा समजाया जाता है और हमारा Brain पिक्चर से समझी गयी चीजों को बहुत जल्दी कैच कर लेते है। इसलिए आपको Youtube का भी इस्तेमाल करना चाहिए।
Health
बहुत सारे Student पढ़ाई के लिए अपना स्वस्थ खराब कर लेते है जिसका सीधा असर आपकी पढ़ाई पर पड़ता है इसलिए अपना स्वस्थ को अच्छा रखें जिसें आपके शरीर की हर मासपेशियां आपकी पढ़ाई में आपका साथ दे।
दोस्तों यह पोस्ट लिखने का हमारा उद्देश्य है कि इसे आपको हेल्प मिले। जिसे आप सरकारी नौकरी पाने के अपने सपनों को पूरा कर सकें और पढ़ाई को कुछ इस तरह से करे की आपको पढ़ने के बाद मज़ा आये फ़िर आपको सफलता प्राप्त करने से कोई नही रोक पायगा।
“अपनी असफलताओं से निराश मत होना ऐ दोस्त क्योकि यही आपको सफ़लता प्राप्त करने का रास्ता बताती है और कहती है की अभी तुम्हें और सीखना है ताकि जब तुम सफ़लता प्राप्त करो तो तुम कोयले की खान से निकला सोना बना पाओ।”
तो उमीद करता हूँ दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी होगी साथ ही आपको मद्त मिली होगी अगर आपको यह पोस्ट वाक़ई पसंद आयी है तो इसे SSC की तैयारी करने वाले दोस्तों के साथ Share करना आपके लिए जरुरी है क्योंकि Learning और Sharing बहुत आवश्यक है।
Sir very useful Post for me
Hello sir me ssc ki taiyari karna chahta hu but sir mujhe Pta ishke liy ko si book padna chahiy Plz sir book name bata dijiye
Most Knowledgable for SSC Student – Nice Job!
SSC ki taiyari ke liye English ki best book kaun si hai
Sir thanku about this information ssc me police me ener hone ke liye cpo kaexam clear krna hoga uske liye physical quality matter nhi kregi
sir very good information for ssc, SSC CGL, SSC CGL, Ke Bare Me. Thanks sir provide this article.
thanks for information.
Sir very good information for SSC.
Thank you sir
Very good information sir
Thank you sir.
Hmara kuchh alg spna hai hmko game Mai bhi aage badhna international khelna hai or oose bhi upar tk khelna or or apnii ak nyiii pahchan bnana apne des ka naam rotion krna hai Indian army Mai Jana hai apne des ke liye hmesa khde rhna hai ,,😊😊😊
I love India
Thanks for the information
Thanks🙏for information sir
Thank you so much
Ye information dene k liye
Bht se students ko Ye sari baate pta ni hoti or Wo Taiyari kr rhe hote h
Meri v koshish rahegi ki Mai is information ko jyada se jyada logo tk pahucha pau
Thankss for information
Aapki is post ne mn meri confusion door kar di. Ssc ki complete jankari mili achha laga.
Sir mujhe bhi from bharna hai or bcom subject hai mera tokse tayari kru kon subject lu
Bahut hi achcha information Diya hai , thank you
very interesting , good job and thanks for sharing such a good blog.
Aap ne kabhi acchi jankari share ki hai. Hme es article se SSC ke bare me kabhi achchi jankari mili hai.