ये आप के साथ कहीं बार होता होगा कि जब आप अपने फोन को ना चाहते हुए भी किसी को दे देते हैं या फिर आप नहीं चाहते की कोई आपके फोन से कोई कॉल करें
तो हम आपको एक ऐसे सीक्रेट कोड के बारे में बताने वाले हैं जिसकी Help से आप safe या lock कर किसी को भी अपना फोन दे सकते हैं वह आप के फोन से कोई भी कॉल नहीं कर पाएगा और आपका फोन पूरी तरह से सेफ रहेगा।
कई बार ऐसा होता है कि हमारे दोस्त या रिलेटिव हमारा फोन ले लेते हैं और फ़िर कहीं पर फोन मिला कर लंबी लंबी बातें करते हैं या फिर हम किसी को अपने फोन से किसी दूसरे फोन पर बात करने के लिए मना नहीं कर पाते तो हमें ना चाहते हुए भी अपने फोन को उन्हें देना पड़ता है
परन्तु आज हम आपको ऐसे कोड के बारे में बताने वाले हैं जिस की हेल्प से फोन को आप किसी को भी दे पर आपके फोन से कोई भी कॉल नहीं मिलेगा जिससे आपका फ़ोन सेफ रहेगा
सबसे पहले अपने फोन के कीबोर्ड से एक नंबर डायल करें। *31#
जैसे ही कोड को डायल करते हैं आपके सामने एक विंडो ओपन हो जाएगी जिसमें लिखा होगा। Outgoing caller ID
Service was enabled
इसका मतलब है कि आप के फोन से अब जो भी फोन कहीं पर भी मिलाया जाएगा वह नहीं मिलेगा।इसके लिए आपको ओक[ok] पर क्लिक करना होगा।
जिसे आप इस कोड को डायल करके किसी को भी दे सकते हैं और फिर आपका फोन आपके नंबर से कोई भी कॉल नहीं लगेगा यह आपकी Outgoing call बंद कर देता है
अब इसे बंद करने के लिए आपको अपने फोन के कीबोर्ड से दोबारा के एक कोड डायल करना पड़ेगा
#31# यह कोड डायल करते ही फिर से आपके सामने एक पॉप अप विंडो ओपन होगी जिस पर लिखा होगा Outgoing caller ID Service was disable और आपको ओके[ok] पर क्लिक कर देना है और आपका फोन फिर से वैसा ही हो जाएगा
हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इसे आपको जरूर मद्त मिली होगी तो अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो उसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और आप कोई सवाल है तो हमे कमेंट करें
हर जानकारी अपनी भाषा हिंदी में सरल शब्दों में प्राप्त करने के हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जहाँ आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें.