Jio Phone में Call Recording कैसे करें

जिओ फ़ोन भारत के हर घर का स्मार्टफोन बन चुका है क्योंकि भारत मे जिन्ह लोगो के पास एंड्राइड स्मार्टफोन नही है वह जिओ फ़ोन का इस्तेमाल जरूर करते होगें इसलिए वह स्मार्टफोन की तरह Jio Phone में Call Recording कैसे करें इसके बारे में जानकारी हासिल करना चाहते हैं।

क्योकि जिओ फ़ोन इंडिया का फीचर स्मार्टफोन है जिसमे एंड्राइड मोबाइल की तरह ही फीचर मिलते है इसलिए जिओ फ़ोन को लेकर लोगो के मन में कई सारे सवाल आते रहते है और आज हम आपको Jio Phone में Call Recording कैसे करे इस सबसे बड़े सवाल की जानकारी प्रदान करने वाले है

jio phone me call recording kaise kare

क्योकि बहुत सारे लोग अपने मोबाइल में वॉइस रिकॉर्डिंग व Call Recording लगते है इसलिए Jio Phone यूजर भी यह फ़ोन में इस फीचर को ढूंढ रहे है लेकिन यह कैसे करे और होगा या नहीं इसकी सही जानकारी नहीं मिलती है

तो आप हम आपको Jio Phone में Recording की बिलकुल सही जानकारी प्रदान करने वाले है जिसके बाद आपको कहि और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी इसलिए के बार इस आर्टिकल को पूरा पढ़े

Jio Phone में Call Recording कैसे करे

जैसा की अप्प सब जानते है की भले ही जिओ एक स्मार्टफोन की तरह है लेकिन इसके बावजूद भी जिओ फ़ोन में एंड्राइड स्मार्टफोन की तरह हर फीचर नहीं मिलता क्योकि यह दोनों अगल-अलग ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते है जहाँ एंड्राइड का अपना ऑपरेटिंग सिस्टम होता है वही Jio Phone में Kai Operating सिस्टम होता है

इसलिए हर एंड्राइड एप्लीकेशन को Jio Phone में डाउनलोड करना सभव नहीं है इसलिए Jio Phone का अपना प्ले स्टोर होता है जहाँ आपको Jio Phone के लिए तरह-तरह के अप्प्स डाउनलोड करने के लिए दिए जाते है

आधिकारिक रूप से Jio Phone में Call Recording का फीचर नहीं दिया गया है इसलिए आप सीधे तौर पर Jio Phone में Call Recording नहीं कर सकते परन्तु दो तरीके है जिसे आप यह काम कर सकते है लेकिन एक आम यूजर के लिए यह आसान नहीं है

हम आपको दोनों तरीको के बारे में बता रहे है हलाकि यह इतने कारगर नहीं है परन्तु अगर आप इस्तेमाल कर सकते है तो आपको हमारे बताये गए स्टेप को फॉलो करे

किसी भी मोबाइल में Call Recording कैसे करे

सबसे पहले आपको यह जाना चलिए की अगर आपके पास कोई भी मोबाइल है तो उसमे Call Recording कैसे की जाती है और यह जाने के बाद आप किसी भी मोबाइल में इन स्टेप को फॉलो करके Call Recording व वॉइस रिकॉर्डिंग कर सकते है जो इस प्रकार है

-सबसे पहले अपने मोबाइल के डायल पैड को ओपन करे

-अब आपको कुछ इस तरह के ( ⋮ )3Dot या तीन लाइन दिखाई देंगे उस पर क्लिक करे।

-इसमें आपको Call Recording का Option दिखेगा उस पर क्लिक कर दे।

-अब आपको कॉल रिकॉडिंग की सेटिंग करनी होती है औरआपकी Call Record होना Start हो जाएगी।

अगर आपके पास एक एंड्राइड स्मार्टफोन है और यह ऑप्शन आपको नहीं मिल रहे तो आप Call Recording अप्प का भी इस्तेमाल कर सकते है जिसेक लिए आपको गूगल प्ले स्टोर में बहुत सारे अप्प मिलते है हम आपको कुछ सबसे अच्छे अप्प की जानकारी दे रहे है।

-Automatic Call Recorder
-Blackbox Call Recorder
-Boldbeast Call Recorder
-Call Recorder Automatic
-Cube Call Recorder
-Otter Voice Notes
-Smart Voice Recorder

तो आप आमतौर पर इस तरीके से किसी भी मोबाइल में Call Recording कर सकते है अगर वह एक एंड्राइड स्मार्टफ़ोन है तो लेकिन अगर आपके पास Jio Phone है तो आपको हमारे बताये गए दो तरीको का इस्तेमाल करके देखन चाहिए

Jio Phone में Call Recording वेबसाइट से

1. सबसे पहले अपने Jio Phone में ब्राउज़र को ओपन करे या फिर 0 बटन को लॉन्ग प्रेस से ब्राउज़र को ओपन करे।

Jio Phone में Call Recording कैसे करें

2. अब Speakpipe.com सर्च करे।

Jio Phone में Call Recording कैसे करें

3. इस वेबसाइट को ओपन करने के बाद Voice Record करने के लिए Start Recording पर क्लिक करे।

Jio Phone में Call Recording कैसे करें

4. अब यह मोबाइल के माइक यूज करने की परमिशन मांगेगा उसको परमिशन दे।

Jio Phone में Call Recording कैसे करें

5. अगर आप इसे बार-बार इस्तेमाल करेंगे तो Remember My Choice पर टिक करे जिससे यह दोबारा से मोबाइल माइक परमिशन न मांगे।

6. स्टार्ट बटन पर क्लिक करे और रिकॉर्डिंग शुरू करे जैसे ही रिकॉर्डिंग पूरी हो जाए तो स्टॉप बटन पर क्लिक करे।

7. अब रिकॉर्ड हुई आवाज को सुन सकते हैं और इसे डाउनलोड करने के लिए Upload On Server पर क्लिक करे।

8. सेव बटन पर क्लिक करके डाउनलोड लिंक आएगा अब उसपर क्लिक करके अपनी रिकॉर्ड हुई आवाज को अपने जिओ फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।

Jio Phone में कॉल रिकॉर्ड वीडियो से

यह तरीका थोड़ा मुश्किल है उन्ह लोगो के लिए जो ज्यादा फ़ोन का इस्तेमाल करना नहीं जानते परन्तु अगर आप बिना किसी वेबसाइट पर जाये ही Call Recording करना चाहते है तो आप इस तरिके का इस्तेमाल कर सकते है।

1. सबसे पहले किसी दोस्त को कॉल करे जिसकी कॉल रिकॉर्ड करना चाहते हैं।

2. जैसे ही वह फ़ोन उठा ले Jio Phone को Loudspeaker पर कर दें और फ़ोन को Minimize कर दे।

3. अब कैमरा खोले और Video Record करना शरू करे।

4. इस तरह आप Jio Phone पर हुई बातो को वीडियो के द्वारा रिकॉर्ड कर सकते है और वीडियो को फ़ोन में सेव करके रख सकते है।

वैसे यह तरीका थोड़ा मुश्किल है लेकिन इसके जरिये आप कॉल रिकॉर्ड कर सकते है क्योकि जैसे की आपको पता है की Jio Phone में अभी आधिकारिक तौर पर Call Recording का फीचर नहीं दिया गया है इसलिए आप बेहद जरूरी Call Recording को इस तरीके से रिकॉर्ड करने का प्रयास कर सकते है।

हलाकि Jio Phone को स्मार्टफोन कहा जाता है लेकिन यह पूरी तरह से स्मार्टफोन की तरह काम नहीं कर सकता लेकिन इसमें बहुत सारे ऐसे फीचर जरूर है जो आपको एक कीपैड वाले मोबाइल में कभी नहीं मिलेंग।

हम उम्मीद करते है की हमारे द्वारा दी गयी जानकारी कहीं न कहीं उन्ह लोगो के लिए मदतगार रही होगी जो Jio Phone में Call Recording कैसे करते है इसके बारे में जाना चाहते थे इसके इलावा भी कोई तरीका नहीं है।

यह भी पढ़े
>WhatsApp से पैसा कमाने के तरीके
>Jio Phone में Hotspot की जानकारी
>Jio Balance इंटरनेट-बैलेंस चैक कैसे करे
>MY Jio app कैसे इस्तेमाल करे
>Jio Phone Tv से connect कैसे करें
>Jio Phone Update कैसे करें
>Jio Phone में फोटो कैसे सजायें
>Jio Phone में Number Block कैसे करें

अगर ऐसा को फीचर Jio Phone के तरफ से लॉन्च किया जाता है तो हम आपको यही उसकी जानकारी सबसे पहले प्रदान करेंगे इसलिए हमारे वेबसाइट को बुकमार्क करे या सेव करे ले ताकि आप बार-बार यह आकर सही जानकारी हासिल कर सकते।

तो अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आता है तो इसे अपने हर एक Jio Phone चलने वाले के साथ जरूर शेयर करे ताकि उसे बिलकुल सही जानकारी मिल सकते और वह इसमें अपना समय व्यर्थ न करे

हर जानकारी अपनी भाषा हिंदी में सरल शब्दों में प्राप्त करने के हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे जहाँ आपको सही बात पूरी जानकारी के साथ प्रदान की जाती है हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें

HP Jinjholiya
HP Jinjholiyahttps://newsmeto.com/
मेरा नाम HP Jinjholiya है, मैंने 2015 में ब्लॉगस्पॉट पर एक ब्लॉगर के रूप में काम करना शुरू किया उसके बाद 2017 में मैंने NewsMeto.com बनाया। मैं गहन शोध करता हूं और हमारे पाठकों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री उत्पादित करता हूं। हर एक सामग्री मेरे व्यापक विशेषज्ञता और गहरे शोध पर आधारित होती है।

Must Read