CM योगी के गढ़ में पानी-पानी, अखिलेश बोले – अब तैरते हुए होगा इंटरव्यू शेयर किया वीडियो

Akhilesh Yadav Shares Video, Says 'Now Interviews Will Be Given While Swimming

उत्तर प्रदेश की सियासत में एक बार फिर पानी की बाढ़ बहस का मुद्दा बन गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में पहली ही बारिश ने नगर निगम की पोल खोल दी है। सड़कों पर भरा पानी, गलियों में लबालब जलजमाव और लोगों की परेशानियों ने विपक्ष को सरकार पर हमला करने का मौका दे दिया है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने इस हालात पर तीखा कटाक्ष किया है और कहा कि “अब इंटरव्यू भी तैरते हुए होंगे”।

जलजमाव ने खोली विकास कार्यों की पोल

गोरखपुर में मानसून की दस्तक के साथ ही हालात बेकाबू हो गए। बारिश के कुछ ही घंटों में शहर की कई प्रमुख सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया। तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिनमें लोग पानी में फंसे नजर आ रहे हैं। खास बात ये है कि जिन इलाकों में जलजमाव हुआ है उनमें सीएम योगी आदित्यनाथ का वार्ड भी शामिल है। ऐसे में विपक्ष को सरकार की नाकामी पर सवाल उठाने का पूरा मौका मिल गया है।

अखिलेश का तंज: पानी में तैरता इंटरव्यू

अखिलेश यादव ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि गोरखपुर में पहली बारिश ने ही सारा सच सामने ला दिया है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए लिखा कि हम उस न्यूज़ चैनल को याद दिलाना चाहते हैं जिनके कार्यक्रम में कुछ दिनों पहले ही हमने कहा था कि बहुत जल्दी आप गोरखपुर में हमारा ‘फ़्लोटिंग इंटरव्यू’ आयोजित करियेगा। पहली बारिश के बाद ही ये अवसर सामने आ गया है अगर उनकी नाव तैयार हो तो वो हमें सूचित करें, हम अपना वादा निभाने को लिए वचनबद्ध हैं। माननीय मुख्यमंत्री जी के अपने वार्ड के आसपास के वार्डों का भी हाल जब बेहाल है तो बाक़ी गोरखपुर का क्या हाल होगा। कहने की ज़रूरत नहीं।

दरअसल कुछ समय पहले उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि बारिश होते ही गोरखपुर के हालात खराब हो जाएंगे क्योंकि ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह फेल है। अब जब वही हुआ तो उन्होंने अपने पुराने बयान को याद दिलाते हुए सीएम योगी की सरकार पर हमला बोला है।

Join WhatsApp

Join Now